Kamdhenu Dairy Yojana के तहत सरकार दे रही है 90% Loan, समय पर लौटाने पर 30% की बचत/सब्सिडी का लाभ लेना चाहते हैं तो कामधेनु डेरी योजना 2021-22 में आवेदन कर सकते हैं।
सरकार ने हाल ही एक योजना शुरू की है Kamdhenu Dairy Yojana जो किसानों के लिए एक अहम कदम उठा रही है। इसके तहत देसी गायों और पशुपालकों को रोजगार के लिए और बेहतर उत्पादन के लिए 90% तक का लोन सरकार द्वारा दिया जाएगा। अगर कृषक अपना लोन समय पर भर देता है तो सरकार द्वारा 30% की सब्सिडी का लाभ भी दिया जाएगा।
Show Contents
Kamdhenu Dairy Yojana 2022 : Overview
नाम | कामधेनु डेयरी योजना |
राज्य | राजस्थान |
वर्ष | 2021-22 |
लांच की गई | सीएम अशोक गहलोत जी द्वारा |
लाभार्थी | पशुपालक |
लाभ | लोन एवं सब्सिडी |
ऑफिसियल पोर्टल | यहां क्लिक करें |
कामधेनु डेयरी योजना क्या है?
सरकार द्वारा कोविड-19 के संकट के दौर में किसानों के लिए यह अच्छी योजना है। बता दे, पूरी दुनिया में इस समय कोरोना महामारी बड़ी तेजी से फैल रही है। सरकार ने यह फैसला इसलिए लिया है कि क्योंकि गाय का दूध बहुत पौष्टिक होता है। और शरीर के इम्यूनटी सिस्टम को मजबूत करता है। यह शरीर के लिए बहुत ही लाभकारी होता है।
बता दे पिछले कई वर्षों से गाय के दूध में मिलावट की जा रही है, इसलिए देसी गाय को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने इस योजना की शुरुआत की है। इस योजना के तहत सरकार कृषकों को 90 परसेंट तक लोन देने का ऐलान किया है, और यदि वह कृषक समय पर लोन चुका देता है तो उसको 30 परसेंट की सब्सिडी भी दी जाएगी।
योजना के अंतर्गत किन-किन लोगों को लाभ दिया जाएगा
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत गाय पालकों को सरकार द्वारा लोन की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी। इसके अलावा अन्य लोगों को भी सुविधाएं उपलब्ध कराई जैसे कि पशुपालक, गोपाल, महिलाएं, युवा, एवं किसान।
कामधेनु डेयरी योजना के लाभ
कामधेनु डेयरी योजना के कई सारे लाभ है, इससे रोजगार के अवसर में बढ़ोतरी होगी। गाय को दूध को बढ़ावा मिलेगा। कृषकों की आय में बढ़ोतरी होगी। कामधेनु डेयरी योजना के तहत लाभार्थियों को लाभ प्रदान किया जाएगा, ताकि वह खुद का रोजगार शुरू कर सकें। इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को अपने व्यवसाय का 10% खर्च स्वयं ही उठाना पड़ेगा।
सरकार द्वारा लाभार्थियों को 90% तक का लोन उपलब्ध कराएगी, यदि कोई लाभार्थी अपना लोन समय सीमा के हिसाब से भर देता है तो उसको 30% की छूट दी जाएगी यानी कि उसको 30% सब्सिडी उसके खाते में जमा करा दी जाएगी।
कामधेनु डेयरी योजना में आवेदन कैसे करें?
इस योजना में यदि आप आवेदन करने के लिए इच्छुक हैं, तो आप सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। आधिकारिक वेबसाइट आपको नीचे दी गई है। लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
इस वेबसाइट animalhusbandry.rajasthan.gov.in पर जाने के बाद आपको फोरम डाउनलोड करना है, और उस फॉर्म में जो भी पूछा गया है सभी जानकारी आपको सही-सही भरनी है।
सभी जानकारी भरने के बाद आपको जरूरी दस्तावेजों को लगाना है और फिर आपको इस एप्लीकेशन फॉर्म को कार्यालय में जमा कराना है। इस तरह आप कामधेनु डेयरी योजना (Kamadhenu Dairy Scheme) में आवेदन कर सकते हैं।
अंतिम तिथि
कामधेनु डेयरी योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं इसमें पंजीकरण करने की कोई लास्ट डेट नहीं है।
Rajasthan Kamdhenu Dairy Yojana Contact Information
- कार्यालय संपर्क: गोपालन निदेशालय,
- गोपालन भवन, पुलिस मुख्यालय के सामने, लालकोठी, टोंक रोड, जयपुर – 302015
- फोन नंबर: (0141) 2740-613 / 519/819
- फैक्स नंबर: (0141) 2740-613
- ई-मेल आईडी: [email protected]
महत्वपुर्ण जानकारी:-
जैसा कि आपको हमने ऊपर ही बताया है, कि कामधेनु डेयरी योजना के जरिये गाय के दूध को बढ़ावा मिलेगा, क्योंकि गाय का दूध सबसे अच्छा होता है। यह शरीर के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। गाय की दूध की मदद से हमारे शरीर का इम्यून सिस्टम मजबूत होता है जिससे शरीर के अंदर रोगों से लड़ने की क्षमता में वृद्धि होती है।
ये भी देखें – सिर्फ एक मिस कॉल से जानें अपने जनधन खाते का बैलेंस, नोट कर लें ये नंबर
खुशखबरी: सरकार ने डाल दिए हैं बैंक खाते में 2000 रुपये, ऐसे करें बैलेंस चेक (PM-KISAN Scheme)