खुशखबरी, देश के हर किसान के बैंक खाते में जनवरी महीने से आयेंगे 2000 रुपए, पीएम किसान योजना 10th किस्त के |
किसान खबर– देश भर के हर गरीब किसान को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत साल में तीन बार 2000 रु की हर चार महीने में किश्त की राशि बैंक खाते में डाल दी जाती है। जनवरी माह में इस वर्ष की आखिरी किश्त की राशि भी किसानो के बैंक अकाउंट में आ जाएगी।
Show Contents
जनवरी महीने में पीएम किसान योजना 10वीं किस्त की राशि बैंक खाते में आयेंगी
नई दिल्ली- जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गोरखपुर, उत्तर प्रदेश के PM चुनावों से पहले किसान आय सहायता योजना या (पीएम-किसान) की घोषणा की, तो इसे मुख्यधारा के मीडिया और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा “गेम चेंजर” के रूप में प्रचारित किया गया। अगस्त में एक शानदार जीत के बाद, केंद्र सरकार ने तुरंत घोषणा की कि योजना की आठवीं और नवीं किस्त, सभी किसानों तक पहुँचाई जाएगी। हालांकि, मोदी 2.0 सरकार के दिसम्बर में आखिरी किश्त की राशि भी बैंक खाते में डालने की सम्भावना है| देश की केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि (PM-KISAN) के 20 करोड़ से अधिक किसान लाभार्थी हुए है जिनको 2,000 रुपये की किस्त मिली है।
जरूर देखें- पीएम किसान योजना की 9th क़िस्त के लाभार्थियों की सूची
प्रधानमंत्री मोदी द्वारा देश के हर किसान को 2000 रुपए की राशि मिलेगी
प्रधानमंत्री किसान निधि (पीएम-केएसएएन) एक केंद्रीय क्षेत्र की योजना है जिसे दिसंबर 2018 से शुरू किया गया है और भारत सरकार द्वारा चलायी जा रही है। हालांकि लाभार्थी किसान परिवारों की पहचान की पूरी जिम्मेदारी राज्य / केन्द्र शासित प्रदेशों की सरकारों पर टिकी हुई है।
सरकार ने हाल ही में नवीं क़िस्त की राशि सभी किसानों के बैंक खातों में जारी की है इसके साथ ही जिनके खातें में अभी तक पैसे जमा नहीं हुए है। वे अब फार्मर पोर्टल पर जाकर बेनेफिसिअरी लिस्ट में अपना स्टेटस ऑनलाइन देख सकते है।
farmer portal pmkisan.gov.in
यहाँ देखें- PM Kisan Yojana Next Installment 2021
पीएम किसान की 10वीं किस्त कब आएगी?
प्रधान मंत्री किसान सम्मान निधि योजना दसवीं क़िस्त की राशि 2000रुपए जनवरी महीने में राष्ट्र के खाद्य प्रदाता किसान भाइयो को उनके सम्मान के लिए सीधे घोषित राशि बैंक खातों में स्थानांतरित कर दिया जाता है। PM Kisan 10th installment date अभी सरकार द्वारा घोषित नहीं की गयी है लेकिन इतना तय है की केंद्र सरकार नवंबर महीने में किसान योजना की राशि भेज सकते है।
Check PM Kisan 10th Installment Status 2022
- आपको सबसे पहले pmkisan.gov.in farmer corner portal पर login करें.
- इसके बाद ‘beneficiary status’ बटन पर क्लिक करें.
- यहाँ पर आप aadhaar card / account number / mobile number में किसी एक विकल्प को चुने और ‘Get Data’ पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने पीएम किसान योजना स्टेटस स्क्रीन पर आ जायेगा.
अन्य आवश्यक ख़बरें – PM Kisan Yojana Helpline Number
किसानों को मिलेगें 11000 रूपये – अगर आप किसान है तो जरूर देखें
प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना ऑनलाइन आवेदन, रजिस्ट्रेशन फॉर्म
मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं की मुझे विकलांग स्कूटी दिलवाले का कष्ट करें मुझे आने जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए कृपया करके स्कूटी दिलवाने की कृपया करें |
नाम- विशनाराम मेघवाल
पिता का नाम- मंगलाराम जी मेघवाल
निवासी- नाकोड़ा ग्राम पं़ नाकोड़ा
पं समिति- सिणधरी जिला- बाड़मेर
राज्य-( राजस्थान-344033)
मैं प्रधानमंत्री से निवेदन करता हूं की मुझे विकलांग स्कूटी दिलवाले का कष्ट करें मुझे आने जाने में दिक्कत हो रही है इसलिए कृपया करके स्कूटी दिलवाने की कृपया करें |
नाम- विशनाराम मेघवाल
पिता का नाम- मंगलाराम जी मेघवाल
निवासी- नाकोड़ा ग्राम पं़ नाकोड़ा
पं समिति- सिणधरी जिला- बाड़मेर
राज्य-( राजस्थान-344033)
मोबाईल नम्बर–9783881482