Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[एप्लीकेशन फॉर्म] Download Income Certificate Rajasthan Form PDF | राजस्थान आय प्रमाण पत्र कैसे बनवायें

Income Certificate Rajasthan Form PDF | राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म | Rajasthan Aay Praman Patra Application Form | इनकम सर्टिफिकेट फॉर्म राजस्थान कैसे बनवाएँ | Rajasthan Income Certificate For PDF

Rajasthan Income Certificate Application Form PDF 2022: हेलो दोस्तों जैसा कि आप सभी जानते हैं की आय प्रमाण पत्र सबसे महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इसे बनवाने के बाद इसका उपयोग सभी सरकारी जगह, प्राइवेट जगह, विद्यालय में दाखिला लेने, छात्रवृत्ति का लाभ लेने, वृद्धा/विधवा/विकलांग पेंशन योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए किया जाता है। Aay Praman Patra Rajasthan व्यक्ति की सकल घरेलु आय (सभी स्त्रोतों से प्राप्त आय) आय को प्रमाणित करने वाला महत्वपूर्ण दस्तावेज है.

Download Income Certificate Rajasthan Form PDF 2022

यदि आप सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करना चाहते है, तो आपको अपनी आय को प्रदर्शित करने के लिए आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होगी. आय प्रमाण पत्र राज्य के राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है. (Income Certificate is issued by the Revenue Department of State). दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको राजस्थान आय प्रमाण पत्र कैसे बनवाते हैं? इसके बारे में जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं. इसके अलावा इस लेख में हम New Income Certificate Form PDF Rajasthan | राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म की पीडीऍफ़ लिंक भी साझा कर रहें है. इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ इस लेख पर अंत तक बने रहिए।

rajasthan income certificate form

Rajasthan Income Certificate Form PDF Overview

फॉर्म Income Certificate Form PDF Rajasthan
राज्य राजस्थान
सम्बंधित विभाग राजस्व विभाग (Revenue Department)
लाभार्थी राज्य के नागरिक
वर्ष 2022
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें
राजस्थान आय प्रमाण आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोडयहाँ क्लिक करें

Income Certificate Form PDF Rajasthan 2022 (राजस्थान आय प्रमाण पत्र क्या है?)

आय प्रमाण पत्र एक ऐसा जरूरी दस्तावेज है, जिसका प्रयोग सभी जगह किया जाता है, यह व्यक्ति की वार्षिक आय को दर्शाता है। इसकी मदद से आप पता लगा सकते हैं कि व्यक्ति की वार्षिक आय कितनी है। आय प्रमाण पत्र के जरिए आप बैंक से लोन ले सकते हैं, और इससे स्कॉलरशिप जैसी कई सरकारी योजनाओं का लाभ भी मिल सकता है। आय प्रमाण पत्र को सभी जगह लगाना अनिवार्य कर दिया गया है, जैसे की स्कॉलरशिप का फॉर्म भरते समय, सरकारी योजना का लाभ लेते समय, या फिर विद्यालय में एडमिशन लेने की लिए, आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है। इसलिए आय प्रमाण पत्र को हम सभी को बनवाना चाहिए। इसकी अवधि 6 महीने की होती है, जो कि हर 6 महीने के बाद आय प्रमाण पत्र दोबारा बनवाना पड़ता है। आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आप ऑनलाइन भी आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आय प्रमाण पत्र का फॉर्म भर सकते हैं।

How To Get Income Certificate Online Hindi

राजस्थान अपना खाता ऑनलाइन जमाबंदी, नकल भूलेख रिपोर्ट

राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनवाने की आवश्यकता

  • दोस्तों, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा निकाली गयी कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए पात्रता मानदंड के रूप में व्यक्ति को आय प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होता है.
  • राज्य में समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित योजनाओं जैसे पालनहार योजना, पेंशन योजना, आदि का लाभ लेने के लिए अपनी पात्रता मानदंड निर्धारित करने के लिए आय प्रमाण प्रमाण पत्र की आवश्यकता होती है.
  • स्कूल/कॉलेज में एडमिशन लेने, एवं राजस्थान छात्रवृत्ति योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए आय प्रमाण पत्र आवश्यक दस्तावेजों के रूप में लगाना होता है.
  • बैंक से लोन लेने के लिए भी आय प्रमाण पत्र की आवश्यकता पड़ती है.
  • इसके अलावा अन्य लाभकारी योजनाओं जैसे प्रसूति सहायता योजना, जननी सुरक्षा योजना, श्रमिक कल्याण योजनाओं आदि का लाभ लेने के लिए इनकम सर्टिफिकेट होना जरुरी है.

राजस्थान आय प्रमाण पत्र के क्या लाभ है?(Benefits of Income Certificate)

  • विद्यालय में दाखिला लेने के लिए
  • सरकारी पेंशन योजना के लिए
  • सरकारी नौकरी के लिए
  • स्कॉलरशिप/बैंक से लोन लेने के लिए
  • प्रधानमत्रीं की सभी योजनाओं के लिए
  • राज्य में संचालित सभी योजनाओं के लिए
  • समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित सभी योजनाओं के लिए

राजस्थान आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए जरुरी दस्तावेज (पात्रता)

Required Document and Eligibility Criteria for Income Certificate: राजस्थान इनकम सर्टिफिकेट बनवाने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, एवं निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

  • आवेदक राजस्थान का मूल निवासी होना चाहिए.
  • आवेदनकर्ता का आधार कार्ड
  • आवेदनकर्ता का वोटर आईडी कार्ड
  • आवेदनकर्ता का राशन कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र का फॉर्म (जो कि आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं और ऑफलाइन भी )
  • सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म (Self declaration form) ₹10 का स्टांप होना चाहिए।
  • आवेदनकर्ता दो पासपोर्ट साइज फोटो
  • आवेदन कर्ता का बिजली का बिल या पानी का बिल

राजस्थान आय प्रमाण पत्र वैधता

Rajasthan Aay Praman Patra की वैधता 6 महीने होती है. 6 महीने बाद आपको पुनः आय प्रमाण पत्र के आवेदन होगा.

Rajasthan Income Certificate Form PDF में भरी जाने वाली आवश्यक जानकारी

आय प्रमाण पत्र बनवाने वाले उम्मीदवारों को पीडीऍफ़ फॉर्म में निम्नलिखित जानकारी दर्ज करनी होगी.

  • प्रार्थी का नाम
  • पिता/पति का नाम
  • आवासीय पते का पूरा विवरण
  • वार्षिक आय का विवरण
  • आधार कार्ड संख्या
  • पैन कार्ड संख्या (यदि हो तो)

राजस्थान आय प्रमाण पत्र  कैसे बनवायें? ( How To Apply Online For Income Certificate Rajasthan )

  • सबसे पहले आपको नजदीकी ई-मित्र या तहसील कार्यालय में जाकर फॉर्म प्राप्त कर लें।
  • आय प्रमाण पत्र फॉर्म प्राप्त करने के बाद उसमें जरूरी दस्तावेज की प्रतियां लगाएं, जो कि
  • हमारे द्वारा ऊपर जरूरी दस्तावेज बताए गए हैं।
  • फॉर्म में पूछी गई जानकारी सही सही भरें, उस फॉर्म को भरने के बाद आपको नोटेरी के Signature तथा तहसील की Seal लें।
  • नोटेरी के Signature तथा तहसील की Seal लगवाने के बाद आपका आय प्रमाण पत्र तैयार हो जाता है।

Download Rajasthan Income Certificate Form PDF – Click Here

आय प्रमाण आसानी से नज़दीकी ई-मित्र या कार्यालय या तहसील में जाकर बनवा सकते हैं। इसके अलावा यदि आप आय प्रमाण पत्र संबंधित कोई जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट या योजना संबंधित विभाग में जाकर जानकारी प्राप्त कर सकते है।

अन्य महत्वपूर्ण लिंक

FAQs (Frequently Asked Questions) राजस्थान आय प्रमाण पत्र फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड

आय प्रमाण पत्र क्या है?

आय प्रमाण पत्र सरकारी दस्तावेज है, जो राजस्व विभाग द्वारा जारी किया जाता है। इसमें व्यक्ति की वार्षिक आय का विवरण होता है।

आय प्रमाण पत्र बनवाने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

आय प्रमाण पत्र के लिए आधार कार्ड, राशन कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, स्वघोषणा प्रमाण पत्र आदि दस्तावेजों की जरुरत होती है।

इनकम सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कितने महीने होती है?

Aay Praman Patra की Validity 6 महीने होती है।

Rajasthan Income Certificate Form कहाँ से प्राप्त करें?

आप तहसील से आय प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकते है। इस लेख में हमने फॉर्म की पीडीऍफ़ लिंक साझा की है आप लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं।

यह प्रमाण पत्र बनवाना क्यों जरुरी है?

बिना आय प्रमाण पत्र के आप सरकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त नहीं कर सकते एवं अन्य ऐसे बहुत से कार्य है जिन्हे आप आय प्रमाण पत्र के बिना नहीं कर सकते हैं।

How to Make Income Certificate Online?

You can apply online through e Mitra or Common Service Center.

Which documents are required to make Income Certificate Rajasthan?

Aadhaar Card, Ration Card, Residence Proof, Voter ID Card, Passport Size Photo are mandatory documents to make an income certificate.

How many months is the Income Certificate valid?

The income certificate is valid for 6 months.

How to renew income certificate?

Fill again income certificate application form and submit it to Revenue Department.

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

1 thought on “[एप्लीकेशन फॉर्म] Download Income Certificate Rajasthan Form PDF | राजस्थान आय प्रमाण पत्र कैसे बनवायें”

Leave a Comment

%d bloggers like this: