Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

LPG Gas Subsidy Status 2023 Check Online for Indane, HP, and Bharat Gas @mylpg.in

LPG Gas Subsidy Status for Indane, Bharat Gas and HP, Know how to check online Gas Subsidy credited in Bank Account, गैस सब्सिडी आपके अकाउंट में आई या नहीं? मोबाइल उठाएं, घर बैठे मिनटों में पता लगाएं.

हाल ही में उज्ज्वला के तहत सरकार ने गैस सिलेंडर दिए है, उसकी सब्सिडी भी सभी के खाते में जमा करा दी गई है। बता दें की रसोई गैस (LPG) सिलेंडर की कीमते हर महीने तय होती है, आपने देखा होगा की जब आप सिलेंडर लेने जाते है तो हर महीने एलपीजी की रेट अलग-अलग होती है। पिछले कुछ समय से लगातार गैस सिलेंडर के दाम काफी अधिक हो गए है।

Gas subsidy kaise check kare– यदि आपके खाते में गैस सब्सिडी ( LPG Gas Subsidy Status ) नहीं आई है तो आप ये काम करने होंगे। निचे हमने इसके बारे में चर्चा की है और स्टेप बाई स्टेप समझया है। यदि आप इन स्टेप को फॉलो करेंगे तो आप भी अपने एलपीजी सब्सिडी की स्थिति का पता लगा सकते है और कब तक आपके खाते में ट्रांसफर होगी इसके बारे में पूरी जानकारी इस लेख से प्राप्त कर सकते है।

LPG Gas Subsidy Status

Check LPG Gas Subsidy Status for HP, Indane & Bharat Gas

उज्ज्वला योजना के तहत इस बार केंद्र सरकार द्वारा (LPG) सिलेंडर सब्सिडी दोगुना कर दिया गया है। इस खबर से घरेलू गैस उपभोक्ताओं (LPG Consumer) को बहुत राहत मिली है, पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय (Ministry of Petroleum) के मुताबिक पहले दिल्ली में 14.2 किलो के सिलेंडर पर 153.86 रुपए की सब्सिडी मिलती थी लेकिन अब इसे दोगुना कर दिया गया है, अब 291.48 रुपए कर दिया है।

दोगुनी की गई LPG सब्सिडी जानें कैसे?

आपको बता दें कि हाल ही में प्रधानमंत्री उज्‍ज्‍वला योजना में बांटे गए सिलेंडर की सब्सिडी पहले 174.86 रुपए प्रति सिलेंडर थी, अब उसे बढ़ाकर 312.48 रुपए प्रति सिलेंडर कर दी गई है, इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक पहले सिलेंडर की सब्सिडी की कीमत 144.50 रुपए बढ़कर 858.50 रुपए हो गई है। ये सब्सिडी डायरेक्ट लाभार्थी के बैंक खाते में जमा करा दी जाती है। यदि आप आपके खाते में अभी तक ये सब्सिडी नहीं आई है तो आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते है।

LPG Gas Subsidy Status 2020 for Indane HP and Bharat Gas
LPG Gas Subsidy Status for Indane HP and Bharat Gas

घर बैठे मिनटों में पता लगाएं एलपीजी गैस सिलेंडर सब्सिडी आई या नहीं (How can I check my LPG gas subsidy?)

जैसा की ऊपर हमने बताया है कि एलपीजी गैस सिलेंडर की सब्सिडी दोगुना कर दी गई है। बता दें कई सारी शिकायतें सामने आई है कि अभी तक खाते में सब्सिडी नहीं आई है। कभी-कभी तो ऐसा भी हुआ है की LPG की सब्सिडी किसी और खाते में ट्रांसफर कर दी गई है।

ऐसे में यह जानना जरुरी है कि आपके खाते नियमित सब्सिडी आ रही है यह नहीं। आप हमारे द्वारा बातये गए स्टेप के माध्यम से घर बैठे यह पता लगा सकते है कि आपके खाते में सब्सिडी आ रही है या नहीं। इसे आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन के माध्यम से भी पता कर सकते है।

How To Check LPG Gas Subsidy Status 2023 Step by Step

  • सबसे पहले आपको एलपीजी की आधिकारिक वेबसाइट यानि की “Mylpg.in” वेबसाइट पर जाना होगा।
  • अब आपके सामने आधिकारिक वेबसाइट ओपन होगी, जिसमे आपको अपने LPG सिलेंडर यानि अपनी गैस की इमेज पर क्लिक करना है।
  • (उसमे तीन सिलेंडर दिए गए है जोकि “Indane, HP, and Bharat Gas” है किसी एक का चुनाव करें।
  • जैसे आपका भारत गैस का सिलेंडर है तो आप भारत गैस इमेज पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने एक इंटरफेस खुलेगा जिसमे आप मेनू में जाकर ‘Give your feedback online’ पर क्लिक करना है।
  • अब आपको रजिस्टर मोबाइल नंबर, PG कंज्यूमर आईडी, राज्य का नाम, डिस्ट्रीब्यूटर की जानकारी भरनी होगी।
  • इसके बाद आपको फीडबैक टाइप (‘Feedback Type’ ) पर क्लिक करना है।
  • अब ‘Complaint’ विकल्प को चुनकर ‘Next’ का बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपके सामने के नया इंटरफ़ेस खुल जायेगा, जिसमे आपकी बैंक डिटेल्स सामने होंगी, जिससे आप पता कर सकते है कि आपकी सब्सिडी की रकम खाते में आई है या नहीं।

How to Check Bharat Gas Subsidy Status Online?

  • सर्वप्रथम आपको आधिकारिक वेबसाइट mylpg.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Bharat Gas” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Join Pahal” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको “Check Pahal or DBTL Status” का विकल्प मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी दर्ज करके “Check Status” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद एलपीजी का स्टेटस आपके सामने खुलकर आ जाएगा.

LPG Gas Subsidy Status Check Online – Important Links

Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here
Join Our Whatsapp GroupClick Here
Join Our Telegram ChannelClick Here
Follow Us on Google NewsClick Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: