बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े, Add mobile number to electricity bill, विधुत विभाग add मोबाइल नंबर, electricity bill On Mobile, electricity bill , बिजली बिल
Show Contents
How to add mobile number to electricity bill | बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़ने के कई फायदे है. बिजली बिल में मोबाइल नंबर जुड़े होने से आपको प्रत्येक महीने बिजली बिल का मैसेज आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आ जाता है. जिससे बिजली का बिल आसानी से जमा करा सकते है.
कई बार जाने-अनजाने में यदि आपसे बिजली बिल खो जाता है, या आप बिजली बिल भरवाना भूल जाते हैं, या आपका बिजली बिल पुराने पते या गलत एड्रेस पर जा रहा है तो आपको बिजली बिल भरने में काफी समस्या होती है. यदि आपके बिजली बिल में मोबाइल नंबर जुड़ा हुआ है तो आपको प्रत्येक महीने बिजली बिल सम्बंधित सभी जानकारी आपके मोबाइल नंबर पर प्राप्त हो जाती है. बिजली बिल में मोबाइल नंबर जुड़े होने से हर महीने आपको बिजली बिल की डिटेल आपके Mobile Number पर SMS द्वारा मिल जाती है. यहाँ हम आपको बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़ना है, उसकी जानकारी प्रदान करने जा रहें है.
बिजली बिल में मोबाइल नंबर कैसे जोड़े
बिजली बिल में मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए दो आसान तरीके है :-
पहला तरीका: आप जिस राज्य में है, आप जिस कम्पनी की विद्युत का इस्तेमाल कर रहे है, आपको उस कंपनी के टोल फ्री नंबर पर बात करना होगा. टोल फ्री नंबर आपको आपके बिजली बिल में मिल जाएगा या आप ऑनलाइन भी सर्च करके पता लगा सकते है. टोल फ्री नंबर पर बात करके आप अपने बिजली बिल में अपना मोबाइल नंबर जुड़वा सकते है.
दूसरा तरीका: आप अपने नज़दीकी विद्युत विभाग जाकर, बिजली बिल में मोबाइल नंबर ऐड करने के लिए एक एप्लीकेशन फॉर्म भरें. एप्लीकेशन फॉर्म भरकर विधुत विभाग में जमा करा दें, 24 घंटे में आपका बिजली बिल में मोबाइल नंबर जुड़ जाएगा.
Bijli का Bill Payment Online कैसे करे ?
बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन करने के लिए आप paytm, googlpay, phonepay, आदि एप्स का इस्तेमाल कर सकते हो. और आप अपने बिजली प्रदाता कंपनी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बिजली के बिल का भुगतान ऑनलाइन कर सकते हो.
Village Dariyapur, Post Chaknawada, Thana NTPC Barh, Dist Patna, State Bihar
Bijali bil site