Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

LIC Jeevan Umang Policy में 56 रु Invest करने पर मिल सकता है 23 लाख रुपये तक का रिटर्न, जानिए पूरी पॉलिसी के बारें में |

एलआईसी जीवन उमंग पॉलिसी में रोजाना 56 रु का निवेश करने पर मिलेंगे 23 लाख रुपये से भी ज्यादा, जल्द उठाये इस पॉलिसी का लाभ।

LIC Jeevan Umang Policy Details

भारतीय जीवन बीमा निगम में निवेश करना सभी लोगों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद होता है। यह एक ऐसी इंश्योरेंस कंपनी है जिस पर सभी लोगों को विश्वास होता है क्योंकि यह कंपनी सरकार द्वारा संचालित की जाती है। LIC की पॉलिसी सभी वर्गों के लिए है, चाहे वह गरीब हो या अमीर यह एलआईसी पॉलिसी सभी वर्ग के लोगों के लिए डिजाइन की गई है।

यही कारण है कि अधिकांश लोग एलआईसी में अपना निवेश करते हैं। आज हम आपको एक ऐसी पॉलिसी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसमें आपको केवल ₹56 रोजाना देने होंगे, और आप 23 लाख रुपए से अधिक प्राप्त कर सकते हैं। इस पॉलिसी का नाम है जीवन उमंग पॉलिसी

LIC Jeevan Umang Policy Details
LIC Jeevan Umang Policy 2021

पॉलिसी धारक को मिलेंगी ये खास सुविधाएं

इस पॉलिसी के तहत पॉलिसीधारक को 100 साल की उम्र तक कवर मिलता है। पॉलिसी धारक की मैच्योरिटी पूरी होने पर होने पर उसकी मृत्यु के बाद उसके परिजन को एकमुश्त राशि दे दी जाती है। पॉलिसी में हर वर्ग के लोग निवेश कर सकते हैं। इस पॉलिसी का समय सीमा यानि प्रीमियम पेइंग टर्म 15, 20, 25 और 30 – 30 वर्ष निर्धारित की गई है।

इस पॉलिसी में छोटा निवेश करने से आपको जिंदगी भर पैसा मिलता है। यानि की इस प्लान की सारी प्रीमियम राशि भरने के बाद आपको आपको फायदा मिलता है।

56 रु Invest करने पर मिल सकता है 23 लाख रुपये तक का रिटर्न

माना की आपकी उम्र 43 साल है, और आपने 15 साल का प्रीमियम पेइंग टर्म प्लान (56 साल टर्म) विकल्प का चुआव करते है, तो आपको कुछ 30,7,575 रूपये का प्रीमियम भरना पड़ेगा। इस टाइम पीरियड के दौरान रोजाना ₹56 निवेश करने होंगे पॉलिसी धारक को कुल 23,87,500 रुपये अनुमानित रिटर्न मिलेगा।

यदि आप 15 साल तक भरने के बाद जब आप 16 साल में यानी कि 58 की उम्र में आ जाते हैं, तो आपको 8 फीसदी की दर से रिटर्न जिंदगी भर मिलेगा जो कि सालाना ₹20000 तक हो सकता है।

अधिक जानकारी के लिए आप जीवन बीमा की विभागीय अधिकारी वेबसाइट पर जाकर इस स्कीम की से जुड़े सभी जरूरी तथ्य और जानकारी प्राप्त कर लें, ताकि आप इस स्कीम को अच्छी तरह समझ सके, धन्यवाद!

एलआईसी जीवन उमंग योजना में भागीदारी होने की शर्तें तथा प्रतिबन्ध

LIC Jeevan Umang Policy Details Pdf-

 न्यूनतमअधिकतम
बीमित रकमRs. 1,00,000कोई सीमा नहीं
प्रीमियम भुगतान की अवधि15,20,25 और 30 साल
पालिसी टर्म100 – पालिसी में प्रवेश के समय की आयु
प्रवेश आयु90 दिन55 साल
प्रीमियम भुगतान के अंत में आयु30 साल70 साल
प्रीमियम भुगतान मोड वार्षिक, छमाही, तिमाही और मासिक

यह भी पढ़ें – Mukhya Mantri Saur Swarojgar Yojana- सोलर प्लांट से 10 हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, बिजली बेचकर कमा सकते है मुनाफा

PMUY: सरकार ने Free LPG Cylinder का नियम बदला, 8 करोड़ परिवार होंगे प्रभावित

Pradhan Mantri Jeevan Jyoti Bima Yojana 2021: सिर्फ 330 के सालाना प्रीमियम पर पाएं 2 लाख का बीमा, ऐसे करें आवेदन

Hello guys, I am Pradeep Singh one of the editor of Online Gyan Point website. I have done my post-graduation from the University of Rajasthan and is currently settled in Bharatpur, Rajasthan. He is the current editor on pm modi yojana, kisan news, and sarkari yojana.

Leave a Comment

%d bloggers like this: