सिर्फ एक मिस कॉल से जानें अपने जनधन खाते का बैलेंस, नोट कर लें ये नंबर. जिन महिलाओं के खाते में ₹500 की पहली, दूसरी किस्त नहीं आये हैं, टोलफ्री नंबर पर कॉल करके, पता कर सकते हैं।
Jan Dhan Account – जैसा कि आप सभी जानते हैं. कि इस समय पूरे देश में कोरोनावायरस बहुत तेजी से फैल रहा है। इस वजह से भारत में लॉकडाउन लगा हुआ है। इसी के चलते सरकार ने देश की जनता के लिए कई सारी योजनाएं देशभर में लागू की गई है। हाल ही में प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत महिलाओं के खातों में ₹500 की तीसरी किस्त डाल दी गई है.
जिन महिलाओं के खाते में ₹500 की पहली, दूसरी किस्त नहीं आये हैं, महिलाएं अपने बैंक के टोल फ्री नंबर पर कॉल करके, पता कर सकते हैं। इस लेख के माध्यम से, आपको ₹500 की जो क़िस्त आई है उसे कैसे पता करना है? और अपने खाते का बैलेंस कैसे देखना है? इसके बारे में बताएंगे आइए जानते हैं।
Show Contents
जनधन योजना: किस दिन आयगे महिलाओ के जनधन खाते में पैसे
इससे पहले यह जान लेते है की जन धन योजना के तहत महिलाओं के खाते में किस दिन पैसे आएंगे।
जिन महिलाओ के जनधन खाते के अंत में 0 या 1 है उसको भुगतान 5 जून को किया जायेगा।
जिन महिलाओ के जनधन खाते के अंत में 2 या 3 है उसको भुगतान 6 जून को किया जायेगा।
जिन महिलाओ के जनधन खाते के अंत में 4 या 5 है उसको भुगतान 8 जून को किया जायेगा।
जिन महिलाओ के जनधन खाते के अंत में 6 या 7 है उसको भुगतान 9 जून को किया जायेगा।
जिन महिलाओ के जनधन खाते के अंत में 8 या 9 है उसको भुगतान 10 जून को किया जायेगा।
SBI के तहत खाता खुलवाया है:-
यदि आपने स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया के तहत जनधन खाता खुलवाया है तो SBI ने अपने ग्राहकों के लिए टोल-फ्री नंबर जारी किया है। यदि आप जनधन योजना से जुड़े हुए है तो आपको अपने खाते का बैलेंस जाने के लिए बैंक जाने की जरूरत नहीं है क्योकि आप एक मिस कॉल दीजिये और बैलेंस पता करिये। बैलेंस जाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 9223766666, 18004253800 या फिर 1800112211 पर कॉल करके खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
Ayushman Bharat Yojana – फ्री में मिलेंगा 5 लाख का हेल्थ इन्शुरन्स, लिस्ट में नाम है, या नहीं देखे
बैंक ऑफ़ इंडिया (बीओआई)
यदि आपने बैंक ऑफ़ इंडिया के तहत जनधन खाता खुलवाया है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है, क्योकि आप इस 09015135135 पर कॉल करके खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB)
यदि आपने बैंक ऑफ़ बड़ोदा (BOB) के तहत जनधन खाता खुलवाया है तो बैंक जाने की जरूरत नहीं है, क्योकि आप इस 8468 00 1111 पर कॉल करके बैलेंस पता करिये। बैलेंस जाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से 8468 00 1111 पर कॉल करके खाते से संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते है।
पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
यदि आपने पंजाब नेशनल बैंक (PNB) के तहत जनधन खाता खुलवाया है तो आपको इस 18001802223 या 01202303090 पर कॉल करके बैलेंस पता करिये। बैलेंस जाने के लिए आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से कॉल करना होगा।
अन्य बैंकों के टोल फ्री नंबर इस प्रकार है:-
इंडियन बैंक (Indian Bank) – 180042500000
एक्सिस बैंक (Axis Bank) – 18004195959
HDFC बैंक – 18002703333
यह जरूर पढ़ें –
जाने कौनसे महीने में आएगी किसान योजना की अगली किश्त – PM Kisan Yojana 2020 8th Installment
Swachh Bharat Mission : सरकार देगी 12 हजार रुपए घर में Toilet बनवाने पर, जानें कैसे मिलेगा लाभ