Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं

हेलो दोस्तों आज हम आपको Gas Subsidy आपके खाते में आ रही है या नहीं, इसकी जानकारी प्रदान करने जा रहे है. भारत सरकार द्वारा घरेलु गैस सिलेंडर पर सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में सीधे ट्रांसफर की जाती है. कई लोगों की Gas Subsidy KYC की वजह से रुक जाती है. आपके खाते में Gas Subsidy आ रही है या नहीं इसका पता कैसे लगाएं.

रसोई घर में उपयोग होने वाला घरेलु गैस सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी आपके बैंक अकाउंट में नहीं आई है तो आप सबसे पहले आधार कार्ड को गैस कनेक्शन से लिंक कराये ऐसा आप किसी वितरक के पास, कॉल पर, आईवीआरएस के जरिए या एसएमएस भेजकर कर सकते हैं।

एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं @ www.mylpg.in

इस लेख में हम आपको इससे सम्बंधित जानकारी प्रदान करने जा रहे है, जिससे आप पता लगा सकते हैं, की आपके खाते में गैस सब्सिडी आ रही है या नहीं. इस आर्टिकल में हम आपको कुछ आसान स्टेप्स बताएँगे, जिससे आप यह जान सकेंगे की गैस सब्सिडी आपके खाते में जमा हुई है यहीं.

How to Check Gas Subsidy

Gas Subsidy क्या है?

दोस्तों घरेलू गैस सिलेंडर पर सरकार द्वारा सब्सिडी दी जाती है. गैस सब्सिडी लाभार्थी के सीधे बैंक खाते में जमा होता है. इसलिए लाभार्थी का बैंक में खाता होना आवश्यक है. गैस सब्सिडी हर महीने आती रहे इसके लिए हमें प्रतिवर्ष आधार कार्ड और बैंक पासबुक गैस एजेंसी और बैंक में जमा करना पड़ता है. आपका आधार कार्ड आपके बैंक खाते से लिंक होना जरुरी है. कई बार गैस सब्सिडी लाभार्थी के खाते में नहीं आती जिससे उसे अनावश्यक परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

अपने मोबाइल फ़ोन से देखे Gas Subsidy आपके खाते में आयी या नहीं!

अगर आपके पास मोबाइल फ़ोन है, तो आप घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन के माध्यम से अपने अकाउंट का बैलेंस चेक कर सकते है. अपना अकाउंट बैलेंस चेक करके आप यह पता लगा सकते हो की Gas Subsidy आपके खाते में जमा हो रही है या नहीं. बैलेंस चेक करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आपके बैंक शाखा में लिंक होना चाहिए.

निचे आपके एक सारणी दिख रही है. इस सारणी में बायीं तरफ बैंक का नाम और दांयी तरफ बैंक का नंबर दिया गया है. आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से इन दिए गए नंबरों पर कॉल करके अपने अकाउंट बैलेंस का पता लगा सकते हो.

Bank Phone Numbers List To Check Gas Subsidy

बैंक का नाम (Bank Name)फोन नंबर / मोबाइल नंबर (Mobile Number)
बड़ौदा राजस्थान ग्रामीण बैंक (Baroda Rajasthan Graamin Bank)8880094411
केनरा बैंक (Cenara Bank)09015483483, 09015734734
भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) SBI09223766666, 1800112211
पंजाब नेशनल बैंक (Punjab National Bank) PNB18001802222, 18001802223
बैंक ऑफ़ महाराष्ट्र (Bank of Maharashtra)9222281818
एक्सिस बैक (Axis Bank)1860004195555
पंजाब एंड सिंध बैंक (Punjab and Sindh Bank)7039035156
यूको बैंक (Uco Bank)9278792787
बैंक ऑफ़ इंडिया (Bank of India)9015135135
आईसीआईसीआई (ICICI Bank)18601207777
इंडियन बैंक (Indian Bank)9289592895
ओरियंटल बैंक ऑफ कामर्स (Oriental Bank of Commerce) OBC180018001235, 18001021235
एचडीएफसी (HDFC) Bank18002703333, 18002703355
कारपोरेशन बैंक (Corporation Bank)9268892688
आईडीबीआई (IDBI) Bank18008431122
यस बैंक (Yes Bank)9223920000
यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (Union Bank of India)922308586
यूनाइटेड बैंक ऑफ़ इंडिया (United Bank of India)09015431345
Bank of Baroda (बड़ोदा बैंक)8468001111
Allahabad Bank (इलाहबाद बैंक)9224150150
Gramin Bank of Aryavart (ग्रामीण बैंक ऑफ़ आर्यावर्त)05222398874

बैंक खाते में Gas Subsidy जमा हो रही है या नहीं कैसे देखें?

  • सबसे पहले लाभार्थी को आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है.
  • आधिकारिक वेबसाइट: http://mylpg.in/index.aspx
  • आधिकारिक वेबसाइट ओपन होने के बाद आपको तीन Gas कम्पनियो के नाम दिखाई देंगे.
  • आपके पास जिस कंपनी का गैस सिलेंडर है उस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर कई ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • आप Gas Subsidy के विकल्प पर क्लिक करके, आपके बैंक में जमा हुई गैस सब्सिडी के बारे में पता लगा सकते हो.

यह भी पढ़ें: Atal Pension Yojana को लेकर बड़ी अपडेट: 5 नये नियमों में हुआ बदलाव, जानिए पूरी जानकारी

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

1 thought on “एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं”

  1. प्रधानमंत्री टेक्टर योजना 2020 की जानकारी देने के लिए शुक्रिया

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: