मध्य प्रदेश सरकार द्वारा राज्य में स्वरोजगार को बढ़ावा देने एवं बेरोजगारी की दर को कम करने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की है। इस योजना की शुरुआत 13 मार्च 2021 को की गयी, एवं इस स्कीम के अंतर्गत स्वरोजगार स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं, युवतियों एवं महिलाओं को बिना किसी गारंटी के बैंकों से लोन मुहैया करवाया जाएगा। इसके अलावा मध्य प्रदेश सरकार द्वारा लाभार्थियों को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी। इस लेख में हम Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022 की सम्पूर्ण जानकारी जैसे आवेदन प्रक्रिया, उद्देश्य, लाभ व विशेषताएं, पात्रता, दस्तावेज आदि की जानकारी साझा कर रहें हैं। इसलिए योजना से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को आखिर तक जरुर पढ़ें।
Show Contents
- MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
- Key Highlights Of MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य
- Madhya Pradesh Udyam Kranti Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
- युवाओं को कितना मिलेगा ऋण
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्टेटिस्टिक्स
- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए पात्रता मानदंड
- एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- Contact Information (संपर्क विवरण)
- FAQs (Frequently Asked Questions)
MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
इस योजना की घोषणा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नागरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में की गयी। मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यमी क्रांति योजना से स्वरोजगार की चाह रखने वाले युवा बिना किसी गारंटी के बैंकों से लोन से सकेंगे एवं स्वयं का उद्योग स्थापित कर सकेंगे। योजना के अंतर्गत लिए गए लोन पर ब्याज अनुदान राज्य सरकार प्रदान करेगी। योजना के अंतर्गत ऋण की राशि डायरेक्ट बेनिफिट ट्रान्सफर के जरिये लाभार्थी के बैंक खाते में जमा की जायेगी। Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022 से प्रदेश के युवा, युवतियां एवं महिलाएं आसानी से ऋण प्राप्त कर सकेंगे, इससे वह आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
Key Highlights Of MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022
योजना का नाम | मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना |
राज्य | मध्य प्रदेश |
सम्बंधित विभाग | रोजगार विभाग |
योजना कब शुरू की गयी | 13 मार्च 2021 |
उद्देश्य | प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देना |
लाभार्थी | राज्य के नागरिक |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
वर्ष | 2022 |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द लांच की जायेगी |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना का उद्देश्य
प्रदेश में स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना के अंतर्गत नागरिकों को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए राज्य सरकार द्वारा बिना किसी गारंटी के लोन मुहैया करवाया जाएगा। इसमें युवाओं के साथ युवतियों एवं महिलाओं को बैंक से लोन लेने पर गारंटी के साथ ब्याज का अनुदान सरकार देगी। MP Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana के अंतर्गत इच्छुक लाभार्थी लोन से सकेंगे, जिससे वह स्वयं का कारोबार स्थापित कर सकेंगे, इससे प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी, तथा प्रदेश के नागरिक आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
Madhya Pradesh Udyam Kranti Yojana के लाभ तथा विशेषताएं
- उद्यम क्रांति योजना को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 13 मार्च 2021 को नगरोदय मिशन के उद्घाटन समारोह में आरम्भ किया गया।
- इस स्कीम के अंतर्गत राज्य सरकार युवाओं, युवतियों, एवं महिलाओं को स्वयं का उद्योग स्थापित करने के लिए बैंकों से लोन मुहैया करवाएगी।
- इस योजना के अंतर्गत ऋण प्राप्त करने के लिए लाभुक को किसी भी प्रकार की कोई गारंटी देने की आवश्यकता नहीं होगी।
- इसी के साथ इस योजना के अंतर्गत लाभार्थी को ऋण पर ब्याज सब्सिडी भी प्रदान की जाएगी।
- Mukhyamantri Udyam Kranti Yojana 2022 से प्रदेश में बेरोजगारी की दर में गिरावट आएगी।
- प्रदेश के नागरिक इस योजना के माध्यम स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित होंगे।
- इस योजना से युवा आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे।
- मुख्यमंत्री युवा उद्यम क्रांति योजना के अंतर्गत लाभ की राशि लाभार्थी के बैंक खाते में DBT के माध्यम से जमा की जायेगी।
युवाओं को कितना मिलेगा ऋण
- मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना (Mukhymantri Udyam Kranti Yojana) के तहत स्वयं का उद्योग / व्यवसाय स्थापित करने के लिए 18 से 40 तक की आयु-वर्ग के युवाओं को एक लाख रूपए से लेकर 50 लाख रूपए तक का लोन मिल सकता है।
- उत्पाद निर्माण (Product Manufacturing) से जुड़ा बिज़नेस करने के लिए राज्य सरकार द्वारा युवाओं को एक लाख रूपए से लेकर पचास लाख रूपए तक का ऋण तीन प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी पर प्रदान करेगी।
- सेवा प्रदाता (Service Provider) से जुड़ा बिज़नेस शुरू करने के लिए एक लाख रूपए से लेकर 25 लाख रूपए तक का ऋण प्राप्त कर सकते हैं, इस पर सरकार 3 प्रतिशत ब्याज दर पर सब्सिडी प्रदान करेगी।
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति स्टेटिस्टिक्स
कुल आवेदन | 21 |
पंजीकृत आवेदन | 981 |
कुल विभाग | 3 |
कुल बैंक ब्रांच | 2932 |
कुल स्वीकृत | 0 |
मध्य प्रदेश राज्य की अन्य महत्वपूर्ण योजनायें
- मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना
- Mukhyamantri Solar Pump Yojana
- मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता योजना
- मध्यप्रदेश मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना
मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के लिए पात्रता मानदंड
- आवेदक मध्य प्रदेश राज्य का स्थाई निवासी होना चाहिए।
- इस स्कीम में युवाओं के साथ युवतियां एवं महिलाएं भी आवेदन कर सकती हैं।
- आवेदक की आयु 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
- आवेदनकर्ता किसी भी राष्ट्रीयकृत बैंक / वित्तीय संस्थान / सहाकरी बैंक का डिफ़ॉल्ट निर्माता / अशोदी (डिफाल्टर) नहीं होना चाहिए।
- आवेदक के ऊपर किसी भी बैंक का कोई भी ऋण बकाया न हो।
- आवेदक के पास आधार कार्ड से लिंक एक सक्रिय बचत बैंक खाता होना आवश्यक है।
एमपी मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना के महत्वपूर्ण दस्तावेज
- आधार कार्ड
- पहचान पत्र
- राशन कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- बैंक पासबुक की प्रति
- पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ
- मोबाइल नंबर
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन करें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको “Create New Profile” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद “आवेदक प्रोफाइल फॉर्म” खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको आवेदक का नाम, जन्म तिथि, लिंग, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “प्रोफाइल बनाएं” बटन पर क्लिक करें।
- अब आपके मोबाइल नंबर पर आपको ओटीपी प्राप्त होगा।
- आपको वह ओटीपी दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत एवं निवास के विवरण को दर्ज करना होगा।
- इसके बाद आपको अपनी Aadhaar eKYC कम्पलीट करनी होगी।
- Aadhaar eKYC कम्पलीट होने के बाद “लोन के लिए आवेदन करें” के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन से सम्बंधित कुछ दिशानिर्देश दिए हुए होंगे आपको दिशानिर्देशों को पढ़कर घोषणा के विकल्प पर टिक लगाकर “Save & Next” के बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद अगले पेज में आपको आवेदन का प्रकार एवं योजना का चयन करके “Save & Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद आपको वरीयता के अनुसार बैंक का IFSC Code दर्ज करके “Save & Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अपना व्यक्तिगत विवरण एवं निवास का विवरण दर्ज करके “Save & Next” बटन पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद अगले पेज में आपको आवश्यक दस्तावेजों को अपलोड करने होगा।
- आवेदन फॉर्म पूर्णरूप से भर जाने के बाद “Submit” बटन पर क्लिक करें।
- इस प्रकार आपका उद्यम क्रांति योजना में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।
नोट: फॉर्म में दर्ज मोबाइल नंबर का उपयोग भविष्य में लॉगिन के लिए किया जाएगा।
आवेदन की स्थिति चेक करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश उद्यम क्रांति योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “आवेदन की स्थिति देखें” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको मोबाइल नंबर एवं जन्मतिथि दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- लॉगिन होने के बाद आपको आवेदन की स्थिति के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद एप्लीकेशन रिफरेन्स नंबर दर्ज करके “सर्च” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आवेदन की स्थिति आपके सामने खुल जायेगी।
पोर्टल पर लॉगिन होने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना की आधिकारिक वेबसाइट samast.mponline.gov.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “लॉगिन” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद लॉगिन पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको अपना मोबाइल नंबर एवं जन्म दिनांक दर्ज करके “Continue” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इसके बाद आपको अगले पेज में पासवर्ड दर्ज करके “Login” बटन पर क्लिक करना होगा।
- इस प्रकार आप पोर्टल पर सफलतापूर्वक लॉगिन हो जाओगे।
Contact Information (संपर्क विवरण)
Technical Helpdesk – 0755-6720200
FAQs (Frequently Asked Questions)
इस योजना के अंतर्गत स्वरोजगार को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार द्वारा स्वयं का उद्यम स्थापित करने की चाह रखने वाले युवाओं, युवतियों एवं महिलाओं को ऋण मुहैया करवाया जायेगा।
इस योजना में युवक, युवतियां एवं महिलाएं जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष है, एवं जो मध्य प्रदेश के मूल निवासी है, वह आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना में आवेदन करने के लिए आवेदक को आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक की फोटो कॉपी, पासपोर्ट साइज फोटो, आदि दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
इस योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया की जानकारी हमने लेख में ऊपर साझा की है।
जी नहीं, लोन बिना किसी गारंटी के प्रदान किया जायेगा।
जी हाँ, इस स्कीम के अंतर्गत ब्याज पर सब्सिडी राज्य सरकार द्वारा प्रदान की जायेगी।
इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट https://samast.mponline.gov.in/ है।