Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023: Rajasthan Jan Suchan Portal Services List at jansoochna.rajasthan.gov.in सभी योजनाएं

जन सूचना पोर्टल राजस्थान 2023: Jan Suchan Portal Rajasthan Services, Departments & Yojana List Details in Hindi, State Government Schemes जन सूचना पोर्टल 2023 राजस्थान सरकार की सभी योजनाएं jansoochna.rajasthan.gov.in

About Jan Suchan Portal 2023- आज हम राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किये गए एक बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल के बारे में बता रहे है। राजस्थान सरकार विभाग द्वारा चलाई गई लगभग 30 विभाग के 56 योजनाओं से जुड़ी जानकारी लोगों को जन सूचन पोर्टल पर उपलब्ध कराई जाएगी। जिसके माध्यम से आप कई सारी राजस्थान की योजनाओ के बारे में जानकारी पा सकते है।

Jan Soochna Portal पर योजनाओं से जुड़ी अधिक जानकारी हेतु प्रस्तुत वेबसाइट पर जाएं jansoochna.rajasthan.gov.in। साथ ही आप हमारी वेबसाइट को बुक मार्क करे ताकि आप मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री की सभी योजनाओ के बारे में समय से विस्तार में जानकारी हासिल कर सकें।

jan suchna portal rajasthan

Show Contents

Rajasthan Jan Soochna Portal 2023

जन सूचना पोर्टल राजस्थान सरकार

इस योजना के अंतर्गत सभी सरकारी जन कल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं की सूचना एक ही जगह प्रदान की जाएगी। 13 सितंबर, 2019 को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने बिरला सभागार में आयोजित समारोह में इस पोर्टल का शुभारंभ किया। प्रस्तुत राजस्थान जन सूचना पोर्टल सरकार के अधिकार, 2005 की धारा 4(2) पर आधारित है, जिसमें इंटरनेट सहित अन्य सभी माध्यमों द्वारा Rajasthan Jan Soochna Portal 2023 के जरिये सरकारी सूचनाओं को राज्य के लोगों तक पहुंचाया जा सके तथा लोगों को आर टी आइ का कम से कम सहारा लेना पड़े।

Latest Update – सभी लोगो को यह स्पष्ट किया जाता है की राजस्थान सरकार से सम्बंधित सभी योजनाओं की जानकारी लेने के लिये जन सूचना पोर्टल ऑफिसियल वेबसाइट https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ पर जाएँ। Jan Soochna Portal Website jansoochna.rajasthan.gov.in पर सभी जानकारी के साथ साथ New Rajasthan Schemes List 2023 भी उपलब्ध है।

Rajasthan Jan Suchna Portal Details in Hindi

Jan Suchna Portal के माध्यम से अधिक से अधिक जानकारी को एक ही पोर्टल में देखा जा सकता है। सरकार विभाग द्वारा जारी किए गए इस योजना से लोग अधिक से अधिक लाभ उठा सकते हैं, तथा एक ही जगह पर उपलब्ध सभी सुविधाओं का आनंद ले सकते हैं। किसी भी सूचना अधिकार के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने नहीं पड़ेंगे और आपदा काल में भी सूचना का उपयुक्त लाभ उठा सकते हैं।

राजस्थान मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा छात्रवृति योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म Pdf

योजना का नामJan Suchna Portal Rajasthan
लांच की तारीख13 सितम्बर 2019
PurposeTo Provide Schemes & Services information to common people via a single portal.
Departments73
Schemes179
Information of Schemes432
इनके द्वारा लॉन्च की गयीमुख्यमंत्री अशोक गहतोल जी
विभागराजस्थान सरकार
योजना का प्रकारराज्य सरकार की योजना
ऑफिसियल वेबसाइटjansoochna.rajasthan.gov.in
NODAL OFFICERR.K Sharma, Additional Director
Department of IT & Communication, Jaipur, Rajasthan
Help DeskToll Free Number – 18001806127
Email Idjansoochna[at]rajasthan[Dot]gov[Dot]in

जन सूचना पोर्टल के फायदे

There are many Benefits of Jan suchan Portal. You will get all the state government scheme details on one official portal that will be very easy for all of you. Here are the list of benefits which is given below.

  • इस योजना के माध्यम से सरकार के कामों में पारदर्शिता आएगी।
  • इस योजना से भ्रष्टाचार जैसे कार्य भी कम हो जाएंगे।
  • यह एक आनलाइन योजना है। आप इस योजना के अंतर्गत घर बैठे-बैठे ही लाभ उठा सकते हैं।
  • पहले जितनी भी जानकारी आपको आर टी आई के माध्यम से प्राप्त होती थी, वह आपको इस जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध करा दी जाएगी।
  • इस योजना के अंतर्गत राजस्थान राज्य सरकार के सभी नागरिकों को लाभ प्राप्त होगा।
  • इस योजना से सामान्य वर्ग के लोगों का जीवन आसान हो जाएगा।

यह जरुर पढ़ेजन आधार कार्ड डाउनलोड कैसे करें

जन सूचना पोर्टल राजस्थान क्या है?

Rajasthan Jan Suchan Portal 2023– राजस्थान सरकार के मुख्यमंत्री द्वारा एक पोर्टल की शुरुआत की है जिसका नाम है “राजस्थान जन सुचना पोर्टल। राजस्थान मुख्यमंत्री द्वारा को बिरला सभागार में आयोजित किया गया था। इस पोर्टल के अंतर्गत आप कई सारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है।

जन सूचना पोर्टल योजना राजस्थान राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही एक ऐसी योजना है जिसके अंतर्गत सरकार सभी प्रकार के जानकारी, योजनाओं व सेवाओं को सामान्य वर्ग के लोगों तक आनलाइन पहुंचा रही है।

इस योजना के जरिए राजस्थान राज्य के लोग आनलाइन माध्यम से राजस्थान राज्य में चल रही सभी प्रकार की सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं व सेवाओं को अपने घरों में बैठे-बैठे ही मोबाइल फोन पर आसानी से देख सकते हैं। तथा इसके अंतर्गत सभी योजनाओं और सेवाओं से लाभ भी प्राप्त कर सकते हैं।

Also Read: How To Create SSO ID Rajasthan

प्रस्तुत जन सूचना पोर्टल राजस्थान सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाने और भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई करने में सक्षम हैं। अतः हम यह कह सकते हैं कि सरकार द्वारा उठाया गया कदम भारत की उन्नति में सहायक है।

जन सूचना पोर्टल के लाभ

1. यह सबसे आसान और वेबसाइट पर उपलब्ध सुविधा है।
2. अब किसी को भी सूचना के अधिकार के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे व सेवाओं का लाभ घर बैठे आनलाइन पर ले सकते हैं।
3. इससे समय और धन की बचत होगी। वेबसाइट पर उपलब्ध यह सुविधा शुल्क रहित है।
4. यह राज्य की खुशहालता तथा सशक्त नागरिकता की ओर राजस्थान राज्य का पहला चरण होगा।
5. प्रस्तुत पोर्टल पर आप अपने राज्य में गा्म पंचायत व जिले के विषय में भी अन्य जानकारी प्राप्त कर सकता है।

Important Links

Rajasthan Jan Suchan Portal Details at jansoochna.rajasthan.gov.in

राजस्थान सरकार का एक मात्र उद्धेश्य है, कि सभी गरीब परिवार को लाभ पहुंचना। Jan Suchan Portal के माध्यम से आप घर बैठे राजस्थान सरकार से जुडी किसी भी आवेदन के बारे में जानकारी या स्टेटस प्राप्त कर सकते है। यदि आपने कोई आवेदन किया है और उसका अभी तक सरकार की तरफ से कोई जबाव नहीं आया है तो आप Jan Suchan Portal पर जाकर शिकायत दर्ज करा सकते है।

आप किसान जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर आकर पीएम किसान सम्मान निधि (PM Kisan Samman Nidhi) के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है। यदि आप पी एम किसान के लिए आवेदन करना चाहते है तो कृपया इस दी गई लिंक पर क्लिक करें।

क्लिक करें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में ऐसे करें आवेदन

यदि आप PM Kisan Samman Nidhi Youjna में आवेदन किया है और उसका स्टेटस देखना चाहते है तो आप निचे दी गई लिंक के माध्यम से चेक कर सकते है। साथ है आप पी एम किसान सम्मान निधि योजना लिस्ट में अपना नाम देख सकते है।

चेक करें: प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना स्टेटस कैसे चेक करें

Jan Suchan Portal Rajasthan

जन सूचना पोर्टल राशन कार्ड लिस्ट देखना चाहते है तो आपको सबसे पहले login करना होगा फिर “SCHEMES” पर क्लिक करिए अब सर्च बॉक्स में “Ration” टाइप करके क्लिक कीजिये, अब आपके सामने राशन कार्ड से सम्बंधित चार स्कीम आ जाएगी, नीचे screenshot देखें.

जन सूचना पोर्टल मुख्य उद्देश्य

1. प्रस्तुत पोर्टल का मुख्य उद्देश्य राजस्थान में चल रही सारी सरकारी जनकल्याणकारी योजनाओं को एकीकृत करना तथा लोगों तक सूचना को पहुंचाना।
2. सरकार के कार्यों में पारदर्शिता लाना।
3. भ्रष्टाचार के खिलाफ लोगों को जागरूक करना।
4. लोगों का अपने स्वयं के कार्यों, राज्य सरकार तथा गा्म पंचायत जानकारी|

राजस्थान जन सूचना पोर्टल योजनाओ की सूची 2023

यहाँ हमने सरकार द्वारा जारी की गई योजना के बारे में एक टेबल बनाकर प्रस्तुत की है निचे आप देख सकते है। इसमें आपको राजस्थान जन सूचना केंद्र पर दी गयी सभी योजनाओ के बारे में जानकारी मिलेगी। पोर्टल के अंतर्गत कुछ योजनाओं की सूची इस प्रकार है.

Jan Suchna Portal Rajasthan Services & Schemes List 2023

  • नरेगा योजना
  • शौचालय लाभार्थी योजना
  • इ- पंचायत
  • मुख्यमंत्री निःशुल्क दवा एवं जांच योजना
  • आयुष्मान भारत
  • आर. टी. आई.
  • राशन प्रणाली
  • किसान कर्जमाफी
  • शाला दर्पण
  • किसान ऋण
  • पेंशन योजना
  • पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी
  • छात्रवृत्ति
  • श्रमिक कार्ड
  • इ- मित्र
  • गिरदावरी की नकल
  • राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबंदी)
  •  रोजगार
  • वन योजना
  • राजस्थान पुलिस
  • संपर्क
  • कोविड-19, इत्यादि।

इसकी आधिकारिक वेबसाइट (Official Website) पर जानें के लिए यहाँ पर क्लिक करना होगा।

जन सूचना पोर्टल राजस्थान पर उपलब्ध महत्वपूर्ण जानकारियाँ

राजस्थान सरकार द्वारा प्रदेश में संचालित सभी योजनाओं एवं विभागों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं की जानकारी ऑनलाइन मुहैया कराने के उद्देश्य से जन सूचना पोर्टल को लांच किया गया है। इस पोर्टल पर उपलब्ध जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को किसी भी प्रकार का कोई रजिस्ट्रेशन नहीं करना होगा। इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक निम्नलिखित योजनाओं के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

राजस्थान बेरोजगारी भत्ता योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन, Status, List

Jan Suchna Portal Rajasthan Palanhar

  • आवेदन की स्थिति की जानकारी
  • पात्रता के नियमों की जानकारी
  • क्षेत्रवार पालनहार योजना तथा लाभार्थियों की जानकारी

किसान ऋण माफी योजना की जानकारी

  • किसान ऋण माफी योजना की जानकारी
  • अपने क्षेत्र के किसानों की ऋण माफी योजना की जानकारी
  • किसान ऋण माफी योजना सोशल ऑडिट की जानकारी

ई पंचायत से संबंधित जानकारी

  • अपने क्षेत्र मैं काम और प्रगति की जानकारी
  • अपनी पंचायत के बजट की जानकारी
  • पंचायत प्रोफाइल की जानकारी

सामाजिक सुरक्षा लाभार्थी की जानकारी

  • सामाजिक सुरक्षा पेंशन पात्रता नियम
  • पेंशन डीटेल्स
  • पेंशन लाभार्थियों की जानकारी

शॉर्ट टर्म फार्मर लोन इनफार्मेशन से संबंधित जानकारी

  • शॉर्ट टर्म क्रॉप लोन योजना से संबंधित जानकारी
  • बैंक, ब्रांच एवं पीएसीएस वाइज क्रॉप लोन संबंधित जानकारी

राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना से संबंधित जानकारी

  • पैकेज कोड
  • पैकेज अमाउंट
  • डेट ऑफ ट्रांजैक्शन

सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन)

  • राशन कार्ड के बारे में जानकारी
  • राशन कार्ड की दुकान के बारे में जानकारी
  • एनएससी लाभार्थियों की जानकारी
  • अपने क्षेत्र में राशन कार्ड धारक की जानकारी
  • राशन की दुकानों के बारे में एरिया वाइज जानकारी
  • लंबित अस्वीकृत लाभार्थियों की जानकारी

मजदूरी कार्ड धारकों की जानकारी

  • अपने क्षेत्र के लेबर कार्ड होल्डर की जानकारी
  • एंपलॉयर की जानकारी
  • अपने लेबर कार्ड की जानकारी

नरेगा से संबंधित जानकारी

  • वर्क कंप्लीट रिपोर्ट
  • प्रोग्रेस रिपोर्ट
  • एक्टिव जॉब कार्ड होल्डर रिपोर्ट
  • फील्ड मस्टरोल रिपोर्ट

शाला दर्पण से संबंधित जानकारी

  • स्कूल बेसिक प्रोफाइल
  • कांटेक्ट इनफार्मेशन
  • एरिया वाइज स्कूल इनफार्मेशन
  • डिटेल्स ऑफ स्कूल
  • विद्यार्थियों का एनरोलमेंट

Jan Soochna Portal Services List 2023

राजस्थान जन सूचना पोर्टल सभी सेवाओं, योजनाओं की सूचीDetails
Covid-19 अनुग्रह राशि योजनाअन्य जानकारी
महात्मा गाँधी नरेगा श्रमिक जानकारी (MGNREGA Worker Information)अन्य जानकारी
एस.बी.एम (शौचालय लाभार्थी) SBM (Sanitation Beneficiaries)अन्य जानकारी
ई-पंचायत (e-Panchayat)अन्य जानकारी
मुख्यमंत्री निशुल्क दवा एवं जांच योजना (Mukhyamantri Nishulk Dawa & Janch Yojna)अन्य जानकारी
आयुष्मान भारत-महात्मा गांधी राजस्थान स्वास्थ्य बीमा योजना (SBY)अन्य जानकारी
सूचना का अधिकार (Right To Information – RTI)अन्य जानकारी
सार्वजनिक वितरण प्रणाली (राशन कार्ड) (Public Distribution System Ration card)अन्य जानकारी
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme)अन्य जानकारी
अल्पकालीन फसली ऋण 2019 (Short Term Crop Loan)अन्य जानकारी
न्यूनतम समर्थन मूल्य(MSP) पर किसानों से खरीद एवं भुगतान की सूचना (Procurement of Food Grain on Minimum Support Price – MSP)अन्य जानकारी
शाला दर्पण (Shala Darpan)अन्य जानकारी
विशेष योग्यजनों की जानकारी (Specially-abled Person Information)अन्य जानकारी
सामाजिक सुरक्षा पेंशन लाभार्थी की जानकारी(Social Security Pension Beneficiary Information)अन्य जानकारी
पालनहार योजना एवं लाभार्थी की जानकारी (Palanhar Yojana and Beneficiaries Information)अन्य जानकारी
छात्रवृत्ति (Scholarship Scheme)अन्य जानकारी
श्रमिक कार्ड धारकों की जानकारी (Labor Cardholder Information)अन्य जानकारी
खनन और डी एम एफ टी (Mining and DMFT)अन्य जानकारी
State Resident Data Repository(SRDR) (कार्डधारकों की जानकारी)अन्य जानकारी
ई-मित्र कियोस्कों की जानकारी (E-Mitra Kiosks Information)अन्य जानकारी
गिरदावरी की नकल (Copy of Girdawari)अन्य जानकारी
Forest Right Act (FRA), Community Forest Rightsअन्य जानकारी
बिजली के उपभोक्ताओं से सम्बन्धित जानकारी (Information about Electricity Users)अन्य जानकारी
स्कूल शिक्षा विभाग
Department of School Education
अन्य जानकारी
जन-आधार
Jan-Aadhaar
अन्य जानकारी
सामाजिक सुरक्षा छात्रवृत्ति
Social Security Scholarship
अन्य जानकारी
राजस्थान किसान कर्ज माफी योजना 2019 (Rajasthan Kisan Loan Waiver Scheme)अन्य जानकारी
विद्युत निरीक्षक विभाग (ईआईडी) राजस्थान (Electrical Inspectorate Department)(EID)पूरी जानकारी
पी एम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Yojana)पूरी जानकारी
Litigation Information Tracking & Evaluation System(LITES)पूरी जानकारी
राजस्व विभाग (डिजिटल साइन जमाबन्दी) | Revenue Department(Digital Sign Jamabandi)पूरी जानकारी
संपर्क (Sampark)पूरी जानकारी
रोज़गार Employment (बेरोज़गारी भत्ते की स्थिति – Unemployment allowance status)पूरी जानकारी
राजस्व न्यायालय प्रबंधन प्रणाली (RCMS-Revenue Court Management System)पूरी जानकारी
नगरीय विकास एवं आवासन विभाग (Urban Development & Housing Department)पूरी जानकारी
राजस्थान पुलिसपूरी जानकारी
प्रशासनिक सुधार एवं समन्वय विभाग (Administrative Reforms and Coordination Department)पूरी जानकारी
सोसाइटी रजिस्ट्रेशन एप्लीकेशन (को-ऑपरेटिव) Society Registration Application (Co-operative)पूरी जानकारी
ड्रग कंट्रोल ऑर्गनाइजेशन लाइसेंस एप्लिकेशनपूरी जानकारी
कारीगर पंजीकरण आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
बुनकर पंजीकरण आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
विधिक मापविज्ञान के आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
रीको पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
पी.एर्च.इ .डी. पानी कनेक्शन (व्यवसायिक) के आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
पर्यटन परियोजना स्वीकृती के आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
राज उद्योग मित्र के आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
साझेदारी फर्म पंजीकरण आवेदनपूरी जानकारी
सड़क काटने की अनुमति आवेदनपूरी जानकारी
एमएसएमई 1-6 लाइसेंस आवेदन की सूचनापूरी जानकारी
सिलिकोसिस रोगी सारांश रिपोर्टपूरी जानकारी
ई-मित्र प्लसपूरी जानकारी
राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगमपूरी जानकारी
समेकित बाल विकास सेवाएँपूरी जानकारी
निदेशालय महिला अधिकारिता – जनउपयोगी सेवाएँपूरी जानकारी
ई-वे बिल –पूरी जानकारी
जीएसटी- वाणिज्यिक कर विभागपूरी जानकारी
राजस्थान कर बोर्डपूरी जानकारी
मुख्य निर्वाचन अधिकारी राजस्थानपूरी जानकारी
पशुपालनपूरी जानकारी
उद्यान विभागपूरी जानकारी
कृषि विभागपूरी जानकारी
स्वायत शासन विभागपूरी जानकारी
गोपालन विभागपूरी जानकारी
राज्य बीमा और प्रावधायी निधिपूरी जानकारी
जनजाति क्षेत्रीय विकास विभागपूरी जानकारी
उच्च और तकनीकी शिक्षापूरी जानकारी
राज्य राज्य सूचना निदेशालयपूरी जानकारी
आबकारी विभागपूरी जानकारी
मुख्यमंत्री लघु उद्योग प्रोत्साहन योजनापूरी जानकारी
ई उपापनपूरी जानकारी
देवस्थान विभागपूरी जानकारी
आयुर्वेद निदेशालयपूरी जानकारी
कोष एवं लेखा विभागपूरी जानकारी
केंद्र/राज्य सरकार द्वारा संचालित प्रमुख जन-कल्याणकारी योजनाएपूरी जानकारी
गर्भावस्था, बाल ट्रैकिंग और स्वास्थ्य सेवा प्रबंधन प्रणालीपूरी जानकारी
प्रशासनिक सुधार और समन्वय विभागपूरी जानकारी
सीएडी बीकानेर की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
जैव ईंधन की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
लाइसेंस नवीनीकरण आवेदन पत्रपूरी जानकारी
आपदा प्रबंधन और राहत की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
अर्थशास्त्र और सांख्यिकी विभाग की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
मत्स्य पालन विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
वन नीति की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
भूजल की विभागीय जानकारीपूरी जानकारी
होमगार्ड्स विभाग की विभागीय योजनापूरी जानकारी

जन सूचना पोर्टल पर जुड़ने का तरीका

  • Jan Suchna Portal पर जुड़ने के लिए पहले उसके आफिसियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके पश्चात ( चयन करें/ click here ) पर क्लिक करें।
  • उसके बाद (सेवाओं या योजनाओं के लिए यहां क्लिक करें) पर क्लिक करें।
  • अंततः आपको सामने योजनाओं का पेज खुलेगा, जिसपर आप किसी भी योजना के विषय में जानकारी प्राप्त करने के लिए उस योजना पर क्लिक कर सकते हैं।

जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची देखने की प्रक्रिया

Rajasthan Jan Soochna Portal पर 70 विभागों की सुविधा उपलब्ध कराई, पोर्टल पर कौन-कौन से विभाग जुड़े हुए हैं, उसकी जानकारी प्राप्त करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया का अनुसरण करें:-

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Departments” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सूची खुल जायेगी.

योजनाओं की सूची देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Schemes” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद योजनाओं की सूची खुल जायेगी.

राजस्थान जन सूचना पोर्टल ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको स्कीम्स/सर्विसेज का सेक्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
  • अब आपको उस सर्विस का चयन करना है, जिसमे आपको आवेदन करना है.
  • चयन करने के बाद आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरनी होगी.
  • सारी जानकारी भरने के बाद सभी महत्वपूर्ण दस्तावेज अटैच करें.
  • अब अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल में आवेदन कर पाएंगे।

Rajasthan Schemes List 2023- योजनाओं की जानकारी कैसे देखें

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको योजनाओं की जानकारी का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सभी योजनाओं की सूची खुल जायेगी.
  • आप यहाँ से योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं उन योजनाओं में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते है.

How To Register Complaint On Jan Soochna Portal 2023

जाने जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज़ करे?

  • सर्वप्रथम आपको जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “समस्या/शिकायत दर्ज करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद “राजस्थान जन-संपर्क” पोर्टल पर पहुँच जाएंगे।
जन सूचना पोर्टल पर शिकायत कैसे दर्ज़ करे
  • इस पोर्टल पर आपको “शिकायत दर्ज करें” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • क्लिक करने के बाद शिकायत का फॉर्म खुल जाएगा।
राजस्थान संपर्क शिकायत कैसे करें
  • इस फॉर्म में पूछी गयी, सभी जानकारी जैसे: मोबाइल नंबर, शिकायतकर्ता का नाम, शिकायत विवरण, और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपकी शिकायत दर्ज हो जायेगी।

शिकायत की स्थिति कैसे देखें?

jan suchan portal complain status
  • इस फॉर्म में आपको “Grievance Id / Mobile No.” डालकर view बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप अपनी शिकायत की स्थिति देख सकते हो।

जन सूचना पोर्टल सहायता केंद्र पर जानकारी कैसे देखे ? (Jan Suchan Portal Help Desk)

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको आपको Help Desk का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको सहायता केंद्र के बारे में पूरी जानकारी मिल जायेगी.

यहाँ से जानें – राजस्थान संपर्क पोर्टल में शिकायत की स्थिति कैसे देखे

राजस्थान योजनाओं के लाभार्थी जानने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “योजनाओं के लाभार्थी” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी योजनाओं की सूची खुल जायेगी।
  • आप जिस योजना के बारे में जानकारी में जानकारी प्राप्त करना चाहते है उस पर क्लिक करें।
  • इसके बाद जन सूचना पोर्टल के माध्यम से सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

Know the Eligibility of Rajasthan Schemes

जानिए योजनाओं की पात्रता जानने की प्रक्रिया-

  • सर्वप्रथम आप राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • वेबसाइट खुलने के बाद “योजनाओं की पात्रता” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर सभी योजनाओं की सूची खुल जायेगी।
  • आप इस सूची में किसी भी योजना की पात्रता की जांच कर सकते हैं।

योजनाओं की पहुंच देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको राजस्थान जन सूचना पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “योजनाओं की पहुँच” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
rajasthan jan suchna portal scheme penetration
  • इस पेज में आपको विभाग एवं योजना का चयन करना होगा।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

राजस्थान जन सूचना ऐप डाउनलोड करने की प्रक्रिया- Download Jan Soochna Mobile App

आपकी सुविधा के लिए सरकार द्वारा जन सूचना पोर्टल एप (Jan Soochna App)को भी मोबाइल फोन पर उपलब्ध कराया गया है जिससे आप घर बैठे अपने एप में विभिन्न योजनाओं के विषय में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। मोबाइल एप्लिकेशन डाउनलोड करने के पश्चात ठीक इसी प्रकार आप सेवाओं और योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं।

  • सर्वप्रथम आपको अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन में गूगल प्ले स्टोर ओपन करना होगा।
  • गूगल प्ले स्टोर खुलने के बाद सर्च बॉक्स में Jan Soochna App टाइप करके सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने मोबाइल एप्प खुल जाएगा।
  • इनस्टॉल के बटन पर क्लिक करके एप डाउनलोड करें।

राजस्थान जन सूचना पोर्टल से संबंधित अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु आप इस योजना के आधिकारिक वेबसाइट पोर्टल jansoochna rajasthan gov in पर जा सकते हैं।

Jan Suchna Portal Helpline Number

यदि आपको इस पोर्टल पर किसी भी योजना के बारे में जानकारी प्राप्त करने में कोई परेशानी आ रही है तो आप टोल फ्री नंबर पर कॉल कर सकते है।

Contact Information

जन सूचना पोर्टल टोल फ्री नंबर18001806127, 141-515 3222-21116 , 0141-222 1424/ 1425, 9413387309 इन सभी पर कॉल करके आप अपनी समस्या का समाधान प्राप्त कर सकते है।

Contact Nodal Officer

R.K Sharma, Additional Director
Department of IT & Communication, Jaipur, Rajasthan
[email protected] & [email protected]

Sudarshan Singh Deora,
ACP (Dy. Director)
DOIT&C, Jaipur, Rajasthan
[email protected]

निष्कर्ष

यदि आप इस लेख से सहमत है तो आप हमारे इस पेज को बुकमार्क जरूर करें। यदि आपको यह जानकारी उचित लगी है तो आप इसे अपने अन्य लोगो के साथ साझा करे ताकि सभी लोग इस जानकारी से अवगत हो सकें। हमारी वेबसाइट पर आने के लिए धन्यवाद!

Note: यह कोई सरकारी वेबसाइट नहीं है और ना ही इसका किसी भी मंत्रालय से कुछ लेना देना है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Jan Suchna Portal Rajasthan FAQs

क्या राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट है ?

जी हाँ, राजस्थान जन सूचना पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट है जिसका लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ है।

जन सूचना पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज कैसे करवाएं ?

जन सूचना पोर्टल पर अपनी शिकायत दर्ज करने के लिए 181 सम्पर्क करे या फिर E-mail : [email protected] पर मेल भेज सकते है, इसके अलावा आप http://sampark.rajasthan.gov.in पर अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते है।

क्या जन सूचना पोर्टल से जानकारी लेने के लिए SSO ID जरूरत होती है ?

जी नहीं, जन सुचना पोर्टल से जानकारी लेने के लिए SSO ID की जरूरत नहीं होती है।

राजस्थान जन सुचना पोर्टल का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

राजस्थान जनसूचना पोर्टल का हेल्प लाइन नंबर 18001806127, 141-515 3222-21116 , 0141-222 1424/ 1425 , 9413387309 ये है।

जनसूचना राजस्थान पोर्टल पर जानकारी कैसे ले सकते है ?

जनसूचना पोर्टल से जानकारी लेने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा जिसका लिंक https://jansoochna.rajasthan.gov.in/ है। या फिर टोल फ्री नंबर 1800-180-6127 पर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते है।

जनसूचना पोर्टल का प्रमुख उद्देश्य क्या है ?

इस पोर्टल का मुख्य उद्देश्य आमजनता तक राज्य की सभी सरकारी योजनाओ के बारे में सुचना देना और कम से कम विकल्प का चयन और पारदर्शी रूप से सूचना प्रदान करना है।

Conclusion: दोस्तों, इस लेख में हमने राजस्थान जन सूचना पोर्टल पर उपलब्ध विभागों एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं के बारे में आवश्यक जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपके मन में Rajashan Jan Soochna Portal से समन्धित कोई भी प्रशन है, तो आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. ऐसे ही अन्य लाभकारी जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: