Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021: राजस्थान सरकार ने “मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना” के प्रारूप को मंजूरी दे दी है. इस योजना के अंतर्गत कृषि उपभोक्ताओं को हर महीने 1000 रूपए एवं सालाना 12000 रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायेगी. इस योजना का लाभ मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को प्रदान किया जाएगा. दोस्तों, Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें है जैसे मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना क्या है? इसके लाभ, उद्देश्य, पात्रता, एवं आवश्यक दस्तावेज। इसलिए योजना से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख पर अंत तक बने रहें.
Show Contents
- Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021
- मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना की मुख्य बातें
- Key Highlights of Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021
- राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य
- Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना की पात्रता
- किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
- FAQs (Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana)
Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का लाभ मई 2021 से मिलना शुरू होगा। इसके तहत विद्युत वितरण निगमों द्वारा द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पात्र कृषि उपभोक्ताओं को बिल जारी किये जाएंगे. अनुपातिक आधार पर बिजली बिल का 60 प्रतिशत अधिकतम एक हजार रुपये प्रतिमाह देय होगा। इससे प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा। केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी एवं आयकरदाता कृषि उपभोक्ता सब्सिडी राशि के लिए पात्र नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना की मुख्य बातें
Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी का लाभ प्राप्त करने के लिए कृषि उपभोक्ताओं के पास एक सक्रिय बचत बैंक खाता (Saving Bank Account) होना चाहिए, एवं बैंक खाता आधार कार्ड (Aadhaar Card) से लिंक होना चाहिए. क्योंकि योजना के अंतर्गत दी जाने वाली सब्सिडी पात्र किसान के बैंक खाते में भेजी जायेगी. उपभोक्ता के विरूद्ध विद्युत वितरण निगमों का बकाया नहीं होने पर ही अनुदान राशि दी जाएगी। यदि कोई किसान बिजली का कम उपभोग करता है और उसका बिल एक हजार रुपये से कम है, तो वास्तविक बिल एवं अनुदान राशि की अंतर राशि उसके बैंक खाते में जमा करवाई जाएगी। इससे किसानों में बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा।
इसका लाभ समस्त सामान्य श्रेणी ग्रामीण मीटर्ड एवं फ्लैट रेट कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगा। इसमें राज्य सरकार द्वारा प्रतिवर्ष 1450 करोड़ रूपये का अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2021
अब घर बैठे चेक करें आपका बैंक अकाउंट आधार कार्ड से लिंक है या नहीं – ये हैं सबसे आसान तरीके
Key Highlights of Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana 2021
योजना का नाम | मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना |
किसके द्वारा लांच की गयी | राजस्थान सरकार |
उद्देश्य | किसानों को बिजली बिल पर सब्सिडी प्रदान करना |
अनुदान राशि | अधिकतम ₹1000 प्रतिमाह एवं ₹12000 प्रति वर्ष |
लाभार्थी | राज्य के किसान |
आवेदन का प्रकार | ऑनलाइन/ऑफलाइन |
ऑफिसियल वेबसाइट | जल्द लांच की जायेगी |
राजस्थान मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना का मुख्य उद्देश्य
इस योजना को लागू करने का मुख्य उद्देश्य कृषि उपभोक्ताओं (किसानों) को बिजली बिल में राहत प्रदान करना है. योजना के अंतर्गत मीटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को प्रतिमाह 1000 रूपए एवं अधिकतम 12 हजार रुपये प्रति वर्ष का अनुदान दिया जाएगा। मुख्यमंत्री किसान ऊर्जा योजना से किसानों को बिजली बचत में प्रोत्साहन मिलेगा.
किसान कल्याण राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता रही है। इसी भावना के साथ हमारी सरकार ने किसानों को समृद्ध और खुशहाल बनाने के लिए कई महत्त्वपूर्ण फैसले लिए हैं। इसी कड़ी में अब हम ‘मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना’ शुरू करने जा रहे हैं।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) July 17, 2021
Rajasthan Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana के लाभ एवं विशेषताएं
- इस योजना को राजस्थान सरकार द्वारा शुरू किया गया है.
- किसान मित्र ऊर्जा योजना 2021 के अंतर्गत मिटर्ड कृषि उपभोक्ताओं को बिजली के बिल में प्रतिमाह 1000 रूपए और अधिकतम 12000 रूपए प्रतिवर्ष अनुदान (Subsidy) दी जायेगी.
- इससे प्रतिवर्ष 1,450 करोड़ रुपये का वित्तीय भार आएगा।
- विद्युत वितरण निगमों द्वारा डी
- द्विमासिक बिलिंग व्यवस्था के आधार पात्र कृषि उपभोक्ताओं को बिल जारी किये जाएंगे.
- अनुपातिक आधार पर बिजली बिल का 60 प्रतिशत अधिकतम एक हजार रुपये प्रतिमाह देय होगा।
- Mukhymantri Kisan Mitra Yojana 2021 का लाभ मई 2021 से मिलना शुरू होगा.
- इस योजना से किसानों को बिजली बिल से राहत मिलेगी।
- किसानों को बिजली की बचत को प्रोत्साहन मिलेगा।
- इस योजना से किसानों की आर्थिक स्थिति में सुधार होगा.
Rajasthan Pension List 2021-22
मुख्यमंत्री किसान मित्र योजना की पात्रता
- आवेदक कृषि कार्य से जुड़ा होना चाहिए एवं राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए.
- इस योजना का लाभ सिर्फ मिटर्ड क्रृषि उपभोक्ताओं को देय होगा.
- ऐसे किसान भाई जो इनकम टैक्स भरते हैं, उन्हें इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- केंद्र एवं राज्य सरकार के कर्मचारी भी इस योजना के पात्र नहीं होंगे.
- उपभोक्ता के विरूद्ध विद्युत वितरण निगमों का बकाया नहीं होने पर ही अनुदान राशि दी जाएगी।
- आवेदक का बैंक खाता आधार से लिंक होना चाहिए.
किसान मित्र ऊर्जा योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण-पत्र
- आय प्रमाण-पत्र
- बैंक खाते की पासबुक
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन करने की प्रक्रिया
इच्छुक किसान भाई जो इस योजना में आवेदन करना चाहते है, उन्हें अभी थोड़ा इंतज़ार करना होगा. अभी सरकार द्वारा मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना में आवेदन सम्बन्धी कोई दिशानिर्देश जारी नहीं किये गए है. जैसे ही योजना के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. हम आपको इस लेख के माध्यम से सूचित कर देंगे.
FAQs (Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana)
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना क्या है?
यह योजना किसानों के लिए शुरू की गयी है. इस योजना के अंतर्गत ऐसे किसान जिनके पास बिजली कनेक्शन है उन्हें बिजली बिल पर सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
Mukhymantri Kisan Mitra Urja Yojana के अंतर्गत किसानों को कितने रूपए की सब्सिडी प्रदान की जायेगी ?
इस योजना के अंतर्गत किसानों को अधिकतम ₹1000 प्रतिमाह एवं ₹12000 प्रति वर्ष सब्सिडी प्रदान की जायेगी.
किसान मित्र ऊर्जा योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट क्या है?
इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट अभी लांच नहीं की गयी है.
यदि बिजली का बिल 900 रूपए आया तो कितने रूपए भरने होंगे?
यदि आपका बिजली का बिल 900 रूपए आता है तो आपको बिजली बिल का 60% यानि 540 रूपए माफ़ किये जाएंगे, आपको सिर्फ 360 रूपए भरने होंगे.
Mukhymantri Kisan Mirtra Urja Yojana का लाभ कौन कौन से किसानों को प्रदान किया जाएगा?
इस योजना का लाभ सिर्फ ऐसे किसानों को प्रदान किया जाएगा, जिनके पास बिजली का कोई बकाया बिल नहीं है.
मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना की घोषणा कब शुरू की गयी?
इस योजना की घोषणा 9 जून 2021 को मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत द्वारा की गयी
- राजस्थान विधवा/परित्यक्ता मुख्यमंत्री (बी.एड.) संबल योजना 2021
- राजस्थान कालीबाई भील मेधावी छात्रा स्कूटी योजना
- राजस्थान मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना 2021