Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना 2023: Jharkhand Fasal Rahat Yojana किसान पंजीकरण

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना: भारत की ज्यादातर जनसँख्या कृषि सम्बंधित कार्यों पर निर्भर है. इसलिए किसानों के सामाजिक एवं आर्थिक उत्थान के लिए एवं किसानों की आय में बृद्धि करने के लिए केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा समय-समय पर कई लाभकारी योजनाएं संचालित की जाती है. Jharkhand Fasal Rahat Yojana उन योजनाओं में से एक है. इस लेख के माध्यम से आज हम आपको Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Online Form कैसे भरे एवं जिन किसानों ने फॉर्म भर दिया है वह Jharkhand Fasal Rahat Yojana KYC कैसे करें इसके बारे में आवश्यक जानकारी साझा कर रहें हैं.

Fasal Rahat Yojana की शुरुआत झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा की गयी है. यह योजना प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana) के स्थान पर आरम्भ की गयी है. इस योजना के अंतर्गत यदि किसी किसान की फसल प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट होती है तो उसे राज्य सरकार सरकार द्वारा मुआवजा राशि प्रदान की जाती है. किसान भाइयों, इस लेख में हम आपको झारखंड फसल राहत योजना क्या है? एवं इसकी सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं. इसलिए लेख को आखिर तक पढ़ना न भूलना।

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023

इस स्कीम के अंतर्गत बीमाकृत किसानों की फसल यदि किन्ही प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट होती है, तो बीमा कंपनी द्वारा पंजीकृत किसानों को नुकसान की राशि प्रदान की जाती है. इस स्कीम का लाभ लेने के लिए किसानों को प्रीमियम की राशि का भुगतान करना होगा. Fasal Rahat Yojana Jharkhand के अंतर्गत प्राकृतिक आपदाएं जैसे: सूखा, अधिक वर्षापात, ओलावृष्टि आदि शामिल है.

Jharkhand Rajya Fasal Rahat Yojana Online

झारखण्ड राज्य के इच्छुक किसान जो फसल राहत योजना का लाभ उठाना चाहते है, उन्हें इस योजना में आवेदन करना होगा. इस योजना के सफल क्रियान्वयन के लिए झारखण्ड सरकार (Jharkhand Government) द्वारा 100 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है. सूत्रों के मुताबिक इस योजना को दिसंबर 2020 के अंत तक आरम्भ कर दिया जाएगा. इस योजना को शुरू करने के मुख्य उद्देश्य किसानों की प्राकृतिक आपदाओं से होने वाले नुकसान की भरपाई करना एवं किसानों को आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनाना है.

यह भी पढ़ें:-

झारखंड फसल राहत योजना के साथ किया जाएगा किसानों का ऋण माफ

झारखण्ड फसल राहत योजना के साथ-साथ किसानों का कर्ज (Loan) माफ़ भी किया जाएगा. किसानों का कर्ज माफ़ करने के लिए झारखण्ड सरकार द्वारा 2000 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया गया है. किसानों का ऋण माफ़ करने के लिए सरकार ने एक पोर्टल शुरू किया है, जिसमे सभी किसानों का डाटा एकत्रित किया जाएगा. प्रशासन द्वारा सभी बैंकों से सभी कर्ज लिए हुए किसानों का आधार इनेबल (Aadhaar Enable) करने के लिए कहा जा रहा है. अब तक कुल 12 लाख लोन अकाउंट में से 6 लाख लोन अकाउंट का आधार इनेबल हो चुका है।

PM Kisan Yojana 2023 Latest Update

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Online Apply

योजना का नामझारखण्ड फसल राहत योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी झारखण्ड सरकार द्वारा
लाभार्थी राज्य के नागरिक
उद्देश्य फसल का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान करना
पंजीकरण प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइटhttps://jrfry.jharkhand.gov.in/

झारखंड राज्य फसल राहत योजना का उद्देश्य

Jharkhand Fasal Rahat Yojana का मुख्य उद्देश्य किसानों की प्राकृतिक आपदाओं के कारण होने वाले नुकसान पर आर्थिक सहायता प्रदान करना है. इस योजना के माध्यम से किसान आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे एवं किसानों की आर्थिक व्यवस्था में सुधार में आएगा, एवं किसानों की आय में बृद्धि होगी एवं किसान बिना किसी जोखिम के खेती कर सकेंगे.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना को सरकार ने पीएम फसल बीमा योजना (PM Fasal Bima Yojana) के स्थान पर शुरू किया है.
  • फसल राहत योजना के माध्यम से प्राकृतिक आपदाओं के कारण फसल का नुकसान होने पर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगा.
  • जो किसान झारखण्ड फसल राहत योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें इस योजना में रजिस्ट्रेशन करना होगा, एवं किसानों को निश्चित प्रीमियम राशि का भुगतान भी करना होगा.
  • इस योजना के माध्यम से किसानों फसलों के जोखिम की सम्भावना ख़त्म हो जायेगी, एवं किसान स्वतंत्र रूप से खेती कर सकेंगे.
  • इस स्कीम के माध्यम से किसानों की आय में बृद्धि होगी एवं किसान आत्मनिर्भर बनेंगे.
  • Fasal Rahat Yojana Jharkhand के उचित क्रियान्वयन हेतु सरकार ने 100 करोड़ रूपए का बजट निर्धारित किया है.

झारखण्ड आजीविका संवर्धन हुनर अभियान (ASHA योजना) 2023

झारखण्ड फसल राहत योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज (पात्रता)

  • आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आधार कार्ड
  • किसान का आईडी कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • बैंक खाता विवरण
  • खेत का खाता नंबर/खसरा नंबर के पेपर
  • पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
  • फोन नंबर

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Stastistics (सांख्यिकी)

पंजीकरण24,22,363
आवेदन17,13,474
e-KYC सत्यापित 8,53,073
रैयत16,47,794
बटाईदार24,838
रैयत और बटाईदार40,842
कुल बुआई क्षेत्र29,43,275 (एकड़)
धान25,24,244 (एकड़)
मकई1,64,256 (एकड़)
धान एवं मकई2,54,775 (एकड़)
कुल सत्यापन (प्राथमिक स्तर पर) आवेदन1,50,102
क्षेत्र2,67,960 (एकड़)

झारखण्ड फसल राहत योजना में किसान पंजीकरण कैसे करें?

Rajasthan Rajya Fasal Rahat Yojana Online Registration: राज्य के वह सभी किसान भाई जो झारखण्ड फसल राहत योजना के अंतर्गत आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
jharkhand fasal rahat yojana
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “किसान पंजीकरण करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
jharkhand rajya fasal rahat yojana Apply online
  • अब किसानों को फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आधार कार्ड पर अंकित नाम, आधार नंबर एवं मोबाइल नंबर दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी प्राप्त होगा.
jharkhand fasal rahat yojana otp verification
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना है.
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
jharkhand rajya fasal rahat yojana online form
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे पिता का नाम, लिंग, श्रेणी, किसान का प्रकार, जन्मतिथि, जिला, प्रखंड, पंचायत, गाँव, बैंक, आईएफएससी कोड, खाता नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आपका इस स्कीम में सफलतापूर्वक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.

नोट: झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना के अंतर्गत रबी फसल मौसम 2022-23 हेतु गेंहू, सरसों, चना, आलू एवं अन्य फसलों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 01 फरवरी 2023 से शुरू हो चुकी है. उम्मीदवार स्वयं अथवा अपने नजदीकी प्रज्ञा केंद्र में जाकर झारखण्ड फसल राहत योजना में आवेदन कर सकते हैं. आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मार्च 2023 है.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana Login – किसान लॉग इन करें

  • सर्वप्रथम झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “किसान लॉग इन करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा.
jharkhand fasal rahat yojana login
  • यहाँ पर आपको मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप झारखण्ड फसल राहत योजना में सफलतापूर्वक लॉग इन कर सकोगे.

प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर मुख्य मेनू में आपको “प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉग इन पेज खुल जाएगा.
  • यहाँ पर आपको यूजरनेम, पासवर्ड एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप सफलतापूर्वक प्रज्ञा केंद्र लॉग इन कर सकते हो.

पावती डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले झारखण्ड फसल राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • अब होम पेज पर आपको “पावती डाउनलोड करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको रजिस्ट्रेशन नंबर, मोबाइल नंबर अथवा आधार नंबर में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
  • उसके बाद चयन किये गए विकल्प का नंबर दर्ज करके “सबमिट करें” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब पावती आपके सामने खुलकर आ जायेगी.
  • यहाँ से आप पावती को डाउनलोड करके इसका प्रिंट निकाल सकते हो.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana KYC कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको झारखण्ड फसल राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट jrfry.jharkhand.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “प्रज्ञा केंद्र लॉग इन करें” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “केवल निःशुल्क KYC करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अगले चरण में आपको आधार नंबर दर्ज करके “Proceed to onlye kyc” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको आधार कार्ड, पासबुक एवं पूछी गयी अन्य जानकारी को दर्ज करनी होगी.
  • सभी विवरणों को दर्ज करने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आप झारखण्ड फसल राहत योजना में सफलतापूर्वक ऑनलाइन ईकेवाइसी कर सकते हैं.

शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया

यदि आपको झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई शिकायत है, तो आप अपनी शिकायत को ऑनलाइन दर्ज करा सकते हैं. शिकायत दर्ज कराने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको झारखण्ड फसल राहत योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर “शिकायत दर्ज करें” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • यहाँ पर आपको अपना मोबाइल नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Get OTP” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा.
  • आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Verify” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • ओटीपी वेरीफाई होने के बाद शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करें.
  • आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जानें के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपकी शिकायत ऑनलाइन दर्ज हो जायेगी.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana 2023 – Important Links

JRFRY Official WebsiteClick Here
Farmer Online RegistrationClick Here
Farmer LoginClick Here
Our Websiteonlinegyanpoint.in

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना हेल्पलाइन नंबर

किसान भाई योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए किसान कॉल सेंटर 18001801551 पर संपर्क करें.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana: FAQs

झारखण्ड फसल राहत योजना क्या है ?

इस योजना के अंतर्गत यदि किसी किसान की फसल किन्ही प्राकृतिक आपदाओं के कारण नष्ट होती है तो, उसे मुआवजा प्रदान किया जाएगा.

Fasal Rahat Yojana Jharkhand के अंतर्गत कौन-कौन से प्राकृतिक आपदाएं शामिल है ?

इस योजना के अंतर्गत बाढ़, सूखा, अधिक वर्षापात, ओलावृष्टि आदि शामिल है।

झारखण्ड फसल राहत योजना हेतु महत्वपूर्ण दस्तावेज कौन-कौन से हैं ?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आपको आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, खेत का खाता नंबर/खसरा नंबर के पेपर, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर आदि दस्तावेजों का होना जरुरी है.

Jharkhand Fasal Rahat Yojana में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

झारखण्ड राज्य फसल राहत योजना में ऑनलाइन आवेदन करने की सम्पूर्ण जानकारी लेख में हमने ऊपर साझा कर दी है. अधिक जानकारी के लिए लेख को जरुर पढ़े.

Fasal Rahat Yojana KYC Kaise Kare?

झारखण्ड फसल रहत योजना KYC करने की जानकारी लेख में ऊपर साझा कर रखी है. अधिक जानकारी के लिए लेख को पढ़ें.

PM Kisan FPO Yojana 2023

भू-नक्शा झारखण्ड अपना खाता

Jharkhand Johar Yojana, जानिये क्या है योजना

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: