Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

(लिस्ट) महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 | New Ration Card Maharashtra mahafood.gov.in List 2022-23 Download

New Ration Card Maharashtra mahafood.gov.in List 2022-23

(लिस्ट) नई महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 डाउनलोड | New Ration Card Maharashtra mahafood.gov.in List 2022-23 Download | Check Name in mahafood.gov.in Application Status: नमस्कार दोस्तों, OnlineGyanPoint वेबसाइट के माध्यम से हम सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी आप तक पहुंचाने का प्रयास करते है ताकि आप किसी भी योजना का लाभ पाने से वंचित न रहे. राशन कार्ड एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज होता है जिसका उपयोग विभिन्न सरकारी योजनाओं और उचित मूल्य की दुकानों से सस्ती दरों पर गेंहू, चावल, चीनी, आदि राशन सामग्री में किया जाता है| आज हम इस लेख में राशन कार्ड महाराष्ट्र सूची में अपना नाम कैसे देखें? इसके बारे में जानकारी मुहैया कराने जा रहे है|

PM Kisan FPO Yojanaआयुष्मान भारत गोल्डन कार्ड कैसे डाउनलोड करें
PM Svanidhi Scheme BenefitsKisan Vikas Patra Benefits 2023

Show Contents

Maharashtra Ration Card 2023

महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 ऑनलाइन जारी कर दी गयी है अब आप घर बैठे Maharashtra Ration Card List 2022-23 में अपने परिवार का नाम आसानी से देख सकते है. mahafood.gov.in लिस्ट में नाम होने पर ही आप महाराष्ट्र सरकारी योजनाओं में सम्मिलित हो पाएंगे और सरकारी मूल्यों की दुकानों से हर महीने सस्ते दामों पर राशन सामग्री ले सकेंगे.

यदि आपने महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है तो आप इस आर्टिकल के माध्यम से महाराष्ट्र राशन कार्ड लिस्ट डाउनलोड कर में अपना नाम देख सकते है. हम इससे जुडी कुछ महत्वपूर्ण जानकारी साझा करने जा रहे है, इसलिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

Maharashtra Mahaswayam Employment Registration Portal

Maharashtra Ration Card List Online Overview

आर्टिकल के बारे मेंराशन कार्ड सूची महाराष्ट्र
विभाग का नामखाद्य रसद विभाग, महाराष्ट्र
लाभार्थी महाराष्ट्र के नागरिक
उद्देश्य सस्ते मूल्य में राशन प्रदान करना
आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in
संपर्क माध्यम 1800-22-4950

नई महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2022-23 डाउनलोड

हम आपको बता दें की राशन कार्ड लिस्ट खाद्य आपूर्ति विभाग द्वारा जारी की जाती है. आपकी आय और पारिवारिक स्थिति के अनुसार ही आपको राशन कार्ड मुहैया कराया जाता है. यदि आपने अभी तक राशन कार्ड के लिए आवेदन नहीं किया है तो आप जल्द से जल्द नए राशन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते है|

सामान्यतः Ration Card तीन प्रकार के होते है :-

APL Ration Card: गरीबी रेखा से ऊपर वाला राशन कार्ड
BPL Ration Card: गरीबी रेखा के निचे वाला राशन कार्ड
AAY अंत्योदय राशन कार्ड : गरीब परिवारों को अत्यधिक रियायती भोजन प्रदान करना

लक्षित सार्वजनिक वितरण प्रणाली

खाद्य पदार्थ के नामएएवायबीपीएलप्राथमिकता गृहस्थी
गेहू3.003.00
चावल2.002.00
रुखरे दाने1.001.00
चीनी20.00

आपकी पारिवारिक स्थिति और वार्षिक आय के अनुसार ही ऊपरवर्णित राशन कार्ड आपको दिए जायेंगे.

महाराष्ट्र राशन कार्ड का उद्देश्य

Ration Card Maharashtra का उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर लोगों को सस्ते में राशन सामग्री मुहैया कराई जाए तथा राज्य में संचालित गरीब लोगों के हित के लिए विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लिया जा सके. राशन कार्ड के माध्यम से आप अन्य जरुरी दस्तावेज जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, बिजली कनेक्शन, मतदाता पहचान पत्र, निवास प्रमाण पत्र आदि भी बनवा सकते हो|

महाराष्ट्र राशन कार्ड 2023 के लाभ:

  • राशन के माध्यम से सस्ते में राशन सामग्री प्राप्त हो जाती है.
  • राशन कार्ड का होना नागरिकता का प्रमाण है.
  • राशन कार्ड के जरिये आप विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ ले सकते है.
  • राज्य के राशन कार्ड लाभार्थियों को सरकारी उचित मूल्य की दुकानों से हर महीने गेंहू, चावल, चीनी, दाल, तेल आदि सस्ते दामों पर दिया जाता है.
  • राशन कार्ड लाभार्थी के बच्चे को सरकार की तरफ से छात्रवृत्ति दी जाती है|

महाराष्ट्र राशन कार्ड बनवाने के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आधार कार्ड
  • आय प्रमाण पत्र
  • मतदाता पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • नल/बिजली का बिल
  • मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023

District Wise Ration Card List Maharashtra

Ahmednagar (अहमदनगर)Nagpur (नागपुर)
Akola (अकोला)Nanded (नांदेड़)
Amravati (अमरावती)Nandurbar (नंदुरबार)
Aurangabad (औरंगाबाद)Nashik (नासिक)
Beed (भंडारा)Osmanabad (उस्मानाबाद)
Bhandara (बोली)Palghar (पालघर)
Buldhana (बुलढाणा)Parbhani (परभानी)
Chandrapur (चंद्रपुर)Pune (पुणे)
Dhule (धुले)Raigad (रायगढ़)
Gadchiroli (गढ़चिरौली)Ratnagiri (रत्नागिरि)
Gondia (गोंदिया)Sangli (सांगली)
Hingoli (हिंगोली)Satara (सतारा)
Jalgaon (जलगांव)Sindhudurg (सिंधुदुर्ग)
Jalna (जलना)Solapur (सोलापुर)
Kolhapur (कोल्हापुर)Thane (ठाणे)
Latur (लातूर)Wardha (वर्धा)
Mumbai City (मुंबई शहर)Washim (वाशिम)
Mumbai Suburban (मुंबई उपनगरीय)Yavatmal (यवतमाल)

Maharashtra Ration Card List 2023 ऑनलाइन कैसे देखें?

महाराष्ट्र के इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने नए राशन कार्ड के लिए आवेदन किया है, निम्न प्रक्रिया का पालन कर महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची में अपना नाम देख सकते सकते है|

  • सर्वप्रथम आवेदक को महाराष्ट्र खाद्य विभाग की आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in पर जाना होगा.
Maharashtra Ration Card
Ration Card Maharashtra
  • अब आपको Ration Card का विकल्प दिखाई देगा, उस पर क्लिक करें.
Public Distribution System Ration Card Maharashtra
  • अब नया पेज खुल जायेगा, यहाँ आपको District wise Classification and Number of Ration Card Holder का विकल्प दिखाई देगा इस विकल्प पर क्लिक करे |
  • इसके बाद महाराष्ट्र राशन कार्ड की लिस्ट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर आ जायेगी.
  • इसमें आप अपना नाम और राशन कार्ड का पूरा विवरण देख पाओगे.

Maharashtra Ration Card Details 2023

इच्छुक उम्मीदवार जो अपनी Ration Card की Details जानना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग महाराष्ट्र सरकार की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर दांयी तरफ आपको Online Services का सेक्शन दिखाई देगा.
  • इस सेक्शन में से आपको Online Fair Price Shops का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको AePDS-All Districts का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • अब फिर से एक नया पेज खुलेगा, इस पेज में आपको “RC Details” के ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना है.
  • सके बाद आपके सामने MH Ration Card Online Details खुल जाएगी |
Shramik Card Status 2023
PM Kisan Samman Nidhi 2023 List
MGNREGA Job Card 2022-23

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करे ? | Maharashtra Ration Card Form Pdf 2023

इच्छुक उम्मीदवार जो महाराष्ट्र राशन के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीकों को ध्यानपूर्वक समझ व उसको फॉलो करें:-

  • सबसे पहले Maharashtra Ration Card Application Form PDF डाउनलोड करें।
  • अब इसका प्रिंट आउट लें लें.
  • अब फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी को सावधानी पूर्वक सही-सही भरें.
  • सारी जानकारी भरने के बाद फॉर्म के साथ आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • उसके बाद महाराष्ट्र राशन कार्ड आवेदन फॉर्म को रसद विभाग में जमा करा दें.
  • उसके बाद आपका राशन बनकर आ जाएगा.

Maharashtra Ration Card Status 2023

यदि आप राशन कार्ड स्टेटस महाराष्ट्र ऑनलाइन देखना चाहते है, वो निचे दिए गए तरीकों का पालन करें।

  • सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट mahafood.gov.in जाए.
  • उसके बाद पेज को स्क्रोल कर Online Service में से Online Fair Price Shops पर क्लिक करना होगा.
AePDS-  Districts
  • AePDS-All Districts पर क्लिक करने के बाद आपको RC Details पर क्लिक करना होगा.
RC Details
  • अब अपना राशन कार्ड नंबर डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करें.
SRC NO

इसके बाद आपके सामने MH Ration Card Online Details खुल जाएगी.

डिस्ट्रिक्ट वाइज स्टेट गोडाउन डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महाराष्ट्र खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Transparency Portal” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको “District wise State Godown Details” का लिंक दिखाई देगा इस पर क्लिक करें.
District wise State Godown Details
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको District, Status, Sort Order, Depot Type का चयन करके व्यू रिपोर्ट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • सम्बंधित विवरणों का चयन करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

डिस्टिक वाइज फेयर प्राइस शॉप डिटेल देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Transparency Portal” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगले पेज में आपको “District wise Fair Price Shop Details” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
District wise Fair Price Shop Details
  • इस पेज में आपको राज्य, जिला, ब्लॉक/तहसील का चुनाव करके “View Report” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब संबंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

शिकायत दर्ज कैसे करे?

यदि आपको राशन भुगतान प्रणाली या राशन कार्ड के सम्बन्ध में कोई परेशानी है, तो आप निम्नलिखित तरीके से अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं:-

  • सर्वप्रथम उम्मीदवार को खाद्य सुरक्षा, विभाग की Official Website पर जाना होगा.
  • इसके बाद होम पेज पर “Online Services” सेक्शन में से “Online Grievance Redressal System” पर क्लिक करना है.
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन होगा.
Online Grievance Redressal System
  • इस पेज पर आपको “शिकायत दर्ज करें” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद एक नया पेज ओपन हो जाएगा.
  • इस पेज में पूछी गयी सभी जानकारी को भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार इस आसान सी प्रक्रिया के माध्यम से आप अपनी शिकायत दर्ज कर सकते हैं.

अपनी शिकायत की स्थिति जानने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के “Online Service” सेक्शन में जाकर “Online Grievance Redressal System” पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको “अपनी शिकायत की स्थिति जांचे” पर क्लिक करें.
  • अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज ओपन होगा.
complain status
  • इस पेज में आपको “शिकायत संख्या” और “मोबाइल नंबर” डालकर सबमिट बटन पर क्लिक करना है.
  • इस प्रकार आप आसानी से शिकायत की स्थिति जान सकते हैं.

कुछ महत्वपूर्ण लिंक्स

Application for new ration card (Form-1)Click Here
Increase in units (name addition) (Form-8)Click Here
Decrease in units (name deletion)(Form-9)Click Here
Change in Ration card (Form-14)Click Here
Application for duplicate ration card (Form-15)Click Here
Contact details of honorable minister/honorable state ministerClick Here

Helpline Number

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupJoin Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: