वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना एक इंश्योरेंस पॉलिसी है, जो विशेष रूप से बृद्ध जनों के लिए शुरू की गयी है. इस पेंशन स्कीम को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) ने शुरू किया है. इस पॉलिसी के अंतर्गत आवेदक को एकमुश्त प्रीमियम का भुगतान करना होता है उसके बाद पॉलिसी धारक को जीवन भर पेंशन प्रदान की जाती है.
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के अंतर्गत LIC द्वारा 9.3 प्रतिशत प्रतिफल दर निर्धारित की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत लाभार्थी प्रीमियम का भुगतान मासिक, त्रेमासिक, अर्धवार्षिक, एवं वार्षिक आधार पर कर सकता है. दोस्तों, इस लेख आपको एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से जुडी सम्पूर्ण जानकारी विस्तारपूर्वक साझा कर रहें हैं, इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.
Table of Contents
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 Details In Hindi
योजना का नाम | वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | भारत सरकार |
संचालनकर्ता | भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) |
उद्देश्य | पेंशन प्रदान करना |
लाभार्थी | भारत के वरिष्ठ नागरिक |
ऑफिसियल वेबसाइट | यहाँ क्लिक करें |
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना का उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य नागरिकों को पेंशन प्रदान करना है. LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों को किसी और के ऊपर आश्रित नहीं होना पड़ेगा वह आत्मनिर्भर व् सशक्त बनेंगे एवं आर्थिक स्थिति भी सुद्रण होगा.
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना कैसे काम करती है?
- पेंशनर द्वारा वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना खरीद मूल्य पर खरीदी जा सकती है।
- पॉलिसी धारक को यह वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना खरीदने के लिए एकमुश्त भुगतान करना होगा।
- पेंशनर को पेंशन की राशि मासिक, त्रैमासिक, छमाही या वार्षिक रूप से प्रदान की जाएगी।
- पॉलिसी धारक के परिवार को भी पेंशन देय होगी।
- पॉलिसी की न्यूनतम तथा अधिकतम राशि की एक सीमा तय कर दी गई है।
- यदि पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो खरीद मूल्य वापस कर दिया जाता है।
- पॉलिसी की 3 वर्ष की अवधि पूरी होने के बाद पॉलिसी धारक को लोन मिल सकता है।
- लोन पर ब्याज का भुगतान पॉलिसी धारकों करना होगा।
- यदि पॉलिसी धारक इस योजना को आगे चालू नहीं रखता है तो इस पॉलिसी से बाहर निकलने से पहले पॉलिसी धारक को लोन की राशि का पूरा भुगतान करना होगा।
LIC Varishtha Pension Bima Yojana का खरीद मूल्य
पेंशन की आवृत्ति | न्यूनतम खरीद मूल्य | अधिकतम खरीद मूल्य |
मासिक | ₹ 63,960 | ₹ 6,39,610 |
त्रैमासिक | ₹ 65,430 | ₹ 6,54,275 |
अर्धवार्षिक | ₹ 66,170 | ₹ 6,61,690 |
वार्षिक | ₹ 66,665 | ₹ 6,66,665 |
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली पेंशन
पीरियड | अमाउंट | |
न्यूनतम पेंशन | मासिक | ₹ 500 |
त्रैमासिक | ₹ 1500 | |
अर्धवार्षिक | ₹ 3000 | |
वार्षिक | ₹ 6000 | |
अधिकतम पेंशन | मासिक | ₹ 5000 |
त्रैमासिक | ₹ 15000 | |
अर्धवार्षिक | ₹ 30000 | |
वार्षिक | ₹ 60000 |
LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के लाभ तथा विशेषताएं
- इस पेंशन योजना को भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) द्वारा शुरू किया गया है.
- इस योजना में निवेश करने वाले सभी पालिसी धारक को पेंशन की राशि प्रदान की जाएगी.
- वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2021 के अंतर्गत आवेदक को निवेश 15 साल के लिए करना होगा.
- यदि आवेदक को 15 साल से पहले पैसों की आवश्यकता पड़ती है तो वह 98% खरीद मूल्य का पैसा निकल सकता है.
- इस योजना के अंतर्गत आवेदन करने के लिए आवेदक को किसी भी प्रकार का मेडिकल चेकअप कराने की आवश्यकता नहीं है.
- इस स्कीम के अंतर्गत 9.3% की प्रतिफल दर निर्धारित की गयी है.
- LIC Varishtha Pension Bima Yojana 2021 के अंतर्गत दी जाने वाली पेंशन की राशि पालिसी धारक के बैंक खाते में भेजी जायेगी.
- यदि किसी कारणवश पॉलिसी धारक की मृत्यु हो जाती है तो ऐसी स्थिति में नॉमिनी को खरीद मूल्य की राशि दी जायेगी.
- आयकर अधिनियम के सेक्शन 80 CCC के अंतर्गत कर में छूट भी प्रदान की जाएगी।
- एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना के अंतर्गत निवेश का 75% तक लोन भी 3 साल बाद मिल सकता है।
एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
- आवेदक भारत का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- आवेदक की आयु 60 वर्ष से अधिक होनी चाहिए.
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- जन्म प्रमाण-पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना में आवेदन कैसे करें ?
- इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, सबसे पहले उन्हें अपने नज़दीकी एलआईसी ऑफिस जाना होगा.
- वहां से आप इस योजना से सम्बंधित आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लें.
- आवेदन फॉर्म में पूछे गए समस्त विवरण को सही-सही सावधानीपूर्वक दर्ज करें.
- अब फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को संलग्न करें.
- अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को एलआईसी ऑफिस में जमा करा दें.
- आवेदन फॉर्म के साथ आपको प्रीमियम की राशि भी जमा करानी होगी.
Helpline Number
यदि आपको एलआईसी वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना से सम्बंधित और अधिक जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर 022 6827 6827 पर कॉल कर सकते हैं.
प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना 2021 | PM Jivan Jyoti Bima Yojana (PMJJBY) in Hindi
(PMSBY) प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना: Suraksha Bima Yojana ऑनलाइन आवेदन, पंजीकरण फॉर्म