Jio Scholarship Scheme| Jio Scholarship 2020-21 Application Form PDF | जिओ छात्रवृत्ति योजना ऑनलाइन आवेदन | Jio Scholarship Eligibility
Reliance Jio Scholarship Scheme 2020-21: जियो छात्रवृति योजना ऐसे छात्रों के लिए शुरू की गयी है. जो उच्च अध्ययन करना चाहते है, लेकिन कमजोर वित्तीय स्थिति के कारण वह असमर्थ है. ऐसे आर्थिक रूप से कमजोर छात्रों की मदद करने के लिए Jio छात्रवृत्ति योजना के तहत पात्र अभ्यर्थी को 35000 रूपए से 55000 रूपए की वार्षिक वित्तीय सहायता प्रदान की जायेगी. यह राशि कक्षा 10 से पोस्ट ग्रेजुएट छात्रों को दी जायेगी.
Table of Contents
JIo Scholarship 2020
जिओ स्कालरशिप के तहत लाभार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाता है. Jio Scholarship Scheme में श्रेणीवार आरक्षण नहीं है. कोई भी छात्र चाहे वह SC ST/OBC/अल्पसंख्यक और सामान्य वर्ग से हो इस स्कीम में आवेदन कर इस योजना का लाभ उठा सकता है. जियो छात्रवृत्ति (स्कालरशिप) योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है? क्या-क्या आवश्यक दस्तावेजों की जरुरत होगी आदि सवालों के जवाब जानने के लिए लेख को पूरा जरूर पढ़ें।
Jio Scholarship 2020 Highlights
योजना का नाम | JIO Scholarship Scheme |
लॉन्च किया गया | Jio Infocomm Ltd द्वारा |
लाभार्थी | अखिल भारतीय विद्यार्थी |
विद्यार्थियों की संख्या | प्रत्येक छात्र |
स्कीम प्रकार | रिलायंस जियो छात्रवृत्ति |
उद्देश्य | वित्तीय सहायता प्रदान करना |
आवेदन की तिथि | जल्द ही उपलब्ध |
आधिकारिक वेबसाइट | https://www.jio.com/ |
यह भी पढ़ें >>> PFMS Scholarship: pfms.nic.in List, Payment Status, Payslip Online
जियो छात्रवृत्ति योजना का उद्देश्य (Objective of Jio Scholarship 2020)
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करने के लिए वित्तीय सहायता प्रदान करना है. ताकि भारत में शिक्षित लोगो का स्तर बढ़ सके और देश में सुधार हो सके. Jio Scholarship 2020 के तहत Reliance Group प्रतिवर्ष 35000 से 55000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रदान करेगा।
जियो छात्रवृत्ति योजना के लाभ एवं विशेषताएं (Key Features of Jio Scholarship 2020)-
- इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी को प्रतिवर्ष 35000 रूपए से 55000 हजार रूपए तक की छात्रवृत्ति दी जायेगी.
- छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए प्रोत्साहित करना है.
- Jio Scholarship 100 प्रतिशत Jio Infocomm Funded Scheme है।
- इस योजना के अंतर्गत छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर (DBT) मोड द्वारा ट्रांसफर किये जाएंगे इसलिए लाभार्थी का बैंक में खाता होना चाहिए.
- इस योजना में लगभग 2800 छात्र शामिल होंगे.
- लाभार्थियों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा.
- इस योजना में श्रेणी-वार कोई बाध्यता नहीं है किसी भी वर्ग का छात्र इस योजना में आवेदन कर सकता है.
- इस योजना के तहत इंजीनियरिंग, प्रबंधन, विज्ञान, कला स्ट्रीम के छात्रों को कवर किया जाएगा.
यह भी पढ़ें >>> National Education Policy: स्कूली शिक्षा में 10+2 खत्म, 5+3+3+4 की नई व्यवस्था होगी लागू
जियो छात्रवृत्ति योजना के लिए आवश्यक पात्रता और दस्तावेज (Required Eligibility & Documents)-
Jio Scholarship 2020 में आवेदन करने के लिए आवेदक को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.
पात्रता मानदंड (Eligibility Criteria)
- आवेदक कक्षा 10th, 11th, 12th, स्नातक या स्नातकोत्तर में पढाई करता हो।
- इस छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों के 75% से अधिक अंक होने चाहिए.
- आवेदक आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अंतर्गत आता हो.
- अभ्यर्थी का अच्छा अकादमिक रिकॉर्ड होना चाहिए।
दस्तावेज (Documents)
- आधार कार्ड
- स्कूल पहचान पत्र
- शैक्षणिक प्रमाण पत्र
- कक्षा 10/11/12 / स्नातक / पोस्ट ग्रेजुएशन के छात्र
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग
- बैंक पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
रिलायंस जियो छात्रवृत्ति राशि का विवरण (Jio Scholarship Amount Details)-
कक्षा | अंक प्राप्त | छात्रवृत्ति राशि |
कक्षा 10 वीं / हाई-स्कूल | राज्य बोर्ड में 70% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 85% और अधिक | ₹ 35,000 प्रति वर्ष |
कक्षा 11 वीं | राज्य बोर्ड में 70% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 85% और अधिक | ₹ 38,000 प्रति वर्ष |
कक्षा 12 वीं | राज्य बोर्ड में 65% और उससे अधिक; केंद्रीय बोर्ड या ICSE में 80% और अधिक | ₹ 45,000 प्रति वर्ष |
स्नातक | 75% और ऊपर | ₹ 52,000 प्रति वर्ष |
पोस्ट ग्रेजुएशन | 75% और उससे अधिक | ₹ 55,000 प्रति वर्ष |
जियो स्कालरशिप स्कीम के लिए कैसे आवेदन करें? (How to Apply For Jio Scholarship Scheme)
इच्छुक उम्मीदवार जो Jio Scholarship 2020 में आवेदन करना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को Reliance Jio Infocomm Limited की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Jio Scholarship 2020 Application Form” का ऑप्शन दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करते ही आवेदन फॉर्म ओपन हो जायेगा.
- आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही सही भरनी है.
- सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- अब आप भविष्य के सन्दर्भ के लिए आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट लें ले.
- इस प्रकार आप आसानी से जिओ स्कालरशिप स्कीम में ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
चयन प्रक्रिया
- सबसे पहले निर्धारित प्रारूप में आवेदन फॉर्म भरकर जमा करें.
- उसके बाद Jio Infocomm Pvt Ltd द्वारा आवेदन फॉर्म सत्यापित करने के बाद मेरिट लिस्ट तैयार की जायेगी.
- उसके बाद छात्रवृत्ति की राशि लाभार्थी छात्र के बैंक खाते में ट्रांसफर की जायेगी.
यह भी पढ़ें >>> प्रधानमंत्री छात्रवृत्ति/स्कॉलरशिप स्कीम 2020 ऑनलाइन आवेदन करें