JVVNL Bill Payment: जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) विद्युत प्रदाता कम्पनी है जो राजस्थान के 12 जिलों जयपुर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, बारां, झालावाड़, सवाईमाधोपुर, टोंक और करौली में बिजली के वितरण और आपूर्ति में लगी हुई है। (कोटा और भरतपुर शहर को छोड़कर). JVVNL ने अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए ऑनलाइन कई विकल्प प्रदान करती है जिनमे से एक JVVNL Bill Desk है. दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको ऑनलाइन JVVNL Bill Payment – Bijlimitra Online Portal Login, JVVNL Bill Desk, SMS Services के बारे में सम्पूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए आपसे अनुरोध है की लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
- JVVNL Bill Payment – JVVNL Bill Desk
- Key Highlights of JVVNL Bill Desk Portal
- जेवीवीएनएल बिल भुगतान प्रक्रिया | JVVNL Bill Payment Procedure
- JVVNL Energy Bill Payment Options
- JVVNL Bill Desk के माध्यम से JVVNL बिल का भुगतान (Payment Through JVVNL Bill Desk)
- JVVNL SMS Services
- JVVNL Complaint & Toll-Free Helpline Number
- शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया (Register Grievance)
JVVNL Bill Payment – JVVNL Bill Desk
JVVNL Bill Desk का उपयोग करके उपभोक्ता आसानी से अपने बिजली बिल का भुगतान घर बैठे कर सकता है. यह JVVNL Electricity Bill Payment सबसे सुरक्षित एवं विश्वसनीय प्रणाली है. JVVNL Bill Desk के माध्यम से आप टेलीफ़ोन बिल, बिजली बिल, मोबाइल फ़ोन बिल, क्रेडिट कार्ड बिल, आदि का भुगतान कर सकते है. इसके अलावा इसमें बिल के भुगतान करने का विकल्प भी दिया होता है आप इन बिलों के भुगतान में किसी भी विकल्प का चयन करके आसानी से बिल का भुगतान कर सकते हो.
Key Highlights of JVVNL Bill Desk Portal
Portal Name | JVVNL Bill Desk Portal |
Launched By | Government of Rajasthan |
Objective | Providing electricity bill payment facility to the residents of Rajasthan |
Beneficiary | Residents of Rajasthan |
Designed, Developed & Maintained by | Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited |
Official Website | www.billdesk.com/ |
जेवीवीएनएल बिल भुगतान प्रक्रिया | JVVNL Bill Payment Procedure
जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड (JVVNL) का कोई भी उपभोक्ता JVVNL Electricity Bill का भुगतान कम्पनी की ऑफिसियल वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन कर सकता है. इसके लिए विद्युत प्रदाता कम्पनी Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited (JVVNL) ने अपने उपभोक्ताओं को बिजली बिल के भुगतान के लिए कई विकल्प उपलब्ध कराये है, जो निम्नप्रकार है:-
JVVNL Energy Bill Payment Options
- Recharge Link for Pre-Paid Meters
- Regarding online payment of enhanced security deposit
- Bill Payment Through PayTM, Customer Care No. 0120-3888388
- Bill Payment Through BillDesk, Customer Care No. 0141-4113259
- Bill Payment Through Bijli Mitra, Customer Care No. 0141-4720232
- Bill Payment Through NEFT/RTGS, Customer Care No. 1800 180 6507
- Bill Payment Through Bharat BillPay
JVVNL Bill Desk के माध्यम से JVVNL बिल का भुगतान (Payment Through JVVNL Bill Desk)
ऐसे उपभोक्ता जो Jaipur Vidyut Vitran Nigam Limited की ऑफिसियल वेबसाइट JVVNL Bill Desk के माध्यम से JVVNL Electricity Bill का भुगतान करना चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उपभोक्ता को जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Energy Bill Payment Options” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको बिल के भुगतान के लिए कई विकल्प दिखाई देंगे.
- यहाँ पर आपको “Bill Payment Through BillDesk” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- लिंक पर पर क्लिक करने के बाद JVVNL Billdesk पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको Bill Payment अथवा FNB Payment में से किसी एक विकल्प का चयन करना होगा.
- उसके बाद K Number एवं Email ID दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है.
- बटन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको JVVNL Electricity Bill Payment की राशि एवं भुगतान का ऑप्शन दिखाई देगा।
- आप अपनी इच्छानुसार पेमेंट के ऑप्शन का चयन करके Online JVVNL Bill Payment कर सकते हो.
JVVNL SMS Services
Name of Service | SMS Text Format | Number |
To register your mobile No. | JVVNL<space>REGMOB<space>xxxx | 7065051222 |
To Get Billing Details | JVVNL<space>KNO<space>xxxx | 7065051222 |
To Get Last Payment Details | JVVNL<space>LPAY<space>xxxx | 7065051222 |
To Know the Registered Mobile Number in Record | JVVNL<space>MOB<space>xxxx | 7065051222 |
Note: Enter 12 Digit K-No. after SMS code and send to 7065051222
JVVNL Complaint & Toll-Free Helpline Number
- 1800-180-6507 (Toll Free)
- 1800-180-6127 (Toll Free)
शिकायत दर्ज करने की प्रक्रिया (Register Grievance)
उपभोक्ताओं को बिजली बिल सम्बन्धी या बिजली भुगतान सम्बन्धी किसी भी प्रकार की शिकायत निम्नलिखित माध्यमों से दर्ज करा सकते हैं:-
- IVRS द्वारा या टोल फ्री नंबर के माध्यम से कस्टमर केयर पर कॉल करें। 1800-180-6507 और 1912
- आईवीआरएस द्वारा या टोल नंबर के माध्यम से कस्टमर केयर पर कॉल करें। 0141-2203000
- मोबाइल ऐप: बिजली मित्र
- वेब एप्लिकेशन: www.bijlimitra.com
- एसएमएस के जरिए 57575 और 9414037085
- व्हाट्सएप के माध्यम से 9414037085
- ईमेल के माध्यम से: [email protected]
- फेसबुक: www.facebook.com/managingdirector.jvvnl.1
- ट्विटर: @jvvnlccare
- ऑनलाइन चैट: यहां क्लिक करें
- वेबपेज: https://jvccc.intelenetglobal.com/registercomplaint
- “उपभोक्ता सेवा केंद्र” पर पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से