Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mukhyamantri Solar Pump Yojana MP: CM सोलर पंप मध्य प्रदेश 2022 ऑनलाइन आवेदन

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्यप्रदेश | CM Solar Pump MP Scheme Registration 2022 | Solar Pump Yojana Madhya Pradesh in Hindi | मध्य प्रदेश सोलर पंप योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

हमारी वेबसाइट Online Gyan Point के माध्यम से हम इस लेख में मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के बारे में बताने जा रहे है. मध्यप्रदेश के लोग इस योजना से जुडी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए इस लेख पर अंत तक बने रहे. वितरित किये गए सोलर पम्पों पर केंद्र सरकार और मध्यप्रदेश राज्य सरकार अधिकतम 90 प्रतिशत तक की आर्थिक मदद स्वयं करेंगे.

Mukhyamantri Solar Pump Yojana

Mukhyamantri Solar Pump Yojana 2022

मध्यप्रदेश के वह किसान, जिनके पास बिजली कनेक्शन न होने के कारण उन्हें खेतों की सिंचाई करने में समस्या होती है. उन किसानों के लिए बेहद अच्छी खबर है. दरअसल मध्य प्रदेश सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के तहत किसानों को सोलर पंप वितरित किये जाएंगे.

यदि आप मध्यप्रदेश के निवासी है और आपके पास कृषि योग्य सिंचित भूमि है तो आप ऑनलाइन आवेदन कर इस योजना का लाभ ले सकते हो. योजना के आवेदन शुरू हो चुके है. यदि आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन करना चाहते है, तो इस लेख में हम आपको ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया, पात्रता, आवश्यक दस्तावेज, योजना से जुड़े नियम व दिशा निर्देश आदि जानकारी से अवगत कराएंगे.

PM Kisan Yojana Portel

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना को कैबिनेट बैठक में मंजूरी

मध्य प्रदेश सरकार ने 29 जून 2021 को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए थे जिसमें मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश के अंतर्गत सिंचाई के लिए सोलर पंप की स्थापना को स्वीकृति दी गई है। जिन क्षेत्रों में बिजली की समस्या है वहां पर सोलर पंप लगाये जायेंगे। सोलर पम्प स्कीम के तहत मध्य प्रदेश के गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा द्वारा इस जानकारी की पुष्ठी की गयी है. अब सरकार के इस मत्वपूर्ण कदम से किसानो को लाभ मिलेगा लेकिन इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करना जरुरी है। Madhya Pradesh Solar Pump Yojana के अंतर्गत भारत शासन एवं मध्यप्रदेश शासन द्वारा 90 प्रतिशत तक अनुदान प्रदान किया जाएगा।

CM Solar Pump MP Scheme Details

MP Solar Pump Yojana के अंतर्गत डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को हटाकर उनकी जगह सोलर पंप लगाएं जायेगें, जिससे किसानों का पैसा बचे और प्रदुषण भी कम होगा. इस योजना के अंतर्गत सबसे पहले सोलर पंप उन किसानों को दिए जाएंगे, जिनकी खेत की दूरी बिजली लाइन से 300 मीटर से अधिक है. इसके आलावा जिन इलाकों में नदी या बाँध हो और पानी पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध हो ऐसे किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी.

Mukhyamantri Solar Pump Yojana in Hindi

योजनामुख्यमंत्री सोलर पंप योजना मध्य प्रदेश
किसके द्वारा शुरू की गयीमध्य प्रदेश सरकार द्वारा
लाभार्थी श्रेणीराज्य के सभी किसान
पंजीकरण प्रक्रिया माध्यमऑनलाइन स्वयं भरें या e मित्र केंद्र में आवेदन फॉर्म भरवाये
ऑफिसियल वेबसाइट का नामhttps://cmsolarpump.mp.gov.in/#

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का उद्देश्य

आज भी मध्यप्रदेश में ऐसे किसान हैं जिनके पास बिजली कनेक्शन न होने के कारण, खेतों की सिंचाई का कार्य डीजल पम्पों द्वारा की जाती है. ऐसे में किसानों का काफी पैसा खर्च हो जाता है. Madhya Pradesh Solar Pump Yojana 2022 के तहत राज्य के करीब 18 हजार किसानों को सोलर पंप मुहैया कराये जाएंगे. इस योजना के तहत होने वाले ख़र्चों का 90 फ़ीसदी सरकार द्वारा वहन किया जाएगा और 10 प्रतिशत किसानों द्वारा.

MP Bhulekh Khasra Khatuni Naksha Online

मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का उद्देश्य

मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना के लिए जरुरी जानकारी

सोलर पम्प स्थापना हेतु ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं, जिसमें भारत शासन व मध्यप्रदेश शासन द्वारा अनुदान दिया जा रहा है। इस योजनांतर्गत कृषक को सोलर पम्प का लाभ इस शर्त पर दिया जाएगा कि कृषक की कृषि भूमि के उस खसरे/बटांकित खसरे पर भविष्य में विद्युत पम्प लगाये जाने पर उसको विद्युत प्रदाय पर कोई अनुदान देय नहीं होगा।

कृषक द्वारा स्वप्रमाणीकरण भी दिया जाएगा कि वर्तमान में कृषक के उस खसरे/बटांकित खसरे की भूमि पर विद्युत पम्प संचालित/ संयोजित नहीं है। यदि सम्बन्धित कृषक उक्त विद्युत पम्प का कनेक्शन विच्छेद करवा लेता है अथवा उस पर प्राप्त अनुदान छोड़ देता है, तब उसे सोलर पम्प स्थापना पर अनुदान दिया जा सकता है।

अनुदान पर सोलर पंप देने की प्रमुख शर्ते-

  • सोलर पंप स्थापित करने के लिए आवेदक की स्वयं की भूमि होनी चाहिए.
  • सोलर पंप का उपयोग केवल कृषि और सिंचाई सम्बंधित कार्यों में होगा, इसका विक्रय या हस्तांतरण नहीं होगा.
  • सोलर पंप की स्थापना हेतु स्वीकृति प्राप्त करने के लिए प्रार्थी का मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड द्वारा निर्धार्रित पात्रता मापदंड का पूरा होना जरुरी है.
  • प्रार्थी को आवेदन-पत्र के साथ निर्धारित राशि रूपए 5000/- “मध्य प्रदेश ऊर्जा विकास निगम लिमिटेड, भोपाल’’ के पक्ष में ऑनलाइन माध्यम से करना होगा।
  • राशि प्राप्त होने के पश्चात लगभग 120 दिनों के भीतर सोलर पंप स्थापना का कार्य पूर्ण कर दिया जाएगा.

सोलर पंप की कीमत और आर्थिक सहायता राशि:

क्र.सोलर पंपिंग सिस्टम के प्रकारहितग्राही किसान अंश ( रु.)डिस्चार्ज ( लीटर प्रतिदिन )
1.1 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल19,000 /-30 मी. के लिए 45600 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.
2.2  एच.पी.डी.सी. सरफेस23,000 /-10 मी. के लिए 198000 शट आँफ डायनेमिक हेड 12 मी.
3.2 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल25,000 /-30 मी. के लिए 68400 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी.
4.3 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल36,000 /-30 मी. के लिए 114000 शट आँफ डायनेमिक हेड 45 मी. 50 मी. के लिए 69000 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी. 70 मी. के लिए 45000 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी.
5.5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल72,000 /-50 मी. के लिए 110400 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी. 70 मी. के लिए 72000 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी. 100 मी. के लिए 50400 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.
6.7.5 एच.पी.डी.सी. सबमर्सिबल1,35,000 /-50 मी. के लिए 155250 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी. 70 मी. के लिए 101250शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी. 100 मी. के लिए 70875 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.
7.7.5 एच.पी.ए.सी. सबमर्सिबल1,35,000 /-50 मी. के लिए 141750 शट आँफ डायनेमिक हेड 70 मी. 70 मी. के लिए 94500 शट आँफ डायनेमिक हेड 100 मी. 100 मी. के लिए 60750 शट आँफ डायनेमिक हेड 150 मी.

MP CM Solar Pump Scheme Benefits

  • इस योजना से किसानों के ऊपर वित्तीय बोझ कम होगा.
  • सोलर पंप योजना से बिजली की काफी बचत होगी.
  • सोलर पंप योजना से बिजली उत्पादन में सहायता मिलेगी.
  • डीजल के इस्तेमाल से होने वाले खर्चे और प्रदुषण पर रोक लगेगी.

आवश्यक दस्तावेज एवं पात्रता

  • आवेदक मध्य प्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए.
  • राशन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • भूमि की कागजात
  • निवास प्रमाण पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • पासपोर्ट साइज फोटोज

एमपी मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

दोस्तों आप मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया नीचे दी रहे है-

MP Solar Pump Yojna
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020
CM Solar Pump Scheme 2020

Contact Information

मुख्यालय संपर्क पता और हेल्पलाइन नंबर-
मुख्य अभियंता
मध्यप्रदेश उर्जा विकास निगम लिमिटेड
उर्जा भवन ,लिंक रोड नं. – 2
शिवाजी नगर ,भोपाल (मध्यप्रदेश)
0755-2575670 , 2553595

जिला कार्यालय संपर्क:-

नामपदजिलामोबाइल
राम सिंह ठाकुरजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीविदिशा7987510344
संदीप सरनजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीभोपाल9893292928
अशोक गुप्ताजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीइंदौर / धार9407136260
एसके चौहानजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीशहडोल / अनूपपुर / उमरिया9826226541
पीके शांडिल्यजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीरायसेन9425365774
बीके व्यासजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीहोशंगाबाद / हरदा9406534414
पीके तिवारीजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीजबलपुर / कटनी / मंडला9425165435
एसएस गौतमजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीरीवा / सतना / सीधी / सिंगरौली9425158955
आरके पराशरजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीझाबुआ / अलीराजपुर9827239152
आलोक व्यासजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीउज्जैन / देवास9584784884
संजय थोरातजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीग्वालियर / गुना9300607671
एसएल बजाजजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीमंदसौर / रतलाम / नीमच9827222217
एबी गुप्ताजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीनरसिंहपुर9425648843
सुनील गहूखेड़करजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीछिंदवाड़ा / सिवनी9425871982
बीके शर्माजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीअशोकनगर9425196019
BPS भदौरियाजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीमुरैना / श्योपुर9425116205
शिवकुमार बादलजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीभिंड9826408464
टीके श्रीवास्तवजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीदतिया / टीकमगढ़ / निवारी9826999049
दीपक बुलानीजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीशाजापुर / आगर9229924836
राजेंद्र गोयलजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीखंडवा / खरगाँव / बड़वानी / बुरहानपुर9827502858
एसके फारुकीजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीसीहोर9893845962
इकबाल अहमदजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीबेतुल9977064697
पीके कनौजेजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीबालाघाट / डिंडोरी9424704394
पीके जैनजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीसागर / दमोह / पन्ना / छतरपुर9827299722
उदय फडनिशजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीराजगढ़9827341398
घनश्याम शर्माजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीशिवपुरी9685683123
सत्येंद्र साहूजिला अक्षय ऊर्जा अधिकारीपन्ना / छतरपुर9826580945

Important Links

CM Solar Pump MP Scheme Portalआधिकारिक वेबसाइट
मुख्यमंत्री सोलर पंप योजना पंजीकरणविस्तृत आवेदन प्रक्रिया

Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

Leave a Comment

%d bloggers like this: