महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र, Maharashtra Mahaswayam Employment Registration, महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीयन, महास्वयं रोजगार पंजीयन ऑनलाइन, Maharashtra Mahaswayam Employment Registration In Hindi, Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal
महास्वयं रोजगार पंजीकरण वेब पोर्टल महाराष्ट्र सरकार द्वारा लांच किया गया है. यह पोर्टल महाराष्ट्र राज्य के बेरोजगार युवाओं के लिए है जो रोजगार की तलाश में है. इस पोर्टल पर आप घर बैठे अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है. इस पोर्टल के माध्यम से संस्थाओं द्वारा जारी की गयी नौकरी की सूचनाओं को युवाओं तक आसानी से पहुँचाया जाएगा. दोस्तों इस लेख में हम महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, आवश्यक दस्तावेज, पात्रता आदि मुहैया कराने जा रहे है इसलिए इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.
Show Contents
- Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal | महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
- Mahaswayam Employment Registration Highlights
- महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का उद्देश्य
- rojgar.mahaswayam.gov.in Portal पर उपलब्ध सुविधाएं
- महास्वयं रोजगार पंजीकरण स्टैटिसटिक्स
- Maharashtra Mahaswayam Portal के लाभ
- महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के अंतर्गत चयन प्रक्रिया
- महास्वयं रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
- महास्वयं रोजगार पंजीकरण कंपोनेंट्स
- Mahaswayam Rojgar Portal Maharashtra में पंजीकरण कैसे करें.
- महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
- जॉब सीकर लोगिन करने की प्रक्रिया
- आईटीआई लोगिन करने की प्रक्रिया
- जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
- एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- Helpline Number
- FAQs (Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal)
Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal | महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र
महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पोर्टल नौकरी की चाह रखने वाले बेरोजगार युवाओं के लिए तथा युवाओं को तकनिकी प्रशिक्षण देने के लिए शुरू की गयी है. इस पोर्टल पर रजिस्टर करने के बाद आपको नौकरी के लिए अधिसूचना मिलती रहेगी. राज्य के जो इच्छुक लाभार्थी जो नौकरी प्राप्त करना चाहते है वे इस पोर्टल पर अपना ऑनलाइन पंजीकरण करा सकते है.
Mahaswayam Employment Registration Highlights
योजना का नाम | महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र |
किसके द्वारा शुरू की गयी | महाराष्ट्र सरकार |
लाभार्थी | राज्य के बेरोजगार युवा |
उद्देश्य | रोजगार के अवसर प्रदान करना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण फॉर्म | Maharashtra Berojgari Bhatta Registration
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का उद्देश्य
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र का उद्देश्य राज्य में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार प्रदान करना. इस महास्वयं रोजगार पोर्टल के माध्यम से बेरोजगार युवाओं को नौकरी के लिए अवसर प्रदान करना है, और प्रदेश के युवाओं को कौशल विकास योजना के माध्यम से तकनीकी प्रशिक्षण देना है. युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना, और उन्हें तकनिकी प्रशिक्षण देना और बेरोजगार शिक्षित युवाओं को उनकी योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया करना इस महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण योजना का मुख्य उद्देश्य है.
rojgar.mahaswayam.gov.in Portal पर उपलब्ध सुविधाएं
- कॉरपोरेशन प्लान
- स्वरोजगार योजना
- स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन
- ऋण पात्रता, नियम तथा शर्तें, ऋण स्वीकृती, ऋण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी
- आवेदन की स्थिति
- ऋण चकौती की स्थिति
- ईएमआई कैलकुलेटर
- हेल्पलाइन नंबर आदि
महास्वयं रोजगार पंजीकरण स्टैटिसटिक्स
Placement | 737547 |
Total Jobseeker | 1859213 |
Total Employer | 19270 |
Total Vacancy | 2970324 |
Total Jobfair | 929 |
Active Jobfair | 6 |
Maharashtra Mahaswayam Portal के लाभ
- महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पोर्टल के माध्यम से युवाओं को रोजगार मिलने में आसानी होगी।
- राज्य के बेरोजगार युवा जो नौकरी की तलाश में है, वे महास्वयं पोर्टल पर रजिस्टर कर रोजगार के अवसर प्राप्त कर सकते है.
- इस Maharashtra Mahaswayam Portal के माध्यम से युवाओं को कौशल प्रशिक्षण, रोजगार के अवसर, और उद्द्यमिता विकास की जानकारी इस पोर्टल पर एक जगह ही मिल जायेगी.
- प्रक्षिक्षण संस्थान भी इस पोर्टल पर रजिस्टर कर सेवा का लाभ ले सकते है.
इस पोर्टल पर आपको कई तरह की सेवाओ, और योजनाओ की जानकारी एक जगह पर ही मिल जायेगी.
डॉ बाबासाहेब आंबेडकर स्वाधार योजना महाराष्ट्र 2022
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के अंतर्गत चयन प्रक्रिया
महास्वयं रोजगार पंजीकरण महाराष्ट्र के अंतर्गत चयन प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है:-
- लिखित परीक्षा
- कौशल परीक्षण
- विवा वोसे टेस्ट
- मनोवैज्ञानिक परीक्षण
- दस्तावेज सत्यापन
- चिकित्सा परीक्षण
महास्वयं रोजगार पोर्टल पर पंजीकरण हेतु आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता
- आवेदक महाराष्ट्र राज्य का मूल निवासी होना चाहिए.
- 14 वर्ष या उससे अधिक की आयु का कोई भी व्यक्ति Mahaswayam Rojgar Portal पर पंजीकरण कर सकता है
- आधार कार्ड
- मतदाता पहचान पत्र
- एक्वायर्ड स्किल सर्टिफिकेट
- शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्र
- निवास प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
Dhani App Se Paise Kamaye – 15,000 रु तक कमा सकते है, धानी एप्प से।
महास्वयं रोजगार पंजीकरण कंपोनेंट्स
कॉम्पोनेंट्स | संबंधित संगठन | आधिकारिक वेबसाइट | संपर्क से संबंधित जानकारी |
कमी कालावधीचे परीक्षण | महाराष्ट्र स्टेट स्किल डेवलपमेंट सोसाइटी | यहां क्लिक करें | 18001208040 |
जास्त कालावधीचे परीक्षण | डायरेक्टरेट ऑफ वोकेशनल एजुकेशन एंड ट्रेनिंग | यहां क्लिक करें | यहां क्लिक करें |
रोजगार विनिमय | कमिश्नरेट ऑफ स्किल डेवलपमेंट, एंप्लॉयमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप | यहां क्लिक करें | 022-22625651 |
स्टार्ट-अप आणि नाविन्यता | महाराष्ट्र स्टेट इन्नोवेशन सोसायटी | यहां क्लिक करें | +912235543099 |
ऋण | अन्नासाहेब पाटील आर्थिक मगस विकास महामंडल मर्यदित | यहां क्लिक करें | 18001208040 |
Mahaswayam Rojgar Portal Maharashtra में पंजीकरण कैसे करें.
- पंजीकरण करने के लिए सर्वप्रथम आवेदक को इस लिंक mahaswayam.gov.in पर क्लिक करना होगा.
- Mahaswayam Portal ओपन होने के बाद “रोजगार विनिमय” पर क्लिक करें.
- अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज को निचे स्क्रॉल करें अब जॉबसीकर लॉगिन फॉर्म में आपको “रजिस्टर” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- क्लिक करते ही, रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही सही भरकर “Next” बटन पर क्लिक करें.
- अब आपके मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा, OTP नंबर खाली बॉक्स में डालकर Confirm बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा, इस फॉर्म में अपना व्यक्तिगत विवरण, शैक्षणिक योग्यता विवरण, एवं अन्य जानकारियां सही सही भरकर Create Account बटन पर क्लिक करना होगा.
- इस प्रकार आप महाराष्ट्र महास्वयं पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर पाओगे.
महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार पंजीकरण में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी जो महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार में ऑफलाइन तरीके से आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे बताये गए तरीके को फॉलो करें.
- सबसे पहले आवेदक को नज़दीकी रोजगार कार्यालय विभाग में जाना होगा.
- रोजगार कार्यालय विभाग जाकर पंजीकरण फॉर्म लें.
- पंजीकरण फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भर दें.
- पंजीकरण फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करें.
- अब पंजीकरण फॉर्म को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज डिपार्टमेंट में जमा करा दें.
- पंजीकरण होने के बाद रोजगार कार्यालय विभाग से आपको रिसिप्ट मिल जायेगी.
- इस प्रकार बड़ी आसानी से आप रोजगार कार्यालय विभाग में पंजीकरण करा सकते है.
नोट: रोजगार कार्यालय में पंजीकरण कराते समय आपको अपने सभी ओरिजिनल डाक्यूमेंट्स को एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज में ले जाने होगा.
जॉब सीकर लोगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको महास्वयं रोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Jobseeker Login” सेक्शन में जाना होगा।
- यहाँ पर आपको आधार आईडी/रजिस्ट्रेशन आईडी एवं पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- क्लिक करने के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे।
आईटीआई लोगिन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको महास्वयं रोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “ITI Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप ITI Login कर पाएंगे।
जॉब सर्च करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको महास्वयं महाराष्ट्र की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको Search Jobs सेक्शन में जाना होगा।
- यहाँ पर आपको skills, sector, education, district में से कोई एक ऑप्शन दर्ज करना होगा।
- आवश्यक विवरण दर्ज करके “Search Jobs” के बटन पर क्लिक करें।
- बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।
एंपलॉयर रजिस्ट्रेशन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको महास्वयं रोजगार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Employer Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “employer registration form” खुल जाएगा।
- इस फॉर्म में आपको निम्नलिखित विवरण दर्ज करने होंगे:-
- ऑर्गनाइजेशन नेम
- ऑर्गेनाइजेशन सेक्टर
- सेक्टर
- एनआईसी
- टोटल मेल
- टोटल फीमेल
- नेचर ऑफ वर्क
- डिस्क्रिप्शन
- ऑर्गेनाइजेशन पेन
- ऑर्गेनाइजेशन टेन नंबर
- कंपनी रजिस्ट्रेशन नंबर
- ईयर ऑफ इनकॉरपोरेशन
- एरिया ऑफ ऑफिस
- कांटेक्ट डिटेल
- एड्रेस डिटेल आदि
- सभी विवरण दर्ज करने के बाद “Create Account” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आप एम्प्लायर रजिस्ट्रेशन कर पाएंगे।
Helpline Number
यदि आपको महाराष्ट्र महास्वयं रोजगार में पंजीकरण में किसी भी प्रकार की समस्या आ रही है, तो निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात कर सकते हैं.
- Helpline Number- 022-22625651, 022-22625653
- Email Id- [email protected]
FAQs (Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal)
यह एक एकीकृत पोर्टल है, जिसके माध्यम से बेरोजगार नागरिक रोजगार के लिए आवेदन कर सकते हैं एवं नियोक्ता नयी भर्तियों के लिए आवेदन कर सकते है।
इस पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट rojgar.mahaswayam.gov.in है।
इस पोर्टल पर कॉरपोरेशन प्लान, स्वरोजगार योजना, स्वरोजगार ऋण ऑनलाइन, ऋण पात्रता, नियम तथा शर्तें, ऋण स्वीकृती, ऋण दस्तावेज आदि से संबंधित जानकारी, आवेदन की स्थिति, ऋण चकौती की स्थिति, ईएमआई कैलकुलेटर, हेल्पलाइन नंबर आदि सुविधाएं उपलब्ध है।
ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया की जानकारी हमने इस लेख में ऊपर वर्णित की है। आप ऊपर दिए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आसानी से पोर्टल पर ऑनलाइन पंजीकरण कर सकते है।
अधिक सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर- 022-22625651/53 एवं ई-मेल आईडी- [email protected] पर मेल करें।