E Krishi Yantra Anudan Yojana 2023 | मध्य प्रदेश क्रषि यंत्र सब्सिडी सूचि ऑनलाइन | e-कृषि यंत्र अनुदान | कृषि यन्त्र सब्सिडी लिस्ट डाउनलोड dbt.mpdage.org
e-Krishi Yantra Scheme – किसानों की आय को बढ़ाने तथा किसानों के सामाजिक और आर्थिक जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है. इसी प्रकार आधुनिक कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार किसानों द्वारा कृषि यन्त्र खरीदने पर उन्हें अनुदान दिया जाता है.
किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए सरकार किसानों से समय-समय पर आवेदन पत्र मांगती है. जो किसान सब्सिडी पर कृषि यन्त्र खरीदना चाहते है वह E Krishi Yantra Anudan Scheme में आवेदन कर, योजना का लाभ ले सकते है.
Show Contents
- Krishi Anudan Subsidy Scheme 2023 (कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना)
- Key Highlights of MP e-Krishi Yantra Subsidy Scheme
- लोटरी के जरिये दिए जा रहे है क्रषि यंत्र :- एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023
- किन किन कृषि यंत्रों के लिए किसानो ने किया था MP Krishi Yantra Anudan Yojana में आवेदन?
- एमपी ई-कृषि अनुदान योजनायें एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि
- राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना
- प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
- “पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) घटक
- “पर ड्राप मोर क्राप” (अदर इंटरवेंशन)घटक
- ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
- किसान अनुदान योजना स्टैटिसटिक्स
- कृषि यंत्रो एवं उपकरणों के क्रय पर अनुदान हेतु कृषको की पात्रता
- किसान अनुदान योजना 2023 के दस्तावेज़
- एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ?
- पंजीकृत आवेदकों की सूची देखने की प्रक्रिया
- Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?
- eKrishi Yantra Anudan Portal पर लॉगइन होने की प्रक्रिया
- यंत्र तथा दरें देखने की प्रक्रिया
- अनुदान प्राप्त करने की शर्ते देखने की प्रक्रिया
- यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया
- सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया
- ऑनलाइन डी. बी. टी. के माध्यम से सिंचाई उपकरणों पर देय अनुदान राशि जानने की प्रक्रिया
- कृषक प्रोफाइल खोजने की प्रक्रिया
- Contact Information
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Krishi Anudan Subsidy Scheme 2023 (कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना)
दोस्तों, भारत एक कृषि प्रधान देश है, और ज्यादातर जनसँख्या कृषि कार्यों पर निर्भर करती है. भारत देश में किसानों को अन्नदाता कहा जाता है. लेकिन कोरोनाकाल के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है, जिसके कारण किसानों के ऊपर कर्जे का बोझ बढ़ गया है, कर्जा बढ़ने के कारण कुछ आत्महत्या तक कर लेते है.
कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना, मध्यप्रदेश राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत उन्नत तथा आधुनिक कृषि को प्रोत्साहन देने, तथा सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था हो सके इसके लिए किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ती है. कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देती है. इससे किसानों को सही कीमत पर आधुनिक कृषि यन्त्र मिल जाते है.
पहले मध्य प्रदेश राज्य सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए पहले आओ और पहले पाओ के नियम कर कार्य कर थी. लेकिन अब इन नियमों में सरकार ने काफी बदलाव किये है. यदि आप किसान हैं, और आपने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए आवेदन किया है, तो मध्य प्रदेश सरकार ने उन किसानों की सूची जारी की है, जिन्होंने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के आवेदन किया है। यदि आपका नाम इस सूची में है तो आप कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीद सकते है.
Key Highlights of MP e-Krishi Yantra Subsidy Scheme
योजना का नाम | एमपी कृषि यन्त्र अनुदान योजना |
किसके द्वारा लांच की गयी | मध्य प्रदेश |
सम्बंधित विभाग | किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग |
उद्देश्य | किसानों को कृषि उपकरण खरीदने पर सब्सिडी प्रदान करना |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://dbt.mpdage.org/index.htm |
दूरभाष | 8109929355 |
ईमेल आईडी | [email protected] |
लोटरी के जरिये दिए जा रहे है क्रषि यंत्र :- एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023
एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2023- मध्य प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए समय-समय पर आवेदन पत्र मांगती है. प्राप्त आवेदन-पत्रों का उचित सत्यापन करने के बाद लॉटरी के जरिये किसानों की एक सूची तैयार की जाती है. यह सूची कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश की आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड की जाती है. इच्छुक किसान आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस सूची में अपना नाम देख सकते है. यदि आपका नाम इस सूची में है तो आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का फायदा उठा सकते है.
किन किन कृषि यंत्रों के लिए किसानो ने किया था MP Krishi Yantra Anudan Yojana में आवेदन?
- पावर वीडर
- लेजर लेण्ड लेवलर
- पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक
- क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल मिल
- सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल
- रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर
- रोटावेटर
- सीड ड्रिल
- पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)
एमपी ई-कृषि अनुदान योजनायें एवं उनके द्वारा प्रदान की जाने वाली अनुदान राशि
राज्य माइक्रोइरीगेशन योजना
- स्प्रिंकलर सेट (इकाई लागत 19600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 12000/ – अनुदान देय हैं |
- ड्रिप सिस्टम (इकाई लागत 80000/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 40000/ – अनुदान देय हैं |
- मोबाइल रेनगन (इकाई लागत 31600/ हेक्टेयर) :- समस्त वर्ग के लघु/सीमांत/अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 80 प्रतिशत या अधिकतम रु. 15000/ – अनुदान देय हैं |
प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना (PMKSY)
“पर ड्राप मोर क्राप” (माइक्रोइरीगेशन) घटक
स्प्रिंकलर सेट
- लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
- अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
ड्रिप सिस्टम
- लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
- अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
रेनगन
- लघु/सीमांत कृषक – समस्त वर्ग के लघु/सीमांत कृषको हेतु इकाई लागत का 55 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
- अन्य कृषक – समस्त वर्ग के अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 45 प्रतिशत अनुदान देय हैं |
“पर ड्राप मोर क्राप” (अदर इंटरवेंशन)घटक
- डीजल /विद्युत पम्प– समस्त वर्ग के लघु सीमांत एवं अन्य कृषको हेतु इकाई लागत का 50 प्रतिशत या अधिकतम रु. 10000/ – अनुदान देय हैं |
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए थे, बाद में इसको लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी की गयी है. जिन किसानों ने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए आवेदन किये थे उनकी लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है. इस पोस्ट में आप जानेंगे, की कैसे आप इस लिस्ट में अपना नाम देखकर योजना का लाभ ले सकते है :-
- सबसे पहले आवेदक को कृषि अभियांत्रिकी; E-Krishi Yantra Anudan Yojana की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा
- आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- आधिकारिक पोर्टल खुलने के बाद एक पेज ओपन होगा
- इस पेज पर आपको वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यन्त्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, और लाटरी दिनांक डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने उन किसानों की लिस्ट आ जायेगी, जो कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए चयनित किये गए है, इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हो|
किसान अनुदान योजना स्टैटिसटिक्स
कुल पंजीकृत निर्माता/यंत्र तथा दरें | 477 |
कुल पंजीकृत डीलर | 19598 |
पंजीकृत आवेदन (कृषि यंत्र) | 137769 |
लाटरी में चयनित आवेदन | 8047 |
कुल अनुदान जारी (कृषि यंत्र) | 122 |
कृषि यंत्रो एवं उपकरणों के क्रय पर अनुदान हेतु कृषको की पात्रता
(केवल कृषक ही अनुदान प्राप्त करने हेतू पात्र होंगे अर्थात आवेदक के नाम भूमि होना आवश्यक होगा)
ट्रेक्टर
- किसी भी श्रेणी के कृषक ट्रेक्टर का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 7 वर्षो में ट्रेक्टर या पावरटिलर क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
- ट्रेक्टर एवं पावरटिलर में से किसी एक पर ही अनुदान का लाभ प्राप्त किया जा सकेगा।
स्वचलित कृषि उपकरण (रीपर कम बाईन्डर, स्वचलित रीपर, राईस ट्रांस प्लान्टर)
- किसी भी श्रेणी के कृषक उक्त सामग्री का क्रय कर सकते है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
ट्रेक्टर से चलने वाले सभी प्रकार के कृषि यंत्र
- किसी भी श्रेणी के कृषक यह यंत्र का क्रय कर सकते है किन्तु स्वयं के नाम पर पूर्व से ट्रेक्टर होना आवश्यक है।
- केवल वे ही कृषक पात्र होगे जिन्होने गत 5 वर्षो में उक्त यंत्रो के क्रय पर विभाग की किसी भी योजना के अंतर्गत अनुदान का लाभ प्राप्त नही किया है।
स्प्रिंकलर, ड्रिप सिस्टम, रेनगन, डीजल/विधुत पंप
- समस्त वर्ग के कृषक जिनके पास स्वयं की भूमि हो वही पात्र होगे |
- जिस कृषक द्वारा 7 वर्षो में सिंचाई उपकरण का लाभ लिया हैं वह कृषक पात्र नहीं होगा|
- विधुत पंप हेतु कृषक के पास विधुत कनेक्शन होता अनिवार्य हैं
किसान अनुदान योजना 2023 के दस्तावेज़
- आवेदक का आधार कार्ड
- बैंक पासबुक
- जाति प्रमाण पत्र (केवल अनुसूचित जाति एवं जनजाति के कृषक हेतु
- बी-1 की प्रति
- बिजली कनेक्शन का प्रमाण
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना में आवेदन कैसे करें ?
इच्छुक उम्मीदवार जो सब्सिडी पर कृषि यंत्र खरीदना चाहते हैं वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको कृषि यंत्र कृषि अभियांत्रिकी संचालनालय “आवेदन करें” का लिंक दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज पर आपको आवेदन फॉर्म दिखाई देगा आपको इस फॉर्म में अपनी पसंद के आधार पर “बायोमेट्रिक के माध्यम से” या “बायोमेट्रिक के बिना” विकल्प का चयन करें।
- उसके बाद फॉर्म में पूछे गए सभी विवरण को सही-सही दर्ज करें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.
पंजीकृत आवेदकों की सूची देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “पंजीकृत आवेदकों की सूची” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में पूछे गए सभी विवरणों का चयन कर “खोजें” के बटन पर क्लिक करें.
- इसके बाद अगले पेज पर आप सामने आवेदनों की सूची खुल जायेगा और आप इस सूची की जांच कर सकते है।
Kisan Anudan Yojana में आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे?
- सर्वप्रथम योजना की e कृषि यन्त्र अनुदान की ऑफिसियल वेबसाइट (dbt.mpdage.org) पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की वर्तमान स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको आधार क्रमांक, या आवेदन क्रमांक भरकर “खोजें”
- अब आवेदन की वर्तमान स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
eKrishi Yantra Anudan Portal पर लॉगइन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एमपी किसान अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन फॉर्म खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको यूज़र आईडी, पासवर्ड, एवं केप्चा कोड दर्ज करके “login” बटन पर क्लिक करना है।
- बटन पर क्लिक करने के बाद आप सफलतापूर्वक पोर्टल पर लॉग इन हो जाओगे।
यंत्र तथा दरें देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “कृषि तथा दरें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको यन्त्र/सामग्री, यन्त्र श्रेणी, निर्माता, MRP रेंज (INR) का चयन करना होगा।
- चयन करने के बाद “Show” बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
अनुदान प्राप्त करने की शर्ते देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एमपी किसान अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “अनुदान प्राप्त करने की शर्तें” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको अनुदान प्राप्त करने की पात्रता सम्बन्धी शर्ते दिखाई देगी।
यंत्र/सामग्री के लक्ष्य देखने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको MP Kisan Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “यन्त्र सामग्री के लक्ष्य” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको निम्नलिखित विवरणों का चयन करना होगा:-
- वित्तीय वर्ष
- योजना
- जिला
- यंत्र
- विभाग
- सभी विवरणों का चयन करने के बाद “खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- इसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
सब्सिडी कैलकुलेट करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको MP Krishi Anudan Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सब्सिडी कैलकुलेटर” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको लिंग, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र का चयन करना होगा।
- उसके बाद राशि दर्ज करके “Show” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद सब्सिडी कैलकुलेट होकर आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी।
ऑनलाइन डी. बी. टी. के माध्यम से सिंचाई उपकरणों पर देय अनुदान राशि जानने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एमपी कृषि यन्त्र अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “योजनायें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको योजनायें एवं उनके अंतर्गत प्रदान की जाने वाली अनुदान की राशि की जानकारी मिल जायेगी।
कृषक प्रोफाइल खोजने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको एमपी किसान अनुदान योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “कृषक प्रोफाइल” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको “आधार क्रमांक” दर्ज करके “कृषक प्रोफाइल खोजें” बटन पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
Contact Information
- दूरभाष: 8719962442 (कृषि यंत्रो के लिए)
- 0755-4935002 (सिंचाई यंत्रो के लिए)
- ईमेल: [email protected] (कृषि यंत्रो के लिए)
[email protected] (सिंचाई यंत्रो के लिए)
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |
Yojna se kisano ko labh hoga. Jai jaban jai kisan
Pm narendra modi sach mein kisano ke liy bahut kuch kar rahe h