किसान रेल योजना | Kisan Rail Yojana Online Booking | Kisan Rail Yojana Train List | किसान रेल योजना रजिस्ट्रेशन
किसान रेल योजना 2020 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत किसानों के लिए रेलगाड़ियां चलाई जायेगी, जिससे सब्जियों, फलों, एवं अन्य कृषि उत्पाद जो जल्दी ख़राब हो जाते हैं, उन्हें उनके गंतव्य स्थानों तक पहुँचाया जाएगा. इस योजना का लाभ सभी किसान भाई ले सकते हैं.
Show Contents
- Kisan Rail Yojana 2020
- किसान रेल योजना 100वी किसान रेल रवाना हुई
- Key Points of Kisan Rail Yojana
- किसान रेल योजना नई अपडेट
- इन फसलों एवं सब्जियों पर दी जायेगी पर सब्सिडी
- किसान रेल योजना का उद्देश्य
- Kisan Train Scheme के मुख्य विशेषताएं एवं लाभ
- किसान रेल का प्रति टन किराया
- किसान रेल योजना 2020 ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
- FAQs
- किसान रेल योजना क्या है?
- किसान रेल योजना के अंतर्गत ट्रैन किन-किन रूटों पर चलेगी?
- किसान रेल योजना के अंतर्गत किराया कितना होगा?
Kisan Rail Yojana 2020
किसान रेल योजना के तहत 7 अगस्त को पहली ट्रैन महाराष्ट्र के देवलाली से बिहार के दानापुर के बीच चलाई गयी. किसान रेल इन दोनों स्टेशनों के बीच लगभग 1519 किमी का सफर लगभग 32 घंटे में तय करेगी. इस योजना के तहत ट्रेनों में शीत भण्डारण के साथ कृषि उपज परिवहन की व्यवस्था भी होगी. यह योजना देश के किसानों के लिए काफी लाभप्रद होगी. किसान अपनी फसलों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए Kisan Rail Yojana 2020 का लाभ उठा सकते हैं, इसके लिए उन्हें ऑनलाइन बुकिंग करना होगा.
किसान रेल योजना 100वी किसान रेल रवाना हुई
किसान रेल योजना (Kisan Rail Yojana) के अंतर्गत किसानों की फसलों को दुसरे राज्य की मंडी तक पहुंचाने के लिए ट्रैन की सुविधा प्रदान की जा रही है. 28 दिसंबर 2020 को इस योजना के अंतर्गत 100वीं रेल पश्चिम बंगाल के शालीमार के लिए महाराष्ट्र के संगोला से रावण हुई. प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने किसान रेल योजना के अंतर्गत 100वीं ट्रैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया है.
Key Points of Kisan Rail Yojana
योजना का नाम | किसान रेल योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | देश के किसान भाई |
उद्देश्य | किसानों की फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए ट्रैन की सुविधा प्रदान करना |
किसान रेल योजना नई अपडेट
किसान रेल योजना के अंतर्गत किसानों को राहत पहुंचाने के लिए इस योजना के अंतर्गत एक नयी घोषणा की गयी है. केंद्र सरकार द्वारा किसानों को रेल के किराए में 50% तक की सब्सिडी प्रदान की जायेगी. इसका मतलब किसानों को रेल किराए का मात्र 50% भाड़ा ही वहन करना होगा, बाकी 50% खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय द्वारा रेल मंत्रालय को दिया जाएगा.
इन फसलों एवं सब्जियों पर दी जायेगी पर सब्सिडी
फल – आम, केला, अमरुद, कीवी, लीची, पपीता, मौसमी, संतरा, किन्नू, निम्बू, अन्नानास, अनार, कटहल, सेब, आवला, नाशपाती आदि
सब्जिया – फ्रेंच बीन्स, करेला, बेंगन, शिमला मिर्च, गाजर, फूलगोभी, हरी मिर्च, ओकरा, ककड़ी, मटर, लहसुन, प्याज़, आलू, टमाटर आदि
किसान रेल योजना का उद्देश्य
दोस्तों, कोरोना वायरस का संक्रमण दिन-प्रतिदिन फैलता जा रहा है. जिसके कारण देश के प्रत्येक नागरिकों को काफी समस्या का सामना करना पड़ रहा है. इसी बीच किसानों को अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाने में भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, इसी समस्या को देखते हुए किसान रेल योजना आरम्भ की गयी. इस योजना के अंतर्गत ट्रेनों के माध्यम से किसान अपनी फसलों को सुरक्षित मंडियों तक पंहुचा सकेंगे. जिससे लॉकडाउन में किसानों को आर्थिक संकट से नहीं जूझना पड़ेगा.
Useful Article: मुख्यमंत्री कृषि आशीर्वाद योजना
Kisan Train Scheme के मुख्य विशेषताएं एवं लाभ
- इस योजना का लाभ देश के सभी किसान भाई उठा सकते हैं.
- इस योजना के माध्यम देश के किसान भाई अपनी फसलों को सुरक्षित मंडी तक पहुंचा सकते हैं.
- इस योजना के तहत ट्रेनों में शीत भण्डारण शीत भंडारण (Cold Storage) कृषि उपज परिवहन की व्यवस्था भी की जाएगी.
- इस योजना से किसानों की आय में बढ़ोतरी होगी.
- किसान भाई लोकडाउन में भी अच्छा जीवन-यापन कर सकेंगे, और उनके सामने आर्थिक संकट की स्थिति पैदा नहीं होगी.
किसान रेल का प्रति टन किराया
इस योजना के अंतर्गत किसानों को अपनी फसलों को को मंडियों तक पहुंचाने के लिए प्रति टन के हिसाब से किराया देना होगा. नासिक रोड/देवलाली से दानापुर 4001 रुपए, मनमाड से दानापुर 3849 रुपए, जलगांव से दानापुर 3513 रुपए, भुसावल से दानापुर 3459 रुपए, बुरहानपुर से दानापुर 3323 रुपए, खंडवा से दानापुर 3148 रुपए प्रति टन होगा।
Pradhan Mantri Fasal Bima Yojana | मुख्यमंत्री बाल श्रमिक विद्या योजना |
PM Shram Yogi Mandhan Yojana | Pradhan Mantri Mudra Yojana |
किसान रेल योजना 2020 ऑनलाइन बुकिंग के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करे ?
देश के इच्छुक किसान जो Kisan Rail Yojana 2020 का लाभ उठाना चाहते हैं, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा. क्योंकि अभी इस योजना के अंतर्गत किसान रेल बुकिंग की कोई जानकारी उपलब्ध नहीं हैं, जैसे ही हमें किसान रेल बुकिंग के सम्बन्ध में कोई जानकारी प्राप्त होती है तो हम आपको हमारे इस लेख के माध्यम से अवगत करा देंगे. इसलिए उचित जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट पर नियमित रूप से आते रहें.
यह भी देखें >>> केंद्र सरकार की सभी योजनाएं
FAQs
किसान रेल योजना क्या है?
इस योजना के अंतर्गत किसानों की फसलों एवं सब्जियों को मंडियों तक पहुंचाने के लिए सरकार ट्रैन की सुविधा उपलब्ध करवाएगी.
किसान रेल योजना के अंतर्गत ट्रैन किन-किन रूटों पर चलेगी?
किसान ट्रैन देवलाली से नासिक रोड, मनमाड़, जलगांव, बुरहानपुर, खंडवा, जबलपुर, इटारसी, सतना, मानिकपुर, कटनी, पंडित दीनदयाल उपाध्याय नागा, बक्सर तथा दानापुर में जाकर रुकेगी.
किसान रेल योजना के अंतर्गत किराया कितना होगा?
नासिक रोड/देवलाली से दानापुर – 4001 रूपए प्रति टन भाड़ा
मनमाड से दानापुर – 3849 रूपए प्रति टन भाड़ा
जलगांव से दानापुर – 3513 रूपए प्रति टन भाड़ा
भुसावल से दानापुर – 3459 रूपए प्रति टन भाड़ा
बुरहानपुर से दानापुर – 3323 रूपए प्रति टन भाड़ा
खंडवा से दानापुर – 3148 रूपए प्रति टन भाड़ा