Kisan Kalyan Yojana: केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किसानों के आर्थिक और सामाजिक कल्याण के लिए समय-समय कई योजनाएं चलाई जाती है. ऐसी ही एक योजना मध्यप्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही है, इस योजना का नाम मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना है.
यह योजना किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा उनकी आय बढ़ाने के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के तहत पात्र लाभार्थी किसानों को आसान किस्तों के द्वारा सहायता राशि प्रदान की जायेगी.
Table of Contents
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना क्या है ?
किसान कल्याण योजना के अंतर्गत उन किसानों को लाभ की राशि पहुंचाई जायेगी जो प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Yojana) से जुड़े हुए है. किसान सम्मान निधि योजना से जुड़े हुए किसानों को अलग से आवेदन नहीं करना होगा, उन्हें पीएम किसान योजना के साथ-साथ MP Kisan Kalyan Yojana की राशि भी उनके खाते में पहुंचा दी जायेगी. किसान भाइयों, इस लेख में हम आपको इस योजना से जुडी सारी आवश्यक जानकारियों से अवगत कराने जा रहें है, इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2021 के अंतर्गत दी जाने वाली आर्थिक सहायता किसानों को Direct Benefit Transfer (DBT) के जरिये सीधे उनके बैंक खाते में हस्तांतरित की जायेगी। इसलिए आवेदक किसान के पास बैंक खाता होना जरुरी है, तथा बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: आपका बैंक खाता आधार कार्ड से लिंक है या नहीं कैसे जाने
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में दी जाने वाली धनराशि
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना के अंतर्गत किसानों को दो आसान किस्तों में 4000 रूपए की राशि प्रदान की जायेगी। इस प्रकार पीएम किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रूपए तथा किसान कल्याण योजना के 4000 रूपए मिलाकर किसानों को प्रतिवर्ष 10000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj, सीहोर जिले के नसरुल्लागंज से प्रदेश के किसानों को “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के अंतर्गत ₹100 करोड़ के हित लाभ वितरित कर रहे हैं। #CMMadhyaPradesh https://t.co/uekY10SwUg
— CMO Madhya Pradesh (@CMMadhyaPradesh) December 3, 2020
Brief Summary Of MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2021
योजना का नाम | मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना | ||
किसने आरंभ की | मध्य प्रदेश सरकार | ||
लाभार्थी | मध्य प्रदेश के किसान | ||
उद्देश्य | ₹4000 की आर्थिक सहायता प्रदान करना। |
किसान कल्याण योजना मध्य प्रदेश का उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों की आय में बृद्धि करना तथा उनका सामाजिक एवं आर्थिक जीवन स्तर ऊंचा उठाना है. इस योजना का संचालन पीएम किसान सम्मान निधि योजना के साथ मिलकर किया जा रहा है. किसान सम्मान निधि योजना के 6000 रूपए एवं किसान कल्याण योजना के 4000 रूपए मिलकर किसानों को 10000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना का लाभ मध्यप्रदेश के सभी किसान भाइयों को मिलेगा.
- किसान कल्याण योजना मप्र के अंतर्गत किसानों को दो किस्तों में 4000 रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
- वर्तमान में यह योजना किसान सम्मान निधि योजना के साथ मिलकर काम कर रही है.
- इस योजना के अंतर्गत पीएम किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को कवर किया जाएगा.
- मध्यप्रदेश किसान कल्याण स्कीम से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा, व किसानों की आय भी बढ़ेगी.
- एमपी किसान कल्याण योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता सीधे किसानों के खाते में भेजी जायेगी.
मध्य प्रदेश राशन कार्ड लिस्ट | प्रधानमंत्री किसान ट्रेक्टर योजना |
Narega Job Card List 2021 | MP Ladli Laxmi Yojana 2021 |
एमपी किसान कल्याण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
पात्रता
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- किसान कल्याण योजना का लाभ लेने के लिए किसान का पीएम किसान योजना में रजिस्ट्रेशन होना जरुरी है.
- आवेदक के पास कृषि योग्य भूमि होनी चाहिए.
दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- मूल निवास प्रमाण पत्र
- जमीन के दस्तावेज
- समग्र ID
- बैंक खाता
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाईल नंबर
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना में आवेदन कैसे करें?
यदि आप इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको पीएम किसान योजना का लाभार्थी होना अनिवार्य है. क्योंकि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थी ही MP Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana का लाभ ले सकते है. इसलिए पहले आपको किसान सम्मान निधि योजना में आवेदन करना होगा, उसके बाद आप किसान कल्याण योजना का लाभ उठा सकते हो. इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Farmer Corner” सेक्शन में से “New Farmer Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
- इस पेज में आपको आधार नंबर एवं कैप्चा कोड डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना होगा.
- बटन पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी भरकर “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना (Kisan Kalyan Yojana) में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
एमपी मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना के लाभार्थी सूची कैसे देखें?
यदि आप किसान कल्याण योजना एमपी की लाभार्थी सूची देखना चाहते है तो, आपको पीएम किसान सम्मान निधि योजना की लाभार्थी सूची देखनी होगी। क्योंकि किसान सम्मान निधि योजना के लाभार्थियों को Kisan Kalyan Yojana का लाभ प्रदान किये जाएगा. मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना की लाभार्थी सूची देखने हेतु निम्न प्रक्रिया को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आप पीएम किसान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद “Farmer Corner” में से “Beneficiary List” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपन होगा.
- इस पेज में आपको राज्य, जिला, उप-जिला, ब्लॉक एवं गाँव का चयन करना है.
- चयन करने के बाद “Get Report” के बटन पर क्लिक करना है.
- अब किसान कल्याण योजना की लाभार्थी सूची आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
- इस इस लाभार्थी सूची में अपने नाम की जांच कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें >> मध्य प्रदेश विकलांग पेंशन योजना: ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण फॉर्म
यह भी देखें >> मध्यप्रदेश समाधान पोर्टल | MP Samadhan Portal, शिकायत पंजीकरण कैसे करें
nice content bro
apka bahut shukriya is yojana ke baare mein batane k liy