How to open Jan Dhan account: प्रधानमंत्री जन धन योजना की शुरुआत प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा हुई थी। इस योजना के तहत देश के गरीबों का खाता जीरो बैलेंस से बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में खोला जाता है।मोदी सरकार ने इस योजना की शुरुआत पहले कार्यकाल में ही कर दी थी। सबसे बड़ा फायदा है कि जिन लोगो के खाते में आधार कार्ड जुड़ा हुआ होगा उन्हें इस योजना के तहत 6 महीने बाद ओवरड्राफ्ट सुविधा दी जाती है। इसके अलावा 2 लाख रुपये के दुर्घटना बीमा कवर, और अन्य कई सारी योजनाए भी दी जाती है।
बता दें जनधन योजना के तहत हाल ही में महिलाओ के खाते में 500 रूपये की तीन क़िस्त अप्रैल, मई, जून के महीने में जमा करा दी गई है। आगे भी इस योजना के तहत आर्थिक मदद लाभर्थियो के खाते में की जा सकती है। आज हर को जनधन योजना का खाता खुलवा सकता है। इसकी बहुत है आसान प्रक्रिया है। आइये जानते है जनधन योजना के क्या फायदे है।
यह भी देखें >>> सिर्फ एक मिस कॉल से जानें अपने जनधन खाते का बैलेंस, नोट कर लें ये नंबर
PM जनधन खाता के फायदे
- यह खाता किसी भी बैंक, पोस्ट ऑफिस और राष्ट्रीयकृत बैंको में जोरो बैलेंस से खोला जा सकता है।
- इस खाते में आपको जमा की राशि (deposit) पर ब्याज मिलता है।
- जनधन खाते के साथ फ्री मोबाइल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान की जाती है।
- इसके तहत खाता धारक का 2 लाख रुपये तक एक्सिडेंटल इंश्योरेंस कवर भी दिया जाता है।
- 30,000 रुपये तक का लाइफ कवर भी मिलता है जोकि खाता धारक की मृत्यु के बाद कुछ शर्तों को पूरा करने के बाद दी जाती है।
- ओवरड्रॉफ्ट की सुविधा दी जाती है, जिसके तहत खाते से अतिरिक्त 10,000 रुपये तक निकाल सकते हैं
- इस खाते के बाद आप अपने पीएम किसान और श्रमयोगी मानधन जैसी कई सारी योजनाओ में खाते का उपयोग कर सकते है
- देश के किसी भी कोने में आप इस खाते की मदद से पैसा ट्रांसफर करने की सुविधा भी दी जाती है।
- सभी सरकारी योजनाए का जो भी पैसा होता है वह DBT के माध्यम से आपके जनधन खाते में आता है।
- RuPay डेबिट कार्ड की सुविधा दी जाती है, कार्ड से पैसे भी निकाल सकते है और खरीददारी भी कर सकते हैं।
Also Read:
- घर बैठे आसानी से चेक करें प्रधानमंत्री ग्रामीण आवास योजना में नाम, ऐसे करें ऑनलाइन चेक
- जल्द ही शुरू होने जा रही है 500 करोड़ रूपये की योजना -Pm Kisan Update
खाता खुलवाने के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
आधार कार्ड
पासपोर्ट
ड्राइविंग लाइसेंस
PAN कार्ड
वोटर कार्ड
NREGA जॉब कार्ड
गजेटेड आफिसर द्वारा जारी लेटर जिसपर खाता खुलवाने का अटेस्टेड फोटो लगा हो
इन सब में से किसी भी डॉक्यूमेंट के जाइये अपना जनधन खाता खुलवा सकते है।
ऐसे खुलवाएं जनधन खाता
नया खाता कैसे खुलवाएं: यदि आप अपना नया खता खुलवाना चाहते है तो आपको सबसे पहले नजदीकी बैंक में जाकर आसानी से खुलवा सकते है। बता दें, बैंक में आपको जनधन योजना का एक फॉर्म भरना होगा। उसमे आपको अपनी निजी जानकारी जैसे कि नाम, मोबाइल नंबर, बैंक ब्रांच का नाम, आवेदक का पता, नॉमिनी, व्यवसाय/रोजगार और सालाना आय, आश्रितों की संख्या, एसएसए कोड या वार्ड नंबर, विलेज कोड या टाउन कोड आदि भरनी होगी। इसके अलावा आप बैंक मित्र के पास जाकर भी आसानी से खाता खुलवा सकते है।
पुराने खाते को कैसे बदलें जनधन में: यदि आपका खाता पहले ही आपके नजदीकी बैंक में खुल रहा है और उस खाते को जनधन खाते में बदलना चाहते है, तो आपको बैंक में जाकर RuPay डेबिट कार्ड आवेदन करना होगा, और फॉर्म भरना होगा। इसके बाद आपका खाता जनधन योजना में ट्रांसफर कर दिया जाएगा।
देखना न भूलें:
PM-Kisan: जल्दी सुधारे अपने आवेदन फॉर्म में ये गलतियां, वरना नहीं मिलेंगे 2000 रूपये की क़िस्त
एक क्लिक से देखे Gas Subsidy आपके खाते में जमा हुई या नहीं