Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

MP Bhulekh 2023: एमपी भू नक्शा मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करें

MP Bhulekh Portal 2023: एमपी भू नक्शा मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल जमाबंदी रिकॉर्ड ऑनलाइन चेक करें, Check Madhya Pradesh Bhu Land Records Online mpbhulekh.gov.in portal

मध्य प्रदेश राज्य के लोगो के लिए एक अच्छी खबर लेकर आयें है एमपी भूलेख, जिसे मध्य प्रदेश भूलेख के नाम से भी जाना जाता है, आपके विश्वसनीय डिजिटल भूमि सहायक की तरह है, जो निवासियों के लिए जीवन को आसान बनाता है। यदि आप अपनी मध्य प्रदेश जमीन का रिकॉर्ड देखना चाहते है तो आप mpbhulekh.gov.in login/ register कर ऑनलाइन चेक कर सकते है।

अब आप कुछ ही क्लिक से अपनी भूमि की जानकारी अपनी मोबाइल से निकाल सकते है। भू नक्शा आपको अपनी संपत्ति ढूंढने में मदद करने के लिए डिजिटल मानचित्र प्रदान करता है, और जमाबंदी आपको व्यापक स्वामित्व विवरण प्रदान करता है। खसरा खतौनी संपत्ति प्रबंधन को सरल बनाते हुए, भूमि रिकॉर्ड के बारे में स्पष्ट जानकारी मिलती है।

OnlineGyanPoint के इस लेख के जरिये आप घर बैठे भूलेख एमपी खसरा खतौनी नकल जमाबंदी लैंड रिकार्ड अपने कंप्यूटर या  फ़ोन पर अपनी जमीन का विवरण ऑनलाइन देख सकते है।

Show Contents

MP Bhulekh Portal

मध्य प्रदेश पोर्टल लॉगिन करने के लिए सबसे पहले ऑफिसियल एमपी भूमि रिकॉर्ड वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद होम पेज पर लॉग इन विकल्प को चुने अब नया पेज खुलेगा। जहाँ अपने विभाग का चयन करें और bhulekh mp लॉग इन जानकारी भरे। इस तरह आप mp bhulekh gov in पर login कर सकते है। एमपी भुलेख पोर्टल लालफीताशाही को ख़त्म करता है, जिससे भूमि संबंधी कार्य आसान हो जाते हैं।

MP Bhulekh Khasra Khatauni 2023 in Hindi

एमपी भुलेख पोर्टल नाममध्य प्रदेश भूलेख खसरा खतोनी ऑनलाइन लैंड रिकॉर्ड जानकारी
राज्यमध्य प्रदेश सरकार
विभाग का नाम राजस्व विभाग (Revenue Department)
लाभार्थीसभी मध्य प्रदेश के नागरिक
उद्देश्य मध्य प्रदेश भूमि ऑनलाइन रिकॉर्ड (Land Records MP), खसरा खतोनी नक़ल
आधिकारिक वेबसाइट mpbhulekh.gov.in

मध्य प्रदेश भूलेख भू नक्शा ऑनलाइन, MP Land Records 2023

अब सरकार ने मध्यप्रदेश भूमि नक्शा/ चार्ट/ विवरण समस्या का हल निकाल लिया है, MP Bhulekh नक्शा ऑनलाइन (MP bhu naksha) जारी कर दिए है। अब आप भी अपने कंप्यूटर की मदद से अपने जमीन का नक्शा निकाल सकते है। इसके साथ ही आप MP Online Land Records 2023 भी देख सकते है इसके लिए आपको इस लेख को ध्यानपूवर्क पढ़ना होगा। फिर आप आसनी से कुछ ही मिनटों में मध्यप्रदेश जमाबंदी, खसरा खतौनी नकल, जमीन का नक्शा घर बैठे आसानी से निकाल सकते है।

आपको अपने जमीन के कागज निकलवाने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे। इससे पहले जब मध्य प्रदेश में यदि कोई व्यक्ति जमीन लेता था, और उससे संबंधित कार्य करवाना बहुत जटिल हुआ करता था, जैसे की ऑफिस में लाइन में लगाना, फॉर्म भरना, जमा करना, और अन्य कई सारे काम हुआ करते थे लेकिन अब ऐसा नहीं है। इससे फायदे/लाभ के बारे में बताते है।

मध्य प्रदेश भूलेख ऑनलाइन प्रणाली के लाभ

  • इस प्रणाली के कई सारे फायदे है।
  • इससे आपका समय बहुत बचेगा।
  • अब मध्य प्रदेश के लोगों को पटवारखाने के चक्कर नहीं काटने पड़ेगे।
  • अब घर बैठे आप अपनी जमीन का रिकॉर्ड ऑनलाइन देख सकते है।
  • इसे जमीनी कालाबाजारी, और भ्रष्टाचार ख़त्म होगा।
  • मध्य प्रदेश के निवासियों के लिए सबसे अच्छी खबर है की ऑनलाइन आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खाता नंबर डालकर, भूमि का सारा विवरण देख सकते है।

MP Bhulekh पोर्टल पर उपलब्ध सेवाएं

  1. भूमि अभिलेख
  2. भूमि अभिलेखों की प्रमाणित प्रति (खसरा, खतौनी, भू नक्शा)
  3. रिपोर्ट रूम से स्कैन की गई रिपोर्ट की प्रमाणित प्रति
  4. राजस्व न्यायालय के आदेश की प्रमाणित प्रति
  5. भू-राजस्व का भुगतान
  6. भूमि उपयोग डायवर्जन आवेदन
  7. जमीन पर दीवानी अदालत में लंबित मामले
  8. जमीन पर जमानत का विवरण
  9. बंधक या दृष्टिबंधक जानकारी
  10. साधारण भू-अभिलेख प्रतिलिपि (खसरा/खतौनी)
  11. साधारण भू नक्शा नक्शा (Village Map)
  12. आबादी अधिकार अभिलेख
  13. व्यपवर्तित भूमि-राजस्व भुगतान
  14. दृष्टि बंधक (Hypothecation)
  15. व्यव्हार न्यायालय प्रकरण (Civil Court Case)
  16. अभिलेखागार प्रतिलिपि (Record Room Document)
  17. RCMS आर्डर
  18. ट्रांज़ैक्शन विवरण (Transaction Details)
  19. भूमि बंधक (Land Mortgage)
  20. कृषि भूमि राजस्व विभाग
  21. DS दस्तावेज़ खोजें
  22. दस्तावेज़ खोजें
  23. जमानत विवरण खोजें
  24. CERSAI खोजें
  25. अभिलेखागार के अभिलेख प्रतिलिपिन (Record Room Document Copy)
  26. प्रमाणित भू-अभिलेख प्रति डाउनलोड (Certified Copy Download)
  27. प्रमाणित भू नक्शा (Certified Copy of Village Map)
  28. राजस्व न्यायालय आदेश प्रतिलिपि (Revenue Court Order Copy)
  29. भू-अधिकार पुस्तिका (Bhu-Adhikar Pustika)
  30. व्यपवर्तन सूचना (Diversion Intimation)
  31. भू राजस्व भुगतान (Revenue Payment)
  32. वॉलेट रिचार्ज (Wallet Recharge)
  33. भूमिस्वामी आधार (Bhumiswami aadhar E-KYC)
  34. MP Bhulekh संपर्क

MP Bhulekh Statistics 2023

Total Applications64172
Total Disposed48611
Total Pending15561
Average/mean resolution time75.26

मध्य प्रदेश भूलेख ऑनलाइन खसरा खतौनी नकल (MP Khasra / B-1 / Map)

मध्य प्रदेश खसरा खतौनी की नकल यानी B1 मध्यप्रदेश भूमि के कागज की जरूरत कई सरकारी जगहों पर जरूरत पड़ती है। इसके लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खसरे का विवरण भू स्वामी, खसरा खतौनी की नकल प्राप्त कर सकते है।

  • सबसे पहले आपको mpbhulekh.gov.in आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। या फिर इसके दूसरी लिंक जाना होगा। http://landrecords.mp.gov.in/
MP Bhulekh  Khasra Khatauni Naksha
Madhya Pradesh Bhulekh
  • अब आपके सामने एक मध्य प्रदेश का नक्शा ओपन होगा।
  • इसमें आप अपने जिले का चुनाव करें।
MP Bhulekh Khasra Khatauni Naksha Dekhe
  • अब आपको जिला और तहसील का चुनाव करना है। और OK बटन पर क्लिक करना है।
  • अब आपको अपने गांव या ब्लॉक का चुनाव करना है।
  • अब आपको दिया गया कोड भरना है और चुनिए बटन पर क्लिक करना है।
MP Bhulekh Khasra Khatauni 2022
  • अब आप अपने खसरा/B1/नक़्शे की प्रतिलिपि / खतौनी / नक्शा देख सकते है।

प्लाट संख्या द्वारा खसरा खतौनी कैसे खोजें ?

  • आपको यहाँ पर Plot No के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Select Plot के आप्शन के तहत अपने प्लाट का चयन करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके View Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • फिर आपको Land Parcel Detail के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको राईट साइड में View Khatauni के निचे EYE के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एमपी खसरा खतौनी खुलकर आ जायेगी आप चाहें तो इसका प्रिंट भी निकाल सकते हैं.

MP Bhulekh Land Records 2023- खसरा, खतौनी (B1) & भू नक्शा Online देखें

How can you view Khasra/ Khatoni/ Map Madhya Pradesh?

To view MP Khasra Khatoni map online at mpbhulekh portal, follow these basic steps:

  • At first,open mp bhulekh gov in website & click on Free Services. 
  • Now, proceed onto Bhu-Naksha. 
  • You will be asked to enter the tehsil, village, and zilla. Ensure entering the credentials correctly. 
  • Now, it will display the map of the respective region before you on the screen. Put the Khasra number to check the location of the same right on the map.

खसरा खतौनी खसरा नंबर से कैसे ढूंढें?

  • ऊपर दिए गये स्टेप्स का पालन करते हुए आपको यहाँ “खसरा नंबर चुनिए” वाले आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको अपने Block/Khasra/Plot आदि का चुनाव करना होगा.
  • अब आपको कैप्चा कोड को दर्ज करके View Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको Land Parcel Detail के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको राईट साइड स्लाइड करके View Khatauni के निचे EYE के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने खसरा खतौनी एमपी खुल जाएगा आप इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

मध्य प्रदेश किश्तबंदी नक्शा कैसे देखे? BHU Naksha MP

  • सर्वप्रथम ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपके सामने एक पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको कुछ जानकारी जैसे: जिला, गाँव, ब्लॉक आदि का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको दिए गए स्थान पर प्लाट नंबर या जमीन के नंबर को भरकर सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अपने प्लाट का नंबर डालने के बाद आपकी जमीन से जुडी सभी जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
  • आप को इसी पेज पर “खसरा, किश्तबन्दी, और भू-नक्शा” को डाउनलोड और प्रिंटआउट लेने की सुविधा भी प्रदान की गई है।

How to Check MP Land Records Online?

If you want to check the MP land record, here are a few easy steps to follow: 

  • Visit the official website of MP Bhulekh.
  • Click on the tab “Free Services.”
  • Choose Khasra/B1/Map. 
  • You will be asked to fill in a few details such as the tehsil, village, Zilla, etc. 
  • Next, you will need to provide khasra and khata number.
  • After that, you will need to click on the Submit button. 
  • Once you have entered all the information correctly, you will now see the relevant MP land record details flashing right before you. Now, it is up to the user whether they would want to see anyone or multiple of the records in a go!

मालिक (Landowner) के नाम से कैसे खोजें ?

ऊपर बताये गये स्टेप्स को फॉलो करके आप खसरा खतौनी ऑनलाइन देख सकते हैं.

  • अब आपको Landowner के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको सेलेक्ट Select Landowner के आप्शन पर क्लिक करके अपना नाम खोजना होगा.
  • फिर आपको अपने खसरा नंबर और प्लाट नंबर का चुनाव करना होगा.
  • अब आपको कैप्चा कोड दर्ज करके View Details के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपको Land Parcel Detail के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके पश्चात आपको राईट साइड स्लाइड करके View Khatauni के सामने EYE के आप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपके सामने Khasra Khatauni MP ओपन हो जायेगी आप चाहें तो इसका प्रिंटआउट भी निकाल सकते हैं.

MP Bhulekh पोर्टल से प्रमाणित भूमि अभिलेख कैसे डाउनलोड करें?

एमपी भुलेख पोर्टल से खसरा की प्रमाणित प्रतिलिपि डाउनलोड करने के लिए यहाँ बताई गई प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

  • स्टेप 1: सबसे पहले आप एमपी भूलेख के ऑफिसियल वेब पोर्टल पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: यदि आप पोर्टल पर नए यूजर हैं तो आपको पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा.
  • स्टेप 3: लॉग इन होने के बाद ड्रापडाउन मेनू में से अपने जिले का चयन करें.
  • स्टेप 4: जिले का चयन करने के बाद अपनी तहसील को सेलेक्ट करें.
  • स्टेप 5: अब आपके द्वारा सेलेक्ट की गई तहसील के आधार पर गाँव की सूची खुल जाएगी. इस सूची में से अपने गाँव का चयन करें.
  • स्टेप 6: इसके बाद आपको अपना खसरा नंबर सेलेक्ट करना होगा एवं एवं निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.
  • स्टेप 7: एक बार भुगतान होने के बाद डैशबोर्ड पर वापिस आये यहाँ खसरा डाउनलोड करने के लिए विकल्प उपलब्ध होगा. यहाँ से आप खसरा की प्रमाणित प्रतिलिपि को डाउनलोड कर सकोगे.

भूमिस्वामी आधार E-KYC कैसे करें?

यदि आप अपनी भूमि की जमीन से अपना आधार कार्ड लिंक करना चाहते हैं, तो इसकी प्रक्रिया भी काफी आसान है, तो आइये जानते हैं आधार E-KYC करने की प्रक्रिया के बारे में:-

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको MP Bhulekh पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: पोर्टल ओपन होने के बाद आपको इस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करके लॉग इन करना होगा.
  • स्टेप 3: लॉग इन होने के बाद आपको भूमिस्वामी आधार E-KYC इस सर्विस को चुनना है.
  • स्टेप 4: E-KYC के लिए सबसे पहले आपको खसरा यानि जमीन चुननी है, यह आप जिला, तहसील एवं गाँव चुनकर कर सकते हो. उसके बाद आपको विवरण देखें बटन पर क्लिक करना होगा.
  • स्टेप 5: अब आपके सामने भूमिस्वामी और उसके खसरे का विवरण खुलकर आ जाएगा.
  • स्टेप 6: यहाँ पर आपको भूमि स्वामी का चयन करना है और E-KYC (भूमि-स्वामी) बटन पर क्लिक करना है.
  • स्टेप 7: इसके बाद आपके आधार से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आपको एक ओटीपी प्राप्त होगा, वह ओटीपी दर्ज करें एवं जमा करें बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक भूमिस्वामी आधार E-KYC हो जाएगा.

नोट: याद रहे भूमिस्वामी आधार E-KYC करने के लिए आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना जरुरी है.

Check District Wise MP Land Record Khasra Khatauni Online

अशोकनगरखरगौनविदिशा
अनूपपुरमुरैनाग्वालियर
अलीराजपुरमंडलाशाजापुर
बैतूलमंदसौरश्योपुर
बड़वानीनीमचहरदा
बालाघाटनरसिंहपुरआगर मालवा
भिण्डनिवाड़ीझाबुआ
भोपालपन्नाशिवपुरी
बुरहानपुररतलामशहडोल
कटनीराजगढ़उज्जैन
छिंदवाड़ारायसेनखण्‍डवा
छतरपुररीवाजबलपुर
देवाससीहोरइंदौर
दमोहसागरउमरिया
दतियासतनाहोशंगाबाद
धारसिवनीटीकमगढ़
डिंडौरीसीधी 
गुनासिंगरौली

How to track My Request or Transaction Status?

To track the request or transaction status of your land or property, go to the “Track Status” option on the home page of the MP Bhulekh portal and then put the acknowledgment number therein.

MP Bhulekh Land Record Mobile App पर Check करें? (मध्यप्रदेश भुलेख एप्प डाउनलोड)

जी हाँ, अब आप मध्य प्रदेश भूलेख लैंड रिकॉर्ड मोबाइल एप्प से आसानी से देख सकते है. नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करे-

  • अपने मोबाइल से सबसे पहले play store खोले और फिर ‘MP Bhulekh – Land Record ( मध्यप्रदेश भूलेख )’ टाइप करें.
  • अब ‘install’ बटन पर क्लिक करें. इसके बाद एमपी भुलेख एप ओपन करें.
  • यहाँ पर आप आसानी से भुलेख मध्य प्रदेश जमीन रिकॉर्ड, b1 खसरा नंबर, खतौनी, जमाबंदी नक़ल देख सकते है.

MP Bhulekh Helpline Number

If you want to have a word with the executive regarding your issue or query, you can always connect to the officials on the MP Bhulekh toll free number 1800 233 6763. You may choose to call on the same on any seven days in a week from 10 am to 6 pm. The citizens may also connect to the Office of Commissioner of Land Records and Settlement on 0751 2441200.

Important Links-

Frequently Asked Questions about MP Bhulekh

मध्यप्रदेश भूलेख क्या होता हैं?

भूलेख दो शब्द है भू+लेख – भू का अर्थ जमीन से है और लेख का अर्थ कागज़। जिसका मतलब भूमि की कागजी जानकारी। इसे काफी जगह अलग अलग नाम से जाना जाता हैं जैसे की bhulekh, भू अभिलेख, भूमि-अभिलेख, भूकर अभिलेख, जमीन का नक्शा, खेत के कागजात, जमाबंदी नक़ल, Records of Rights, भूमि का ब्यौरा, जमीन के, कागज़ात, खेत का नक्शा, खाता खातून आदि.

एमपी भूलेख खसरा खतौनी ऑनलाइन देखें?

Bhulekh MP ऑनलाइन जानकारी की एमपी भूअभिलेख संपूर्ण प्रक्रिया landrecords.mp.gov.in विस्तार से बताई गयी है.

MP Bhulekh की आधिकारिक वेबसाइट कौनसी है?

मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट mpbhulekh.gov.in है.

क्या MP Bhulekh से भू नक्शा ऑनलाइन प्राप्त कर सकते है?

हाँ, आप मध्य प्रदेश भू नक्शा ऑनलाइन पोर्टल पर जाकर चेक और डाउनलोड कर सकते हो.

खसरा संख्या क्या है?

खसरा नंबर एक विशिष्ट संख्या होती है, जिसके द्वारा जमीन का निर्धारण किया जाता है, यह नंबर हर एक जमीन के मालिक को प्रदान किया जाता है.

मुझे मध्य प्रदेश में जमीन का नक्शा कैसे मिल सकता हैं?

आपको सर्वप्रथम मध्य प्रदेश भू लेख की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा वहां आप अपने गांव और तहसील को चुनकर अपनी जमीन का नक्शा चेक कर सकते हैं.

मैं बी1 खसरा एमपी कैसे डाउनलोड कर सकता हूँ?

आप भू नक्शा एमपी की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर बी1 खसरा एमपी डाउनलोड कर सकते हैं इसकी पूर्ण प्रक्रिया ऊपर आर्टिकल में प्रदान की गयी है.

मध्य प्रदेश में प्रॉपर्टी आईडी क्या है?

प्रॉपर्टी आईडी का मुख्य रूप से उपयोग प्रॉपर्टी टैक्स के उद्देश्य से किया जाता है इसका इस्तेमाल इलाके और शहर में प्रॉपर्टी की पहचान के लिए भी किया जाता है.

मध्य प्रदेश में भूमि के रिकॉर्ड को कैसे चेक करें?

मध्य प्रदेश में भूमि रिकॉर्ड चेक करने के लिए आप mpbhulekh.gov.in का प्रयोग कर सकते हैं.

एमपी भूलेख सेवाओं का शुल्क कितना है?

मध्यप्रदेश भू लेख सेवाओं का नि:शुल्क है अर्थात इसका कोई शुल्क अदा नहीं करना पड़ता है.

एमपी भूलेख खतौनी रिकॉर्ड देखने के लिए कौन-से विवरण आवश्यक हैं?

मध्यप्रदेश भूलेख खतौनी रिकॉर्ड देखने के लिए आपके पास जिला, तहसील और गांव का विवरण होना आवश्यक है.

एमपी (Bhulekh MP) में भूलेख कार्यालय का संपर्क विवरण क्या हैं

भुलेख एमपी से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए आप इसके टोल फ्री नंबर  0755-4291604 पर कॉल कर सकते हैं.

एमपी भूलेख (MP Bhulekh) पर दाखिल-खारिज की समय सीमा क्या है?

दाखिल खारिज की प्रक्रिया को एमपी भूलेख द्वारा पूरा करने में लगभग 45 दिनों का समय लग जाता है.

मध्य प्रदेश ऑनलाइन भू अभिलेख (Bhulekh mp) देखने के लिए हमारे पास कौन सा दस्तावेज होना आवश्यक है ?

आपके पास एमपी अभिलेख ऑनलाइन देखने के लिए खसरा संख्या और भूस्वामी के नाम का पता होना आवश्य है.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

1 thought on “MP Bhulekh 2023: एमपी भू नक्शा मध्यप्रदेश खसरा खतौनी नकल ऑनलाइन रिकॉर्ड चेक करें”

  1. Thanks for sharing. I found a lot of interesting information here. A really very thankful and hopeful that you will write many more posts like this one.

    Reply

Leave a Comment

%d bloggers like this: