Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Delhi High Security Number Plate Apply Online Check HSRP Delhi Status at bookmyhsrp.com

HRSP Delhi High Security Number Plate Apply Online 2023, Check Registration Status, Reschedule Appointment, Print Receipt & Validity at bookmyhsrp.com. परिवहन के नियमों के अनुसार सभी दोपहिया एवं चार पहिया वाहनों को High Security Number Plate (HSRP) लगवाना अनिवार्य है। High Security Number Plate साधारण नंबर प्लेट से अलग होती है। इस नंबर प्लेट पर 7 अंकों का यूनिक कोड होता है, जिसे स्कैन करके वाहन मालिक की सभी जानकारी प्राप्त की जा सकती है।

आज इस लेख में हम आपको Delhi HSRP के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, आवेदन की स्थिति कैसे चेक करनी है आदि के बारे में जानकारी साझा कर रहें हैं, इसलिए Delhi High Security Registration Plate से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें।

Delhi High Security Number Plate

Book My HSRP Delhi – High Security Number Plate Delhi

HSRP Delhi Online Apply हेतु भारत सरकार द्वारा एक पोर्टल लांच किया गया है। इस पोर्टल का नाम Book My HSRP जिसकी आधिकारिक वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/index.aspx है। दिल्ली राज्य के राज्य High Security Number Plate हेतु ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन book my hsrp delhi पोर्टल से सकते हैं। इसके अलावा इस पोर्टल के जरिये hsrp delhi price जान सकते हैं, आवेदन की स्थिति को ट्रैक कर सकते है।

HSRP Delhi (दिल्ली हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट) एल्मुनियम की बनी होती है, और इस नंबर प्लेट पर होलोग्राम और यूनिक कोड लगा होता है। जिसे स्कैन करने से आप गाडी मालिक का नाम, पता, गाड़ी का चेसिस नंबर, इंजन नंबर आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हो।

Key Highlights of Delhi High Security Registration Plate

पोर्टल का नाम Book My HSRP Delhi
राज्य दिल्ली
आर्टिकल के बारें मेंDelhi High Security Number Plate
विभाग परिवहन विभाग
उद्देश्य हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट प्रदान करना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
संबंधित लेखHSRP UP
ऑफिसियल वेबसाइट https://bookmyhsrp.com/index.aspx

Delhi HSRP Online Apply कैसे करें?

दिल्ली राज्य के ऐसे उम्मीदवार जो High Security Registration Plate (HSRP) के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
delhi hsrp
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “High Security Registration Plate with Color Sticker” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Delhi HSRP Online Apply
  • इस फॉर्म में आपको सबसे पहले राज्य का चयन करना है।
  • उसके बाद Registration Number, Chassis Number, Engine No., और केप्चा कोड दर्ज करके “Click Here” बटन पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद आपको Fitment Location सम्बंधित डिटेल्स दर्ज करनी है।
  • इसके बाद फॉर्म के अगले चरण में आपको Delhi Appointment slot book करना है। आपको अपने हिसाब से तिथि का चयन करके स्लॉट बुक करना है।
  • इसके बाद आपके द्वारा दर्ज की जानकारी की Booking Summary दिखाई देगा, इसमें आपके द्वारा दर्ज की गयी सभी जानकारी होगी।
  • अब आपको अपने द्वारा दर्ज की गयी जानकारी को वेरीफाई करना है, और निर्धारित शुल्क का भुगतान करना है।
  • सभी डिटेल्स वेरीफाई करने के बाद आप “Hsrp Delhi receipt” डाउनलोड करके इसे संभाल कर रख लें।
  • इस प्रकार ऊपर लिखी प्रक्रिया को फॉलो करके आप आसानी से online Delhi hsrp registration for old vehicles के लिए कर सकते हैं।

HSRP Delhi sticker online apply कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Only Colour Sticker” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
Delhi HSRP Only colour sticker
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे राज्य, रजिस्ट्रेशन नंबर, चेसिस नंबर, इंजन नंबर, फ्रंट लेज़र कोड, रियर लेज़र कोड, एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Click Here” बटन पर क्लिक करना होगा।
  • उसके बाद आपको फॉर्म में पूछी गयी बाकी जानकारी जैसे: fitment location, appointment slot आदि दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आपको फॉर्म को वेरीफाई करना होगा एवं फीस का भुगतान करना होगा।
  • आवेदन प्रक्रिया पूर्ण हो जाने के बाद आप “Reciept Download” कर इसका प्रिंट निकालकर इसे संभाल कर रख लें।

HSRP Delhi Home Delivery

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Check For Home Delivery” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
delhi hsrp home delivery order
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा, इस पेज में “Delhi State” बटन पर क्लिक करना है।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद एक पीडीऍफ़ फाइल खुल जाएगा।
delhi hsrp number plate delivery order
  • इस फाइल में दिल्ली राज्य के उन सभी क्षेत्रों की सूची है, जहाँ HSRP Delhi Home Delivery की जा सकती है।

HSRP Delhi Status चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Track Your Order” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
hsrp delhi track your order
  • इस पेज में आपको आर्डर नंबर, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप Delhi HSRP Order Track कर सकते हैं।

Delhi HSRP Order Cancel करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Cancel Order” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
order cancellation and refund
  • इस पेज में आपको आर्डर नंबर, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप अपना आर्डर कैंसिल कर सकते है।

Delhi HSRP Reschedule Appointment

  • Appointment Reschedule करने के लिए सबसे पहले आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Reschedule Appointment” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
reschedule your appaointment
  • इस पेज में आपको आर्डर नंबर, व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आप HSRP Delhi Appointment Reschedule कर सकते हैं।

HSRP Delhi receipt validity check कैसे करे?

  • सर्वप्रथम आपको Book My HSRP की ऑफिसियल वेबसाइट bookmyhsrp.com पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Receipt Validity” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
check reciept validity
  • इस पेज में आपको व्हीकल रजिस्ट्रेशन नंबर और केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार से आप Online Delhi Receipt Validity Check कर सकते है.

HSRP Delhi Customer Care Number

यदि आपको HSRP Delhi Online Apply, Registration से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क कर सकते हो, एवं ईमेल आईडी पर ईमेल सेंड कर सकते हो।

हम उम्मीद करते है आपको हमारे द्वारा दी गयी जानकारी पसंद आई होगी। अगर हाँ तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। इसके अलावा आपको नंबर प्लेट ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में कोई परेशानी आ रही है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में जरुर बताएं, हम आपकी तुरंत सहायता करेंगे। साथ ही आप गूगल पर ‘Delhi High Security Number Plate Apply Online‘ सर्च कर सकते है आपको Online Gyan Point आर्टिकल दिखेगा अब आप आसानी से इससे सम्बंधित पूरी जानकारी अपने मोबाइल या लैपटॉप से पढ़ सकते है।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: