खूबचंद बघेल स्वास्थय सहायता योजना की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य सरकार द्वारा की गयी है. इस नई एकीकृत स्वास्थ्य योजना के तहत, लोगों को बेहतर और गुणवत्ता वाली चिकित्सा सुविधा प्रदान की जायेगी. इस योजना का दूसरा नाम CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana है और इसे एक ट्रस्ट मॉडल के रूप में लागू किया जाएगा। दोस्तों, आज इस लेख में हम आपको Khubchand Baghel Swasthya Sahayta Yojana से सम्बंधित सभी जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ, पात्रता, दस्तावेज आदि जानकारी मुहैया कराने जा रहें हैं, इसलिए आपसे गुजारिश है की लेख को पूरा जरूर पढ़ें.
Table of Contents
- 1 Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana 2020
- 2 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल
- 3 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि
- 4 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में योजनाओं का विलय
- 5 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
- 6 खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना वेबसाइट पर लॉगइन कैसे करें ?
Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana 2020
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थय सहायता योजना आयुष्मान भारत योजना (Ayushman Bharat Scheme) की तुलना में लोगों को 4 गुना अधिक चिकित्सा कवरेज प्रदान करेगी। सभी अंत्योदय / प्राथमिकता वाले राशन कार्ड धारक परिवार सभी सरकारी / निजी संस्थानों में 5 लाख रुपये तक का कैशलेस इलाज करवा सकेंगे। यहां तक कि अन्य राशन कार्ड धारकों के परिवारों को प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक का इलाज करवा सकते हैं। इस छत्तीसगढ़ इंटीग्रेटेड हेल्थ स्कीम से राज्य के 56 लाख से अधिक परिवारों को लाभ मिलेगा।
Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana 2020 Overview
योजना का नाम | खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा |
उद्देश्य | स्वास्थय बीमा प्रदान करना |
लाभार्थी | छत्तीसगढ़ के नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dkbssy.cg.nic.in/ |
छत्तीसगढ़ खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के उद्देश्य
मुख्यमंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना (Chief Minister Special Health Assistance Scheme) राज्य के नागरिकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी और उन्हें दुर्लभ बीमारियों के इलाज में होने वाले खर्च से बचाएगी। CG Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana 2020 के पात्र परिवारों को दुर्लभ बीमारियों के लिए अधिकतम 20 लाख रुपये तक का उपचार प्रदान किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पहला राज्य है जो अपने नागरिकों के इलाज के लिए इतनी बड़ी राशि प्रदान कर रहा है ताकि स्वस्थ और बेहतर छत्तीसगढ़ का निर्माण किया जा सके।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में उपचार के लिए अधिकृत अस्पताल
डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सहायता राज्य के पंजीकृत अस्पताल और राज्य के बाहर के उपचार के बाद ही प्रदान की जाएगी। योजना के तहत निम्नलिखित अस्पतालों को पंजीकृत किया जाएगा: –
- सभी राज्य के तथा राज्य के बाहर के सरकारी अस्पताल।
- राज्य और बाहरी राज्य-पंजीकृत निजी अस्पताल।
- सीजीएचएस पंजीकृत अस्पताल।
CG Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana के अंतर्गत आने वाली बीमारियां
लीवर प्रत्यारोपण
किडनी प्रत्यारोपण
हृदय और फेफड़े का प्रत्यारोपण
फेफड़े का प्रत्यारोपण
दिल की बीमारी
हीमोफीलिया
कैंसर
अप्लास्टिक एनीमिया
कोकलियर इंप्लांट्स
एसिड अटैक
उपर्युक्त रोगों की सूची आवश्यकता के अनुसार उपरोक्त तकनीकी समिति की सिफारिश के साथ राज्य सरकार द्वारा संशोधित की जा सकती है। सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों से रेफरल उपरोक्त सूची में पंजीकृत किसी भी चिकित्सा सेवा के लिए अनिवार्य होगा।
उपरोक्त सेवाएं राज्य नोडल एजेंसी द्वारा समय-समय पर सरकारी संस्थाओं के लिए भी आरक्षित की जा सकती हैं। प्रत्यारोपण के मामले में, सभी निर्धारित अनापत्ति / प्रमाण पत्र / दस्तावेज की उपलब्धता माननीय सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों और प्रत्यारोपण के संबंध में सरकार के अन्य नियमों के अनुसार अनिवार्य होगी। लोग अब राशन कार्ड धारकों की विभिन्न श्रेणियों के लिए कैशलेस सहायता की जांच कर सकते हैं।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के अंतर्गत सहायता राशि
डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत सहायता राशि नीचे दी गई है: –
प्राथमिकता और अंत्योदय (गरीबी रेखा के निचे आने वाले परिवार) राशन कार्ड धारकों को प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधाएं मिलेंगी।
आयुष्मान भारत योजना – पीएम जन आरोग्य योजना (AB-PMJAY) के तहत पंजीकृत लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक की स्वास्थ्य और चिकित्सा सुविधा प्रदान की जाएगी.
अन्य सभी राशन कार्डधारक परिवारों को डॉक्टर खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना के तहत प्रति वर्ष 50,000 रुपये तक का इलाज मिलेगा।
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में योजनाओं का विलय
विभिन्न चल रही केंद्रीय और राज्य सरकार की स्वास्थ्य योजनाओं को CG Mukhyamantri Vishesh Swasthya Sahayata Yojana (खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना) में विलय किया जाएगा जो निम्नानुसार हैं: –
आयुष्मान भारत प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (ABPMJAY)
संजीवनी सहायता कोष
मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना
मुख्यमंत्री बाल हृदय सुरक्षा योजना
मुख्यमंत्री बाल श्रवण योजना
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम
छत्तीसगढ़ मुख्मंत्री विशेष स्वास्थ्य सहायता योजना राज्य में लाभार्थी परिवार की गिनती पहले के 42 लाख से बढ़ाकर 56 लाख होने पर स्वास्थ्य उपचार कवरेज 5 लाख रुपये तक हो जाएगी। इस योजना के शुभारंभ के बाद, छत्तीसगढ़ देश का एकमात्र राज्य है, जो लगभग 90% परिवारों को कवर करता है, जिसमें प्रति वर्ष 5 लाख रुपये तक का स्वास्थ्य लाभ कवरेज है।
Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana 2020 दस्तावेज (पात्रता)
आवेदक छत्तीसगढ़ राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
आवेदक के पास राशन कार्ड होना अनिवार्य है.
आधार कार्ड
राशन कार्ड
निवास प्रमाण-पत्र
पासपोर्ट साइज फोटो
मोबाइल नंबर
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
ऐसे उम्मीदवार जो CG Khoobchand Baghel Swasthya Sahayta Yojana में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके ध्यानपूर्वक पढ़े:-
- सर्वप्रथम आपको खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Apply Now” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब आपको इस आवेदन फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी दर्ज करनी होगी.
- समस्त जानकारी दर्ज करने के बाद महत्वपूर्ण दस्तावेजों को अटैच करें.
- इसके बाद अंत में “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका इस योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
खूबचंद बघेल स्वास्थ्य सहायता योजना वेबसाइट पर लॉगइन कैसे करें ?
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” के लिंक पर क्लिक करना होगा.
- लिंक पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में आपको यूजर नेम, पासवर्ड तथा कैप्चा कोड दर्ज करना होगा।
- इसके पश्चात आपको साइन इन के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन कर पाएंगे।
Khubchand Baghel Swasthya Sahayata Yojana Helpline Number
यदि आपको इस योजना के सम्बन्ध में कोई शिकायत या समस्या है, तो आप निचे दिए गए नंबरों पर बात करके या ईमेल आईडी पर मेल भेजकर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
Helpline Number- 0771-4095198
Email Id- [email protected]
Misal Bandobast Record Chhattisgarh | CG मिसल बंदोबस्त रिकार्ड : कोरबा भूमि ऑनलाइन देंखे
Chhattisgarh MGNREGA Job Card List 2020 | छत्तीसगढ़ नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे?