Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: प्रदेश के हर परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 5 लाख तक निःशुल्क (कैशलेस) इलाज

Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana: प्रदेश के सभी लोगों को बेहतर चिकित्सा सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत (Ashok Gahlot) जी द्वारा 01 मई 2021 को “मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना” की शुरुआत की गयी। इस स्कीम के अंतर्गत प्रदेश के प्रत्येक परिवार को अस्पताल में भर्ती होने पर 05 लाख रूपए तक का निःशुल्क कैशलेस इलाज प्रदान किया जाता है। लाभार्थी योजना के अंतर्गत पंजीकृत किसी भी सरकारी एवं गैर सरकारी अस्पतालों में अपना निःशुल्क इलाज करवा सकते हैं। वर्तमान में चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के अंतर्गत 788 सरकारी और 590 निजी अस्पताल जुड़ चुके हैं। मुख्यमंत्री चिरजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से अब तक प्रदेश के तक़रीबन 10,491,032 परिवार पंजीकृत हो चुके हैं एवं 600,796 मरीज लाभान्वित हो चुके हैं।

Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana

मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत जी द्वारा आमजन को गंभीर बीमारियों से राहत प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना (Mukhymantri Chiranjeevi Swasthya Bima Yojana) में सामान्य एवं गंभीर बीमारियों के तहत कई पैकेज शामिल किये है। चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु आवेदन करने के लिए जन आधार नंबर या जन-आधार पंजीयन रसीद होना आवश्यक है, जन आधार कार्ड न होने पर सर्वप्रथम जन-आधार नामांकन कराना अनिवार्य है। ऐसे परिवार जो पहले से पूर्ववर्ती बीमा योजना का लाभ प्राप्त कर रहें हैं, उन्हें इस योजना में दोबारा पंजीकरण कराने की आवश्यकता नहीं है।

chiranjeevi swasthya bima yojana

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना का संक्षिप्त विवरण

योजना का नाम मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना
राज्यराजस्थान
किसके द्वारा शुरू की गयी मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा
कब शुरू की गयी 1 मई 2021
संबंधित विभाग चिकित्सा विभाग
उद्देश्य प्रदेश के लोगों को निःशुल्क बेहतर स्वास्थय सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थीराज्य के नागरिक
स्वास्थय लाभ 05 लाख रूपए तक का निःशुल्क इलाज
आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन
ऑफिसियल वेबसाइट https://chiranjeevi.rajasthan.gov.in/

मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में जुड़े 18 नये पैकेज

प्रदेश की जनता को राहत पंहुचाने के लिए मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में 18 नए पैकेज जोड़े गए हैं। नए पैकेज में हृदय रोग की बीमारी से जुड़ी एंजियोग्राफी की महंगी जांच का पैकेज भी अब योजना के अन्तर्गत सरकारी अस्पतालों में उपलब्ध होगा। किडनी ट्रांसप्लांट और कैंसर जैसी बीमारियों में काम वाली पैट स्कैन जैसी महंगी जैसी महंगी जांच और इलाज को शामिल किया गया है। हिमोडायलिसिस के काम आने वाल एरीथ्रोपोइटिन इंजेक्शन को भी योजना में जोड़ा गया है। घुटने और कूल्हे के प्रत्यारोपण के ऑपरेशन भी इस योजना में शामिल सरकारी एवं गैर-सरकारी अस्पतालों में फ्री हो सकेंगे। इसके अलावा और भी कई प्रकार के पैकेज चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के तहत जोड़े गए हैं।

योजना की ख़ास बातें

  • योजना से जुड़े सरकारी एवं निजी अस्पतालों में भर्ती होने पर कैशलेस उपचार।
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) व सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पत्र परिवारों, लघु व सीमान्त कृषक व संविदाकर्मियों का पूरा बीमा प्रीमियम राज्य सरकार देगी।
  • अन्य परिवार 850/- रूपए प्रतिवर्ष के मामूली प्रीमियम पर योजना से जुड़ सकते हैं।
chiranjeevi swasthya bima yojana

चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना के लाभार्थी

  • कृषक (लघु और सीमांत)
  • संविदाकर्मी (समस्त विभागों/ बोर्ड/ निगम/ सरकारी कम्पनी)
  • राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA)
  • सामाजिक आर्थिक जनगणना (SECC 2011) के पात्र परिवार
  • निराश्रित एवं असहाय परिवार – Covid-19 Ex-Gratia
  • नि:शुल्क श्रेणी के अलावा सभी परिवार रू 850/-प्रति परिवार प्रति वर्ष

ऐसे करें मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना में पंजीकरण

वह सभी उम्मीदवार जो चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना से जुड़कर स्वास्थय लाभ प्राप्त करना चाहते हैं, वह योजना में पंजीकरण के लिए निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थय बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट chiranjeevi.rajasthan.gov.in पर जाना होगा।
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Online Registration” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा “Redirct To SSO Portal” पर क्लिक क्लिक करना है।
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद SSO Portal खुल जाएगा।
  • अब आपको SSO ID बनाकर पोर्टल पर लॉगिन होना होगा।
  • लॉगिन होने के बाद आपको दो विकल्प दिखाई देंगे पहले Free और दूसरा Paid, आप अपनी निर्धारित योग्यता के अनुसार दोनों में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकते हैं।
  • Free श्रेणी के अंदर आपको राज्य के कृषि (लघु एवं सीमान्त) SMF पर, संविदाकर्मी अपनी श्रेणी Contractual पर तथा राज्य सरकार द्वारा कोविड-19 अनुग्रह राशि भुगतान प्राप्त करने वाले निराश्रित एवं असहाय परिवार Covid 19 ex Gratia पर क्लिक करें।
  • इसके बाद आप अपने जनआधार नम्बर अथवा जनआधार पंजीयन रसीद नम्बर दर्ज कर सर्च बटन पर क्लिक करें।
  • इसके बाद परिवार के सभी सदस्यों के नाम दिखाई देंगे।
  • अब आपको अपने नाम पर क्लिक करना होगा उसके बाद आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर ओटीपी प्राप्त होगा।
  • आपको वह ओटीपी निर्धारित जगह पर दर्ज करके “सबमिट” कर कर ई-सिग्नेचर करना होगा।
  • इसके बाद श्रेणी के अनुसार आपको अपना विवरण दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद आप पॉलिसी डॉक्यूमेंट प्रिंट कर पाएंगे।
  • Paid श्रेणी के परिवार आवेदन Submit करने पर सॉफ्टवेयर आपको ऑनलाइन पेमेंट माध्यम पर लेकर जायेगा जहां पर आपको निर्धारित प्रीमियम राशि 850 रूपये का भुगतान करना होगा।
  • भुगतान के पश्चात पाॅलिसी डाॅक्यूमेंट का प्रिंट लिया जा सकेगा।

राजस्थान जन आधार कार्ड के लिए ऐसे कराएं ऑनलाइन पंजीकरण

इसी प्रकार की सरकारी, गैर सरकारी एवं अन्य लाभार्थीपरक योजनाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के लिए हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in बुकमार्क अवश्य करें।

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: