Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

किसान रथ मोबाइल ऐप | Kisan Rath Mobile App Download, Online Registration

किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड, ऑनलाइन पंजीकरण | Kisan Rath Mobile App Download: सरकार द्वारा किसान रथ मोबाइल एप्प लांच किया गया है जिसके जरिये अब किसान अपनी फसलों को मंडी तक आसानी से पहुंचा सकते है.

किसान रथ एप के माध्यम से किसानों को सरकार द्वारा दी जा रही सुविधा लाभ प्राप्त करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में डाउनलोड करना होगा. इस Kisan Rath Mobile App के माध्यम से किसानों और व्यापारियों को परिवहन वाहनों की जानकारी मिलेगी.

Kisan Rath Mobile App की विशेषताएं

इस एप्प में आठ भाषाएं है, आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी भाषा का चयन कर सकते है. Kisan Rath Mobile App के जरिये आप ट्रक, ट्रैक्टर, और कृषि मशीनरी यन्त्र बुक करा सकते है. इस एप्प में फिलहाल 5.7 लाख ट्रक उपलब्ध है, जिन्हे किसान अपनी जरुरत के हिसाब से बुक करा सकता है.

Pradhan Mantri Kisan Samman Nidhi Yojna Apply Online

किसान रथ मोबाइल एप के लाभ

  • इस एप्प का लाभ किसान और व्यापारी दोनों उठा सकते है.
  • इस एप्प के जरिये लॉक डाउन में फसलों को मंडी तक पहुंचाना हुआ आसान.
  • किसान रथ मोबाइल एप्प के जरिये फसलों की खरीद और बिक्री आसान हुई है.
  • इस एप्प के माध्यम से किसान अपनी फसलों को मंडी तक पहुंचाने के लिए एप्प के जरिये ट्रेक्टर, ट्रक, परिवहन के साधन ऑनलाइन बुक करा सकेंगे.
  • Kisan Rath App के जरिये फसलों का पूरा ब्यौरा ऑनलाइन देख सकेंगे.
  • इस ऍप पर आप कस्टम हायरिंग सेंटर के माध्यम से खेती की अन्य जरूरतों के लिए मशीनरी भी बुक कर सकते हैं।
  • इस मोबाइल ऐप पर 14 हजार से अधिक कस्टम हायर सेंटरों (सीएचसी) के 20 हजार से अधिक ट्रैक्टर भी रजिस्टर्ड हैं।
  • देश के किसानों के साथ ट्रांसपोर्टरों को भी काम मिलेगा, जिसका दोनों को काफी फायदा होगा ।

किसान रथ मोबाइल एप्प को डाउनलोड कैसे करें? | How To Download Kisan Rath Mobile App

  • किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड करने के लिए, गूगल प्ले स्टोर पर जाना होगा.
  • गूगल प्ले स्टोर पर Kisan Rath लिखकर सर्च करना होगा.
  • सर्च करने के बाद आपको किसान रथ मोबाइल एप्प डाउनलोड करना होगा.
Kisan Rath Mobile App
  • इस तरह आप आसानी से किसान मोबाइल रथ एप्प डाउनलोड कर सकते है.

नोट: आपको बता दे कि गूगल प्ले स्टोर पर इस तरह की अन्य एप भी हैं पर आपको NIC eGov द्वारा बनाई गई ऐप को ही इन्स्टाल करना है जो केंद्र सरकार के कृषि मंत्रालय द्वारा बनाई गई है।

किसान रथ मोबाइल एप ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

किसान भाइयों इस एप्प को इस्तेमाल कैसे करना है आदि की जानकारी हम निचे साझा करने जा रहे है.

  • किसान रथ एप्प डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल कर ले.
  • इनस्टॉल करने के बाद एप्प को ओपन करें और अपनी मनपसंद भाषा का चयन करे.
किसान रथ एप्प
  • अपनी भाषा का चयन करने के बाद आपको तीन विकल्प Farmer’, ‘Trader’, ‘Service Provider’ के ऑप्शन दिखाई देंगे, यदि आप किसान हैं तो आपको Farmer के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. फिर किसान रथ एप पर ऑनलाइन लॉगिन करना होगा ।
kisan rath app
  • इसके बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा. इस रजिस्ट्रेशन फॉर्म में मांगी गयी सभी जानकारी जैसे नाम, मोबाइल नंबर, राज्य, जिला, तहसील आदि भरनी होगी.
    सभी जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
kisan rath registration

यह भी पढ़ें: PM Kisan Yojana Next Installment Date 2023

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: