Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

How to Apply for Passport 2022-23 : जानिए पासपोर्ट कैसे बनवाएं, आवश्यक दस्तावेज एवं शुल्क

How to Apply for Passport : जानिए पासपोर्ट कैसे बनवाएं, पासपोर्ट के लिए आवश्यक दस्तावेज की सूची. पासपोर्ट के नवीकरण की प्रक्रिया व Online Passport Application Form Download करें.

How to Apply for Passport: किसी भी देश के नागरिक को किसी दुसरे देश में जाने के लिए पासपोर्ट की आवश्यकता होगी। बिना पासपोर्ट के व्यक्ति किसी दुसरे देश नहीं जा सकता है। विदेश यात्रा करते समय या विदेश में पासपोर्ट ही आपकी पहचान एवं नागरिकता को प्रमाणित करता है। भारत में अलग-अलग तरह के पासपोर्ट बनाये जाते हैं जैसे Diplomatic passport, Ordianary passport, govenrment passport आदि। दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको Passport Ke Liye Apply Kaise Kare, पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है। जिसकी मदद से आप घर बैठे मोबाइल व लैपटॉप से पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। लेकिन पासपोर्ट बनवाने से पहले हम जान लेते है, की पासपोर्ट क्या है।

How to Apply for Passport 2022-23

पासपोर्ट विदेशों की यात्रा में इस्तेमाल किया जाने वाला एक कानूनी दस्तावेज है जिसको भारतीय विदेश मंत्रालय द्वारा जारी किया जाता है। पासपोर्ट विदेश की यात्रा के समय व्यक्ति की पहचान व नागरिकता को प्रदर्शित करता है। Passport में व्यक्ति का नाम, पिता का नाम, लिंग, आयु, पता, फोटो व हस्ताक्षर होते है। बिना पासपोर्ट के दूसरे देश नहीं जाया जा सकता। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन किया जा सकता है। पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन आप पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट passportindia.gov.in के माध्यम से कर सकते हैं, एवं इसी पोर्टल के माध्यम से आप पासपोर्ट से सम्बंधित अन्य जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

how to apply for passport

How to Apply For Passport Online Overview

आर्टिकलपासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें
जारी करने वाला विभागविदेश मंत्रालय, भारत सरकार
पासपोर्ट हेतु आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन / ऑफलाइन
ऑनलाइन आवेदन हेतु आधिकारिक पोर्टलपासपोर्ट सेवा पोर्टल
आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइटpassportindia.gov.in
आवेदन शुल्कलेख में निहित है

पासपोर्ट बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

दोस्तों पासपोर्ट के लिए आपके पास निम्नलखित दस्तावेजों का होना जरुरी है।

  • आधार कार्ड
  • वोटर आईडी कार्ड
  • पैन कार्ड
  • जन्म प्रमाण पत्र/10वीं की अंकतालिका

ऑनलाइन पासपोर्ट कैसे बनवाएं | How to Apply for Passport 2022-23

Passport Kaise Banaye: इच्छुक उम्मीदवार जो पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं, वह नीचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

Online Passport Seva Passportindia.gov.in

Online Passport Seva Passportindia.gov.in
Online Passport Seva Passportindia.gov.in
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “New User Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” ओपन हो जाएगा।

Passport Registration Form

Passport Registration Form
Passport Registration Form
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे: पासपोर्ट ऑफिस, अपना नाम, ईमेल आईडी, पासवर्ड, आदि डालकर “रजिस्टर” के ऑप्शन पर क्लिक करें।
  • उसके बाद आपकी ईमेल आईडी पर एक कन्फर्मेशन मेल भेजा जाएगा।
  • अपनी ईमेल आईडी ओपन करके उस लिंक पर क्लिक करें।
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा।
  • यहाँ पर आपको ईमेल आईडी डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है, अब अकाउंट एक्टिवेट हो जाएगा।
  • अब आपको दोबारा से पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर “Existing User Login” पर क्लिक करना है।

Passport Login

Passport Login
  • अब Login ID और Password डालकर लॉगिन होना है।
Apply For Fresh Passport
Apply For Fresh Passport
  • लॉगिन होने के बाद अगले पेज पर आपको “Apply for Fresh Passport/Re-issue of Passport” का ऑप्शन दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
Passport Application Form Online
Passport Application Form Online
  • क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “Click here to fill the application form online” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
Passport online form
  • फिर अगले पेज पर आपको “राज्य” और “जिले” का चुनाव करना है।
passport
  • इसके बाद “Fresh Passport” के ऑप्शन को सेलेक्ट करना करना है, अब Booklet के Page Select करे और उसके बाद “Next” के बटन पर क्लिक करें।
passport form
passport form
  • उसके बाद आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी दर्ज करनी है।
  • उसके बाद आपको फॅमिली डिटेल्स, Emergency Contact, भरनी है।
  • सारी जानकारी भरने के बाद आपको फीस का भुगतान ऑनलाइन करना है।
  • फीस का भुगतान करने के बाद ऑनलाइन अपॉइंटमेंट बुक करना है।
  • अपॉइंटमेंट बुक करने के बाद निर्धारित तिथि को पासपोर्ट कार्यालय जाना है।
  • वहां आपका फिजिकल वेरिफिकेशन होगा. व डॉक्यूमेंट की जांच होगी, व वहीं पर फोटो लिया जाएगा।
  • इसके बाद पुलिस वेरिफिकेशन होगा।
  • पुलिस वेरिफिकेशन होने के बाद 15 दिनों के भीतर आपके एड्रेस पर पासपोर्ट आ जाएगा।

पासपोर्ट रजिस्ट्रेशन स्टेटस कैसे चेक करें (Track Passport Application Status)

यदि आपने पासपोर्ट के लिए आवेदन किया है और आप Passport Online Status चेक करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए तरीकों को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
 पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें
पासपोर्ट एप्लीकेशन स्टेटस देखें
  • इस पेज में आपको एप्लीकेशन टाइप सेलेक्ट करें एवं फाइल नंबर एवं डेट ऑफ़ बर्थ डालकर “Track Status” के बटन पर क्लिक करें।
  • अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

पासपोर्ट बनवाने की फीस (Passport Application F)

अब हम आपको बताने जा रहे हैं आपको पासपोर्ट बनाने के लिए क्या फीस लगेगी|

क्रम संख्याविवरणशुल्क
1.10 वर्ष की वैधता वाली नयी पासपोर्ट (36 पृष्ठों वाली) (15 से 18 वर्ष के नाबालिगों सहित जो 10 वर्ष की पूर्ण वैधता वाली पासपोर्ट लेना चाहते हों)1500 रुपये
2.10 वर्ष की वैधता वाली पासपोर्ट (60 पृष्ठों वाली)2000 रुपये
3.नाबालिग (18 वर्ष से कम) के लिये 5 वर्ष की वैधता या नाबालिग के 18 वर्ष होने तक, जो भी पहले हो, के लिए नया पासपोर्ट1000 रुपये
4.पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (36 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3000 रुपये
5.पासपोर्ट खो जाने, क्षतिग्रस्त होने या चोरी हो जानेपर डुप्लीकेट पासपोर्ट (60 पृष्ठ) जारी कराने हेतु3500 रुपये
6.पुलिस का मंजूरी प्रमाणपत्र/ ईसीएनआर/ अतिरिक्ति अनुमोदन500 रुपये
7.नाम, पता, जन्मतिथि, जन्म स्थान, चेहरे, पति या पत्नी के नाम, माता-पिता/ कानूनी अभिभावक के नाम में परिवर्तन की स्थिति में1500 रुपये [नई पासपोर्ट पुस्तिका जारी की जाएगा |

तो दोस्तों इस प्रकार बड़ी ही आसानी से आप पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. दोस्तों यदि हमारे द्वारा प्रदान की गयी जानकारी आपको अच्छी लगी तो इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले.

List Of Passport Offices in India

AhmedabadCoimbatoreKolkataRanchi
AmritsarDehradunKozhikodeShimla
Andaman and NicobarDelhiLucknowSrinagar
BengaluruGhaziabadMaduraiSurat
BareillyGoaBhopalGuwahati
MumbaiTiruchirappalliBhubaneswarHyderabad
NagpurTrivandrumChandigarhJaipur
PatnaVisakhapatnamChennaiJalandhar
PuneVijayawadaCochinJammu
Raipur

Passport Helpline Number

यदि आपको पासपोर्ट हेतु ऑनलाइन आवेदन करने या पासपोर्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी चाहिए तो आप नीचे गये नंबर कॉल कर सकते हैं.

  • Passport Helpline Number: 1800-258-1800

यह अभी पढ़ें- Aadhaar Card Linked Mobile Number

Atal Pension Yojana: रोज़ाना 7 रु का निवेश करने पर बैंक खाते में आएंगे 5000 की पेंशन

Business with Post Office : 5000 मे शुरू करें बिज़नेस, हर महीने होगी 40000 रुपए

How to Apply For Passport: FAQs

पासपोर्ट क्या है?

विदेशों की यात्रा करने या विदेश जाने के लिए आपकी पहचान एवं नागरिकता को प्रमाणित करने वाला मुख्य दस्तावेज पासपोर्ट होता है।

पासपोर्ट बनवाने के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

आप पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट passportindia.gov.in है।

पासपोर्ट बनवाने की प्रक्रिया क्या है?

सर्वप्रथम आपको पासपोर्ट सेवा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर पासपोर्ट के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा एवं फीस का भुगतान करना होगा। उसके बाद तय स्लॉट के आधार पर अपने मूल दस्तावेजों के साथ पासपोर्ट सेवा ऑफिस जाना होगा। पासपोर्ट सेवा ऑफिस में आपका फिजिकल वेरिफिकेशन होगा एवं यहीं आपका फोटो लिया जाएगा। उसके बाद आपके फॉर्म को पुलिस वेरिफिकेशन के लिए आगे भेज दिया जायेगा। पुलिस वेरिफिकेशन के बाद डाक के माध्यम से आपके द्वारा दर्ज किये गए पते पर आपका पासपोर्ट बनकर आ जाएगा।

पासपोर्ट बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

पासपोर्ट बनवाने के लिए उम्मीदवार को पहचान प्रमाण, निवास प्रमाण, एवं जन्मतिथि को प्रदर्शित करने वाले दस्तावेजों को प्रस्तुत करना होता।

पासपोर्ट से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर क्या है?

पासपोर्ट से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 1800-258-1800 पर कॉल कर सकते हैं।

पासपोर्ट कितने प्रकार के होते हैं?

पासपोर्ट तीन प्रकार के होते हैं Diplomatic passport, Ordinary Passport, Government Passport.

Raghuveer Singh

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: