E Krishi Yantra Anudan Yojana 2020 | मध्य प्रदेश क्रषि यंत्र सब्सिडी सूचि ऑनलाइन | e-कृषि यंत्र अनुदान | कृषि यन्त्र सब्सिडी लिस्ट डाउनलोड dbt.mpdage.org
e-Krishi Yantra Scheme – किसानों की आय को बढ़ाने तथा किसानों के सामाजिक और आर्थिक जीवन स्तर को सुधारने के लिए सरकार द्वारा किसानों के लिए कई लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जाता है. इसी प्रकार आधुनिक कृषि को प्रोत्साहन देने के लिए सरकार किसानों द्वारा कृषि यन्त्र खरीदने पर उन्हें अनुदान दिया जाता है.
किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए सरकार किसानों से समय-समय पर आवेदन पत्र मांगती है. जो किसान सब्सिडी पर कृषि यन्त्र खरीदना चाहते है वह E Krishi Yantra Anudan Scheme में आवेदन कर, योजना का लाभ ले सकते है.
Table of Contents
Krishi Anudan Subsidy Scheme 2020 (कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना)
दोस्तों, भारत एक कृषि प्रधान देश है, और ज्यादातर जनसँख्या कृषि कार्यों पर निर्भर करती है. भारत देश में किसानों को अन्नदाता कहा जाता है. लेकिन कोरोनाकाल के कारण किसानों की आर्थिक स्थिति काफी दयनीय हो गयी है, जिसके कारण किसानों के ऊपर कर्जे का बोझ बढ़ गया है, कर्जा बढ़ने के कारण कुछ आत्महत्या तक कर लेते है.
PM Kisan Yojana की सातवीं क़िस्त कब भेजेगी मोदी सरकार? यहाँ जाने
कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना, मध्यप्रदेश राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में से एक है. इस योजना के अंतर्गत उन्नत तथा आधुनिक कृषि को प्रोत्साहन देने, तथा सिचाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी की व्यवस्था हो सके इसके लिए किसानों को आधुनिक कृषि यंत्रों की जरुरत पड़ती है. कृषि यन्त्र सब्सिडी योजना के तहत मध्य प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देती है. इससे किसानों को सही कीमत पर आधुनिक कृषि यन्त्र मिल जाते है.
पहले मध्य प्रदेश राज्य सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए पहले आओ और पहले पाओ के नियम कर कार्य कर थी. लेकिन अब इन नियमों में सरकार ने काफी बदलाव किये है. यदि आप किसान हैं, और आपने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए आवेदन किया है, तो मध्य प्रदेश सरकार ने उन किसानों की सूची जारी की है, जिन्होंने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के आवेदन किया है। यदि आपका नाम इस सूची में है तो आप कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीद सकते है.
PM Awas Yojana 2020 – घर खरीदने के लिए सब्सिडी का लेना चाहते हैं लाभ तो इन शर्तों को करना होगा पूरा
लोटरी के जरिये दिए जा रहे है क्रषि यंत्र :- एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2020
एमपी ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना 2020- मध्य प्रदेश सरकार किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए समय-समय पर आवेदन पत्र मांगती है. प्राप्त आवेदन-पत्रों का उचित सत्यापन करने के बाद लॉटरी के जरिये किसानों की एक सूची तैयार की जाती है. यह सूची कृषि अभियांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश की आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड की जाती है. इच्छुक किसान आधिकारिक पोर्टल पर जाकर इस सूची में अपना नाम देख सकते है. यदि आपका नाम इस सूची में है तो आप सरकार द्वारा दी जा रही सब्सिडी का फायदा उठा सकते है.
किन किन क्रषि यंत्रों के लिए किसानो ने किया था Krishi Yantra Anudan Yojana में आवेदन?
- पावर वीडर
- लेजर लेण्ड लेवलर
- पावर टिलर -८ बी.एच.पी से अधिक
- क्लीनर-कम-ग्रेडर/मिनी दाल मिल
- सीड कम फ़र्टिलाइज़र ड्रिल/जीरो टिल सीड कम फर्टीलाइजर ड्रिल
- रेज्ड बेड प्लान्टर/रिजफर्रो प्लान्टर/मॉल्टीक्रॉप प्लान्टर/रेज्ड बेड प्लांटर विथ इन्कलाइंड प्लेट एंड शेपर
- रोटावेटर
- सीड ड्रिल
- पॉवर स्प्रेयर / बूम स्प्रेयर (ट्रेक्टर चलित)
ई-कृषि यंत्र अनुदान योजना हेतु चयनित किसान लिस्ट कैसे देखें ?
किसानों को कृषि यन्त्र सब्सिडी पर देने के लिए आवेदन मांगे गए थे, बाद में इसको लॉटरी के माध्यम से चयनित किसानों की सूची जारी की गयी है. जिन किसानों ने कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए आवेदन किये थे उनकी लिस्ट आधिकारिक पोर्टल पर अपलोड की जा चुकी है. इस पोस्ट में आप जानेंगे, की कैसे आप इस लिस्ट में अपना नाम देखकर योजना का लाभ ले सकते है :-
- सबसे पहले आवेदक को कृषि अभियांत्रिकी; E-Krishi Yantra Anudan Yojana की आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा
- आधिकारिक पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
- आधिकारिक पोर्टल खुलने के बाद एक पेज ओपन होगा
- इस पेज पर आपको वित्तीय वर्ष, विभाग, जिला, यन्त्र, कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, जेंडर, और लाटरी दिनांक डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें
- अब आपके सामने उन किसानों की लिस्ट आ जायेगी, जो कृषि यन्त्र सब्सिडी पर खरीदने के लिए चयनित किये गए है, इस लिस्ट में आप अपना नाम देख सकते हो|
Yojna se kisano ko labh hoga. Jai jaban jai kisan
Pm narendra modi sach mein kisano ke liy bahut kuch kar rahe h