Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana – अब सरकार देगी गरीब लोगों के इलाज का खर्च ! सरकार 3 लाख की आर्थिक सहायता दे रही है! महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना ऑनलाइन आवेदन, पात्रता व हॉस्पिटल लिस्ट.

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana: की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी है. इस योजना के अंतर्गत लोगों का फ्री में इलाज किया जाता है. इस योजना में कई तरह के ऑपरेशन व सर्जरी शामिल है, जिसकी सेवा लोगों को मुफ्त में प्रदान की जाती है. दोस्तों, इस लेख में हम महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना क्या है, इस योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, किन-किन दस्तावेजों की आवश्यता होगी तथा कौन-कौन सी पात्रता मानदंडों को पूरा करना है. आदि के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है.

Show Contents

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023

दोस्तों, पहले इस योजना का नाम राजीव गांधी जीवनदायी आरोग्य योजना रखा था जिसे 2017 में बदलकर Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya कर दिया गया. सरकार ने इस योजना में कुछ नए बदलाव किये है. पहले किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए सहायता राशि 2.5 लाख थी, जिसे बढाकर 3 लाख रूपए कर दी है. पहले हर परिवार पर इलाज का खर्चा 1.5 लाख रुपए था, जिसे बढाकर 2 लाख रूपए कर दिया.

mahatma jyotiba phula jan arogya yojana

इसके अलावा पहले इस योजना के माध्यम से 971 रोगों के ऑपरेशन किये जाते थे, लेकिन अब इसमें 1034 तरह के ऑपरेशन किये जाएंगे, और पहले इसमें प्लास्टिक सर्जरी, ह्रदय रोग, मोतियाबिंद, कैंसर, जैसे ऑपरेशन किये जाते थे, लेकिन अब इसमें कुछ अन्य ऑपरेशन भी शामिल किये गए है, जैसे घुटने/कूल्हे का प्रत्यारोपण, डेंगू, स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी सिकल सेल एनीमिया आदि.

यह भी देखें >> Ayushman Bharat Hospital List 2023

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana Highlights

योजना का नाम महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना
विभाग स्वास्थ्य मंत्रालय महाराष्ट्र सरकार
शुरुआत 1 अप्रैल सन 2017 को नाम बदलकर दोबारा शुरू की गई
उद्देश्य गरीबों को अच्छी चिकित्सा सेवायें उपलब्ध कराना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
योजना की श्रेणीसरकारी योजना
ऑफिशियल वेबसाइट https://www.jeevandayee.gov.in/

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना का उद्देश्य

सरकार की इस योजना के माध्यम से आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जायेगी. महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अधिकृत अस्पतालों में 2 लाख रूपए तक का इलाज आसानी से करा सकेंगे. ऐसे परिवार जो गरीबी रेखा के निचे अपना जीवन-यापन कर रहें है, तथा जिनकी सालाना आय 100000 रूपए से कम है, वही इस योजना का लाभ उठा सकते है.

Maharashtra Vidhwa Pension Yojana 2023महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें
महाराष्ट्र भूमि अभिलेख 7/12 खसरा पत्र, खतौनी, जमीन का नक्शाBPL List 2023: Download New BPL List

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana की मुख्य विशेषताएं

  • इस योजना के अंतर्गत लोगों को अच्छी चिकित्सा सेवाएं प्रदान की जाएंगी.
  • इस योजना के अंतर्गत लोगों हॉस्पिटल में इलाज के लिए सहायता धनराशि प्रदान की जाती है.
  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के अंतर्गत किडनी ट्रांसप्लांटेशन के लिए 3 लाख रुपए कर दिए जायेगे और हर परिवार पर इलाज के लिए दो लाख रूपये दिए जायेगे।
  • MJPJAY योजना के तहत प्लास्टिक सर्जरी, ह्रदय रोग, मोतियाबिंद, एवं कैंसर जैसे ऑपरेशन किये जाते है. लेकिन अब इस योजना के अंतर्गत कुछ और ऑपरेशन शामिल किये गए है, जैसे घुटने, एवं कूल्हे का प्रत्यारोपण, स्वाइन फ्लू, पीडियाट्रिक सर्जरी सिकल सेल अनीमिया.

Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana District Wise Statistics

Pre auth ApprovedSurgery DoneClaim Paid
DistrictCountAmountCountAmountCountAmount
AHMADNAGAR229790528,71,69,329228881525,97,35,101209835446,07,66,350
AKOLA67006136,85,67,93766697135,96,22,99762588114,88,92,920
AMRAVATI114919256,70,33,620114042254,27,20,320105339211,85,03,858
AURANGABAD129989316,45,09,088129081313,92,66,042119168266,04,67,769
BEED106643245,94,66,454105934243,93,65,03297447206,12,94,601
BHANDARA2675248,48,92,1442656448,15,48,0542275137,33,22,817
BULDHANA100848239,47,19,481100403238,21,22,08193051202,92,16,432
CHANDRAPUR3562477,02,46,7403540476,50,56,1653067261,10,86,755
DHULE104738235,46,60,290104459234,65,84,49497835201,54,42,382
GADCHIROLI1226626,18,37,7381216125,94,41,0731038420,88,52,564
GONDIYA2413047,27,05,5832393046,87,57,8782005135,50,41,419
HINGOLI43566102,01,11,69943329101,25,20,6973927185,16,45,965
JALGAON177232397,44,06,334176568395,49,27,781158515327,62,56,222
JALNA89557217,99,96,02689092216,56,44,05381823184,00,47,659
KOLHAPUR237675577,47,32,488236486574,30,41,850213657474,94,49,316
LATUR78291171,57,77,56977864170,27,79,01572359142,16,27,205
MUMBAI & MUMBAI SUBURBAN373018960,78,40,547371486955,86,07,117345578813,33,76,402
NAGPUR122255245,37,20,545120976242,75,44,864101205187,80,90,058
NANDED131721290,84,96,098131060289,03,30,702123038246,68,51,079
NANDURBAR2542562,00,70,4782533761,71,05,5022353554,31,04,627
NASHIK226153555,93,32,760225323553,44,74,312211403481,82,06,222
OSMANABAD60089119,26,08,11059785118,41,37,2165525499,16,33,680
PALGHAR24895,74,26,44823095,18,51,35511251,93,57,622
PARBHANI63670148,99,25,63663289147,92,46,60257796124,58,25,407
PUNE218044516,33,94,977216113511,06,27,986192102414,29,29,189
RAIGAD87713211,59,72,89587303210,50,41,59479081167,29,13,691
RATNAGIRI61936144,15,86,99461488142,94,59,84055152116,89,15,142
SANGLI153951374,17,97,138153087371,88,30,811138475304,59,95,768
SATARA128306313,24,62,124127502311,01,31,028112617247,14,70,336
SINDHUDURG2708968,56,77,0012686167,97,16,3412384755,35,19,950
SOLAPUR174049383,24,57,163173237380,99,29,337157041311,50,91,903
THANE225694556,30,42,538224487552,80,68,554201745449,77,13,045
WARDHA44668106,27,79,15944322105,32,68,6553936784,73,81,218
WASHIM50301118,12,78,39050071117,43,77,25146482100,37,79,048
YAVATMAL74883179,82,65,13674296178,22,83,76664163141,46,42,251
Total38304808985,89,66,65738092278926,81,65,46634637527421,27,10,872

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana (MJPJAY) की पात्रता

  • आवेदनकर्ता महाराष्ट्र राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए.
  • आवेदक गरीबी रेखा से निचे जीवन-यापन करने वाला होना चाहिए.
  • इस योजना का लाभ सिर्फ वही गरीब परिवार उठा सकते हैं, जिनकी पारिवारिक वार्षिक आय 1 लाख रूपए से कम है.
  • महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना को महाराष्ट्र राज्य के 36 जिलों में रहने वाले गरीब परिवार उठा सकते हैं।
  • जिन गरीब परिवारों के दो या दो से कम बच्चे हैं, वह इस योजना का लाभ उठा सकते हैं।
  • ऐसे किसान जिनकी प्राकृतिक आपदा के कारण आर्थिक स्थिति ख़राब हो चुकी। उन्हें भी महाराष्ट्र के जो 14 जिलों के तहत शामिल किया जाएगा।

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के दस्तावेज

  • आय प्रमाण पत्र
  • राशन कार्ड
  • आयु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • अस्पताल द्वारा दिया गया बीमारी सर्टिफिकेट

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana में आवेदन कैसे करें?

इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना का लाभ लेना चाहते चाहते है, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको इस योजना के लिए अधिकृत वेब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको न्यू रजिस्ट्रेशन (New Registration) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
  • अब आपको इस फॉर्म को ध्यानपूर्वक सही-सही भरना है.
  • सारी जानकारी भरने के बाद सभी दस्तावेजों को स्कैन कर इस अपलोड कर देना है.
  • इसके बाद आपको सबमिट का बटन पर क्लिक करना होगा।
  • इस तरह से आप आसानी से इस योजना में आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फॉर्म सबमिट करने के बाद आप किसी भी सरकार अस्पताल या इस योजना हेतु अधिकृत अस्पतालों में मुफ्त में अपना इलाज करवा सकते हैं.

पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिराव पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana Login page
  • इस पेज में आपको Username एवं Password डालकर लॉगिन बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो सकते हो.

Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana – MJPJAY Hospital List

दोस्तों, इस योजना के अंतर्गत इलाज करवाने के लिए इस योजना से जुड़े अस्पतालों की सूची जरूर देखनी चाहिए. उसके बाद आप अपने नज़दीकी अस्पताल में इलाज करवा सकते है. अस्पतालों की सूची देखने के लिए हमने निचे एक प्रक्रिया साझा की है, उसे फॉलो करें.

  • सर्वप्रथम आप इस योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर विजिट करें.
  • उसके बाद होम पेज पर आपको “Network Hospital” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर हॉस्पिटल की लिस्ट आ जाएगा.
  • अब आप अपनी सुविधा के अनुसार किसी भी हॉस्पिटल में अपना इलाज करवा सकते हो.

पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची कैसे देखे ?

  • पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची देखने के लिए सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको PMJAY का सेक्शन दिखाई देगा. इस सेक्शन में आपको “List Of Empanelled Hospitals” के लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको पूछी गयी जानकारी जैसे: राज्य, जिला, हॉस्पिटल टाइप, स्पेशलिटी, हॉस्पिटल नाम का चयन करना होगा.
  • चयन करने के बाद कैप्चा कोड दर्ज करें एवं सर्च के बटन पर क्लिक करें.
  • इस तरह आप पैनलबद्ध अस्पतालों की सूची देख सकते है ।

Health Card Phase 2 प्रिंट करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज हेल्थ कार्ड का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • क्लिक करने के बाद आपके सामने तीन ऑप्शन खुल जाएगा. महा ई-सेवा केंद्र, संग्राम केंद्र तथा पोस्ट ऑफिस.
  • आप इन लिंक में से अपने अनुसार लिंक का चयन करें.
  • अब आपके सामने हेल्थ कार्ड की पूरी सूची खुलकर आ जायेगी.

क्लीनिकल प्रोटोकॉल गाइडलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
clinical protocol guidelines
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Operational Guidelines” टैब के अंतर्गत “Clinical Protocol Guidelines” की लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
clinical protocol guidelines jan arogya yojana
  • इस पेज में आपको एक सूची दिखाई देगी.
  • अब आप अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक पर क्लिक करें.
  • इसके बाद क्लीनिकल प्रोटोकॉल गाइडलाइन आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी।

पैकेज कॉस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Operational Guidelines” टैब के अंतर्गत “Package Costs” की लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी.
  • इस फाइल में पैकेज कॉस्ट्स से संबंधित सभी जानकारी होगी.

प्रोसीजर लिस्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Operational Guidelines” टैब के अंतर्गत “Procedure List” की लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
procedure list
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी.

लिस्ट ऑफ आईडी प्रूफ देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Operational Guidelines” टैब के अंतर्गत “List Of ID Proof” की लिंक दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी.
list of id proof
  • इस फाइल में लिस्ट ऑफ़ आईडी प्रूफ की जानकारी मिल जायेगी.

एनरोलमेंट गाइडलाइन देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिबा पहले जन आरोग्य योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद “Operational Guidelines” टैब के अंतर्गत “Enrollment Guidelines” की लिंक दिखाई देगी, इस पर क्लिक करें.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी.
  • इस पेज पर आप एनरोलमेंट गाइडलाइन देख सकते हैं।

टेंडर डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा ज्योतिराव फुले जन आरोग्य योजना 2023 (MJPJAY) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.

tenders and corrigendum
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Tender & Notices” टैब के अंतर्गत “Tenders” ऑप्शन में आपको “Tenders and Corrigendum” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
tenders and corrigendum 1
  • इस पेज में आपको अपनी आवश्यकतानुसार ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

नोटिस डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको Mahatma Jyotirao Phule Jan Arogya Yojana की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Tender & Notices” टैब के अंतर्गत “Notice” सेक्शन में आपको निम्नलिखित दो ऑप्शन दिखाई देंगे.
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार लिंक पर क्लिक करना है.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

MJPJAY Helpline Number

यदि आपको महात्मा ज्योतिबा पहले योजना के सम्बन्ध में और अधिक जानकारी चाहिए या आपको योजना का लाभ प्राप्त करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी आ रही है, तो आप निचे दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं:-

  • 155388
  • 18002332200

यह भी देखें >> महाराष्ट्र राशन कार्ड सूची 2023 | नई Maharashtra Ration Card List Download
यह भी पढ़ें >>महाराष्ट्र बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन आवेदन | पंजीकरण फॉर्म 

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana 2023: FAQs

महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना क्या है?

इस स्कीम के अंतर्गत आर्थिक रूप से कमजोर एवं गरीब परिवारों को 3 लाख रूपए तक निःशुल्क ईलाज की सुविधा प्रदान की जाती है.

इस योजना में आवेदन कैसे करें?

उम्मीदवार इस योजना के अंतर्गत अधिकृत अस्पतालों अथवा योजना की आधिकारिक वेबसाइट jeevandayee.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं.

महात्मा ज्योतिबा फुले योजना से जुड़ा हेल्पलाइन नंबर क्या है?

इस स्कीम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए हेल्पलाइन नंबर 155388/180023322200 पर संपर्क करें.

क्या कोरोना का इलाज इस योजना के माध्यम से कराया जा सकता है?

जी हाँ, सभी उम्मीदवार महात्मा ज्योतिबा फुले जन आरोग्य योजना के तहत अधिकृत अस्पतालों में कोरोना का इलाज करवा सकते हैं.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: