Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

MP E District Portal: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, mpedistrict.gov.in लॉगिन, प्रमाण पत्र सत्यापन

MP E District Portal (एम.पी. लोक सेवा गारंटी पोर्टल): मध्य प्रदेश राज्य सरकार ने अपने नागरिकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल लांच किया है. इस पोर्टल की मदद से मध्य प्रदेश वासी स्थाई निवास प्रमाण पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र एवं कई प्रकार के अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. दोस्तों इस लेख में हम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं एवं साथ ही e-District Portal Madhya Pradesh @mpedistrict.gov.in पर रजिस्ट्रेशन एवं लॉगिन सम्बन्धी भी जानकारी साझा करने जा रहें हैं. यदि आप पोर्टल से सम्बंधित उचित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं, तो आपसे अनुरोध है की लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें.

Show Contents

MP E District Portal -mpedistrict.gov.in

e District MP पोर्टल पर गृह विभाग, वित्त विभाग, राजस्व विभाग, परिवहन विभाग, समाज कल्याण विभाग, खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, चिकित्सा विभाग एवं अन्य सरकारी विभागों की कुल 324 सेवाएं उपलब्ध हैं. मध्य प्रदेश के नागरिकों के लिए E District MP बहुत महत्वपूर्ण पोर्टल है.

राज्य का कोई भी नागरिक इस पोर्टल रजिस्ट्रेशन करके पोर्टल पर उपलब्ध ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. प्रिय मध्य प्रदेश वासियों मध्यप्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध सभी सेवाओं का लाभ लेने के लिए आपका पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन होना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के बाद आप E District Portal Madhya Pradesh पर उपलब्ध सभी सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन, एवं आवेदन की स्थिति चेक कर सकोगे।

MP E district portal

MP e District क्या है?

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट एक ऑनलाइन पोर्टल है जिसका निर्माण राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केंद्र (NIC), मध्य प्रदेश राज्य इकाई, इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय, भारत सरकार एवं राज्य लोक सेवा अभिकरण, मध्य प्रदेश शासन द्वारा किया गया.

MP e district online portal पर मध्य प्रदेश के सभी सरकारी विभागों की सेवाएं उपलब्ध है. राज्य के लोग इस पोर्टल के माध्यम से आय प्रमाण पत्र

, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Key Highlights of MP E District Portal

पोर्टल का नाम एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल
विभागलोक सेवा प्रबंधन विभाग, मध्यप्रदेश
किसके द्वारा लांच किया गया मध्यप्रदेश सरकार
उद्देश्य ऑनलाइन सेवाएं उपलब्ध कराना
लाभार्थी राज्य के नागरिक
आवेदन प्रक्रियाऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट यहाँ क्लिक करें

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल का उद्देश्य

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा E District Portal MP को लांच करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी विभागों की सेवाओं एवं विभिन्न प्रमाण-पत्रों के लिए आवेदन हेतु ऑनलाइन सुविधा प्रदान करना है. इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिक अधिवास प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, लाइसेंस और परमिट, सरकारी योजनाओं, पेंशन योजनाओं आदि के लिए घर बैठे ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एमपी की मदद से नागरिकों को अनावश्यक सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे जिससे उनके समय एवं धन दोनो की बचत होगी एवं सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

E District Portal Madhya Pradesh के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस पोर्टल को मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लांच किया गया है.
  • e District Portal Madhya Pradesh की मदद से राज्य के नागरिक विभिन्न प्रमाण-पत्रों, लाइसेंस, परमिट आदि के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • मुख्यमंत्री योजनाओं, केंद्र की योजनाओं, पेंशन योजनाओं एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.
  • इस पोर्टल की मदद से राज्य के नागरिकों सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे, वह घर बैठे पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं.
  • मध्य प्रदेश ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के जरिये राज्य सरकार द्वारा संचालित विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी ऑनलाइन मिल जायेगी.
  • इससे लोगों के समय एवं धन दोनों की बचत होगी।
  • सरकारी प्रणाली में पारदर्शिता आएगी.

मध्य प्रदेश ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध विभागों की सेवाएं

  • सामान्य प्रशासन विभाग
  • गृह विभाग
  • वित्त विभाग
  • राजस्व विभाग
  • परिवहन विभाग
  • वन विभाग
  • वाणिज्य एवं उद्योग
  • ऊर्जा विभाग
  • किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
  • श्रम विभाग
  • लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग
  • नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग
  • लोक निर्माण विभाग
  • विधि और विधायी कार्य विभाग
  • पंचायत और ग्रामीण विकास विभाग
  • योजना, आर्थिक और सांख्यिकी विभाग
  • आदिम जाति कल्याण विभाग
  • सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग
  • खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग
  • लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग
  • उच्च शिक्षा विभाग
  • तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग
  • महिला एवं बाल विकास विभाग
  • चिकित्सा शिक्षा विभाग
  • उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण विभाग
  • खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग
  • सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम विभाग
  • अन्य विभाग

Madhya Pradesh e District Portal पर उपलब्ध ऑनलाइन सेवाएं

जैसा की हमने आपको ऊपर बताया की एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर विभिन्न विभागों की कई सेवाएं उपलब्ध है, जिसका मध्यप्रदेश वासी लाभ उठा सकते है. ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल एमपी पर उपलब्ध सेवाएं निम्न प्रकार हैं:-

समाधान एक दिन सेवाएं

  • स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र मध्यप्रदेश
  • एमपी आय प्रमाण पत्र
  • ट्रेड लाइसेंस
  • तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि
  • जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि
  • चालू खसरा की प्रतिलिपि
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपि
  • चालू खसरा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • खसरा की प्रतिलिपि(खाते के समस्त)-WEBGIS
  • अभिलेखागार प्रतिलिपि -WEBGIS
  • राजस्व प्रकरण में आदेश की प्रतिलिपि-WebGIS
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन
  • मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
  • सुरक्षा योजना स्वीकृत
  • मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना( सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन) की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि जारी करना
  • वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि जारी करना
  • डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड
  • स्वामित्व का हस्तांतरण के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना
  • मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन का नवीनीकरण
  • वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर की प्रतिलिपि
  • वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर. की प्रतिलिपि(अजाक्स थाना)
  • मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति
  • अजाक्स थाने से मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति
  • सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस/निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना
  • नि:शक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना
  • छ: वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना

प्रमाण पत्र

  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र
  • अन्य पिछडे़ वर्ग जाति प्रमाण पत्र
  • विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ जाति के लिए जाति प्रमाण-पत्र
  • हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी करना
  • विवाह का पंजीयन
  • शोध क्षमता प्रमाण पत्र (5 से 25 लाख रु. तक)
  • शोध क्षमता प्रमाण पत्र (25 लाख रु. से ऊपर)
  • जन्म का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • मृत्यु का अप्राप्यता प्रमाण पत्र
  • जन्म के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • मृत्यु के 1 वर्ष के पश्चात पंजीयन के लिए अनुमति
  • हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी अन्य पिछडे़ वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी करना
  • हस्तलिखित (मैन्युअल) जारी विमुक्त, घुमक्कड़ एवं अर्द्ध घुमक्कड़ के लिये जाति प्रमाण पत्र का डिजिटल हस्ताक्षरित प्रमाण पत्र जारी करना
  • जाति प्रमाणपत्र में जन्म तिथि आधार और समग्र को लिंक करने हेतु
  • अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी प्रदान करने विषयक
  • अन्य पिछडे़ वर्ग के लिये जाति प्रमाण पत्र की डिजिटल कॉपी प्रदान करने विषयक
  • शोध क्षमता प्रमाण पत्र (5 लाख रु. तक)

लाइसेंस और परमिट

  • शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण(समय सीमा में)
  • शस्त्र लायसेंस का नवीनीकरण(समय सीमा के पश्चात)
  • शस्त्र लायसेंस की डुप्लीकेट प्रतिलिपि
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स
  • बीज विक्रय लायसेन्स
  • रासायनिक उर्वरक विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • एसिड का नवीन स्टॉकिस्ट लाइसेंस
  • एसिड विक्रय हेतु परमिट
  • नवीन विक्रेता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • विक्रेता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • नवीन सुधारक अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • सुधारक अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • औषधि विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति
  • औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • विधुत कनेक्शन लेने हेतु सड़क के राईट ऑफ वे में खुदाई/रोड़ कटिंग की अनुमति
  • टेलीफ़ोन कनेक्शन लेने हेतु सड़क के राईट ऑफ वे में खुदाई/रोड़ कटिंग की अनुमतिना
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनाइज़र लाइसेंस का नवीनीकरण ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में भवन निर्माण हेतु अनुज्ञा-पत्र ।
  • नवीन निर्माता अनुज्ञप्ति के लिए आवेदन
  • निर्माता अनुज्ञप्ति के नवीनीकरण के लिये आवेदन
  • दुकान संस्‍थान की स्थापना पंजीयन में संशोधन के साथ नवीनीकरण
  • अ) प्रदेश में संचालित निजी उपचारग्रह सम्बन्धी स्थापनाओ का पंजीकरण एवं अनुज्ञापन
  • ब) प्रदेश में संचालित रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओ का पंजीकरण एवं अनुज्ञापन
  • अ)- प्रदेश में संचालित निजी उपचारग्रह सम्बन्धी स्थापनाओ के रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन का नवीनीकरण
  • ब) – प्रदेश में संचालित रूजोपचार सम्बन्धी स्थापनाओ के रजिस्ट्रीकरण एवं अनुज्ञापन का नवीनीकरण
  • ट्रेड लाइसेंसनागरिक सेवाएं, आवेदन करे
  • समाधान एक दिन सेवाएं
  • संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को जारी अनुज्ञप्ति में संशोधन।नागरिक सेवाएं, आवेदन करे
  • कारखाना अधिनियम 1948 की धारा की धारा 6,7 सहपठित नियम 6 के अंतर्गत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों की नवीन अनुज्ञप्ति जारी किया जाना
  • कारखाना अधिनियम 1948 की धारा की धारा 6,7 सहपठित नियम 7 के अंतर्गत गैर खतरनाक श्रेणी के कारखानों की नवीन अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण/संशोधन किया जाना
  • अन्तर्राज्जीय प्रवासी कर्मकार (नियोजन का विनियमन एवं सेवा शर्तें) अधिनियम 1979 के अंतर्गत जारी पंजीयन एवं लायसेंस का प्रदाय करना।
  • मोटर परिवहन कर्मकार अधिनियम 1961 के अंतर्गत पंजीयन एवं लायसेंस का प्रदाय करना।
  • दुकान संस्‍थान की स्थापना पंजीयन में संशोधन
  • उर्वरक मिश्रण विनिर्माण लायसेंस का नवीनीकरण करना
  • रासायनिक कीटनाशक विक्रय लायसेन्स जारी करना
  • रासायनिक कीटनाशक विनिर्माण लायसेंस जारी करना
  • दुकान संस्थान की स्थापना का पंजीयन
  • संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को अनुज्ञप्ति प्रदाय करना।
  • संविदा श्रम (विनियमन एवं समाप्ति) अधिनियम, 1970 के अंतर्गत ठेकेदार को जारी अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण।
  • फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुज्ञप्ति प्रदान करना
  • फल-सब्जी व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • फल-सब्जी पक्का आढ़तिया/ कमीशन एजेंट (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • फल-सब्जी पक्का आढ़तिया/ कमीशन एजेंट (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • फल-सब्जी प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • उर्वरक मिश्रण विनिर्माण लायसेंस जारी करनानागरिक सेवाएं, आवेदन करे
  • बीज विक्रय लायसेन्स का नवीनीकरण
  • व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • फल-सब्जी प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • व्यापारी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • प्रसंस्करणकर्ता/ विनिर्माता (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण

राजस्व

  • प्राकृतिक प्रकोप से शारीरिक अंगहानि अथवा मृत होने पर आर्थिक सहायता
  • भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका का प्रथम बार प्रदाय
  • नजूल अनापत्ति प्रमाण पत्र
  • भू अधिकार एवं ऋण पुस्तिका की द्वितीय प्रतिलिपि
  • तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि
  • तहसील स्तरीय रिकॉर्ड रूम से भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों आदि की सत्य प्रतिलिपि
  • राजस्व प्रकरण में आदेश की प्रतिलिपि-WebGIS
  • RCMS – धारणअधिकार
  • चालू खसरा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपियों का प्रदाय-WEBGIS
  • खसरा की प्रतिलिपि(खाते के समस्त)-WEBGIS
  • अविवादित नामान्तरण करना (RCMS)
  • अभिलेखागार प्रतिलिपि -WEBGIS
  • भूमि का बटवारा
  • कोटबार नियुक्ति
  • वृक्ष काटने की अनुमति
  • गैर खाते की भूमि पर वृक्ष लगाने की अनुमति
  • वन्दोबस्ती सम्बन्धी मामले
  • वन्दोबस्ती अभिलेखा में सुधार
  • अभिलेख दुरुस्ती
  • रास्ता विवाद
  • भूमि वंटन
  • नजूल भूमि स्थायी पट्टे पर देना
  • आदिवासी की भूमि विक्रय की अनुमति
  • धारा 165 के उलन्घन में भूमि हस्तांतरण को रद्द करना
  • जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से पारित आदेश/अंतरिम आदेश आदि की सत्यप्रतिलिपि
  • जिला स्तरीय रिकॉर्ड रूम से भू-अभिलेखों/राजस्व प्रकरणों/नक्शों आदि की सत्य प्रतिलिपि
  • चालू खसरा की प्रतिलिपि
  • बी-1 खतौनी की प्रतिलिपि
  • चालू नक्शा की प्रतिलिपि
  • भूमि का सीमांकन
  • आपदा प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 30 हज़ार रुपये तक
  • आपदाओं प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 30 हज़ार से 50 हज़ार रुपये तक
  • आपदाओं प्रभावितों को आर्थिक सहायता – 50 हज़ार रुपये से 2 लाख तक के प्रकरण
  • बंटवारा पश्च्यात नक्शों में बटांकन/तरमीम तथा अक्स नक्शा का प्रदाय
  • अविवादित बंटवारा करना (धारा 178)
  • अविवादित बंटवारा करना (धारा 178-1)

समाज कल्याण और पेंशन

  • निर्माण कार्य के दौरान दुर्घटना की स्थिति में स्थायी अपंगता होने पर सहायता
  • विवाह सहायता योजना
  • मृत्यु की दशा में अनुग्रह सहायता योजना
  • निर्माण श्रमिकों का पंजीयन
  • सुरक्षा योजना स्वीकृत
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन
  • सामाजिक सुरक्षा परित्यक्ता पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय विधवा पेंशन
  • राष्ट्रीय परिवार सहायता योजना
  • इंदिरा गांधी राष्ट्रीय निःशक्त पेंशन
  • मुख्यमंत्री कन्या अभिभावक पेंशन योजना
  • मुख्यमंत्री कल्याणी पेंशन योजना( सामाजिक सुरक्षा विधवा पेंशन) की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय
  • सामाजिक सुरक्षा वृद्धावस्था पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय

परिवहन

  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
  • लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस की प्रतिलिपि जारी करना
  • वाहन फिटनेस प्रमाण-पत्र की प्रतिलिपि जारी करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
  • डुप्लीकेट ड्राइविंग लाइसेंस जारी करना
  • ड्राइविंग लाइसेंस नवीनीकरण
  • डुप्लीकेट वाहन पंजीयन कार्ड
  • स्वामित्व का हस्तांतरण के लिए अनापत्ति प्रमाण-पत्र जारी करना

उपयोगिता सेवाएं और बिल भुगतान

  • चालान का भुगतान
  • शहरी क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन (राशि जमा करने के उपरांत)
  • निम्न दाब उपभोक्ताओं के मीटर खराब की शिकायत एवं सुधार
  • विद्युत भार वृद्धि हेतु मॉंगपत्र जारी करना
  • विद्युत भार वृद्धि हेतु जारी मॉंगपत्र अनुसार राशि जमा किए जाने के उपरांत भार वृद्धि करना
  • पानी की जाँच – ग्रामीण क्षेत्र
  • प्रीमियम भुगतान – जीवन बीमा निगम
  • मीटर / सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग हेतु मांग पत्र जारी करना
  • मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के उपरांत मीटर/सर्विस लाइन अथवा मीटर की परिसर में ही शिफ्टिंग
  • विवादित बिजली बिल की शिकायत का निराकरण (बिजली चोरी के प्रकरणों को छोड़कर)
  • बकाया राशि का भुगतान उपरांत विच्छेदित कनेक्शन को पुनः संयोजित करना
  • विभागीय हैंडपंप के जमीन के ऊपरी भाग की साधारण खराबी का सुधार
  • विभागीय हैंडपंप के जमीन के निचले भाग की गंभीर खराबी का सुधार
  • बिजली बिल भुगतान
  • निम्‍नदाब के वर्तमान में अव्‍यवस्थित कनेक्‍शनों की श्रेणी ( केटेगरी) में परिवर्तन।
  • उच्‍चदाब के स्‍थायी नवीन कनेक्‍शन का स्‍वीकृत पत्र (सेंग्‍शन लेटर) प्रदान करना।
  • उच्‍चदाब के वर्तमान में अव्‍यवस्थित कनेक्‍शन के भार में करने की स्‍वीकृति पत्र (सेंग्‍शन लेटर) प्रदान करना।
  • निम्‍नदाब के वर्तमान में अव्‍यवस्थित कनेक्‍शनों के विवरण में बदलाव की स्‍वीकृति।
  • उच्‍चदाब के वर्तमान में अव्‍यवस्थित कनेक्‍शनों के विवरण में बदलाव की स्‍वीकृति।
  • मांग पत्र अनुसार राशि जमा करने के बाद निम्न दाब नवीन विद्युत कनेक्शन प्रदान करना
  • स्थायी विद्युत विच्छेदन
  • ग्रामीण क्षेत्र में निम्न दाब के घरेलू/गैर घरेलू व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (कृषि एवं संबंधी उपयोग) हेतु मॉंगपत्र
  • निम्न दाब के व्यक्तिगत नवीन विद्युत कनेक्शन (औद्योगिक हेतु) के लिए मॉंगपत्र
  • 10 कि.वा. तक अस्थायी विद्युत कनेक्शन हेतु मांग पत्र

शिक्षा

  • मार्कशीट वेरिफिकेश
  • मदरसा पंजीयन
  • सोसाइटी पंजीयन
  • मदरसा मान्यता का नवीनीकरण (मदरसा बोर्ड)
  • समिति का नवीनीकरण(मदरसा बोर्ड)
  • डुप्लीकेट मार्कशीट
  • (तत्काल सेवा) अतिरिक्त योग्यता का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • (तत्काल सेवा) उपनाम संशोधन का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • तत्काल पंजीयन का नवीनीकरण (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • जी.एन.एम्. की मार्कशीट की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • (तत्काल सेवा) बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए कोर्स पश्चात नवीन पंजीयन
  • (तत्काल सेवा) योग्य डी.एम. डी.एच एवं डोरा के लिए नया पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • (तत्काल सेवा) पंजीकृत दंत चिकित्सकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • (तत्काल सेवा) डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • (तत्काल सेवा) परिषद् से गुड स्टेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • जी.एन.एम्. कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • बी.एस.सी. (न) कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • ए.एन.एम् जी.एन.एम् के लिए माइग्रेशन लेटर (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • जी.एन.एम्. से पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. के लिए माइग्रेशन लेटर (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • ए.एन.एम् की मार्कशीट की डुप्लीकेट प्रति (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • बी.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • पो. बेसिक बी.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • एम्.एस.सी. (न) कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • प्रोमोटी ट्रे एल.एच.व्ही. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • पो.बेसिक बी.एस.सी. डिप्लोमा (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • ए.एन.एम्. कोर्स पंजीयन का नवीनीकरण (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • अन्य राज्य में पंजीकृत चिकित्सा व्यवसायी का म.प्र. में रेसीप्रोकल पंजीयन(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • प्रोविजनल पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • स्थायी एवं रेसीप्रोकल पंजीयन की डुप्लीकेट प्रति(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • अन्य राज्य में पंजीयन कराने हेतु अन्नापत्ति प्रमाण पत्र NOC(मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • ए.एन.एम्. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • जी.एन.एम्. कोर्स पश्चात पंजीयन (मध्यप्रदेश नर्सेज रजिस्ट्रेशन काउंसिल)
  • मार्कशीट में त्रुटि का सुधार (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • उपाधि प्रमाण-पत्र (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • गुड स्टैंडिंग सर्टिफिकेट(पेरामेडिकल काउंसिल)
  • डुप्लीकेट पंजीयन(पेरामेडिकल काउंसिल)
  • एम्.बी.बी.एस.मेडिकल कोर्स उपरांत प्रोविजनल पंजीयन (मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • एम्.बी.बी.एस.मेडिकल कोर्स उपरांत स्थायी पंजीयन (मध्यप्रदेश मेडिकल काउंसिल)
  • पेरामेडिकल प्रैक्टिशनर का पंजीयन (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • तत्काल पंजीयन (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • पंजीयन का नवीनीकरण (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • अन्य प्रदेश में कार्य के लिए NOC (No Objection Certificate) (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट के लिए आवेदन (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • डुप्लीकेट मार्कशीट (पेरामेडिकल काउंसिल)
  • योग्य डी.एम. डी.एच एवं डोरा के लिए नया पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • अतिरिक्त योग्यता का पंजीकरण करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • पंजीकृत दंत चिकित्सकों का अनापत्ति प्रमाण पत्र जारी करना (मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • परिषद् से गुड स्टेंडिंग प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • डुप्लिकेट पंजीकरण प्रमाण पत्र जारी करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • उपनाम संषोधन का पंजीकरण करना(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • स्थानांतरण प्रमाण पत्र(RGTU)
  • चरित्र प्रमाण पत्र(RGTU)
  • दस्तावेज़ों का सत्यापन(RGTU)
  • संस्थान स्तर पर ब्रांच (शाखा) में बदलाव के लिए छात्रो के आवेदन पर निर्णय (RGTU)
  • बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए कोर्स पश्चात नवीन पंजीयन(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • बी.डी.एस. दन्त चिकित्सीय स्नातकों के लिए पंजीयन का नवीनीकरण(मध्यप्रदेश स्टेट डेंटल काउंसिल)
  • अंकसूची एवं अन्य प्रमाण पत्रो में नाम सुधार (RGTU)
  • स्नातकोत्तर परीक्षाओ हेतु प्रस्तुत करने के उपरात परीक्षको की नियुक्ति (RGTU)
  • अन्य प्रदेशो के विश्वविद्यालय से स्थानाांतरण पर दिया जाना समतुल्यता प्रमाण पत्र (RGTU)
  • डॉक्टर ऑफ फिलॉसफी की उपाधि हेतु (मौखिक परीक्षा उपरांत) अधिसूचना जारी किया जाना(RGTU)
  • उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्याांकन (RGTU)
  • कॉशन मनी की वापसी(RGTU)
  • आई.टी.आई. ऑनलाइन काउंसलिंग
  • उपाधि प्रमाण पत्र (RGTU)
  • डुप्लीकेट उपाधि प्रमाण पत्र /अंकसूची(RGTU)
  • अस्थायी उपाधि प्रमाण पत्र (RGTU)
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र(RGTU)
  • ट्रांसक्रिप्ट (RGTU)
  • अंकसूची में संशोधन
  • माइग्रेशन सर्टिफिकेट – देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
  • प्रोविजनल सर्टिफिकेट- देवी अहिल्या विश्वविद्यालय
  • माइग्रेशन प्रमाण पत्र प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
  • प्रोविजनल उपाधि प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय
  • डुप्लीकेट अंकसूची प्रदान करना – बरकतुल्लाह विश्वविद्यालय

कृषि और संबद्ध

  • फल पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति जारी करना
  • फल पौध रोपणी की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • बीज अधिनियम 1983 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति जारी करना
  • बीज अधिनियम 1983 के अंतर्गत अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना

राज्य विशिष्ट सेवाओं

  • प्रोफाइल पंजीकरण (जनजातीय कार्य विभाग)
  • जनजाति के विद्यार्थियों के लिए आवास सहायता (जनजातीय कार्य विभाग)
  • मध्य प्रदेश वन मित्र दावा पंजीकरण(जनजातीय कार्य विभाग)
  • लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति (द्वितीय कन्या)
  • लाडली लक्ष्मी योजना स्वीकृति (प्रथम कन्या)

ग्रामीण विकास

  • गरीबी रेखा सूची की अभिप्रमाणित छायाप्रति (ग्रामीण क्षेत्र)
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन हेतु मांग पत्र (ग्रामीण क्षेत्र)
  • नल जल योजना के तहत नवीन नल कनेक्शन (ग्रामीण क्षेत्र)
  • ग्रामीण स्व-सहायता समूहों की ग्रेडिंग
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कॉलोनाइज़र का रजिस्ट्रीकरण ।
  • ग्रामीण क्षेत्रों में कालोनी विकास के लिये अनुज्ञा ।

स्वास्थ्य

  • विकलांगता प्रमाण-पत्र (चिकित्सीय)
  • राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत टीकाकरण
  • आयु का चिकित्सीय सत्यापन
  • मुख्यमंत्री बाल हृदय उपचार योजना
  • स्वास्थ्य प्रमाण पत्र (मेडिकल फिटनेस सर्टिफिकेट)
  • ग्रीन कार्ड

नगर पालिका सेवा सहित शहरी विकास

  • नवीन नल कनेक्शन
  • गरीबी रेखा के नीचे के परिवारों की सूची में नाम जोड़ना (नगरीय क्षेत्र)
  • पानी की जांच – नगरीय क्षेत्र
  • हैंडपंप एवं ट्यूबवेल सुधार (नगरीय क्षेत्र)

शिकायत

  • म.प्र. अनु. जा./ज.जा. आकस्मिकता योजना नियम 1995 के अंतर्गत राहत प्राप्त न होने संबंधी आवेदन
  • आंगनबाड़ी में पोषण आहार प्राप्त नहीं होने पर पात्रतानुसार दिलवाया जाना

चुनाव

  • मतदाता सूची की सत्य प्रतिलिपि

कोर्ट और न्यायपालिका

  • अधिवक्ताओं का नवीकरण (5 वर्ष से कम)
  • अधिवक्ताओं का नवीकरण (5 वर्ष से अधिक)

रोज़गार

  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन
  • रोजगार कार्यालय में पंजीयन का नवीनीकरण

अन्य श्रेणी

  • पोस्टमार्टम (पी.एम.) रिपोर्ट की प्रतिलिपि
  • वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर की प्रतिलिपि
  • समाधान एक दिन सेवाएं
  • वरिष्ठ स्तर से एफ. आई. आर. की प्रतिलिपि(अजाक्स थाना)
  • पोस्टमार्टम रिपोर्ट की प्रतिलिपि(अजाक्स थाना)
  • मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति
  • अजाक्स थाने से मर्ग इंटिमेशन की छायाप्रति
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त खेरची औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना।
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त थोक औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना।
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त खेरची एवं थोक औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना।
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली,1945 के नियम,59 का उपनियम(1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा पूर्व से प्रदत्त सीमित औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना।
  • रेड बस टिकट बुकिंग
  • विलायक,रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति जारी करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति जारी करना
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • विलायक, रेफिनेट एवं स्लाप के व्यापारी को अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • नाप्था व्यापारी को नाप्था के विक्रय हेतु अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण करना
  • औषधि एवं प्रसाधन सामग्री नियमावली, 1945 के निमय 59 का उपनियम (1) के अंतर्गत संबंधित जिले के अनुज्ञापन प्राधिकारी द्वारा औषधि विक्रय अनुज्ञप्ति जारी करना
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का मूल मुद्रांकन
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • स्टोरेज टैंक का मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • केरोसिन के थोक विक्रेता एवं अर्द्ध थोक विक्रेता की अनुज्ञप्ति जारी करना
  • स्टोरेज टैंक का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • नाप-तौल उपकरणों का पुन: सत्यापन (नाप-तौल उपकरण जो उसके स्थान से हटाये नहीं जा सकते या हटाये नहीं जाना चाहिए)
  • पेट्रोल, डीजल डिस्पेंसर पंप के मूल मुद्रांकन के संबंध में
  • पेट्रोल डीजल विक्रय एवं भण्डारण हेतु नवीन अनुज्ञप्ति नवीनीकरण
  • पैकबंद वस्तुओं के निर्माता/आयातकर्ता/पैककर्ता का पंजीयन के लिए आवेदन
  • नाप-तौल उपकरणों का मूल मुद्रांकन (ऐसे नाप-तौल उपकरण जो नाप-तौल कार्यालय या शिविर में लाये जाते हैं)
  • पेट्रोल , डीजल डिस्पेंसर पंप के पुनः सत्यापन के संबंध में
  • फ्लो(प्रवाह) मीटर के पुनः सत्यापन के संबंध मेंनागरिक सेवाएं, आवेदन करे
  • ऑटो रिक्शा/टैक्सी मीटर का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • सी.एन.जी. / एल. पी. जी. डिस्पेंसर / पंप का पुनः सत्यापन के संबंध में
  • तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • कारखाना अधिनियम 1948 की धारा 6,7 सहपठित नियम 3-ए के अंतर्गत कारखानों के साईट प्लान एवं विस्तृत नक्शों की अनुज्ञा जारी किया जाना
  • भवन एवं अन्य सनिर्माण कर्मकार अधिनियम 1996 के अंतर्गत पंजीयन का प्रदाय।
  • संविदा श्रम (विनियम एवं समाप्ति) अधिनियम 1970 के अंतर्गत प्रमुख नियोजक को पंजीयन प्रदान किया जाना
  • ठेकेदारों का पंजीयन
  • इलेक्ट्रिकल क्लास एडिशन हेतु आवेदन
  • मध्यप्रदेश सोसायटी रजिस्ट्रीकरण अधिनियम 1973 के प्रावधानों के अनुसार समिति, युवामंडल, महिला मंडल आदि स्वयंसेवी संस्थाओं के पंजीयन संबंधी सेवा (धारा 7)
  • भारतीय भागीदारी अधिनियम, 1932 के अधीन भागीदारी फर्म के पंजीयन संबंधी सेवा (धारा 59)
  • सौर एवं पवन ऊर्जा के विद्युत उत्‍पादकों को ग्रिड से संयोजन प्रदान करने की सैधांतिक स्‍वीकृति प्रदान करना।
  • हम्माल (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • तुलावटी (मंडी क्रत्यकारी) को अनुमति प्रदान करना
  • हम्माल (मंडी क्रत्यकारी) की अनुज्ञप्ति का नवीनीकरण
  • वन्य प्राणियों से फसल हानि का भुगतान
  • मलिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान(डिपो में काष्ठ प्राप्त होने की दशा में)
  • मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान(पृथक लाट के विकल्प की दशा में )
  • वन्य प्राणियों से जनहानि हेतु राहत
  • वन्य प्राणियों से जनघायल हेतु राहत
  • वन्य प्राणियों से पशु-हानि हेतु राहत

नि:शक्त कल्याण

  • मुख्यमंत्री नि:शक्त शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त विवाह प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त व्यक्तियों के लिए सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना
  • नि:शक्त छात्र/छात्राओं के लिए उच्च शिक्षा में दी जाने वाली फीस/निर्वाह भत्ता एवं परिवहन भत्ता योजना
  • नि:शक्त विद्यार्थियों हेतु छात्रगृह योजना
  • छ: वर्ष से अधिक आयु के बहुविकलांग और मानसिक रूप से अविकसित नि:शक्तजन के लिए सहायता अनुदान योजना
  • सामाजिक सुरक्षा निःशक्त पेंशन की प्रथम बार स्वीकृति एवं प्रदाय

मुख्यमंत्री योजनाऐं

  • मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना
  • मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा संचालित अन्य महत्वपूर्ण पोर्टल

MP E District Portal पर रजिस्ट्रेशन कैसे करें ?

MP e district registration: इच्छुक उम्मीदवार जो एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करना चाहते हैं, वह निचे दी प्रक्रिया को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

mp e district portal citizen registration
  • वेबसाइट खुलने के होम पेज पर सबसे ऊपर आपको “नागरिक पंजीयन” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “रजिस्ट्रेशन फॉर्म” खुल जाएगा.
mp e district portal citizen registration form
  • अब फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी जैसे: नाम, मोबाइल नंबर, पासवर्ड, ईमेल एवं कैप्चा कोड दर्ज करें.
  • उसके बाद फोटो अपलोड करें एवं “अपना मोबाइल नंबर व ईमेल वेरीफाई के लिए यहाँ क्लिक करें” के बटन पर क्लिक करें.
  • उसके बाद आपके मोबाइल फ़ोन एवं ईमेल आईडी पर OTP आएगा.
  • दोनों OTP दर्ज करके “Verify” के बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन हो जाएगा.
  • सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आप पोर्टल पर लॉगिन कर सकते हैं.

MP E District Portal @mpedistrict.gov.in पर लॉगिन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको लोक सेवा गारंटी पोर्टल मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के होम पेज पर टॉप पर “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा.
mp e district portal login
  • इस पेज में आपको यूजर नेम, पासवर्ड, कैप्चा कोड दर्ज करके “Login” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप पोर्टल पर लॉगिन हो जाओगे.
  • पोर्टल पर लॉगिन होने के बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध सेवाओं के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

Process to apply for MP income, caste, domicile certificate online

mp e district पोर्टल के माध्यम Aay praman patra MP, Jaati praman patra MP, nivasi praman patra MP एवं अन्य प्रमाण-पत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हो. आवेदन की प्रक्रिया निम्नप्रकार है:-

MP Income certificate (आय प्रमाण पत्र) online apply

  • सर्वप्रथम आपको MP e District की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा.
  • लॉगिन होने के बाद आपको होम पेज पर आपको “Income Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको Online ऑप्शन के सामने “Apply” बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद एमपी आय प्रमाण पत्र आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म में पूछी गयी समस्त जानकारी सही-सही दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करें.

MP domicile certificate online apply

  • सर्वप्रथम आपको e District MP की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको MP e district पोर्टल पर login होना होगा.
  • लॉगिन होने के बाद आपको “domicile certificate” पर क्लिक करना होगा.
  • उसके बाद आपको Online ऑप्शन के सामने “Apply” बटन पर क्लिक करना है.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद MP domicile certificate application form खुल जाएगा.
  • इस फॉर्म में आपको सभी जानकारी सही सही दर्ज करनी होगी.
  • उसके बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे.
  • अंत में “सबमिट” बटन पर क्लिक करके फॉर्म सबमिट करें.
  • इस प्रकार आप ऑनलाइन निवास प्रमाण प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे.

MP Caste certificate (जाति प्रमाण पत्र) online apply

  • सर्व्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने बाद पोर्टल पर लॉगिन हो जाएँ.
  • लॉगिन होने के बाद होम पेज पर आपको “Caste Certificate” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
  • इस पेज में आपको आपको Online ऑप्शन के सामने “Apply” बटन पर क्लिक करना है.
  • क्लिक करने के बाद एमपी जाति प्रमाण पत्र ऑनलाइन आवेदन फॉर्म खुल जाएगा.
  • फॉर्म को सावधनीपूर्वक सही-सही भरें एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
  • उसके बाद कैप्चा कोड दर्ज करके “सबमिट” बटन पर क्लिक करें.
  • इस प्रकार MP Jati Praman Patra हेतु आप ऑनलाइन आवेदन कर सकोगे.

नोट: यदि प्रार्थी स्वयं आय/जाति/निवास या अन्य प्रमाण पत्रों हेतु MP e district के माध्यम से स्वयं ऑनलाइन आवेदन करने में असक्षम है तो वह एमपी ऑनलाइन कियोस्क, लोक सेवा केंद्र, कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) पर जाकर आवेदन कर सकते है. इसके लिए आपको सरकार द्वारा निर्धारित शुल्क का वहन करना होगा.

आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP E District Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
mp e district portal application status
  • इस पेज में आपको पंजीकरण क्रमांक, मोबाइल नंबर, डिजिटल हस्ताक्षरित सर्टिफिकेट जांचे तीनों में से किसी एक का चयन करें.
  • उसके बाद सम्बंधित विवरण दर्ज करें और कैप्चा कोड डालकर “खोजें” के बटन पर क्लिक करें.
  • अब आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

RCMS आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP E District Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के होम पेज पर आपको “RCMS आवेदन की स्थिति” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
mp e district portal RCMS application Status
  • इस पेज में आपको आवेदन क्र./LSK ID/रजिस्ट्री नंबर दर्ज करके “Submit” के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • उसके RCMS आवेदन की स्थिति आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

सामाजिक न्याय (पेंशन) आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया

  • सबसे पहले एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सामाजिक न्याय (पेंशन) आवेदन की स्थिति जानें” का ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक करें.
  • विकल्प पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
mp e district social security pension status
  • इस पेज में आपको रजिस्ट्रेशन नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “Search” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद सामाजिक न्याय पेंशन आवेदन की स्थिति आपके सामने खुलकर आ जायेगी.

सर्टिफिकेट डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति जाने” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • अब आपको इस पेज में रजिस्ट्रेशन नंबर एवं केप्चा कोड दर्ज करके “खोजें” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस बाद आपको दस्तावेज / प्रमाण पत्र विवरण सेक्शन में जाना होगा।
  • अब आपको प्रमाण पत्र / आदेश के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब आपका सर्टिफिकेट आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा।
  • यहाँ से आप इस सर्टिफिकेट को डाउनलोड और प्रिंट कर सकते हैं।

एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट मोबाइल एप डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम MP E District Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज आपको “मोबाइल एप” के ऑप्शन में से मोबाइल एप एंड्राइड, मोबाइल एप आई.ओ.एस. में से किसी एक लिंक पर क्लिक करना होगा.
mp mobile app
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद एमपी ऑनलाइन मोबाइल एप खुल जाएगा.
  • अब आपको “इनस्टॉल” के बटन पर क्लिक करके एप इनस्टॉल करना है.

नज़दीकी सेवा प्रदाय केंद्र (CSC) सर्च करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “नज़दीकी सेवा प्रदाय केंद्र” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
mp e district portal nearest csc centre
  • इस पेज में आपको जिला एवं केंद्र का चयन करना होगा.
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.
mp e district csc centre details
  • इस प्रकार नज़दीकी सेवा प्रदाय केंद्र की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

सांख्यिकी से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP E District की आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सांख्यिकी” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको निम्नलिखित विकल्प दिखाई देंगे:-
    • सांख्यिकी एक नज़र
    • डेली डैशबोर्ड
    • सी.एम. जन सेवा डेली डैशबोर्ड
    • एलएसके वीजीएफ डैशबोर्ड
    • एलएसके प्रोक चार्ज
    • ई कोर्ट सर्विसेज डैशबोर्ड
    • सीएम जनसेवा डैशबोर्ड
    • स्पीड पोस्ट डैशबोर्ड
  • अब आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
  • उसके बाद सम्बंधित जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

सेवाओं से सम्बंधित जानकारी प्राप्त करने के प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट mpedistrict.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “सेवाओं की जानकारी” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
  • इस पेज में आपको “कुल उपलब्ध सेवाओं” के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • अब एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं से सम्बंधित जानकारी आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।
  • अब आप जिस सेवा के लिए आवेदन करना चाहते हैं, यहाँ से आप कर सकते हैं।

सुझाव और प्रतिक्रिया दर्ज करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको MP E District की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद पेज को स्क्रॉल करने से आपको “सुझाव और प्रतिक्रिया” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
mp e district complaint
  • इस पेज में आपको नाम, ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर एवं मेसेज दर्ज करके “Submit” बटन पर क्लिक करना है।
  • इस प्रकार आप सुझाव और प्रक्रिया दर्ज कर सकते हो।

आवेदन पत्र डाउनलोड करने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको मेनू बार के विकल्प पर क्लिक करना है।
download application form
  • इसके बाद आपको “डाउनलोड” मेनू में “आवेदन पत्र” का आप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
download form
  • इस पेज में आपको विभाग एवं सेवा का चयन करना होगा।
  • उसके बाद आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर फॉर्म खुलकर आ जाएगा।
  • यहाँ से आप आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हो।

रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर मेनू बार के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद आपको “डाउनलोड” सेक्शन के अंतर्गत “रिपोर्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • आप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
report
  • इस पेज में आपको रिपोर्ट्स की एक सूची दिखाई देगी।
  • आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद रिपोर्ट्स की जानकारी आपके सामने खुल जायेगी।

व्हाट्सएप स्टेटस रिपोर्ट देखने की प्रक्रिया

  • सर्वप्रथम आपको एमपी ई डिस्ट्रिक्ट की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको मेनू बार के विकल्प पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको “सेवाओं के परिपत्र” सेक्शन के अंतर्गत “व्हाट्सएप स्टेटस रिपोर्ट” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
whatsapp status report
  • इस पेज में आपको दिनांक का चयन करके “Get Data” बटन पर क्लिक करें।
  • बटन पर क्लिक करने के बाद सम्बंधित जानकारी आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जायेगी।

Important Links

लोक सेवा गारंटी सेवाएंयहाँ क्लिक करें
समस्त एल.एस.के. सेवाएं (एमपी ई डिस्ट्रिक्ट)यहाँ क्लिक करें
नागरिक सेवाएं आवेदन करेंयहाँ क्लिक करें
समाधान एक दिन सेवाएंयहाँ क्लिक करें
एमपी ऑनलाइन सेवाएंयहाँ क्लिक करें
आर.सी.एम.एस. सेवाएंयहाँ क्लिक करें
समग्र सेवाएंयहाँ क्लिक करें
रोजगार सेवाएंयहाँ क्लिक करें
श्रम सेवाएंयहाँ क्लिक करें
आदिवासी सेवाएंयहाँ क्लिक करें
ई-डिस्ट्रिक्ट एमपी ऑनलाइन सेवाएंयहाँ क्लिक करें
अन्य पोर्टल सेवाएंयहाँ क्लिक करें
ऊर्जा विभाग से सम्बंधित सेवाएंयहाँ क्लिक करें

Contact Information

लोक सेवा प्रबंधन विभाग, मंत्रालय ई-मेल- [email protected]

क्र.नामपद नाममोबाइल नंबरई-मेल
1श्री मनीष रस्तोगी, IASप्रमुख सचिव
2श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया, IFSउप सचिव
3श्रीमती मंदा राठौरअवर सचिवlokseva001[at]gmail[dot]com
4श्री आर.के. माहोरस्टाफ ऑफिसर

राज्य लोक सेवा अभिकरण, ई-मेल – [email protected]

क्र.नामपद नाममोबाइल नंबरई-मेल
1श्री मनीष रस्तोगी, IASमहानिदेशक
2श्री नंदकुमारम, IASकार्यपालन संचालकedsaps[at]mp[dot]gov[dot]in
3श्री रिपुदमन सिंह भदौरिया, IFSसंचालक (प्रशासन)
4श्री हेमंत भांगरेउप-संचालक (वित्त)hemant[dot]bhangre[at]gmail[dot]com
5श्री पंकज मिश्राप्रबंधक (समन्वय)law[dot]mcu[at]gmail[dot]com
6श्री अंकित श्रीवास्तवप्रबंधकankitmanit10[at]gmail[dot]com
7श्री अंकित भाटीवित्त सहायकankitbhatisaps[at]gmail[dot]com
8श्री सौरभ पुनीवालाकार्यालय सहायकsourabhpuniwala[at]gmail[dot]com

सॉफ्टवेयर डेवलेपमेण्ट टीम

क्र.नामपद नाममोबाइल नंबरई-मेल
1श्री अमित कुमार जैनटेक्निकल डायरेक्टर(एन.आई.सी.)jain[dot]amit[at]nic[dot]in
2श्री प्रभात कुमार गुप्तासिस्टम एनालिस्ट (एन.आई.सी.)prabhat[dot]gupta[at]nic[dot]in
3श्री अचल अंकुलनेरकरसीनियर प्रोग्रामर (राज्य लोक सेवा अभिकरण)achal[dot]ankulnerkar[at]gmail[dot]com
4श्री गजेन्द्र कुमार सावलेसीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरgajendrasavle[at]gmail[dot]com
5श्री अमीन सिद्दीकीसीनियर डाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटरameen[dot]me10[at]gmail[dot]com
6श्री राहुल शर्मासीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरrahul[dot]s[at]tekplay[dot]com
7श्री अरुण जोशीसीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरarun[dot]j[at]tekplay[dot]com
8श्री अभय कुमार पटवासीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरabhaykumar[dot]p[at]tekplay[dot]com
9श्री मोहम्मद मुज़म्मिलसीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरmuzammil[at]tekplay[dot]com
10श्री हेमंत सोनीUI डेवलपरhemant[dot]soni[at]tekplay[dot]com
11श्री योगेश कुमार शर्मासीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरyogeshkumar[dot]s[at]tekplay[dot]com
12श्री गौरव शर्मासॉफ्टवेयर इंजीनियरgourav[dot]sharma[at]tekplay[dot]com
13श्री दीपक रैकवारUI डेवलपरdeepak[dot]raikwar[at]tekplay[dot]com
14श्री सिद्धार्थ सिंह नेगीसीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियरsiddharth[dot]n[at]tekplay[dot]com
15श्री प्रभाकर तिवारीiOS डेवलपरprabhakar[dot]tiwari[at]tekplay[dot]com
16श्री जी.चिन्ना वेंगमुनिडाटाबेस ऐडमिनिस्ट्रेटरchinnavengamuni[dot]g[at]tekplay[dot]com

MP E District Portal : FAQs

MP e District पोर्टल क्या है?

यह एक ऑनलाइन पोर्टल है, इस पोर्टल के माध्यम से राज्य के नागरिक आय, जाति, निवास, विवाह, जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

क्या प्रमाण पत्रों के आवेदन के लिए e district MP portal पर registration करना अनिवार्य है?

जी हाँ, एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल पर उपलब्ध किसी भी सेवा का लाभ उठाने के लिए आपका MP edistrict portal registration करना अनिवार्य है.

क्या mp e district mobile app उपलब्ध है?

जी हाँ, आप गूगल प्ले स्टोर और ऑफिसियल वेबसाइट से mp e district mobile app डाउनलोड कर सकते है.

आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के लिए आवेदन कैसे करें?

आप Lokseva kendra, MP online Kiosk, एवं CSC के माध्यम से प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन कर सकते है, e district mp पोर्टल के माध्यम से आप स्वयं भी आवेदन कर सकते हैं.

MP e District पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

e District MP पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट mpedistrict.gov.in है.

एमपी ई डिस्ट्रिक्ट पोर्टल के माध्यम से स्वयं आवेदन करने पर कोई शुल्क लगता है?

जी नहीं, यदि आप स्वयं e district पोर्टल के माध्यम से आवेदन कर रहें है, तो आपको किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं देना होगा.

Lokseva kendra, MP online Kiosk, एवं CSC के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए कितना शुल्क देना होगा.

एमपी लोक सेवा केंद्र, एमपी ऑनलाइन, सीएससी के माध्यम से आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र बनवाने के लिए आपको 30/- रूपए शुल्क देना होगा.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Conclusion

इस लेख के माध्यम से हमने आपको MP E District Portal के अंतर्गत प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं मध्य प्रदेश आय, जाति, निवास प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी साझा की है. फिर भी यदि आपको एमपी ई-डिस्ट्रिक्ट पोर्टल से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई जानकारी चाहिए, तो आप कमेंट करके हमसे पूछ सकते हैं. ऐसी ही अन्य लाभार्थीपरक जानकारी हेतु OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: