Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(रजिस्ट्रेशन) झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र पंजीकरण कैसे करे | Jharkhand Marriage Registration Vivah Panjikaran Online

Jharkhand Marriage Registration Online: दोस्तों, विवाह प्रमाण-पत्र एक कानूनी एवं महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है, जो नवविवाहित जोड़े की शादी को प्रमाणित करता है। शादी के बाद विवाह प्रमाण-पत्र का उपयोग अन्य जरुरी दस्तावेजों को बनवाने एवं अन्य कार्यों के लिए किया जाता है जैसे: राशन कार्ड बनवाने, जॉइंट अकाउंट खुलवाने, जॉइंट प्रॉपर्टी लेने आदि जैसे तमाम कार्यों के लिए मैरिज सर्टिफिकेट का उपयोग किया जाता है। इसलिए विवाह पंजीकरण करना अनिवार्य है। इस लेख में हम आपको झारखण्ड विवाह पंजीकरण से सम्बंधित सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं जैसे Jharkhand Marriage Registration Fee, Jharkhand Marriage Registration Rules, Jharkhand Marriage Registration हेतु आवेदन प्रक्रिया, महत्वपूर्ण दस्तावेज, पात्रता आदि। इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें।

Jharkhand Marriage Registration

यदि आपकी नयी शादी हुई एवं एवं आप झारखण्ड विवाह प्रमाण पत्र (Jharkhand Marriage Registration) हेतु आवेदन करना चाहते है तो आप Jharkhand JharSewa Portal पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। झारखण्ड सरकार द्वारा झारखण्ड के नागरिकों के लिए विवाह पंजीकरण विवाह के 1 साल के अंतर्गत करवाना अनिवार्य कर दिया गया है। यह निर्णय विवाह निबंधन नियमावली 2018 के अंतर्गत लिए गया है। पंजीकरण के बाद विवाहित जोड़ों की शादी क़ानूनी तौर पर मान्य होती है एवं सरकार द्वारा प्रदान किया जाने वाला विवाह प्रमाण पत्र (Jharkhand Marriage Certificate) कई सरकारी कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है।

jharkhand marriage registration

Jharkhand Marriage Registration Overview

लेखझारखंड विवाह पंजीकरण
राज्य झारखंड सरकार
लाभार्थी झारखंड के नागरिक
उद्देश्य मैरिज सर्टिफिकेट ऑनलाइन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट यहां क्लिक करें
जुर्माना ₹5 प्रतिदिन
आवेदन शुल्क ₹50

Jharkhand Marriage Registration Fee

विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आवेदक को शादी के 15 दिवस पहले पंचायत सचिवालय में आवेदन करना होगा जिसके लिए आपको 50 रूपए का शुल्क अदा करना होगा। यदि शादी पर किसी को कोई आपत्ति है तो इसके लिए 7 दिवस के भीतर आवेदन करना होगा जिसके लिए 500 रूपए बतोर आवेदन शुल्क जमा कराना होगा। प्रमाण पत्र पर पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होने आवश्यक है। आप स्वयं घर बैठे झारखण्ड झारसेवा पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो।

झारखंड विवाह पंजीकरण का उद्देश्य

नवविवाहित जोड़े की शादी को कानूनी रूप से मान्यता देने के लिए झारखण्ड विवाह पंजीकरण करवाना जरुरी है। बिना मैरिज सर्टिफिकेट के शादी को कानूनी तौर पर मान्यता नहीं दी जाती है, इसलिए इन असुविधाओं से बचने के लिए विवाह प्रमाण-पत्र बनवाना जरुरी है। झारखण्ड के नागरिकों को विवाह पंजीकरण करवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर लगाने की आवश्यकता नहीं है वह घर बैठे मोबाइल एवं इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर Jharkhand Vivah Panjikaran हेतु ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

भू-नक्शा झारखण्ड: अपना खाता

Jharkhand Marriage Registration के लाभ

  • निबंधन नियमावली 2018 के अंतर्गत विवाह पंजीकरण विवाह के 1 वर्ष के भीतर कराना अनिवार्य है।
  • विवाह पंजीकरण कराने के बाद नवविवाहित जोड़े की शादी कानूनी तौर पर मान्य मानी जाती है।
  • मेरिज रजिस्ट्रेशन के बाद नागरिकों को विवाह पंजीकरण प्रमाण पत्र प्रदान किया जाता है।
  • विवाह पंजीकरण का उपयोग कई प्रकार के सरकारी एवं गैर सरकारी कार्यों में किया जाता है।
  • झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के नागरिकों को विवाह पंजीकरण हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करने के लिए झारखण्ड झारसेवा नाम का ऑनलाइन पोर्टल लॉन्च किया है।
  • अब राज्य के नागरिकों को विवाह पंजीकरण हेतु किसी सरकारी कार्यालय जाने की आवश्यकता नहीं होगी।
  • नागरिक घर बैठे ऑनलाइन विवाह पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।
  • इससे प्रणाली में पारदर्शिता आएगी एवं नागरिकों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।

झारखण्ड विवाह पंजीकरण की विशेषताएं

  • यदि किसी विवाहित जोड़े ने 1 वर्ष के भीतर विवाह पंजीकरण नहीं करवाया है तो उसे 5 रूपए प्रतिदिन के हिसाब से जुर्माना भरना होगा।
  • जुर्माने की अधिकतम सीमा 100 रूपए होगी।
  • विवाह पंजीकरण करवाने के लिए नागरिकों को 50 रूपए आवेदन शुल्क जमा कराना होगा।
  • विवाह प्रमाण पत्र बनवाने के लिए 15 दिन पहले पंचायत समिति में आवेदन किया जाता है।
  • यदि किसी शादी में आपात्ति है तो उसे 7 दिवस के भीतर आवेदन करना होता है जिसका आवेदन शुल्क 500 रूपए है।
  • विवाह प्रमाण पत्र पर अधिकृत पंचायत सचिव के हस्ताक्षर होने आवश्यक है।

राजस्थान विवाह पंजीकरण आवेदन के लिए आवश्यक दस्तावेज़ (पात्रता)

पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria )

  • भारतीय कानून के अंतर्गत वर की आयु 21 वर्ष एवं वधु की आयु 18 वर्ष होनी चाहिए.
  • पति पत्नी दोनों में से कोई एक भारत का निवासी होना चाहिए तथा झारखंड का निवासी होना चाहिए।
  • पति एवं पत्नी में से कोई भी मानसिक दिवंगति का शिकार नहीं होना चाहिए.

आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • वर एवं वधु का आधार कार्ड
  • एड्रेस प्रूफ के लिये राशन कार्ड, वोटर आईडी कार्ड,पासपोर्ट आदि।
  • आयु प्रमाण पत्र के लिए दसवीं की मार्कशीट या जन्म प्रमाण पत्र।
  • पासपोर्ट साइज फोटो।
  • शादी की एक जॉइंट फोटो।
  • तीन गवाहों का पासपोर्ट साइज फोटो
  • तीनों गवाहों के डिजिटल हस्ताक्षर
  • शादी का कार्ड।
  • सभी डॉक्यूमेंट को खुद प्रमाणित करें (सभी दस्तावेजों की फोटो कॉपी में अपने साइन करें।

झारखण्ड जोहार योजना 2023 ऑनलाइन आवेदन

झारखंड विवाह पंजीकरण करने की प्रक्रिया

इच्छुक उम्मीदवार जो Jharkhand Marriage Registration हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-

jharkhand marriage registration
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register Yourself” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद नया पेज खुल जाएगा।
jharkhand marriage registration
  • इस पेज में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: नाम, पता, राज्य, मोबाइल नंबर एवं कॅप्टचा कोड डालकर “सबमिट” बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आपका पोर्टल पर पंजीकरण हो जाएगा।
  • अब आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है।
  • इसके लिए आप झारसेवा पोर्टल के होम पेज पर जाकर “login” के बटन पर क्लिक करें।
  • इसके पश्चात आपको लॉगिन आईडी, पासवर्ड, एवं कैप्चा कोड दर्ज करके लॉगिन के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके पश्चात आपको मैरिज रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
  • इस फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करें एवं डॉक्यूमेंट स्कैन करके अपलोड करें।
  • अब आपको आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा।
  • शुल्क का भुगतान करने के बाद अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें।
  • इस प्रकार आप झारखण्ड विवाह पंजीकरण हेतु ऑनलाइन आवेदन कर पाएंगे।

पंजीकरण के बाद की प्रक्रिया

  • ऑनलाइन पंजीकरण करने के बाद आपको एक रेफरेंस नंबर मिलेगा।
  • इसके बाद आपको अपनी क्नॉलेजमेंट स्लिप तथा आवेदन पत्र का प्रिंट आउट निकलवाना होगा।
  • आपको इस प्रिंटआउट को अपने पास रखना होगा।
  • आपको सभी अपलोड किए दस्तावेजों की कॉपी भी अपने पास प्रिंट आउट करवा कर रखनी होगी।
  • भौतिक सत्यापन के दौरान आपको उसकी आवश्यकता होगी।
  • आपके आवेदन के 15 दिन बाद आपको संबंधित कार्यालय में बुलाया जाएगा।
  • कार्यालय में आपका सत्यापन होगा।
  • सत्यापन के बाद आपको मैरिज सर्टिफिकेट प्रदान कर दिया जाएगा।

झारखण्ड विवाह पंजीकरण के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

यदि आप ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम हैं, तो ऑफलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, जिसकी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-

  • सर्वप्रथम आपको अपने क्षेत्र के नगर निगम, नगर पालिका, विकास अधिकारी कार्यालय जाना होगा।
  • कार्यालय जाकर आप वहाँ से jharkhand marriage registration form प्राप्त करें।
  • अब आपको फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक विवरणों को ध्यानपूर्वक दर्ज करना होगा।
  • उसके बाद सभी आवश्यक दस्तावेजों को फॉर्म के साथ संलग्न करना होगा।
  • अब पूर्णरूप से भरे हुए आवेदन फॉर्म को सम्बंधित कार्यालय में जाकर जमा करा दें।
  • आपके द्वारा प्रस्तुत आवेदन पत्र का सक्षम अधिकारियों द्वारा जाँच के उपरान्त आपको कुछ कार्यदिवसों के भीतर विवाह प्रमाण पत्र प्रदान कर दिया जाएगा।

एप्लीकेशन स्टेटस ट्रैक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले आपको झारखण्ड झारसेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Tracking” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
jharkhand marriage registration Status
  • इस पेज में आपको Application Reference Number, एवं Captcha Code डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन स्टेटस आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगा।

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना झारखण्ड

झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना

Jharkhand Ration Card ऑनलाइन आवेदन

FAQs

Jharkhand Marriage Online Registration हेतु ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

झारखण्ड मैरिज ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए ऑफिसियल वेबसाइट jharsewa.jharkhand.gov.in है.

Jharkhand Marriage Registration के लिए ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

झारखण्ड विवाह पंजीकरण हेतु ऑफलाइन आवेदन की प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा की है.

झारखण्ड विवाह पंजीकरण हेतु किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होती है?

झारखण्ड विवाह पंजीकरण हेतु वर-वधु का आधार कार्ड, संयुक्त फोटो, तीन गवाहों के पासपोर्ट साइज़ फोटो, आयु प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: