Mukhymantri Nari Shakti Yojana Last Date: बिहार सरकार द्वारा यूपीएससी (UPSC) की प्रारंभिक परीक्षाओं में उत्तीर्ण महिला छात्राओं को यूपीएससी की मुख्य परीक्षाओं (Main Exam) की तैयारी करने में आर्थिक समस्याओं का सामना न करना पड़े, इसके लिए महिलाओं को मुख्य परीक्षा की तैयारी के 1 लाख रु. की छात्रवृत्ति प्रदान करने के लिए मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना की शुरुआत की है। वह सभी महिला छात्राएं जो यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर चुकी है, उन्हें 1 लाख रूपए की छात्रवृत्ति प्राप्त करने के लिए अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2021 से पहले ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह योजना नारी सशक्तिकरण एवं महिलाओं को शिक्षा में बढ़ावा देने के लिए शुरू की गयी है। पहले इस योजना का लाभ सिर्फ सामान्य वर्ग की महिलाओं को प्रदान किया जा रहा था, लेकिन अब मुख्यमंत्री श्री नितीश कुमार जी द्वारा अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को भी इस योजना के अंतर्गत लाभ देने की घोषणा की गयी है।
Show Contents
Mukhymantri Nari Shakti Yojana Last Date
आवेदन करने के लिए किन शर्तों का करना होगा पालन
- इस योजना का लाभ बिहार राज्य की यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास छात्राओं को मिलेगा।
- आवेदिका बिहार राज्य की स्थाई निवासी होनी चाहिए।
- यह छात्रवृत्ति सिर्फ सामान्य वर्ग एवं अन्य पिछड़ा वर्ग की छात्राओं को प्रदान की जायेगी।
- आवेदिका अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति श्रेणी में नहीं आनी चाहिए।
- पूर्व में किसी भी सरकारी / लोक उपक्रम / राज्य सरकार द्वारा वित्त सम्पोषित संस्थान की सेवा में कार्यरत / नियोजित अभ्यर्थी को इस योजना का लाभ प्रदान नहीं किया जाएगा।
आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज
- आधार कार्ड
- निवास प्रमाण पत्र
- राशन कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
- जाति प्रमाण पत्र
- पासपोर्ट साइज फोटो
- मोबाइल नंबर
अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना में आवेदन
बिहार राज्य की ऐसी महिला छात्राएं जिन्होंने यूपीएससी की प्रारंभिक परीक्षा पास कर ली है, वह मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना में 31 दिसंबर 2021 से पहले आवेदन करके योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं। योजना में आवेदन करने के लिए निचे दिए गए चरणों चरणों का पालन करें:-
- सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट https://fts.bih.nic.in/swdscholarship/default.html पर जाना होगा।
- उसके बाद आपको “New Registration” के विकल्प पर क्लिक करना होगा।
- विकल्प पर क्लिक करने के बाद रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी जैसे आवेदिका का नाम, पिता का नाम, जन्मतिथि, ईमेल, मोबाइल नंबर, पासवर्ड एवं कैप्चा कोड दर्ज करके “Register” बटन पर क्लिक करें।
- सफलतापूर्वक रजिस्ट्रेशन के बाद आपको पोर्टल पर लॉगिन होना होगा।
- लॉगिन होने के बाद मुख्यमंत्री नारी शक्ति योजना का आवेदन फॉर्म खुल जाएगा।
- फॉर्म में आपको अपनी व्यक्तिगत जानकारी, बैंक विवरण, यूपीएससी से डिटेल्स आदि दर्ज करना होगा।
- उसके बाद फोटो, सिग्नेचर एवं आवश्यक दस्तावेज अपलोड करके “Submit” बटन पर क्लिक कर दें।
- इस प्रकार नारी शक्ति योजना में आपका सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा।