अगर आपका ड्राइविंग लाइसेंस चोरी या खो जाये तो जानिए आप कैसे Duplicate Driving Licence Online Download कर सकते है जानें step by step पूरी प्रक्रिया इसके साथ ही ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवा सकते है और ऑनलाइन आवेदन फॉर्म, रजिस्ट्रेशन व staus आसानी से कैसे देखें
प्रिय पाठकों, यदि आपका Driving License खो गया है तो आपको टेंशन लेने की कोई जरूरत नहीं है। इसके लिए आपको क्या करना होगा, और कैसे डाउनलोड कर नया Driving License और डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकते है, इसके बारे में आपको इस लेख में बताया जायेगा। आप हमारे साथ बने रहे और हमारे वेबसाइट को बुकमार्क करना न भूलें।
Show Contents
- Lost Driving Licence Online Download (डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें)
- ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं – Apply Driving Licence Online | DL ऑनलाइन आवेदन, Eligibility Criteria
- Driving License चोरी हो जाये या फिर खो जाये तो क्या करना होगा? जानें Step by Step पूरी प्रक्रिया | Download Duplicate Driving License Online Free
- ड्राइविंग लाइसेंस स्टेटस कैसे देखें | Driving Licence Status 2021 Step by Step
- Debit & Credit Card – एटीएम कार्ड चोरी हो जाये या फिर गुम हो जाये तो क्या करे !
Lost Driving Licence Online Download (डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस कैसे डाउनलोड करें)
आज के समय में जो भी वाहन चलता है उसको ड्राइविंग लाइसेंस रखा बहुत जरुरी है। यदि आपके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है और वाहन चलाते है तो पकड़ें जाने पर आपको जुरमाना भरना पड़ेगा, और गिरफ्तार भी कर सकते है। इसलिए आज ही अपने ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए आवेदन करें।
यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है तो आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करके जान सकते है।
ड्राइविंग लाइसेंस कैसे बनवाएं – Apply Driving Licence Online | DL ऑनलाइन आवेदन, Eligibility Criteria
Driving License चोरी हो जाये या फिर खो जाये तो क्या करना होगा? जानें Step by Step पूरी प्रक्रिया | Download Duplicate Driving License Online Free
- यदि आप ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है और दूसरा लाइसेंस प्राप्त करना चाहते है आपको कुछ निर्देशों का पालन करना होगा।
- यदि आपका ड्राइविंग खो गया है या चोरी हो गया है तो आपको सबसे पहले नजदीकी पुलिस स्टेशन (police station) में जाकर कंप्लेंट (complaint lodge) करनी होगी।
- जब आप पुलिस स्टेशन में आप ड्राइविंग लाइसेंस की complaint करने के बाद आप complaint की कॉपी (FIR ) की एक कॉपी प्राप्त कर लें, यह कॉपी आपके भविष्य में बहुत काम आएगी।
- अब आपको अपने शहर के Notary office में जाना होगा और एक affidavit stamped paper बनवाना होगा। इसके लिए आपको थोड़ा चार्ज देना पड़ सकता है। उसमे आपको यह mention करना होगा कि आपका वाकई में ड्राइविंग लाइसेंस खो गया है।
- अब आपको affidavit stamped paper की कॉपी अपने पास रख लें और डुप्लीकेट लाइसेंस फॉर्म में संलग्न करें और RTO ऑफिस में जाकर जमा करा दे।
- आपका जल्द जल्द डुप्लीकेट लाइसेंस जारी कर दिया जायेगा।
यदि अपने ड्राइविंग लाइसेंस के लिए आवेदन किया है और उसका स्टेटस चेक करना चाहते है तो आपको निचे दी गई लिंक पर क्लिक करना है।