Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें 2023-24 | NREGA Payment Check Kaise Kare

मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन कैसे चेक करें | NREGA Payment List 2023-24 Online Check | नरेगा पेमेंट कैसे देखें? | मनरेगा पेमेंट लिस्ट में अपना नाम देखें

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम (MGNREGA Yojana) के अंतर्गत असंगठित क्षेत्र के कामगारों को 100 दिन की गारंटी के साथ रोजगार प्रदान किया जाता है। मनरेगा के अंतर्गत काम करने वाले सभी श्रमिकों को मनरेगा जॉब कार्ड प्रदान किया जाता है।

मनरेगा भुगतान की स्थिति चेक में श्रमिक का नाम, परिवार का विवरण, बैंक खाता संख्या आदि जानकारी दर्ज होती है। जानिए जानते हैं नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन (Nrega Payment List 2023) कैसे चेक कर सकते है।

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2023-24

केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा सम्बन्धी सभी सेवाओ, शिकायतों, व जानकारियों के लिए एक ऑफिसियल पोर्टल लांच किया गया है जिसके माध्यम से सभी जॉब कार्ड धारक सूची देखी जा सकती है साथ ही जॉब कार्ड नंबर निकल सकते है.

इसके अलावा आप मनरेगा का पेमेंट सूची देख सकते है. हम आपको नीचे नरेगा पेमेंट लिस्ट 2022-23 देखने पूरी प्रक्रिया देखने का तरीका step by step बता रहे है.

लेखमनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करें
योजना शुरू की गईकेंद्र सरकार द्वारा
विभागग्रामीण विभाग सरकार मंत्रालय
वर्ष2023
उद्देश्यनरेगा मज़दूरों की पेमेंट का ऑनलाइन विवरण
पेमेंट देखने की प्रक्रियाऑनलाइन
लाभार्थीयोजना में कार्य करने वाले नागरिक
आधिकारिक वेबसाइटnrega.nic.in

नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखें

nrega.nic.in payment check: नरेगा योजना में काम करने वाले सभी श्रमिकों की मजदूरी उनके बैंक खाते में जमा की जाती है। नरेगा जॉब कार्ड धारक अपना पेमेंट ऑनलाइन चेक कर सकते है। अपना पेमेंट ऑनलाइन चेक करने के लिए आपको नरेगा की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर निर्धारित ऑनलाइन प्रक्रिया को फॉलो करके आप पेमेंट की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको मनरेगा का पेमेंट कैसे चेक करते हैं, इसके बारे में स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया साझा कर रहें हैं। निचे वर्णित प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करके आप आसानी से अपना पेमेंट NREGA Official Website पर चेक कर सकते हैं। आइये जानते हैं, मनरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन करने की प्रक्रिया के बारे में:-

MGNREGA Payment Check Online nrega.nic.in

नरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 ऑनलाइन चेक कैसे करें step by step प्रक्रिया बतायी गयी है। अब सभी राज्यों के नरेगा जॉब कार्ड धारक अपने ग्राम पंचायत मनरेगा पेमेंट कितना और कब मिला सम्बंधित संपूर्ण जानकारी प्राप्त कर सकते है।

Nrega Payment List में क्या-क्या जानकारी दी गई होती है?

केंद्र सरकार के ग्रामीण एवं विकास मंत्रालय द्वारा नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन करने का मुख्य उद्देश्य नरेगा योजना के अंतर्गत काम करने वाले सभी श्रमिक ऑनलाइन वेबसाइट पर जाकर घर बैठे अपना वेतन चेक कर सके एवं Nrega Payment List PDF डाउनलोड कर सके. नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन होने से श्रमिकों को होने वाले भुगतान को लेकर पारदर्शिता बनी रहेगी एवं किसी भी प्रकार के फर्जीवाड़े की गुंजाइश नहीं रहेगी.

मनरेगा पेमेंट लिस्ट 2023 के अंतर्गत सम्मिलित दी गई जानकारी निम्नलिखित है-

  • जॉब कार्ड नंबर (Job Card No.)
  • कुल उपस्थिति (Total Attendance)
  • कार्य कोड (Work Code)
  • आवेदक का नाम (Applicant Name)
  • मस्टर रोल नंबर (Muster Roll No.)
  • की तारीख (Date to)
  • दिनांक प्रपत्र (Date Form)
  • मजदूरी प्रतिदिन (Wage Per day)
  • डाटा एंट्री तिथि (Data Entry Date)
  • कुल नगद भुगतान (Total Cash Payment)
  • डाटा एंट्री में देरी (Delay in Data Entry)

मनरेगा की पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन चेक कैसे करें?

आइये जानते है मनरेगा का पेमेंट सूची में अपना नाम कैसे चेक करें:

  1. आपको सबसे पहले nrega.nic.in वेबसाइट को ओपन करें.
  2. इसके बाद अपना राज्य चुनें.
  3. फिर जिले का नाम सेलेक्ट करें.
  4. अब ब्लॉक/तहसील चुनें.
  5. ग्राम पंचायत का नाम चुने.
  6. अंत में Consolidate Report of Payment to Worker विकल्प को चुनें.
  7. अब आप अपनी नरेगा पेमेंट लिस्ट ऑनलाइन देखें.
  8. ऐसे आप मनरेगा का पेमेंट कब व कितना मिला उसे चेक कर सकते है.

राज्य वार मनरेगा पेमेंट लिस्ट कैसे चेक करें

Nrega Payment List 2023 Online Check Kaise Kare: ऐसे उम्मीदवार जो मनरेगा के अंतर्गत किये जाने कार्य एवं अपना मनरेगा की पेमेंट लिस्ट में नाम चेक करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोज़गार गारंटी अधिनियम की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
mgnrega payment check
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको अपने राज्य का चयन करना होगा।
  • राज्य का चयन करने के बाद जिलों की सूची खुल जायेगी, अब आपको अपने जिले के नाम पर क्लिक करना है।
narega payment status check
  • उसके बाद आपको ब्लाक का चयन करना है।
  • ब्लाक का चयन करने के बाद आपको पंचायत का चयन करना है।
  • पंचायत का चयन करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
roport of payment to workers
  • इस पेज में आपको “Consolidate Report of Payment to Worker” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद मनरेगा ग्राम पंचायत रिपोर्ट खुल जायेगी।
payment report mgnrega
  • इस रिपोर्ट में आपको गाँव का नाम, जॉब कार्ड नंबर, जॉब कार्ड धारक का नाम, पिता/पति का नाम, कार्य का नाम, कितने दिन कार्य किये और कितना पैसे आपको मिलेंगे उसका सारा विवरण खुल जाएगा।
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन मनरेगा का पेमेंट चेक कर सकते हैं।

नरेगा FTO ट्रैक स्टेटस चेक कैसे करें?

1.अब मनरेगा कार्यकर्ता अपना ऑनलाइन नरेगा FTO (फंड ट्रांसफर ऑर्डर) चेक करना चाहता हैं, तो नरेगा की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर Fund Transfer Order Check बटन पर क्लिक कर सकता है, इसी तरह आप किसी भी राज्य का Online FTO Status Check कर सकते हैं|

2. अब आपको MIS Report में “एफ.टी.ओ. स्थिति रिपोर्ट” के ऑप्शन पर क्लिक करना है| फिर अपने जिला सेलेक्ट कर अपने ब्लॉक को चुनना है|

3. अब आपके सामने पूरी जानकारी जैसे : FTO No 2, , Signatory Institution, Financial Institution, Total Processed Amount, No of Transaction, Amount, Signatory Date आदि आ जाएगी| अब आपको “FTO No” पर क्लिक करना है|

4.अंत में आपको Block, PanchayatBank Code,, Reference No, Transaction Date, Applicant Name, Bank Code, IFSC Code, Amount to be Credited, Status, UTR No आदि जानकारी देखेगी. अब आप इस लिस्ट में अपना नाम चेक कर सकते हैं|

Nrega payment list online check की पूरी जानकारी नरेगा जॉब धारको के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. यहाँ पर हमने ग्राम पंचायत नरेगा जॉब कार्ड पेमेंट ऑनलाइन कैसे देखें संपूर्ण प्रक्रिया उपलब्ध करायी है और आप मनरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर भी लाभ उठा सकते है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information 🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel OnlineGyanPointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

FAQs – MGNREGA Payment Kaise Dekhe

मनरेगा योजना पेमेंट क्या है?

इस योजना को केंद्र सरकार के ग्रामीण विकास मंत्रालय द्वारा संचालित किया जाता है. इस स्कीम के तहत ग्रामीण क्षेत्र के अकुशल श्रमिकों को 100 दिन का रोजगार गारंटी के साथ प्रदान किया जाता है.

मनरेगा का पूरा नाम क्या है?

मनरेगा का पूरा नाम “The Mahatma Gandhi National Rural Employment Guarantee Act.” है, जिसे हिंदी में महात्मा गाँधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम कहा जाता है.

Narega Ka Payment Check Kaise Kare?

मनरेगा का पेमेंट ऑफिसियल वेबसाइट nrega.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं. विस्तारपूर्वक समस्त प्रक्रिया लेख में ऊपर दर्ज है.

Nrega Payment List Download Kaise Kare?

नरेगा की पेमेंट लिस्ट डाउनलोड करने की प्रक्रिया लेख में ऊपर दर्ज है. अधिक जानकारी के लिए लेख को जरुर पढ़ें.

Conclusion

दोस्तों, इस लेख में हमने नरेगा का पेमेंट ऑनलाइन कैसे चेक करना है, इसके बारे में जानकारी साझा की है, फिर भी यदि आपको अपना मनरेगा पेमेंट ऑनलाइन चेक करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी होती है, तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं हम आपके द्वारा किये गए कमेंट का उत्तर जरुर देंगे मनरेगा योजना से जुडी और अधिक जानकारी के लिए हमारे साथ बने रहें

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: