Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[फायदे एवं लाभ] मजदूर कार्ड कैसे बनवाये | Majdur Card Application Form Apply Online Process 2023-24

इस आर्टिकल से जानिए Majdur Card Apply Online 2023-24 Process, श्रमिक पंजीकरण कैसे करें, Majdur Card Application Form PDF, मज़दूर कार्ड पंजीयन फॉर्म डाउनलोड, ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, जरुरी दस्तावेज, मज़दूर कार्ड कैसे बनवाये और मज़दूर कार्ड के फायदे एवं लाभ.

मजदूर कार्ड के बारें में– क्या आप मज़दूर कार्ड बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है? अगर हां तो इस आर्टिकल के जरिये आपको मजदूर कार्ड ऑनलाइन कैसे बनाये सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी. मज़दूर कार्ड पंजीकरण करवाने के लिए आपके पास सबसे पहले आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक पास बुक, परिचय पत्र, राशन कार्ड आदि होने चाहिए जिसके बाद ही आप मजदूर कार्ड पंजीयन फॉर्म भर सकते है साथ ही इसके जरिये फ्री गेहू, चावल राशन का लाभ ले सकते है.

Mazdur Card
मज़दूरी कार्ड

मजदूर कार्ड कैसे बनवाये

मजदूर कार्ड क्या होता है – इस कार्ड के साथ आप कई तरह के लाभ लेने की श्रेणी में आ जाते है जैसे प्रत्येक व्यक्ति को कन्या के विवाह हेतु सरकार 55 हजार रु आर्थिक सहायता राशि देगी. इसके अलावा स्कालरशिप, आवास, राशन आदि जैसे सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. यदि आप मज़दूरी करते हो तो आप भी अपना मज़दूर कार्ड बनवा सकते हो इसके लिए आपको श्रमिक विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और कुछ मजदूर रजिस्ट्रेशन हेतु जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे इसके बाद आप भी सब तरह की सहायता सरकार से योजनाओ के माध्यम से ले सकते है तो चलिए जानते है Shramik Panjikaran Online Kese Kare.

Majdur Card Apply Online 2023-24

आर्टिकलMajdur Card Registration Kaise Kare
लागूभारत में
लाभआवास , छात्रवृत्ति, प्रसव, विवाह, बीमा, आदि अनेक सरकारी योजनाओं में
Last Dateकभी भी बनवा सकते है लेकिन जितनी जल्दी बनवाओगे उतनी जल्दी लाभ मिलेगा
DocumentsAadhaar card, Bank copy, ration card, 2 password size photo, Identity card, and Nrega card if available
कुल आयगरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन हो
ऑनलाइन लेबर कार्ड पंजीकरणजी हां, मजदूर कार्ड में अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है.

मज़दूर कार्ड के लाभ एवं फायदे

अगर आप श्रमिक है तो आप मज़दूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है क्यों कि shramik majdoor card बनने के बाद ही आप केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजनाओ का लाभ ले पाएंगे.

इसके लिए आप एक मज़दूर डायरी दी जाएगी जिसमे प्रत्येक लाभ की एंट्री की जाएगी. कुछ महत्पूर्ण योजनाओ का लाभ जो आप मज़दूरी कार्ड बनने के तुरंत बाद उठा सकते है उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है.

E Shram Card Pension Apply Online 2024

मजदूर कार्ड राज्यवार ऑफिसियल वेबसाइट सूची

राज्यों के नामआधिकारिक वेबसाइट
राजस्थानjansoochna.rajasthan.gov.in 
उत्तराखंडuklmis.in/Index.aspx#
पंजाबhttps://pblabour.gov.in/
हरियाणाhttps://hrylabour.gov.in/
अरुणाचल प्रदेशhttp://www.arunachalpradesh.gov.in
उत्तर प्रदेशupbocw.in
बिहारbocwbihar.in
दिल्लीlabor delhi gov in
सिक्किमhttp://www.labour.sikkim.gov.in
गोवाwww.goa.gov.in
ओडिशाhttp://bocboard.labdirodisha.gov.in/
लक्ष्यद्वीपlakshadweep.gov.in
पश्चिम बंगालwblwb.org/
पुडुचेरीwww.py.gov.in
मिजोरमhttps://dipr.mizoram.gov.in/
कर्नाटकwww.labour.karnataka.gov.in
हिमाचल प्रदेशhimachal.nic.in/
त्रिपुराhttps://labour.tripura.gov.in
मणिपुरmanipur.gov.in
गुजरातwww.labour.gujarat.gov.in
मध्य्प्रदेशLabour.Mp.gov 
आंध्र प्रदेशhttp://labour.ap.gov.in
झारखंडhttp://www.niyojanprashikshan.nic.in/
तमिलनाडुhttp://www.labour.tn.gov.in
महाराष्ट्रmahakamgar.maharashtra.gov.in
दमन और द्वीवhttp://andssw1.and.nic.in/
केरलhttp://www.lc.kerala.gov.in
छत्तीसगढ़cglabour.nic.in
दादर नागर हवेलीhttp://dnh.nic.in/
नागालैंडhttp://labourngl.nic.in
अंडमान निकोबारhttp://andssw1.and.nic.in/
असमlakshadweep.gov.in
मेघालयhttp://dectmeg.nic.in/
जम्मू और कश्मीरhttp://jklabouremp.nic.in

मजदूर कार्ड बनाने के लाभ

  • दुर्घटना सहायता
  • मृत्यु का लाभ
  • पेंशन
  • उपचार के लिए चिकित्सा व्यय
  • मातृत्व लाभ
  • घर के निर्माण के लिए ऋण और अग्रिम
  • कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
  • शिक्षा सहायता (Scholarship)
  • काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
  • लाभार्थी की दो आश्रित बालिकाओं के विवाह में सहायता
  • अंतिम संस्कार के खर्च के लिए सहायता

श्रमिक कार्ड के लिए कौन-कौन आवेदन कर सकते है ?

अगर आप नीचे दिए गए असंठित क्षेत्र में काम करते हो तो आप अनेको सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है, मजदूर कार्ड कार्य श्रेणी लिस्ट इस प्रकार है –

  • बेलदार
  • मिस्त्री
  • बढ़ई
  • लोहार
  • अकुशल कारीगर
  • भवन निर्माण कारीगर
  • bpl कार्ड धारक
  • वेल्डिंग करने वाले
  • मनरेगा में बागवानी और वानिकी को छोड़कर कार्य करने वाले श्रमिक
  • दहाडी मज़दूर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • सीमेंट मिक्सर लेबर
  • रोलर चालक
  • सड़क पुल कारीगर और सहायक

मजदूर कार्ड बनवाने हेतु आवश्यक दस्तावेज (Mazdur Card Required Documents)

  • आधार कार्ड
  • बैंक पास बुक फोटोकॉपी
  • परिचय पत्र
  • राशन कार्ड
  • नरेगा जॉब कार्ड अगर आपके पास है तो
  • दो पासपोर्ट साइज़ फोटो

श्रमिक महिलाये को मिलेंगे 16000 रुपये लाभ लेने के लिये ऐसे करे आवेदन

Majduri Card Scheme में शामिल योजनाएं:-

मज़दूर कार्ड कैसे बनवाये ( Majdur Card Apply Online 2023-24 )

अगर आप रोजाना मज़दूरी कार्य करते है तो आप अपने संगठन, ठेकेदार या नियोजक से लेटर पेड़ पर दस्तखत करवाकर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.

  • श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु सबसे पहले आप लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
  • ठेकेदार द्वारा कम से कम ९० दिन कार्य प्रमाण पत्र होना आवश्यक है (आपको फॉर्म व लेटर पेड़ पर हक्ताक्षर और मोहर दोनों के साथ प्रमाणित करना होगा).
  • इसके साथ ही आपको किसी एक की आधार कार्ड या पहचान पत्र की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी.
  • मजदूर पंजीयन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को संलग्न कर इसे श्रमिक विभाग कार्यालय में जमा करा दें.

मजदूरी कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें

मजदूर कार्ड फॉर्म डाउनलोड (Mazdur Card Application Form Pdf)

मजदूर कार्ड फॉर्म
mazdur card form pdf download

मजदूर कार्ड पंजीकरण ऑनलाइन फॉर्म भरना बेहद आसन है इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा.

  • सबसे पहले इस वेबसाइट https://digitalseva.csc.gov.in को खोले.
  • अब आप इस पर अपना यूजर आईडी और लॉग इन पासवर्ड डाले.
  • अब आपके सामने लेबर कार्ड का ऑप्शन होगा उस पर क्लिक कीजिये, यहाँ पर आपको लेबर कार्ड प्रिंट पर क्लिक करें है.
  • इस तरह आप नया मजदूर कार्ड रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन कर सकते है, अब “Majdur Registration” पर क्लिक करें यदि नया आवेदन फॉर्म भरना चाहते हो तो और अपनी सारी जानकारी डालें.
mazdur card form details
  • सभी डिटेल्स ध्यान से सही होनी चाहिए अन्यथा आपका फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जायेगा.
mazdur card application form

मजदूर कार्ड हेल्पलाइन नंबर

दोस्तों, यदि आपको यूपी लेबर कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप टोल फ्री नंबर 18001805412 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.

अन्य जरुरी आर्टिकल पढ़ें-

FAQS (मजदूर कार्ड कैसे बनवाएं)

मोबाइल से मजदूर कार्ड कैसे बनाएं?

सबसे पहले आवेदनकर्ता को लेबर कार्ड की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. इसके बाद लेबर कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कर प्रिंट आउट निकालना होगा. अब आपको मजदूर कार्ड पंजीयन फॉर्म भरकर लेबर कार्ड ऑफिस जाकर जमा करना होगा.

मजदूर कार्ड कौन बनवा सकता है?

मजदूर कार्ड पंजीकरण के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच, गरीब मजदूर वर्ग परिवार से संबंध रखता हो।

मजदूर कार्ड बनाने में क्या डॉक्यूमेंट चाहिए?

आधार कार्ड, बैंक अकाउंट नंबर, मूल निवास प्रमाण पत्र व आय प्रमाण पत्र होना जरुरी है.

लेबर कार्ड में कितने पैसे मिलते हैं?

लेबर कार्ड से 8000 रुपए के साथ साथ 35000 रुपए की छात्रवृति मिलती है.

मजदूर कार्ड के क्या फायदे हैं?

– वित्तीय सहायता
– शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति
– पेंशन
– मातृत्व लाभ
– लोन मिलने में सहायता
– दुर्घटना सहायता राशि

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

2 thoughts on “[फायदे एवं लाभ] मजदूर कार्ड कैसे बनवाये | Majdur Card Application Form Apply Online Process 2023-24”

  1. आपकी आर्टिकल की सहायता से मेने भी मजदूर card बनवा लिया, आपका बहुत धन्यवाद्!

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: