Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना 2023: ऑनलाइन आवेदन, एप्लीकेशन फॉर्म

बिजली पर निर्भरता को कम करने एवं सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने, एवं किसानों को खेतों की सिंचाई हेतु पर्याप्त मात्रा में बिजली मिल सके इस हेतु महाराष्ट्र सरकार द्वारा मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना की शुरुआत की गयी है. इस योजना के अंतर्गत किसानों को बहुत ही कम लागत पर सोलर पंप प्रदान किये जाएंगे. Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023 के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार ने 100000 सोलर पंप वितरित करने का लक्ष्य रखा है.

जिन्हे तीन चरणों में वितरित किया जाएगा. पहले चरण में 25000 दुसरे चरण में 50000 एवं तीसरे चरण में 25000 सोलर पंप वितरित किये जाएंगे. इस योजना के अंतर्गत पुराने डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले पम्पों को हटाकर सोलर ऊर्जा से चलने वाले पम्पों में परिवर्तित किया जाएगा. जिससे पर्यावरण प्रदूषण भी कम होगा. सौर कृषि पंप योजना के तहत नया सोलर पंप लगवाने के लिए सरकार द्वारा सब्सिडी भी प्रदान की जायेगी.

Mukhyamantri Saur Krishi Pump Yojana 2023

राज्य के इच्छुक लाभार्थी जो मुख्यमंत्री सौर पंप योजना में आवेदन करना चाहते हैं वह ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है. योजना से जुडी और अन्य जानकारी हेतु लेख को अंत तक जरूर पढ़े. इस लेख में हमने आवेदन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य, पात्रता, दस्तावेज आदि जानकारी साझा की है, इसलिए सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़े.

Saur Krishi Pump Yojana Maharashtra

स्माम किसान योजना ऑनलाइन फॉर्म PDF

Saur Krishi Pump Scheme 2023 Highlights

योजना का नाम सौर कृषि पंप योजना
किसके द्वारा शुरू की गयी महाराष्ट्र सरकार
उद्देश्य किसानों को सोलर पंप उपलब्ध कराना
लाभार्थी राज्य के किसान
हेल्पलाइन नंबर1800-102-3435   1800-233-3435
आवेदन करने का तरीका ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in/solar/index.html#

मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023 का उद्देश्य

  • कृषि पंप के लिए दिन के समय बिजली की उपलब्धता।
  • सिंचाई क्षेत्र को बिजली सब्सिडी के बोझ से मुक्त करना।
  • वाणिज्यिक और औद्योगिक बिजली उपभोक्ताओं पर क्रॉस सब्सिडी के बोझ को कम करना।
  • प्रदूषण कम करने के लिए डीजल पंपों का प्रतिस्थापन।

Maharashtra Solar Pump Yojana 2023 के लाभ एवं विशेषताएं

  • इस योजना की शुरुआत महाराष्ट्र सरकार द्वारा की गयी है.
  • इस योजना के अंतर्गत कृषि करने वाले किसानों को सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएं जाएंगे.
  • 5 एकड़ से कम खेत वाले सभी किसानों को 3 एचपी एवं बड़े खेतों को 5 एवं 7.5 एचपी के पंप मिलेंगे.
  • सौर कृषि पंप योजना के अंतर्गत महाराष्ट्र सरकार द्वारा पहले चरण में 25000, दुसरे चरण में 50000 एवं तीसरे चरण में 25000 सोलर पंप वितरित किये जाएंगे.
  • जिन किसानों के पास पहले से बिजली कनेक्शन है वह इस योजना का लाभ नहीं ले सकते.
  • Maharashtra Solar Pump Yojana 2023 के अंतर्गत किसानों को पर्याप्त मात्रा में बिजली मिलेगी जिससे खेतों की सिचाई करने में किसानों को किसी भी प्रकार की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा.
  • इस योजना के अंतर्गत डीजल एवं पेट्रोल से चलने वाले बदलकर सोलर पंप में कन्वर्ट किया जाएगा जिससे पर्यावरण प्रदुषण भी कम होगा.

सौर कृषी पंप योजना लाभार्थी का योगदान

श्रेणियाँलाभार्थी योगदान3 HP के लिए लाभार्थी योगदान5 HP के लिए लाभार्थी योगदान7.5 HP के लिए लाभार्थी योगदान
सभी श्रेणियों के लिए (Open)10%16560/- रु.24710/- रु.33455/- रु.
अनुसूचित जाति5%8280/- रु.12355/- रु.16728/- रु.
अनुसूचित जनजाति5%8280/- रु.12355/- रु.16728/- रु.

अटल सौर कृषि पंप योजना 2023 की पात्रता

इस योजना का लाभ प्राप्त करने के लिए उम्मीदवार को निम्नलिखित पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा.

3 और 5 एचपी सौर पंप के लिए

  • किसानों के पास पारंपरिक बिजली कनेक्शन नहीं होना चाहिए।
  • 5 एकड़ तक की कृषि भूमि वाले किसान 3 एचपी पंप के लिए पात्र हैं और 5 एकड़ से ऊपर की कृषि भूमि 5 एचपी और 7.5 एचपी पंप के लिए पात्र है।
  • जो किसान पहले किसी योजना के माध्यम से विद्युतीकृत नहीं हैं।
  • दूरस्थ और जनजातीय क्षेत्र के किसानों को प्राथमिकता दी जायेगी.
  • वन विभाग से एनओसी के कारण अभी तक विद्युतीकृत नहीं होने वाले गांवों के किसान इस योजना के पात्र हैं.
  • “DHADAK SINCHAN YOJANA” के लाभार्थी किसान
  • एजी पंप के लिए नए बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करने वाले आवेदकों की लंबित सूची।

7.5 एचपी पंप के लिए लाभार्थी चयन मानदंड

  • जल स्रोत अच्छी तरह से (विहिर) या ट्यूब-वेल (कुपलिका) ही होना चाहिए।
  • जीएसडीए द्वारा परिभाषित अति-शोषित, शोषित और आंशिक रूप से शोषित गांवों के तहत आने वाले कुओं और नलकूपों पर सौर पंप नहीं दिया जाएगा
  • 60% से कम विकास / निकासी के चरण वाले सुरक्षित वाटरशेड में गाँवों के अंतर्गत आने वाले लाभार्थियों को सोलर पंप दिया जाएगा।
  • रॉक एरिया के तहत आने वाले बोरवेल पर सोलर पंप नहीं दिया जाएगा।
  • जल स्रोत की गहराई 60 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए।

महाराष्ट्र राशन कार्ड के लिए आवेदन कैसे करें?

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना 2023 में आवेदन करने हेतु आवश्यक दस्तावेज

इस योजना में आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेज प्रस्तुत करने होंगे:-

  • आवेदक का आधार कार्ड
  • पहचान पत्र
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • खेत के कागज़ात
  • बैंक अकाउंट पासबुक
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • मोबाइल नंबर

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023 में आवेदन कैसे करे ?

इच्छुक उम्मीदवार जो Maharashtra Saur Krishi Pump Yojana 2023 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को ध्यानपूर्वक फॉलो करें:-

maharashtra saur krishi pump yojana
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको “Beneficiary Service” मेनू में “Apply” के अंतर्गत New Consumer (3/5 HP) एवं New Consumer (7.5 HP) का ऑप्शन दिखाई देगा. अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक पर क्लिक करें.
  • 5 एकड़ से कम कृषि भूमि वाले किसान New Consumer (3/5 HP) पर एवं 5 एकड़ से अधिक कृषि भूमि वाले किसान New Consumer (7.5 HP) पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना का एप्लीकेशन फॉर्म खुल जाएगा.
maharashtra saur krishi pump yojana
  • इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे Paid Pending AG Connection Consumer Details, Details of Applicant and Location, Nearest MSEDCL Consumer Number(where pump is to be installed), Details of Applicant Residential Address & Location, आदि भरनी होगी ।
  • इसके बाद आपको अपने सभी दस्तावेज़ों को अपलोड करना होगा ।
  • पूरा फॉर्म भरने के बाद आपको सबमिट एप्लीकेशन के बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इस प्रकार आप आसानी से महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं.

महाराष्ट्र मुख्यमंत्री सौर कृषी पंप योजना 2023 आवेदन की स्थिति की जांच कैसे करे ?

जिन उम्मीदवारों ने इस योजना में आवेदन किया है एवं वह जानना चाहते हैं की उनका आवेदन पत्र स्वीकृत हुआ है या अस्वीकृत तो इसकी प्रक्रिया बहुत आसान है निचे दिए गए तरीके को फॉलो करके आवेदन की स्थिति का पता लगाएं:-

  • सर्वप्रथम आपको Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd. (MSEDCL) की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाएँ.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद “Beneficiary Services” के ऑप्शन के तहत आपको “Track Application Status” का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा.
maharashtra saur krishi pump yojana application status
  • इस पेज में आपको “Beneficiary ID” डालकर “Search” के बटन पर क्लिक करना है.
  • इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर होगी.

Mukhymantri Saur Krishi Pump Yojana Helpline Number

यदि आपको सौर कृषि पंप योजना से सम्बंधित किसी भी प्रकार की कोई अन्य जानकारी चाहिए तो आप निचे दिए गए टोल फ्री नंबर पर बात करके अधिक जानकारी हांसिल कर सकते हो.

Toll-Free Number – 1800-102-3435 or 1800-233-3435

Maharashtra Maha Career Portal 2022-23

Maharashtra Bal Sangopan Yojana

Mahatma Jyotiba Phule Jan Arogya Yojana

FAQs (मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना से सम्बंधित कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)

मुख्यमंत्री सौर कृषि पंप योजना क्या है?

किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए पर्याप्त मात्र में बिजली मिल सके इसलिए महाराष्ट्र सरकार द्वारा किसानों को खेतों की सिंचाई के लिए सोलर पंप उपलब्ध कराएगी। इसके साथ-साथ पुराने डीजल एवं बिजली से संचालित पंप को सोलर पम्पों में बदला जायेगा।

सोलर पंप लगवाने के लिए किसानों को कितने प्रतिशत राशि खर्च करनी होगी?

अनुसूचित जाति (SC) एवं अनुसूचित जनजाति (ST) के किसानों को सोलर पंप खरीदने के लिए स्वयं 5% का भुगतान करना होगा एवं अन्य श्रेणी के किसानों को सोलर पंप खरीद की 10% राशि का भुगतान करना होगा। शेष राशि का भुगतान राज्य सरकार द्वारा वहन किया जाएगा।

महाराष्ट्र सौर कृषि पंप योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इस योजना के अंतर्गत अनुदान पर सोलर पंप खरीदने के लिए ऑनलाइन आवेदन आप Maharashtra State Electricity Distribution Co. Ltd. की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हो। ऑनलाइन आवेदन की सम्पूर्ण प्रक्रिया का उल्लेख हमने इस लेख में साझा किया है।

योजना में आवेदन करने के लिए किन-किन दस्तावेजों की आवश्यकता होगी?

इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक का आधार कार्ड, पहचान पत्र, निवास प्रमाण-पत्र, खेत के कागज़ात, बैंक अकाउंट पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो एवं मोबाइल नंबर इत्यादि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।

सौर कृषि पंप योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?

सौर कृषि पंप योजना में आवेदन करने के लिए ऑफिसियल वेबसाइट https://www.mahadiscom.in है।

Maharashtra Saur Krishi Pump Yojana Helpline Number क्या है?

योजना से जुडी किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आवेदक हेल्पलाइन नंबर 1800-102-3435 or 1800-233-3435 पर कॉल करें।

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: