Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

My Scheme Portal सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी @ myscheme.gov.in

My Scheme Portal 2022: भारत सरकार द्वारा देश के किसान वर्ग, मजदूर वर्ग, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग, गरीबी रेखा से निचे आने वाले परिवार, विद्यार्थी आदि के लिए कई प्रकार की योजनाओं का संचालन किया जाता है. कई नागरिकों को इन योजनाओं की जानकारी न होने के कारण वह इन लाभकारी योजनाओं का लाभ पाने से वंचित रह जाते हैं. इस बात को ध्यान में रखते हुए, सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही मंच पर उपलब्ध करवाने के लिए भारत सरकार द्वारा “My Scheme Portal” को शुरू किया गया है.

देश के सभी नागरिकों को इस पोर्टल के जरिये योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए My Scheme Portal Online Registration की सुविधा भी प्रदान की है. इस लेख के जरिये हम जानेंगे की पोर्टल के माध्यम से सरकारी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करें, एवं योजनाओं का लाभ लेने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करें? आदि. इसलिए myscheme.gov.in Portal से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आप लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

My Scheme Portal – myscheme.gov.in

इस पोर्टल के जरिये भारत के नागरिक श्रेणीवार योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. My Scheme Online Portal के लांच होने से पहले नागरिकों को अलग-अलग पोर्टल पर जाकर आवेदन करना होता था. लेकिन इस पोर्टल के जरिये नागरिक एक ही मंच पर योजनाओं से जुडी जानकारी एवं ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

My Scheme Portal सभी सरकारी योजनाओं की जानकारी

myscheme.gov.in Portal – Key Highlights

पोर्टल का नामMy Scheme Portal
किसके द्वारा शुरू किया गयाभारत सरकार द्वारा
लाभार्थीभारत के नागिक
उद्देश्यसभी सरकारी योजनाओं की जानकारी एक ही प्लेटफार्म पर उपलब्ध कराना
ऑफिसियल वेबसाइटmyscheme.gov.in
हेल्पलाइन नंबर(011) 24303714

My Scheme Portal योजना की श्रेणी एवं योजनाओं की संख्या

योजना की श्रेणीयोजनाओं की संख्या
कृषि, ग्रामीण और पर्यावरण6
बैंकिंग, वित्तीय सेवाएँ और बीमा31
व्यापार और उद्यमिता15
शिक्षण और अधिगम21
स्वास्थ्य और कल्याण19
आवास और आश्रय8
सार्वजनिक सुरक्षा, कानून और न्याय2
विज्ञान, आई.टी एवं संचार3
कौशल और रोजगार17
सामाजिक कल्याण और सशक्तिकरण64
खेल और संस्कृति3
आवागमन और बनावट1
उपयोगिता और स्वच्छता13

My Scheme Portal का उद्देश्य

  • भारत सरकार द्वारा My Scheme Portal को लांच करने का मुख्य उद्देश्य सरकारी योजनाएं खोजने के लिए “वन स्टॉप” समाधान प्रधान करना है।
  • इस पोर्टल के जरिये नागरिक की योग्यता के आधार पर योजना के बारे में जानकारी प्रदर्शित की जाती है।
  • यह पोर्टल नागरिकों को उनके लिए सही सरकारी योजनाओं को खोजने में मदद करता है।
  • myScheme नागरिक को भिन्न भिन्न सरकारी वेबसाइटों पर जाने की समस्या को समाप्त करता है।

My Scheme Portal Eligibility Criteria (पात्रता मानदंड)

  • इस पोर्टल का लाभ भारत देश के स्थाई नागरिक उठा सकते हैं.
  • इस पोर्टल का लाभ सभी आय, जातिवर्ग, के नागरिक उठा सकते हैं.

My Scheme Portal Required Documents (आवश्यक दस्तावेज)

माय स्कीम पोर्टल के अंतर्गत श्रेणीवार उपलब्ध योजनाओं में आवेदन करने के लिए लाभार्थीयों के पास निम्नलिखित दस्तावेजों का होना आवश्यक है:-

  • आधार कार्ड
  • निवास प्रमाण-पत्र
  • फोटो आईडी
  • जाति प्रमाण-पत्र
  • आय प्रमाण-पत्र
  • मोबाइल नंबर
  • बैंक खाता विवरण
  • पासपोर्ट साइज़ फोटो

सभी सकरी योजनाओं की जानकारी कैसे प्राप्त करे?

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट myscheme.gov.in पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “योजनायें खोजें अपने लिए” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको लिंग एवं उम्र का चयन करके “अगला” पर क्लिक करें.
  • इसके बाद आपको राज्य एवं शहरी अथवा ग्रामीण का चयन करना होगा.
  • अब आपको श्रेणी का चयन करना होगा.
  • इसके बाद आपको दिव्यान्गता की स्थिति बतानी होगी.
  • इसके बाद आपके सामने योजनाओं की सूची खुल जायेगी.
  • आपको योजना कैटेगरी वाले ऑप्शन पर टिक करके जमा करें बटन पर क्लिक करना है.
  • अब आपके सामने योजना से जुडी पूरी जानकारी जैसे पात्रता, दस्तावेज, आवेदन प्रक्रिया आदि खुल जायेगी.

My Scheme Portal – Important Links

Official WebsiteClick Here
Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: