Jharkhand Vridha Pension Yojana Application Form PDF: भारत में प्रत्येक राज्य सरकार द्वारा वृद्ध/बुजुर्ग जो गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन कर रहें हैं एवं जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है उनके लिए वृद्धावस्था पेंशन योजना चलाई जा रही है. इसी प्रकार झारखण्ड सरकार द्वारा राज्य के वृद्ध/बुजुर्ग महिला पुरुषों को आर्थिक सहायता प्रदान करने के लिए झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना शुरू की है. इस योजना के अंतर्गत राज्य के वृद्ध नागरिकों को प्रतिमाह पेंशन प्रदान की जाती है. दोस्तों, इस लेख में हम आपको Jharkhand Vridha Pension Yojana 2021 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य, पात्रता दस्तावेज आदि प्रदान करने जा रहें है, इसलिए पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप हमारे साथ लेख पर आखिर तक बने रहें.
Show Contents
- Jharkhand Vridha Pension Yojana 2021
- झारखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन
- Key Highlights of Jharkhand Old Age Pension Scheme
- झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य
- Jharkhand Vridha Pension Yojana 2021 के लाभ एवं विशेषताएं
- झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता
- Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- हेल्पलाइन नंबर
Jharkhand Vridha Pension Yojana 2021
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को अच्छे से दैनिक जीवन निर्वाह के लिए प्रतिमाह 1000/- रूपए की पेंशन प्रदान की जाती है. यह पेंशन लाभार्थियों के बैंक खाते में डीबीटी के माध्यम से जमा की जाती है. इस पेंशन योजना से राज्य के वृद्ध नागरिक अच्छे से जीवन यापन कर सकेंगे, एवं दैनिक जीवन में पड़ने वाली जरूरतों के लिए किसी और पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा, वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.
झारखंड वृद्धा पेंशन योजना आवेदन
यदि आप झारखण्ड राज्य के मूल निवासी है, एवं आपकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है तो आप Jharkhand Vridha Pension Yojana में आवेदन कर सकते है. आवेदन आप ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं. इस लेख में हम इस पेंशन में आवेदन हेतु ऑनलाइन प्रक्रिया साझा की है, एवं झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन फॉर्म PDF | Vridha Pension Form PDF Jharkhand की पीडीऍफ़ लिंक भी साझा की है. आप लिंक पर क्लिक करके फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो.
Key Highlights of Jharkhand Old Age Pension Scheme
योजना का नाम | झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना |
राज्य | झारखण्ड |
सम्बंधित विभाग | समाज कल्याण एवं अधिकारिता विभाग |
उद्देश्य | वृद्ध/बुजुर्ग नागरिकों को पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के वृद्ध/बुजुर्ग लोग |
आर्थिक लाभ | 1000/- रूपए |
आवेदन करने का तरीका | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ | यहाँ क्लिक करें |
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का उद्देश्य
राज्य सरकार द्वारा झारखण्ड ओल्ड एज पेंशन स्कीम लागू करने का मुख्य उद्देश्य राज्य के जरूरतमंद, आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले बृद्ध महिला/पुरुषों को सम्मानपूर्वक जीवन यापन करने के लिए प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान करना है. ताकि वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बन सके एवं स्वयं के जीविकोपार्जन के लिए किसी और पर निर्भर न होना पड़े. झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना के अंगर्गत राज्य के वृद्ध नागरिकों को प्रतिमाह 1000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
झारखण्ड मुख्यमंत्री प्रोत्साहन योजना
Jharkhand Vridha Pension Yojana 2021 के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना की शुरुआत राज्य के बुजुर्ग जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक हैं, उन्हें आर्थिक सहायता प्रदान के लिए शुरू की गई है.
- झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना का कार्यान्वयन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
- इस योजना के अंतर्गत पात्र लाभार्थियों को प्रतिमाह 1000/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जानी है.
- वृद्धावस्था पेंशन योजना के अंतर्गत देय पेंशन राशि से लाभार्थी आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे.
- लाभार्थियों को अपनी दैनिक जरूरतों हेतु पैसों के लिए किसी दूसरे पर निर्भर नहीं होना पड़ेगा.
- Jharkhand Vridha Pension Yojana का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों माध्यमों से आवेदन कर सकते हैं.
- योजना के अंतर्गत दी जाने वाली प्रोत्साहन राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जायेगी.
- इसलिए उम्मीदवारों के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है, एवं बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आपका बैंक अकाउंट आधार से लिंक है या नहीं, जानने के लिए यहाँ क्लिक करें।
झारखण्ड वृद्धावस्था पेंशन योजना हेतु पात्रता
- आवेदक झारखण्ड राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए या इससे कम होनी चाहिए.
- आवेदक की आयु 60 वर्ष या इससे अधिक होनी चाहिए.
- आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीबी रेखा से जीवन-यापन करने वृद्ध नागरिकों को प्राथमिकता दी जायेगी.
- यदि लाभार्थी पहले से किसी पेंशन योजना का लाभ प्राप्त कर रहा है, तो उसे इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
झारखण्ड मुख्यमंत्री श्रमिक रोजगार योजना
Jharkhand Vridhavastha Pension Yojana 2021 के लिए आवश्यक दस्तावेज
Documents Required for Jharkhand Old Age Pension Scheme: ऐसे उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, उनके पास निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए:-
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- आयु प्रमाण पत्र
- आय प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
Online Application Process Of Jharkhand Old Age Pension Scheme: इच्छुक, पात्र एवं योग्य उम्मीदवार जिनकी आयु 60 वर्ष या इससे अधिक है, वह वृद्धवस्था पेंशन योजना झारखण्ड में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए निचे दी गयी प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आवेदक को झारखण्ड झारसेवा (JharSewa) पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Register Yourself” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको पूरा नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, राज्य एवं कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार आपका झारसेवा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
- रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना है.
- लॉगिन होने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट के होम पेज पर जाकर “Login” लिंक पर क्लिक करें.
- लॉगिन होने के बाद आपको “Apply For Services” के अंतर्गत “View All Available Services” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको “Jharkhand Social Security Pensions” सर्च बॉक्स में टाइप करना है.
- उसके बाद आपको Jharkhand Social Security Pensions की लिंक आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी, लिंक पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको आवेदन फॉर्म में व्यक्तिगत जानकारी, बीपीएल जानकारी, पते का विवरण आदि डिटेल्स दर्ज करनी होगी.
- उसके बाद आपको अपना फोटो अपलोड करना है.
- पूर्णरूप से फॉर्म भर जाने के बाद आपको कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- फॉर्म सबमिट होने के बाद वेबसाइट द्वारा एक रिफरेन्स नंबर उत्पन्न होगा.
- इस रिफरेन्स नंबर को नोट करके रख लें.
- क्योंकि इस नंबर के माध्यम से आप आवेदन की स्थिति (Application Status) की जानकारी देख सकते हैं.
नोट: झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना (Jharkhand Old Age Pension Scheme) में आवेदन करने के लिए आवेदक का झारखण्ड झारसेवा पोर्टल पर रजिस्टर्ड होना जरुरी है.
झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म ऑफलाइन आवेदन कैसे करें ?
- सर्वप्रथम आपको अपने ब्लॉक या तहसील कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
- आप निचे दी गयी लिंक पर क्लिक करके भी झारखण्ड वृद्धा पेंशन योजना फॉर्म पीडीऍफ़ डाउनलोड कर सकते हो.
- फॉर्म प्राप्त करने के बाद फॉर्म में सभी आवश्यक जानकारी जैसे नाम, पिता/पति का नाम, पता, ईमेल आईडी, मोबाइल आदि सही-सही भरें.
- उसके बाद फॉर्म में अपना फोटो चिपकाएं एवं सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
- पूर्णरूप से भरे आवेदन फॉर्म को ब्लॉक/तहसील कार्यालय में जाकर जमा करा दें.
- इस प्रकार आप झारखण्ड ओल्ड एज पेंशन स्कीम के लिए ऑफलाइन आवेदन कर सकते हो.
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आप झारखण्ड झारसेवा पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको चित्र के अनुसार “Tracking” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
हेल्पलाइन नंबर
- हेल्पलाइन नंबर: 0651-2401581, 2401040
- ईमेल ID: [email protected]