Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

How To Open Jan Dhan Bank Account Apply Online 2023 | जन धन खाता कैसे खुलवाये?

Jan Dhan Bank Account Online- सरकार द्वारा गरीब परिवार और महिलाओ के लिए योजनाएँ और सहायता राशि दे रही है। इसी के तहत जन धन खाता योजना की शुरुआत की है तो जिन महिलाओ को जन धन बैंक अकाउंट खुलवाना है वह आज ही हमारे द्वारा बताये गए स्टेप्स को फॉलो करें।

जन धन योजना को भारत सरकार द्वारा बैंक रहित आबादी को वित्तीय सेवाएं प्रदान करने के लिए शुरू किया गया था। जन धन बैंक खाता एक जीरो-बैलेंस बचत खाता है जो उन व्यक्तियों के लिए बनाया गया है जिनकी बैंकिंग सेवाओं तक पहुंच नहीं है। यह दुर्घटना बीमा कवर, जीवन बीमा कवर, ओवरड्राफ्ट सुविधा आदि जैसे कई लाभ प्रदान करता है।

जीरो बैलेंस अकाउंट: आपको अपने अकाउंट में मिनिमम बैलेंस मेंटेन करने की जरूरत नहीं है। इसका मतलब है कि आप बिना पैसे के खाता खोल सकते हैं और फिर भी बचत खाते का लाभ उठा सकते हैं।इसलिए हम यहां 2023 में जन धन बैंक खाता खोलने और इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया के बारे में आपका मार्गदर्शन करने के लिए हैं।

Jan Dhan Bank Account Benefits (लाभ एवं फ़ायदे)

Jan Dhan Bank Account देश कर हर व्यक्ति खुलवा सकता है आप चाहे तो अपने नजदीकी किसी भी राष्‍ट्रीयकृत बैंक और पोस्‍ट ऑफिस में जीरो बैलेंस से खाता खुलवा सकते है। जैसा कि हम सभी जानते है कि कोरोनाकाल के समय सरकार ने समय समय पर देश के करोडो महिलाओं के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किये है।

newicon-onlinegyanpoint

आज ही इलेक्ट्रिक स्कूटर फ्रेंचाइजी लेकर कमाएं लाखों रुपए का मुनाफा

जनधन खाता खुलवाने के कई सारे फायदे है : –

  • जनधन खाता भारत के किसी भी राज्य में खोला जा सकता है।
  • यह खाता आपका जीरो बैलेंस से भी खोला जा सकता है।
  • जनधन खाता के तहत खोला गया खाता अन्य बैंक खातों की तरह ही होता है इसमे भी जमा की गई रकम पर ब्याज मिलता है।
  • जनधन योजना के तहत लाभार्थीयो को 30,000 रूपये तक का बिमा किया जाता है।
  • यदि लाभार्थी की किसी दुर्घटना के दौरान मृत्‍यू हो जाती है तो इस योजना किए तहत 1 लाख तक का बिमा नोमनी (nominee) को दिया जाता है।
  • इस योजना में खाता धारक को Rupay Debit Card की सुविधा दी जाती है।
  • सबसे महत्वपुर्ण बात यह है कि यदि आपने जनधन खाते को 6 महीने तक ट्रांजेक्शन प्रक्रिया (Transaction Process) यानि कि खाते में रकम जमा करवाना और निकलवाना दोनों ही ठीक रहा तो यह आपको ओवरड्राफ्ट ( Bank Overdraft) की सुविधा दे देती है।
  • जनधन योजना के तहत आपको अन्य योजनाए और सरकारी लाभ का भी फायदा भी ले सकते है।
  • आप इस जनधन खाते के माध्यम से देश के किसी भी कोने में अपने दोस्तों या फिर रिश्तेदारों को पैसे भेज सकते है और मंगवा भी सकते है।

Overdraft का मतलब है कि यदि आपके खाते में जीरों बैलेंस है और आपको पैसे की जरूरत है तो बैंक आपके खाते के लेनदेन के हिसाब से ओवरड्राफ्ट की सुविधा दे देती है जिसमे आप 10,000 रूपये तक की राशि निकलवा सकते है।

जनधन खाता खुलवाने के जरूरी दस्तावेज – (Required Documents)

  • आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट या नरेगा कार्ड
  • पेन कार्ड,
  • पासपोर्ट फोटो
  • मोबाइल नबंर
  • आईडी कार्ड में वर्तमान पता नही है तो पते का स्‍व-प्रमाणित लेटर।
  • (मोबाइल नंबर आपका आधार कार्ड में है वही नंबर देना होगा।)

How To Open Jan Dhan Bank Account Apply Online 2023 Step By Step

जन धन खाता कैसे खुलवाये– बता दें आपको की हाल ही में सरकार ने गरीब परिवार के लोगो को PM गरीब कल्याण योजना के तहत कई सारी योजनाएँ भी लागु कर दी है, गरीब रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले लोगो के लिए 5 किलों, गेहूं या चावल और 1 दाल और खाद्य सामग्री दे रही है। इसलिए यदि आपका खाता अभी तक नहीं खुला है तो आज ही अपने बैंक जाकर खाता खुलवा सकते है और खाता खुलवाने से संबंधित सभी जरुरी दस्तावेजों के लिए आर्टिकल पूरा अंत तक पढ़ें।

Jan Dhan Bank Account Apply Online
  • आप जनधन खाता अपने नजदीकी बैंक जाकर खुलवा सकते है। इसके लिए आपको अपने सभी महत्वपुर्ण दस्तावेज साथ लेकर जाना होगा।
  • बैंक में जाकर आपको बैंक कर्मियों आपको जनधन खाते का फॉर्म दिया जायेगा उसे आप सही-सही भरना होगा।
  • बैंक द्वारा आपके आवेदन और दस्तावेजों की जांच की जाएगी।
  • आपके फॉर्म की जांच करने के बाद ही आपका जनधन खाते के तहत खोला जायेगा।
  • यह खाता आपका बिना किसी शुल्क के खोला जायेगा। यदि आप चाहे तो खाता खुलवाते समय कुछ रकम अपने जनधन खाते में जमा करा सकते है।

Jan Dhan Bank Account Form Pdf Direct Link DownloadClick Here

Pradhan Mantri Jan Dhan Account Bank List

Jan dhan bank account can be opened in all the government and private sector banks online & offline. Here are the list given below so do check it.

  • HDFC Bank Ltd.
  • ICICI Bank Ltd.
  • Axix Bank Ltd.
  • Allahabad Bank
  • Andhra Bank
  • Bank Of India (BOI)
  • Bank Of Maharashtra
  • Bank Of Baroda (BoB)
  • Bhartiya Mahila Bank
  • Canara Bank
  • Corporation Bank
  • Central Bank Of India
  • Dena Bank
  • IDBI Bank
  • Oriental Bank of Commerce
  • Indian Bank
  • Punjab & Sind Bank
  • State Bank of India (SBI)
  • Punjab National Bank (PNB)
  • Syndicate Bank
  • Vijaya Bank
  • Union Bank of India
  • Dhanalaxmi Bank Ltd.
  • Kotak Mahindra Bank Ltd.
  • Karnataka Bank Ltd.
  • YES Bank Ltd.
  • IndusInd Bank Ltd.
  • ING Vysya Bank Ltd.
  • Federal Bank Ltd.

अन्य महत्वपूर्ण लेख: थर्माकोल रीसाइकलिंग बिजनेस- आज ही से शुरू करें यह बिजनेस, होगा भारी मुनाफा

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: