Jan Aadhar Card List 2020 Online नाम कैसे देखे, जन आधार कार्ड लिस्ट at janaadhaar.rajasthan.gov.in with Hospital List और Check Jan Aadhar Card Status.
Table of Contents
जन आधार कार्ड ( Rajasthan Jan Aadhaar Card 2020)
जन आधार कार्ड योजना की १ वर्ष पूर्ण होने पर माननीय मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी ने राज्य के सभी वासियों को बधाई दी साथ ही ये भी आश्वासन दिया की राज्य के सभी नागरिको का किसी भी अस्पताल में इलाज मुफ्त में होगा जिसके लिए आपके पास jan aadhar card होना चाहिए.
Jan aadhar card scheme details हिंदी में
योजना का नाम | Rajasthan Jan Aadhar Card |
लागु की गयी | मु. गहलोत जी द्वारा |
लाभ कर्ता | राजस्थान राज्य के निवासी |
योजना का लक्ष्य | स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाए मुफ्त में उपलब्ध करना |
आधिकारिक पोर्टल | janaadhaar.rajasthan.gov.in |
जन आधार कार्ड से मिलने वाले फायदे
राजस्थान जन आधार कार्ड योजना से नागरिको को अनेको तरह के लाभ मिलेंगे ऐसे में ये अब तक की सबसे बड़ी योजना है. एक सर्वे के अनुसार लगभग 1.5 करोड़ लोगो के पास भामाशा कार्ड था इस हिसाब से अब सभी को जन आधार कार्ड के लिए आवेदन फॉर्म भरना होगा जिससे वह सभी सरकार की 56 योजनाओं का लाभ जन सूचन पोर्टल के माध्यम से ले सकेंगे. जन आधार कार्ड योजना में परिवार के मुखिया में महिला के नाम पर जन आधार कार्ड बनेगा जिसमे परिवार के सभी सदस्यों के नाम जोड़े जायेंगे।
जानिये जन आधार कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
- महिलाओ के वृद्धि और आत्मनिर्भरता को बढ़ावा मिलेगा
- सभी श्रेणियों के लिए वित्तीय समावेशन
- लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे नकद हस्तांतरण हो सकेगा
- परिवार के सदस्यों की सही तरह से पहचान स्थापित होगी
- जन आधार कार्ड का उपयोग पते और परिवार के प्रमाण पत्र के रूप में भी किया जा सकता है
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन, छात्रवृत्ति योजना नरेगा योजनाओं का लाभ भी मिल सकेगा।
आवश्यक दस्तावेज
- पहचान पत्र
- आधार कार्ड
- राशन कार्ड
- पैन कार्ड
- एड्रेस प्रूफ (पानी का बिल या बिजली का बिल या टेलिफोन बिल एड्रेस प्रूफ के रूप में)
- बैंक खाता पासबुक
- मोबाइल नंबर
जन आधार कार्ड लिस्ट में नाम कैसे देखे ?
राजस्थान जन आधार कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखने के लिए सबसे पहले आपको आधिकारिक वेबसाइट jansoochna.rajasthan.gov.in/index.php/jan-aadhar-home पर जाकर लाभार्थियों की सूची देखे ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको अपने जिला, पता और नगर निकाय का सर्च बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने जन आधार लिस्ट आ जाएगी अब आप आसानी से सूचि में अपना नाम देख सकते है|
Rajasthan Jan Aadhar Card Download
Check Rajasthan Jan Aadhar Card Status
- राजस्थान जन आधार कार्ड की आधिकारिक वेबसाइट यानि jadadhaar.rajasthan.gov.in को ओपन करें।
- होमपेज पर आपको कार्ड स्टेटस पर क्लिक करना होगा।
- अब “रसीद संख्या” और “जन आधार नंबर” विकल्प चुने।
- अब एक नंबर सेलेक्ट करें और नंबर डालें
- “सर्च” विकल्प पर क्लिक करें, जिसके बाद आपके स्क्रीन पर आपके सामने जन आधार कार्ड की स्थिति खुल जाएगी।
इस तरह आप राजस्थान जन आधार कार्ड लिस्ट डाउनलोड और अपना स्टेटस ऑनलाइन आसानी से देख सकते है।
Kisan Karj Mafi Yojana list Rajasthan 2020
राजस्थान आय प्रमाण पत्र ऑनलाइन कैसे बनवायें? जरुरी दस्तावेज, लाभ