क्या आप मज़दूर कार्ड के फायदे जानना चाहते है और इसे बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना चाहते है? अगर हां तो इस आर्टिकल के जरिये आपको श्रमिक कार्ड बनवाने से सम्बंधित पूरी जानकारी मिलेगी कि कैसे आप ऑनलाइन लेबर कार्ड के लिए पंजीकरण कर अपना नाम रजिस्टर करवा सकते है|
मज़दूर कार्ड पंजीकरण करवाने के लिए आपके पास सबसे पहले आवश्यक डाक्यूमेंट्स जैसे आधार कार्ड, बैंक पास बुक, परिचय पत्र, राशन कार्ड आदि होने चाहिए जिसके बाद ही आप पंजीयन फॉर्म भर सकते है.
Table of Contents
मजदुर कार्ड योजना की पूरी जानकारी हिंदी में
इस कार्ड के साथ आप कई तरह के लाभ लेने की श्रेणी में आ जाते है जैसे प्रत्येक व्यक्ति को कन्या के विवाह हेतु सरकार 55 हजार रु आर्थिक सहायता राशि देगी इसके साथ ही स्कालरशिप, आवास, राशन आदि जैसे सुविधाओं का लाभ मिल सकेगा. यदि आप मज़दूरी करते हो तो आप भी अपना मज़दूर कार्ड बनवा सकते हो इसके लिए आपको श्रमिक विभाग के कार्यालय जाकर आवेदन फॉर्म भरना होगा और कुछ जरुरी दस्तावेज जमा करवाने होंगे इसके बाद आप भी सब तरह की सहायता सरकार से योजनाओ के माध्यम से ले सकते है|
योजना का नाम | मज़दूर कार्ड योजना |
लागू | पुरे भारत में |
लाभ | आवास , छात्रवृत्ति, प्रसव, विवाह, बीमा, आदि अनेक सरकारी योजनाओं में |
Last Date | कभी भी बनवा सकते है लेकिन जितनी जल्दी बनवाओगे उतनी जल्दी लाभ मिलेगा |
मज़दूर कार्ड बनवाने के लाभ एवं फायदे
अगर आप श्रमिक है तो आप मज़दूर कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरकर आवेदन कर सकते है क्युकी कार्ड बनने के बाद ही आप केंद्र व राज्य सरकार द्वारा मिल रही सरकारी योजनाओ का लाभ ले पाएंगे। इसके लिए आप इक मज़दूर डायरी दी जाएगी जिसमे प्रत्येक लाभ की एंट्री की जाएगी. कुछ महत्पूर्ण योजनाओ का लाभ जो आप मज़दूरी कार्ड बनने के तुरंत बाद उठा सकते है उनकी लिस्ट नीचे दी जा रही है.
- दुर्घटनासहायता
- मृत्यु का लाभ
- पेंशन
- उपचार के लिए चिकित्सा व्यय
- मातृत्व लाभ
- घर के निर्माण के लिए ऋण और अग्रिम
- कौशल उन्नयन के लिए वित्तीय सहायता
- शिक्षा सहायता (Scholarship)
- काम करने वाले उपकरणों की खरीद की सहायता
- लाभार्थी की दो आश्रित बालिकाओं के विवाह में सहायता
- अंतिम संस्कार के खर्च के लिए सहायता
अगर आप नीचे दिए गए असंठित क्षेत्र में काम करते हो तो आप अनेको सरकारी योजनाओ का लाभ उठा सकते है, कार्य श्रेणी लिस्ट इस प्रकार है –
- बेलदार
- मिस्त्री
- बढ़ई
- लोहार
- अकुशल कारीगर
- भवन निर्माण कारीगर
- bpl कार्ड धारक
- वेल्डिंग करने वाले
- मनरेगा में बागवानी और वानिकी को छोड़कर कार्य करने वाले श्रमिक
- दहाडी मज़दूर
- इलेक्ट्रिशियन
- सीमेंट मिक्सर लेबर
- रोलर चालक
- सड़क पुल कारीगर और सहायक
आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- बैंक पास बुक फोटोकॉपी
- परिचय पत्र
- राशन कार्ड
- नरेगा जॉब कार्ड अगर आपके पास है तो
- दो पासपोर्ट साइज़ फोटो
UP Labour Card Yojana में शामिल योजनाएं:-
- मातृवत्, शिशु इवम बालिका मद योजना
- मेधावी छत्र पुरस्कार योजना
- कन्या विवाह सहायता योजना
- संत रविदास शिक्षा सहायता योजना
- कौशल विकास तक्नीक उन्नाव इवाँ प्रमदान योजना
- कामगर गंभीर बिमारी सहायता योजना
- निर्मल कामगार अंत्येष्टि सहायता योजना
- चिकित्सा सुविधा योजना
- आवासीय विद्यालय योजना
- सौर उर्जा सहायता योजना
- महात्मा गांधी पेंशन सहायता योजना
- पंडित दीन दयाल उपाध्याय चेतना योजना
- कामगर मृितु, विकलंगता सहाय इवम अक्षमता पेंशन योजना
- निर्मल कामगार राश्ट्री स्वस्त्य बीमा योजना
- शौचालय सहायता योजना
श्रमिक / मजदूरी कार्ड / Labour card बनवाने के लिए क्या करें
अगर आप रोजाना मज़दूरी कार्य करते है तो आप अपने संगठन, ठेकेदार या नियोजक से लेटर पेड़ पर दस्तखत करवाकर अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.
मज़दूर कार्ड कैसे बनवाये (How To Apply For Mazdur Card Online 2021)
- श्रमिक कार्ड बनवाने हेतु सबसे पहले आप लेबर कार्ड आवेदन फॉर्म डाउनलोड करें.
- ठेकेदार द्वारा कम से कम ९० दिन कार्य प्रमाण पत्र होना आवश्यक है (आपको फॉर्म व लेटर पेड़ पर हक्ताक्षर और मोहर दोनों के साथ प्रमाणित करना होगा).
- इसके साथ ही आपको किसी एक की आधार कार्ड या पहचान पत्र की फोटोकॉपी भी जमा करनी होगी.
- मजदूर पंजीयन फॉर्म के साथ अपने दस्तावेजों को संलग्न कर इसे श्रमिक विभाग कार्यालय में जमा करा दें.
मजदूरी कार्ड लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें और डाउनलोड करें
यूपी लेबर कार्ड हेल्पलाइन नंबर
दोस्तों, यदि आपको यूपी लेबर कार्ड बनवाने में किसी भी प्रकार की परेशानी आती है तो आप टोल फ्री नंबर 18001805412 पर कॉल करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते है.