Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

एमपी ट्रेज़री पे स्लिप | IFMIS MP Treasury Pay Slip 2022 | पे स्लिप डाउनलोड

IFMIS MP Treasury Pay Slip: Treasury Department जिसे हिंदी में कोषालय विभाग कहा जाता है. इस विभाग का कार्य सभी वित्तीय लेनदेनों, वित्तीय प्रबंधन, स्थानीय धन, लेखा परीक्षा, पेंशन आदि को नियंत्रित करता है. मध्य प्रदेश IFMIS Treasury सरकारी वित्तीय प्रणाली का एक महत्पूर्ण अंग है, जो सरकारी कर्मचारियों को विशेष सुविधा प्रदान करता है.

एमपी ट्रेज़री पे स्लिप | IFMIS MP Treasury Pay Slip 2022

Treasury Department द्वारा ही सरकारी कर्मचारियों की सैलरी पास की जाती है. राज्य में पहले सभी को एमपी ट्रेज़री पे स्लिप डाउनलोड करने के काफी समस्याओं को सामना करना पड़ता था, लेकिन अब IFMS MP Treasury Pay Slip को ऑनलाइन कर दिया गया है, जिसके माध्यम से सभी आसानी से एमपी ट्रेज़री पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं. इस लेख में हम आपको इसी सम्बन्धः में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

IFMIS MP Treasury Pay Slip

MP Madhya Pradesh Treasury Pay-Slip Details In Hindi

आर्टिकल किसके बारे में है IFMS MP मध्य प्रदेश ट्रेज़री पे स्लिप
राज्य मध्य प्रदेश
सम्बंधित विभाग वित्त विभाग
लाभार्थी राज्य के सरकारी कर्मचारी
लाभ ऑनलाइन पे-स्लिप
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mptreasury.org/

क्या है IFMIS MP Treasury Pay Slip?

एमपी ट्रेज़री पे स्लिप सरकारी कर्मचारी की वेतन से संबंधित शीट होती है. जिसमे कर्मचारी को मिलने वाली ग्रॉस सैलरी एवं नेट सैलरी का विवरण होता है. इस शीट में कर्मचारी की टोटल वेतन में काटने वाले पीएफ, एसआई, जीपीएफ, आदि का भी उल्लेख होता है. इस IFMIS MP Treasury Pay-Slip के माध्यम से कर्मचारी अपने वेतन की गड़ना कर सकता है. राज्य सरकार द्वारा एमपी ट्रेज़री पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से सरकारी कर्मचारी आसानी से वेतन पर्ची डाउनलोड कर सकते हैं, एवं इसका उपयोग विभिन्न सरकारी एवं व्यक्तिगत कार्यों में कर सकते हैं. आइये जानते है एमपी ट्रेज़री वेतन पर्ची को डाउनलोड कैसे करें ?

IFMS MP Treasury Pay Slip के लाभ

पहले सरकारी कर्मचारियों को वेतन पर्ची प्राप्त करने के लिए कोषालय विभाग (Treasury Office) के चक्कर लगाने पड़ते थे, जिसमे उनका काफी समय खर्च होता था. लिए IFMS MP Treasury Pay Slip ऑनलाइन होने से राज्य के सरकारी कर्मचारी घर बैठे ऑनलाइन पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं, एवं अपने व्यक्तिगत एवं सरकारी कार्यों में इसका उपयोग कर सकते हैं.

IFMIS MP Treasury Pay Slip डाउनलोड कैसे करें ?

इच्छुक उम्मीदवार जो IFMS MP Treasury Pay Slip 2022 डाउनलोड करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ट्रेज़री आईएफएमएस की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “login” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “Employee Code/User Identification Number” एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “लॉगिन” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • बटन पर क्लिक करने के बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा.
  • उसके बाद आपको “HRMIS Home” पर क्लिक करना है.
  • अब आपको दो विकल्प दिखाई देंगे.
  • कर्मचारी वेतन रिपोर्ट (मासिक वेतन पर्ची)
  • वार्षिक वेतन रिपोर्ट (वार्षिक वेतन पर्ची)
  • आप अपनी सुविधानुसार किसी भी विकल्प का चयन कर सकते हैं.
  • विकल्प का चयन करने के बाद “पे स्लिप पैरामीटर” पर जाकर वर्ष एवं महीने का चयन करना है.
  • इसके बाद आपको “जेनेरेट” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने वेतन पर्ची डाउनलोड करने का विकप खुल जाएगा. जहाँ से आप आसानी से एमपी ट्रेज़री पे स्लिप डाउनलोड कर सकते हैं.

कैसे करें IFMIS MP Treasury Pay Slip लॉगिन ?

MP Treasury IFMS Login: एमपी ट्रेज़री पोर्टल पर लॉग इन होने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको IFMIS MP Treasury Pay Slip की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको “लॉगिन” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “उपयोगकर्ता का नाम” एवं “पंजीकृत मोबाइल नंबर” दर्ज करना होगा.
  • अब आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा.
  • अब निर्धारित बॉक्स में ओटीपी दर्ज दर्ज करने एवं लॉगिन के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
  • लॉगिन होने के बाद आप आप आसानी से पेय स्लिप डाउनलोड या प्रिंट कर सकते हैं.

FAQs (IFMIS MP Treasury Pay Slip से सम्बंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

Q: एमपी ट्रेज़री पे स्लिप क्या है?

Ans: यह राज्य कर्मचारियों की भुगतान से सम्बंधित शीट होती है, जिसमे उनके सैलरी का विवरण होता है।

Q: IFMIS MP Treasury Pay Slip कैसे डाउनलोड करें?

Ans: आप मध्य प्रदेश वित्त विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ifms mp treasury pay slip डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: MP Treasury Pay Slip डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

Ans: एमपी ट्रेज़री पे स्लिप डाउनलोड करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट mptreasury.gov.in/IFMS है।

Q: IFMIS की FULL FORM क्या हैं?

Ans: IFMIS की FULL FORM INTEGRATED FINANCIAL MANAGEMENT INFORMATION SYSTEM हैं।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: