Mehngai Rahat Camp Registration महंगाई राहत कैंप 2023 ऑफिशल पोर्टल mehangairahatcamp.rajasthan.gov.in पर जाकर राजस्थान सरकार द्वारा शुरू की गई 10 जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सकते है. इसके लिए राज्य के नागरिकों को महँगाई राहत कैंप रजिस्ट्रेशन कराना होगा. राजस्थान सरकार ने 24 अप्रैल 2023 से 30 जून 2023 तक नगर निगम, नगर निकायों, वार्डों, पंचायत समिति, ग्राम पंचायत कार्यालयों, रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड एवं सार्वजनिक स्थानों में महँगाई राहत कैंप लगाने की घोषणा की है. राज्य के नागरिक राजस्थान महँगाई राहत कैंप कहाँ-कहाँ आयोजित किये जायेंगे यह जानने के लिए ऑफिसियल पोर्टल mrc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें.
Show Contents
- Mehangai Rahat Camp Registration 2023
- महंगाई राहत कैंप में सम्मिलित योजनायें
- 11283 ग्राम पंचायत और 7586 वार्ड में लगाये जायेंगे कैंप
- महंगाई राहत कैंप आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- नजदीकी Mehangai Rahat Camp कैसे खोजें
- जिलेवार महंगाई राहत कैंप लिस्ट ऐसे देखें
- mehangairahatcamp rajasthan gov in helpline
Mehangai Rahat Camp Registration 2023
महंगाई राहत कैंप से जुडी जानकारी हासिल करने के लिए आपको नजदीकी कैंपों में जाकर आवेदन करना होगा साथ ही सम्बंधित योजनाओ के लिए आपको mehangairahatcamp.rajasthan.gov in पोर्टल पर विजिट जरुर करना चाहिए।
Mehngai Rahat Camp 2023 Registration Online
आर्टिकल | राजस्थान महंगाई राहत कैंप |
किसके द्वारा आयोजित किया जा रहा है | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | नागरिकों को महंगाई से राहत दिलाना |
लाभार्थी | राजस्थान राज्य के नागरिक |
कैम्पों का आयोजन कब होगा | 24 अप्रैल से 30 जून 2023 तक |
कैम्पों का आयोजन कहाँ होगा | ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में |
कैंप क्यों आयोजित हो रहें | 10 जनकल्याणकारी योजनाओं के लाभ के लिए |
रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
वर्ष | 2023 |
ऑफिसियल वेबसाइट | mrc.rajasthan.gov.in, mehangairahatcamp.rajasthan gov in |
महंगाई राहत कैंप में सम्मिलित योजनायें
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (घरेलु उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 100 यूनिट बिजली फ्री)
- मुख्यमंत्री निःशुल्क बिजली योजना (कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 2000 यूनिट बिजली फ्री)
- अन्नपूर्णा फ़ूड पैकेट योजना
- इंदिरा गाँधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (125 दिन का रोजगार)
- महात्मा गाँधी नरेगा ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (25 अतिरिक्त दिवस तथा कथौड़ी, सहरिया व विशेष योग्यजन को 100 दिवस अतिरिक्त)
- सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना (न्यूनतम 1000 रूपए प्रतिमाह पेंशन)
- मुख्यमंत्री गैस सिलेंडर गारंटी कार्ड योजना (सिलेंडर मात्र 500 रूपए में मिलेगा)
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना (अब 25 लाख रूपए का बीमा)
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना योजना बीमा योजना (10 लाख रूपए का दुर्घटना बीमा)
- मुख्यमंत्री कामधेनु पशु बीमा योजना – पशुपालकों को प्रति पशु 40 हजार रूपए का बीमा अधिकतम दो पशुओं के लिए
11283 ग्राम पंचायत और 7586 वार्ड में लगाये जायेंगे कैंप
राजस्थान सरकार द्वारा ग्रामीण क्षेत्र की 11283 ग्राम पंचायतों एवं शहरी क्षेत्रों की 7500 वार्डों में महंगाई राहत कैम्प लगाए जायेंगे एवं साथ ही 2000 स्थाई महंगाई कैंप भी आयोजित किए जायेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में प्रत्येक पंचायत समिति स्तर पर प्रशासन गावों के संग अभियान के साथ 1-1 महंगाई राहत कैंप एवं शहरी क्षेत्र में प्रत्येक नगर पालिका, नगर परिषद स्तर पर 2 एवं नगर निगम स्तर पर 4 महंगाई राहत कैंप लगाए जायेंगे. इन कैम्पों में जनकल्याणकारी योजनाओं में रजिस्ट्रेशन के बाद मौके पर ही गारंटी कार्ड उपलब्ध कराए जायेंगे.
महंगाई राहत कैंप आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- मुख्यमंत्री निशुल्क बिजली योजना – बिल पर अंकित नंबर कनेक्शन नंबर
- गैस सिलेंडर योजना – गैस कनेक्शन नंबर और नाम
- महात्मा गांधी नरेगा जॉब कार्ड – नंबर आधार
- मुख्यमंत्री चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना के लिए पॉलिसी रजिस्ट्रेशन प्रूफ के दस्तावेज
- अन्य सभी योजनाओं के लिए जन आधार नंबर
महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन कैसे करें?
- महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले आपको अपने नजदीकी महंगाई राहत कैंप में जाना होगा.
- कैंप में अपने साथ सभी जरुरी दस्तावेजों को साथ लेकर जावें.
- अब कैंप में कार्यरत कर्मचारी से फॉर्म प्राप्त करें एवं फॉर्म भरकर कर्मचारी के पास जमा करा दें.
- कर्मचारी द्वारा आपके फॉर्म को ऑनलाइन भर दिया जाएगा.
- जिसके बाद आपको योजना का लाभ मिलना आरम्भ हो जाएगा.
नजदीकी Mehangai Rahat Camp कैसे खोजें
आपके नजदीकी कहाँ पर राजस्थान महंगाई राहत कैंप आयोजित है, यह जानने के लिए निचे दी गई प्रक्रिया को देखें:-
- सर्वप्रथम महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट mrc.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको कैंप खोजें सेक्शन में जाकर जिला, तहसील, ब्लॉक एवं पता दर्ज करके ढूंढें बटन पर क्लिक करना होगा.
- अब महंगाई राहत कैंप की लिस्ट खुलकर आ जाएगी.
- इस लिस्ट में जो कैंप आपके घर के बिलकुल नजदीक है, आप वहां जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हो.
जिलेवार महंगाई राहत कैंप लिस्ट ऐसे देखें
- सबसे पहले महंगाई राहत कैंप की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- होम पेज पर आपको जिलेवार कैंप ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद जिलों की लिस्ट खुल जायेगी, अपने जिले को सेलेक्ट करें.
- उसके बाद अगले पेज में आपको निम्नलिखित तीन विकल्प मिलेगा.
- स्थाई कैंप
- मोबाइल यूनिट कैंप – ग्रामीण
- मोबाइल यूनिट कैंप – शहरी
- आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना होगा.
- इसके बाद महंगाई राहत कैंप की पीडीऍफ़ लिस्ट खुलकर आ जायेगी.
mehangairahatcamp rajasthan gov in helpline
महंगाई राहत कैंप से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का समाधान लेने के लिए आप ऑफिशल पोर्टल mrc.rajasthan.gov.in पर जाकर के संपर्क कर सकते है साथ नीचे दिए गए मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी के जरिये हेल्प प्राप्त कर सकते हैं।
- State Level Camp Control Room No. : 0141-2927393, 2927398, 2927399
- Camp Email ID: [email protected]
इस आर्टिकल में हमने कोशिश की है आपको महंगाई राहत कैंप के ऑफिशियल पोर्टल mehangairahatcamp rajasthan gov in registration process के बारे पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है.
यदि आपको हमारे द्वारा जानकारी स्पष्ट व सरल लगी है तो अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें ताकि वह भी महंगाई राहत कैंप 2023 का लाभ ले सकें.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Join Here |
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPoint | Click Here |
Click Here | |
🔥 Homepage | Click Here |