एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति: भारतीय जीवन बीमा निगम द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए यह स्कीम (LIC Scholarship Scheme) शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत विद्यार्थियों का चयन 10वीं एवं 12वीं कक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति 2022 के अंतर्गत 12वीं कक्षा उत्तीर्ण करके आगे शिक्षा प्राप्त करने के लिए छात्रों को भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation Of India) की मेधावी विद्यार्थियों को छात्रवृत्ति प्रदान करेगी. इस स्कीम से जुडी समस्त जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
Show Contents
- LIC Golden Jubilee Scholarship 2022
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना फॉर स्पेशल गर्ल चाइल्ड
- LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship 2022 Overview
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति का उद्देश्य
- LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति प्राप्त करने की शर्तें
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति की दर तथा अवधि
- एलआईसी गोल्डन जुबली हेतु पात्रता (Eligibility)
- स्कालरशिप स्कीम में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
- Important Download
- Helpline Number
LIC Golden Jubilee Scholarship 2022
इस स्कीम (LIC Scholarship Scheme) का लाभ लेने के लिए आर्थिक रूप से कमजोर (EWS) वर्ग के छात्रों को शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में कम से कम 60% अंकों के साथ इंटरमीडिएट की परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए. इसके अलावा यदि कोई छात्र हाई स्कूल के बाद औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में प्रवेश लेना चाहते हैं तो इस LIC Scholarship Scheme 2022 का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को शैक्षणिक वर्ष 2018-19 में कम से कम 60% या इससे अधिक अंको के साथ दसवीं उत्तीर्ण होनी चाहिए.
एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना फॉर स्पेशल गर्ल चाइल्ड
बालिकाओं को उच्च शिक्षा हेतु प्रोत्साहित करने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना फॉर स्पेशल गर्ल चाइल्ड की शुरुआत की है। इस स्कीम के अंतर्गत पात्र बालिकाओं को 10000/- रूपए की धनराशि तीन किस्तों में 02 साल की अवधि के अंतर्गत प्रदान की जाती है। यह राशि बालिका द्वारा कक्षा 10वीं उत्तीर्ण करने के पश्चात कक्षा 11वीं एवं 12वीं के लिए प्रदान की जायेगी। वह सभी बालिकाएं जिनकी परिवार की वार्षिक आय 2,00,000/- रूपए या इससे कम है, एवं जिन बालिकाओं ने कक्षा 10वीं में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त किये हो वह इस योजना के अंतर्गत आवेदन कर सकते हैं।
LIC Golden Jubilee Foundation Scholarship 2022 Overview
योजना का नाम | एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा |
उद्देश्य | छात्रवृत्ति प्रदान करना |
लाभार्थी | 10वीं, 12वीं की छात्र एवं छात्राएं |
वर्ष | 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति का उद्देश्य
दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते है, कमजोर पारिवारिक आर्थिक स्थिति के कारण कई मेधावी विद्यार्थी अपनी पढाई नहीं कर पाते या उन्हें उच्च शिक्षा प्राप्त करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है. इन्ही सभी परेशानियों को देखते हुए भारतीय जीवन निगम (LIC) ने आर्थिक रूप से कमजोर आर्थिक स्थिति वाले मेधावी छात्र एवं छात्राओं को उच्च शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से LIC Scholarship Scheme 2022 को शुरू किया है. एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति स्कीम के अंतर्गत मेधावी छात्रों को उच्च शिक्षा प्रदान करने के लिए छात्रवृत्ति के रूप में आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
LIC Golden Jubilee Scholarship Scheme के लाभ एवं मुख्य विशेषताएं
- इस स्कीम के अंतर्गत छात्रवृत्ति के लिए चुने गए विद्यार्थियों को 20000 रूपए प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति प्रदान की जाती है.
- इस स्कीम के अंतर्गत दी जाने वाली छात्रवृत्ति लाभार्थी को किस्तों में प्रदान की जाती है.
- चयनित प्रतिवर्ष 10 + 2 पाठ्यक्रम में अध्ययन करने वाली Regular Special Girl Child के लिए 10,000 की राशि प्रदान की जाएगी और तीन त्रैमासिक किश्तों में छात्रवृत्ति देय होगी।
- इस स्कीम से विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आर्थिक सहायता मिलेगी, जिससे देश साक्षरता का प्रतिशत बढ़ेगा.
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति योजना का लाभ उठाने के लिए भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति प्राप्त करने की शर्तें
- छात्रवृत्ति के प्रसंस्करण एवं मंजूरी की प्रक्रिया एलआईसी गोल्डन जुबली फाउंडेशन द्वारा निर्धारित की जाएगी।
- विभाग द्वारा योजना के दिशानिर्देशों को कभी भी बदला जा सकता है।
- यदि किसी छात्र द्वारा गलत तरीके से छात्रवृत्ति प्राप्त की जाती है तो उससे वसूली की जायेगी।
- यदि छात्रों द्वारा छात्रवृत्ति के किसी भी नियम का उल्लंधन किया जाता है तो इस स्थिति में छात्रवृत्ति को निलंबित या रद्द किया जाएगा।
- छात्र विद्यालय में नियमित रूप से अध्ययनरत होना चाहिए।
- एक परिवार में केवल एक ही छात्र इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकता है।
- पेशेवर स्ट्रीम में छात्र द्वारा 55% एवं आर्ट्स, साइंस एवं कॉमर्स में छात्र द्वारा न्यूनतम 50% अंक प्राप्त करने अनिवार्य है।
- छात्रों का चयन उनकी योग्यता एवं पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर किया जाएगा।
- आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों को योजना में प्राथमिकता दी जायेगी।
- छात्र के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख रूपए या इससे कम होनी चाहिए।
- इस योजना का लाभ सिर्फ उन्ही छात्रों को प्रदान किया जाएगा जिन्होंने पिछली कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक एवं इसके समकक्ष प्राप्त किये हो।
एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति की दर तथा अवधि
- इस योजना के अंतर्गत चयनित छात्र को 20000/- रूपए प्रतिवर्ष की राशि तीन किस्तों में प्रदान की जायेगी।
- 10+2 पाठ्यक्रम में अध्ययनरत चयनित विशेष बालिका के लिए 10000/- रूपए प्रतिवर्ष की राशि इस योजना के माध्यम से तीन किस्तों में प्रदान की जायेगी।
- सभी छात्रों को पाठ्यक्रम की अवधि पूरी होने तक छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
- स्पेशल गर्ल स्कॉलर को 2 वर्षों तक छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति के अंतर्गत चयनित छात्रों के बैंक खाते में छात्रवृत्ति प्रदान की जायेगी।
- सभी छात्रों को बैंक खाता विवरण दर्ज करना अनिवार्य है।
एलआईसी गोल्डन जुबली हेतु पात्रता (Eligibility)
इस स्कीम का लाभ उठाने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों का पूरा करना होगा:-
- इस योजना में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के परिवार की आय 1,00,000 रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए.
- 12वीं कक्षा में 60% या इससे अधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी ही LiC Scholarship Scheme 2022 में आवेदन कर सकते है.
- 10वीं कक्षा उत्तीर्ण छात्राएं भी इस योजना में आवेदन कर सकती है.
- ऐसे आवेदक जो किसी भी विषय में किसी भी निजी कॉलेजों में किसी भी डिप्लोमा या आईटीआई या स्नातक या स्नातकोत्तर की पढ़ाई करना चाहते हैं, वे आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
- एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति फाउंडेशन किसी भी समय योजना में बदलाव कर सकता है
स्कालरशिप स्कीम में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- शैक्षित योग्यता दस्तावेज़
- बैंक खाता पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
- आय प्रमाण पत्र
एलआईसी गोल्डन जुबली छात्रवृत्ति 2022 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?
इच्छुक अभ्यर्थी जो इस स्कीम में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-
- सर्वप्रथम उम्मीदवार भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज पर आपको Golden Jubliee Schorship 2022 का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज पर आपको “Click here to Apply ONLINE for GJF SCHOLARSHIP 2022” का विकल्प दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
- अब फॉर्म में पूछी गई समस्त जानकारी दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.
- इस प्रकार आपका आवेदन सफलतापूर्वक पूरा हो जाएगा.
Important Download
Helpline Number
- Life Insurance Corporation of India – Corporate Office: Yogakshema Building,
- Jeevan Bima Marg, P.O. Box No – 19953, Mumbai – 400 021 IRDAI Reg No- 512
Kisan Vikas Patra (KVP) Yojna – गारंटी के साथ होगा दोगुना पैसा, ऐसे ले इस स्कीम का लाभ।
Atal Pension Yojana : ऐसे करे आवेदन, और पाये 60 वर्ष की उम्र होने पर 5000 रु (प्रतिमाह) पेंशन !
This Article Helps Them A lot. Thank You For Sharing So Well