KCC Loan Scheme: किसान क्रेडिट कार्ड खेती तथा पशुपालन से सम्बन्ध रखने वाले किसानों को दिया जाता है. इस कार्ड के जरिये किसान खेती सम्बंधित कार्यों के लिए लोन ले सकते है. केसीसी (KCC) के जरिये किसानों को बहुत सस्ती दरों पर लोन दिया जाता है. हाल ही पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) के अंतर्गत किसान क्रेडिट कार्ड को जोड़ा गया है.
New Update: इसके जरिये देश के तक़रीबन 2.5 करोड़ किसानों को क्रेडिट कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा. KCC Yojana में किसानों को केसीसी में सम्मिलित करने के साथ ग्रामीण इलाको में 2,000 से अधिक बैंक शाखाओं को काम सौंपा गया है। KCC new registration date is again changed, now new farmer can still apply till 30th June 2021 by visiting any government bank.
Show Contents
KCC Loan Scheme 2021 (New Interest Rate UPDATED)
Kisan Credit Card scheme के तहत लिए गए ऋण को, किसान को प्रति वर्ष एक निश्चित तारीख तक 7 प्रतिशत प्रति वर्ष की दर से भुगतान करना होगा। दी गयी तारीखों के भीतर यदि आप दुबारा भुगतान करने की स्थिति में, किसान क्रेडिट कार्ड दर पर ब्याज लिया जाता है। हालांकि, यदि वे निश्चित तारीख के भीतर भुगतान करने में विफल रहते हैं, तो ब्याज छमाही में कम हो जाएगा। हालांकि, जिन फसलों के लिए ऋण दिया गया है, उनके लिए प्रत्याशित कटाई और विपणन अवधि के अनुसार पुनर्भुगतान अवधि तय की जा सकती है।
लोन लेने से पहले किसान का वेरिफिकेशन
किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Card) के जरिये लोन देने से पहले बैंक आवेदनकर्ता का वेरिफिकेशन करती है. बैंक किसान का आवेदन फॉर्म तथा केसीसी बनवाने के लिए प्रस्तुत किये गए दस्तावेजों की जांच करती है। इसके बाद बैंक द्वारा किसान से एक शपथ-पत्र (एफिडेबिट) लिया जाता है, की किसी दूसरी बैंक से कर्ज तो नहीं लिया.
यह भी पढ़ें >> PM Kisan FPO Yojana, किसानों को सरकार देगी 15-15 लाख रुपये, ऐसे उठा सकते हैं फायदा
किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने में लगने वाली फीस पर केंद्र सरकार ने छूट दे रखी है. लेकिन KCC बनवाने में तक़रीबन 2 से 5 हज़ार का खर्चा आता है. इंडियन बैंक एसोसिएशन में एक एडवाइजरी जारी कर बैंको से केसीसी (KCC) बनवाने में छूट देने को कहा है.
किसान क्रेडिट कार्ड कौन कौन ले सकता है?
- किसान क्रेडिट कार्ड (KCC Card) बनवाने के लिए आवेदक की उम्र न्यूनतम 18 वर्ष एवं अधिकतम 75 वर्ष होनी चाहिए.
- खेती बाड़ी, पशुपालन, और मछली पालन से जुड़ा कोई भी व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit Card Scheme) बनवा सकता है.
- ऐसे किसान जो किसी दुसरे की जमीन पर खेती बाड़ी करता है, वह भी इस केसीसी बनवा सकता है.
- यदि किसी किसान से कृषि से सम्बंधित कार्यों के लिए किसी दूसरी बैंक से ऋण ले रखा है तो उसे इस किसान क्रेडिट कार्ड नहीं दिया जाएगा.
- पशुपालन तथा मछली पालन करने वाले व्यक्ति किसान क्रेडिट कार्ड स्कीम के तहत 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड से होने वाले लाभ
- Kisan Credit Card (KCC) के जरिये किसानों को कृषि से सम्बंधित जरुरत की चीजों के लिए लोन मिल जाता है.
- केसीसी के जरिये किसान 3 लाख रूपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है.
- इस कार्ड के जरिये दिए जाने वाले लोन पर ब्याज दर बहुत कम होती है.
- KCC के अंतर्गत लिए गए लोन को जल्द चुकाने पर सालों ब्याज में 3 प्रतिशत की छूट मिलती है.
- पशुपालन तथा मछली पालन करने वाले व्यक्ति भी किसान क्रेडिट कार्ड (Kisan Credit card Apply) के जरिये 2 लाख रूपए तक का लोन ले सकते है.
किसान क्रेडिट कार्ड आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज
- विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र!
- पहचान प्रमाण- मतदाता पहचान पत्र / पैन कार्ड / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस आदि!
- एड्रेस प्रूफ: वोटर आईडी / पासपोर्ट / आधार कार्ड / ड्राइविंग लाइसेंस
यह भी देखें >> एक क्लिक से आसानी से जानिए, PM Kisan Samman Nidhi Yojana लिस्ट में आपका नाम है या नहीं
यह भी देखें >> किसान सरकारी योजनाएं 2021 Farmer Schemes 2021