Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(Him Care) हिम केयर योजना 2023: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, स्वास्थ्य कार्ड एनरोलमेंट

हिम केयर योजना 2023 ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, लाभ, स्वास्थ्य कार्ड एनरोलमेंट कर हिमाचल प्रदेश के लोगो का 5 लाख तक का इलाज़ किसी भी निजी व सरकारी अस्पताल में मुफ्त किया जा सकेगा.

हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्वास्थय बीमा योजना है. इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी के परिवार को 5 लाख रूपए तक का स्वास्थय बीमा प्रदान किया जाएगा. Him Care Yojana 2023 के अंतर्गत लाभार्थी को ई कार्ड प्रदान किया जाएगा। इस कार्ड के जरिये लाभार्थी एचपी हिम केयर योजना के अंतर्गत अधिकृत किसी भी निजी एवं सरकारी अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करा सकते है. इलाज में होने वाले सम्पूर्ण खर्चों का वहन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया जाएगा.

Show Contents

Him Care Yojana 2023

भारत सरकार द्वारा देश के नागरिकों के लिए आयुष्मान भारत योजना (ABY) की शुरुआत की गयी है. यह एक स्वास्थय बीमा योजना है. इस योजना के अंतर्गत secc-2011 में शामिल नागरिक ही आवेदन कर सकते हैं. हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा ऐसे सभी नागरिक जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत लाभ नहीं उठा पा रहे हैं, जो कि secc-2011 में कवर्ड नहीं है उनके लिए हिम केयर योजना का आरंभ किया गया है।

हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना के अंतर्गत एक ही परिवार के पांच सदस्यों को लाभ प्रदान किया जायेगा. पांच से अधिक सदस्य होने पर उनका अलग से नामांकन किया जाएगा. इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की राशि श्रेणी के अनुसार देय है जो 365 रूपए से लेकर 1000 रूपए तक है. HP Him Care Yojana 2023 से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

Himachal Pradesh Beti Hai Anmol Yojana 2023

Himachal Pradesh Him Care Yojana 2023 Overview

योजना का नाम हिम केयर योजना
किसके द्वारा लांच की गयी हिमाचल प्रदेश सरकार
विभाग स्वास्थय एवं परिवार कल्याण विभाग
योजना का उद्देश्य स्वास्थय बीमा प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
प्रीमियम की राशि ₹365 से ₹1000
बीमा कवरेज ₹500000
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.hpsbys.in/

हिम केयर योजना 2023 का उद्देश्य

Him Care Yojana Himachal Pradesh को लागू करने का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को स्वास्थय बीमा मुहैया कराना है. इस स्कीम के अंतर्गत वह सभी उम्मीदवार जो केंद्र की आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थी नहीं है उन्हें 500000 रूपए तक का बीमा कवर प्रदान किया जाएगा. इस स्कीम के माध्यम से लोगों को अच्छी स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी.

HP Him Care Yojana 2023 के लाभ तथा विशेषताएं

  • हिम केयर योजना हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी एक स्वास्थय बीमा योजना है.
  • इस योजना को 1 जनवरी 2019 को आरंभ किया गया था।
  • यह उन लोगों के लिए शुरू की गयी है जो आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत नहीं आते.
  • इस योजना के अंतर्गत 500000 रूपए तक का स्वास्थय बीमा लाभार्थी के परिवार को दिया जाता है.
  • इस योजना का लाभ एक परिवार के पांच सदस्य उठा सकते है, पांच से अधिक सदस्य होने पर उनका अलग से नामांकन कराना होगा.
  • इस योजना के अंतर्गत प्रीमियम की राशि श्रेणी के अनुसार तय की गयी है.
  • HP Him Care Yojana 2023 के अंतर्गत लाभार्थी को ई कार्ड प्रदान किया जाता है।
  • इस ई कार्ड के जरिये लाभार्थी अस्पताल में अपना मुफ्त में इलाज करा सकते हैं.
  • हिम केयर योजना के अंतर्गत अस्पताल में होने वाले खर्चों का वहन हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा किया है.
  • वह सभी सरकार एवं निजी अस्पताल जो आयुष्मान भारत योजना (ABY) के अंतर्गत एंपैनल है वह इस योजना के अंतर्गत भी अधिकृत है.
  • इस योजना के सफल कार्यान्वयन हेतु एक मजबूत आईटी प्रणाली को भी विकसित किया गया है.
  • इस योजना के अंतर्गत केवल 3 महीने ही आवेदन किए जाते हैं जो कि जनवरी से मार्च है।
  • हिम केयर योजना के अंतर्गत रिन्यूअल की प्रक्रिया पूरे साल चलती है।
  • इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपनी श्रेणी के अंतर्गत ही आवेदन करना अनिवार्य है।

मुख्यमंत्री शहरी आजीविका गारंटी योजना 2023

Himachal Pradesh Labour Card 2023 Apply Online, Status, List

हिमाचल प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन

हिम केयर प्रीमियम राशि

 वर्ग     लक्ष्य समूह  प्रीमियम राशि
     1(i) BPL (आयुष्मान भारत के तहत कवर नहीं)
(ii) पंजीकृत स्ट्रीट वेंडर (आयुष्मान भारत के तहत कवर नहीं)
(iii) मनरेगा कार्यकर्ता जिसने पिछले वित्तीय वर्ष या चालू वित्त वर्ष के दौरान मनरेगा के तहत न्यूनतम 50 दिन काम किया हो।
   शून्य
      2>> एकल नारिस
>> अक्षम> 40%
>> सीनियर सिटीजन 70 साल से ऊपर
>> आंगनवाड़ी कार्यकर्ता
>> आंगनवाड़ी हेल्पर्स
>> आशा कार्यकर्ता
>> मिड-डे मील वर्कर
>> राज्य सरकार के नियंत्रण में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी (स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम इत्यादि)
>> पार्ट टाइम वर्कर्स (राज्य सरकार के नियंत्रण में स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम आदि)
>> संविदा कर्मचारी (राज्य सरकार के नियंत्रण में स्वायत्त निकाय, सोसायटी, बोर्ड और निगम आदि)आउटसोर्स कर्मचारी
365 रु प्रति वर्ष
      3लाभार्थियों को श्रेणी- I और श्रेणी- II के तहत शामिल नहीं किया गया है या जो सरकार नहीं हैं। नौकर / पेंशनर या उनके आश्रित परिवार के सदस्य।1000 रु प्रति वर्ष

हिम केयर योजना के लाभार्थी

  • बीपीएल श्रेणी के नागरिक
  • रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडर
  • मनरेगा वर्कर
  • एकल नारी
  • दिव्यांग
  • वृद्ध नागरिक
  • आंगनवाड़ी वर्कर
  • आंगनवाड़ी हेल्पर
  • आशा वर्कर
  • मिड डे मील वर्कर
  • डेली वेज वर्कर
  • पार्ट टाइम वर्कर
  • कांट्रेक्चुअल एम्पलाई
  • आउटसोर्सिंग एंप्लॉयर

(पंजीकरण) हिमाचल प्रदेश मेधा प्रोत्साहन योजना 2023

हिमाचल प्रदेश हिम केयर योजना की पात्रता

  • आवेदक हिमाचल प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • लाभार्थी आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग का होना चाहिए.
  • उम्मीदवार आयुष्मान भारत योजना का लाभार्थी नहीं होना चाहिए.

हिम केयर योजना के अंतर्गत महत्वपूर्ण दस्तावेज

वर्गप्रमाणीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज

बीपीएलपिछले 1 महीने के भीतर पंचायत सचिव द्वारा सत्यापित बीपीएल प्रमाण पत्र की प्रति।
रजिस्टर्ड स्ट्रीट वेंडरपिछले 1 महीने के भीतर कार्यकारी अधिकारी, एमसी/एनपी/एन ए सी द्वारा सत्यापित पंजीकरण प्रमाण पत्र।
मनरेगा वर्करमनरेगा जॉब कार्ड और ऑनलाइन एमआईएस रिपोर्ट संबंधित पंचायत सचिव/बी डी ओ द्वारा विधिवत रूप से पूर्व या चालू वित्तीय वर्ष में मनरेगा के तहत 50 दिनों के काम का प्रमाण।
एकल नारी  संबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी द्वारा जारी किए जाने वाला प्रमाण पत्र जिसमें विधवा/ तलाकशुदा/ कानूनी रूप से अकल/अविवाहित 40 से अधिक वर्षा की श्रेणी शामिल हो।
40% से ज्यादा दिव्यांग नागरिक  स्थाई विकलांगता दिखाते हुए चिकित्सा विकलांगता प्रमाण पत्र
70 वर्ष की आयु से ज्यादा के नागरिकआयु का प्रमाण
आंगनवाड़ी वर्कर तथा हेल्परसंबंधित क्षेत्र के बाल विकास कार्यक्रम अधिकारी से प्रमाण पत्र
आशा वर्करसंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर से प्रमाण पत्र
मिड डे मील वर्करसंबंधित क्षेत्र के ब्लॉक प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी से प्रमाण पत्र
कॉन्ट्रैक इंप्लाइजसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
डेली वेज वर्करसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
पार्ट टाइम वर्करसंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र
आउट सोर्ससंबंधित विभाग से प्रमाण पत्र

हिम केयर योजना के अंतर्गत आवेदन करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार Himachal Health Care Scheme (HIMCARE) के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को हिमाचल प्रदेश स्वास्थ्य बीमा योजना सोसायटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ऑनलाइन हिम केयर एनरोलमेंट” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने HIMCARE Scheme Enrollment Form खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करने एवं महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • इसके बाद सबमिट के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप हिम केयर योजना में सफलतापूर्वक आवेदन कर पाएंगे.

पोर्टल @ hpsbys.in पर लॉगिन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Himachal Pradesh Swasthya Bima Yojana Society की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Portal Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको User Name, Password, एवं Captcha Code दर्ज करके सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हो.

हिम केयर एनरोलमेंट स्टेटस देखने की प्रक्रिया (HIMCARE Enrollment Status)

  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “HIMCARE Enrollment” मेनू के अंतर्गत आपको “HIMCARE Enrollment Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको Reference No / Ration card Number डालकर सर्च के बटन पर क्लिक करना है.
  • इनरोलमेंट स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

पुराने कार्ड को हिम केयर पर माइग्रेट करने की प्रक्रिया

himcare migrant to old card
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Himcare Enrollment” के अंतर्गत “Migrate Old Card to Himcare” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
migrant old card to himcare
  • इस पेज में आपको “URN Number” डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने पर आपका पुराना कार्ड खुलकर आ जाएगा.
  • अब आपको माइग्रेट के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आपके सामने एक नया फॉर्म खुलकर आ जाएगा.
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त आवश्यक जानकारी दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप अपने पुराने कार्ड को हिमकरे कार्ड में माइग्रेट कर पाएंगे.

कार्ड रिन्यू करने की प्रक्रिया

  • कार्ड रिन्यू करने के लिए सबसे पहले आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Himcare Enrollment” के अंतर्गत आपको “Renewal of Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
Renew Himcare Card
  • इस पेज में आपको “HIMCARE No” डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने आपका हिमकेयर कार्ड खुलकर आ जाएगा.
  • अब आपको रिन्यू बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद रिन्यू फॉर्म खुल जाएगा.
  • आपको इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप अपना कार्ड रिन्यू करवा पाएंगे।

HIMCARE CARD रीन्यू करते समय आवश्यक दिशानिर्देश

  • अपने कार्ड को रीन्यू करने के लिए अपना HIMCARE Number दर्ज करें।
  • आपके पुराने हिमकेयर और नए नवीनीकरण आवेदन के साथ परिवार के कम से कम दो सदस्यों का मिलान होना चाहिए।
  • कृपया एचपी दर्ज किए बिना अपना राशन कार्ड प्रदान करें।
  • राशन कार्ड नंबर आपके अपलोड किए गए राशन कार्ड स्कैन किए गए दस्तावेज़ के अनुसार सटीक होना चाहिए।
  • मान लीजिए आपका राशन कार्ड नंबर HP20144145870 है, तो आपको राशन कार्ड पंजीकरण बॉक्स में केवल 20144145870 दर्ज करना होगा।
  • राशन कार्ड के आगे और पीछे दोनों तरफ को अपलोड करें.
  • दस्तावेज़ कार्ड का मूल स्कैन किया हुआ दस्तावेज़ होना चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देना चाहिए।
  • यदि राशन कार्ड संख्या में कोई विसंगति पाई जाती है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा और आप प्रदान की गई आधार संख्या के साथ फिर से आवेदन जमा नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आपका राशन कार्ड PMJAY योजना के तहत नामांकित है, तो आप HIMCARE योजना के तहत आवेदन पत्र जमा नहीं कर पाएंगे।
  • यदि आधार कार्ड नंबर में कोई गड़बड़ी पाई जाती है, तो आवेदन अस्वीकार कर दिया जाएगा।
  • सभी अपलोड किए गए दस्तावेज़ मूल दस्तावेज़ की स्कैन कॉपी होने चाहिए और स्पष्ट रूप से दिखाई देने चाहिए।
  • एक बार जब आप आवेदन पत्र की पुष्टि कर लेते हैं, तो आप आवेदन को संपादित नहीं कर पाएंगे और यदि आप प्रीमियम राशि के लिए पात्र हैं, तो आपको 30 दिनों के भीतर भुगतान करना होगा। अन्यथा आपका आवेदन अमान्य माना जाएगा और आप पंजीकरण नहीं कर पाएंगे।
  • एक बार जब आप आवेदन पत्र की पुष्टि कर लेते हैं, तो कृपया अपने आवेदन की स्थिति की जांच करने के लिए नवीनीकरण आवेदन स्थिति स्क्रीन में देखें।
  • एक बार आपका आवेदन संसाधित हो जाने पर, आपको पंजीकरण के दौरान दिए गए मोबाइल नंबर पर एक संदेश प्राप्त होगा।
  • यदि पंजीकरण के दौरान कोई भी गलत जानकारी प्रदान की जाती है, तो आवेदन को अस्वीकार कर दिया जाएगा और कोई पैसा वापस नहीं किया जाएगा।

रिन्यू हिमकेयर कार्ड का स्टेटस देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Himcare Enrollment” के अंतर्गत आपको “Renew Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
himcare renew application status
  • इस पेज में आपको “HIMCARE Number” डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद रिन्यू हिमकेयर कार्ड का एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा.

Himcare Card Download करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Himcare Enrollment” के अंतर्गत आपको “Get My Himcare Card” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
print himcare card
  • इस पेज में आपको Himcare Number, Ration Card Number, Aadhaar Number में से किसी एक ऑप्शन का चयन करना होगा.
  • उसके बाद चयन किये गए विकल्प के अनुसार नंबर डालकर “Search” बटन पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपका हिम केयर कार्ड खुलकर आ जाएगा.
  • अब आप डाउनलोड बटन पर क्लिक करके कार्ड डाउनलोड कर लें.

Himcare Card Balance चेक करने की प्रक्रिया

  • कार्ड का बैलेंस चेक करने के लिए सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Check Card Balance” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
check card blance
  • इस पेज में आपको “URN” नंबर डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपका कार्ड बैलेंस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

हिम केयर में फैमिली मेंबर ऐड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Add Family Member” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
himcare card add family member
  • इस पेज में आपको HIMCARE Number डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद आपका आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप हिम केयर में फॅमिली मेंबर ऐड कर पाएंगे.

Check Status Of Your Add Family Member Request

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Add Family Member Status” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
himcare check add family member request
  • इस पेज में आपको HIMCARE Number डालकर “Search” बटन पर क्लिक करना है.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

हिम केयर के अंतर्गत हॉस्पिटल लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “View Hospital” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
himcare card view hospital
  • इस पेज में आपको डिस्ट्रिक्ट एवं स्पेशलिटी का चयन करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद हॉस्पिटल की लिस्ट खुल जायेगी.

हिम केयर के अंतर्गत पैकेज देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको हिमाचल प्रदेश स्वास्थय बीमा योजना सोसाइटी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर “Packges” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Health Benefit Package 2.0 under PMJAY and HIMCARE” के लिंक पर क्लिक करना है.
packages list
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पैकेजेस की सूची खुल जायेगी.

HIM Care Scheme Contact Information

  • Helpline Number- 0177-2629802, 8091773886
  • Card Approvals- 9599156981, 9312046444
  • Pre – Auth and claims- 9311407574
  • Policy- 7307834131
  • Email Id- [email protected]

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: