Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

BPL List 2023: Download New BPL List | बीपीएल सूची में नाम देखें

New BPL List 2023 Download राज्य वार बीपीएल सूची 2023 में नाम देखें, UP Bihar Gujarat BPL List 2023 Online, Gram Panchayat BPL List डाउनलोड बीपीएल सूची 2023 में अपना नाम खोजें |

BPL Ration Card उन परिवारों के लिए जारी किया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर होते है तथा जो अपना जीवन यापन गरीबी रेखा के निचे कर रहें है | लाभार्थी को बीपीएल कार्ड देने से पहले सूची जारी की जाती है | बीपीएल सूची में लोगों की आय और परिवार की आर्थिक स्थिति के आधार पर तैयार की जाती है | बीपीएल सूची राज्यवार जारी की जाती है जिन लाभार्थियों ने BPL Rashan Card के लिए आवेदन किये है, वह BPL List 2023 में अपना नाम Official Website पर जाकर ऑनलाइन देख सकते है |

New BPL List 2023 – बीपीएल सूची डाउनलोड

राज्य या केंद्र में संचालित विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभार्थियों का चयन SECC 2011 डाटा में BPL परिवारों की सूची से कर रहे है | गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को BPL श्रेणी में रखा जाता है, तथा ऐसे परिवारों को बीपीएल राशन कार्ड जारी किया जाता है | इसका उपयोग सरकारी योजनाओं का लाभ लेने तथा उचित मूल्य की दुकानों से रियायती दरों पर गेंहूं, चावल, चीनी, केरोसिन, आदि लेने में किया जाता है | देश के किसी भी राज्य के गरीबी रेखा के नीचे आने वाले परिवार New BPL List 2023 में अपना नाम देख सकते है इसके लिए आपको कहीं जाने की जरुरत नहीं आप घर बैठे मोबाइल फ़ोन और इंटरनेट के माध्यम से ऑफिसियल पोर्टल पर जाकर देख सकते है |

प्रधानमंत्री आवास योजना में ऑनलाइन आवेदन कैसे करें

बीपीएल कार्ड

केंद्र सरकार द्वारा 2011 की जनगणना के आधार पर लोगो की आर्थिक स्थिति देखते हुए उनको बीपीएल सूची में शामिल किया गया है | यदि आपका नाम बीपीएल सूची 2023 में है, तो आप केंद्र और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न लाभकारी योजनाओं जैसे: उज्ज्वला योजना, पीएम सहज बिजली हर घर योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, तथा समाज कल्याण विभाग द्वारा शुरू की गयी विभिन्न योजनाओं का लाभ उठा सकते हो |

Key Highlights Of BPL List 2023

लेखबीपीएल सूची
किसके द्वारा जारी की जाती हैभारत सरकार (Govt. Of India)
उद्देश्यबीपीएल सूची ऑनलाइन उपलब्ध कराना
लाभार्थीभारत के नागरिक
वर्ष2023
आधिकारिक वेबसाइटयहाँ क्लिक करें

New BPL List को ऑनलाइन करने का उद्देश्य

जैसा की आप सभी जानते हैं BPL श्रेणीं में गरीबी रेखा से निचे जीवन यापन करने वाले परिवारों को रखा जाता है. बीपीएल सूची में अपना नाम देखने के लिए लोगों को दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ते थे, जिसमे उनका काफी समय खराब होता था. BPL List ऑनलाइन करने से उम्मीदवार घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से SECC-2011 MGNAREGA की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर आसानी से देख सकते है । इससे उनका समय बचेगा तथा बीपीएल सूची जारी करने वाले विभाग पर अतिरिक्त कार्यभार कम होगा |

दीनदयाल उपाध्याय किसान कल्याण योजनाराजस्थान हितकारी निधि योजना
प्रधानमंत्री सहज बिजली हर घर योजनाराजस्थान कर्ज माफ़ी जिलेवार सूची

बीपीएल सूची (New BPL List) 2023 का लाभ

  • बीपीएल कार्ड धारकों की श्रेणी वाले नागरिकों को स्वास्थ्य, शिक्षा, सरकारी योजना, सरकारी सस्ते गल्ले की दुकान में काफी छूट मिलती है।
  • बीपीएल सूची में नाम होने से उन्हें कई सरकारी सुविधाएं मिलती है.
  • बीपीएल राशन कार्ड धारकों के परिवारों के बच्चों को छात्रवृत्ति मिलती है.
  • बीपीएल लिस्ट 2023 में नाम होने से आप प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आदि का लाभ उठा सकते हो.

मुख्यमंत्री परिवार समृद्धि योजना हरियाणा

बीपीएल सूची में नाम कैसे देखें? (Download New BPL List 2023)

यदि आप बीपीएल सूची में अपना नाम देखना चाहते हो तो हमारे द्वारा बताये गए तरीके को फॉलो करें :-

NREGA योजना में शामिल नामो के आधार पर

नरेगा योजना में केवल बीपीएल श्रेणी के परिवारों को शामिल किया जाता है, इसलिए आप MGNREGA की Official Website पर जाकर लाभार्थियों की सूची देखकर बीपीएल सूची 2023 की जांच कर सकते हो.

BPL List 2021
  • बीपीएल सूची देखने के लिए सबसे पहले लाभार्थी को नरेगा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • ऑनलाइन पोर्टल पर पहुँचने के बाद एक फॉर्म दिखाई देगा, इस फॉर्म में मांगी गयी सूचनाएं जैसे : राज्य, जिला, तहसील, ब्लॉक, और ग्राम पंचायत का चयन करना है |
  • सभी आवश्यक जानकारी भरने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करें.
all india final bpl list
  • सबमिट बटन पर क्लिक करते ही आपके सामने लाभार्थियों की सूची यानी बीपीएल लिस्ट आ जायेगी.
  • इस BPL List में आप अपना नाम देख सकते है.

उपयोगी लेख: उज्ज्वला योजना – फ्री में गैस सिलेंडर कैसे प्राप्त करें

राज्य वार बीपीएल सूची डाउनलोड करें – अपना नाम खोजें

यदि आप State Wise BPL List 2023 देखना चाहते है, तो आपको अपने राज्य के खाद्य विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. निचे हमने एक लिस्ट साझा की है जिसमे सभी राज्य के खाध विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट की लिंक दी है आप उस लिंक पर क्लिक करके राज्य वार बीपीएल सूची डाउनलोड कर सकते है, तहत अपना नाम भी खोज सकते है :-

Name of StateTotal HouseholdsLink
BPL List for 28 States
Andhra Pradesh1,22,70,164View List
Arunachal Pradesh2,60,217View List
Assam64,27,614View List
Bihar2,00,74,242View List
Chhattisgarh57,14,798View List
Goa3,02,950View List
Gujarat1,16,29,409View List
Haryana46,30,959View List
Himachal Pradesh14,27,365View List
Jammu and Kashmir20,94,081View List
Jharkhand60,41,931View List
Karnataka1,31,39,063View List
Kerala76,98,556View List
Madhya Pradesh1,47,23,864View List
Maharashtra2,29,62,600View List
Manipur5,78,939View List
Meghalaya5,54,131View List
Mizoram2,26,147View List
Nagaland3,79,164View List
Odisha99,42,101View List
Punjab50,32,199View List
Rajasthan1,31,36,591View List
Sikkim1,20,014View List
Tamil Nadu1,75,21,956View List
Tripura8,75,621View List
Uttarakhand19,68,773View List
Uttar Pradesh3,24,75,784View List
West Bengal2,03,67,144View List
Union Territories BPL List
Andaman & Nicobar Islands92,717View List
Chandigarh2,14,233View List
Dadra & Nagar Haveli66,571View List
Daman & Diu44,968View List
National Capital Territory of Delhi33,91,313View List
Lakshadweep10,929View List
Puducherry2,79,857View List

Search BPL List Gujarat Village wise

बीपीएल लिस्ट गुजरात देखना चाहते है तो नीचे दिए गए सभी स्टेप्स को फॉलो करें –

  • सबसे पहले Commissioner Rural Development Gujarat का ऑनलाइन पोर्टल ses2002.guj.nic.in ओपन करें ।
  • अब आपके सामने Socio Economic Survey वेबसाइट का होम पेज आ जायेगा यहाँ पर लेफ्ट साइड में “BPL List” ऑप्शन पर क्लिक करें ।
  • इस ऑप्शन पर क्लिक करें के बाद आपके सामने चार नए ऑप्शन आयेंगे-
    • Old List
    • New List (Proposed)
    • BPL ADD-ON LIST
    • BPL ADD-ON LIST 2008-09
  • अब आप bpl old list के साथ साथ new bpl list भी डाउनलोड कर सकते हो ।
  • यदि आप BPL Search option पर क्लिक करोगे तो आपके सामने दो और विकल्प आ जायेंगे ।
  • पहला Family Id Search और दूसरा Search By Village होगा ।
  • इसके जरिये आप अपना bpl card online देख सकते है ।

अपने मोबाइल से बीपीएल सूची लिस्ट में नाम चेक करे?

यदि आप CSC केंद्र या ईमित्र पर जाना नहीं चाहते हो तो आप अपने मोबाइल भी New BPL List 2023 में अपना नाम चेक करे सकते हो. इसके लिए आपको नीचे बताये गए सभी स्टेप्स फॉलो करना होगा |

  • नई बीपीएल सूची के लिए आपको सबसे पहले मोबाइल से play store ओपन करना होगा फिर सर्च पर जाकर बीपीएल राशन कार्ड लिस्ट एप्प लिख कर सर्च करना है ।
  • अब आपको इनस्टॉल बटन पर क्लिक करना है इसके बाद एप्प इनस्टॉल हो जायेगा ।
  • एप्प डाउनलोड होने के बाद इसे ओपन करे और आपको वहाँ चेक लिस्ट नाम का ऑप्शन दिखाई देगा उस क्लिक करना होगा ।
  • अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो jayega जिसमे आपको अपनी राज्य, जिला का नाम आदि जानकारी डालनी है और फिर सबमिट बटन पर क्लिक करे ।
  • अंत में आपके फ़ोन में लाभार्थियों की बीपीएल सूची आ जाएगी, इसमें आप अपना नाम आसानी से देख सकते है |

BPL App के लाभ : –

  • आसानी से चेक करें बीपीएल कार्ड नंबर
  • नई बीपीएल राशन कार्ड सूची
  • ई राशन कार्ड की स्थिति की जांच
  • बीपीएल सूची 2019-2021
  • बीपीएल सुची 2020-2021
  • राशन कार्ड ऑनलाइन सूची यहाँ उपलब्ध है
  • आईआरडीपी कार्यक्रम और आईआरडीपी सूची
  • शौचालय सूची की जाँच करें
  • आईआरडीपी Srmis खोजें
  • बीपीएल और राशन कार्ड नंबर खोजें

हम आशा करते है आप हमारे द्वारा दी गयी विस्तार पूर्वक जानकारी से संतुष्ट है अगर हां तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में अपना अनुभव हमसे साँझा करें |

FAQs On BPL List

बीपीएल सूची 2023 डाउनलोड कैसे करें?

इसके लिए आपको सबसे पहले nrega.nic.in की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा फिर IPPE2 final BPL list को देखना होगा. इस तरह आप bpl list download कर सकते है।

Is there facility of ayushman Bharat scheme for BPL card holder for heart surgery?

Yes, If you are a BPL card holder then you can avail upto Rs 5 Lakh benefits in any hospital especially in rajasthan.

District wise BPL List Kaise Dekhen?

nrega.nic.in portal की मदद से आप financial year 2020-2021 तक की district, block, panchayat की बीपीएल सूची आसानी से देख सकते हो ।

How to make BPL card into app?

There is no official app to apply online via mobile.

BPL card full form in Kannada

ಬಡತನ ರೇಖೆಗಿಂತ ಕೆಳಗೆ (ಬಿಪಿಎಲ್)

How to check the status of my BPL list?

Nrega Job Card status or bpl list status is the same thing because people are below to the poverty level can do the work on MGNREGA. By visiting the Nrega.nic.in official website, you can check the bpl list status online.

How to check the MGNREGA Convergent Planning List?

First, open the site http://mnregaweb4.nic.in/netnrega/Convergent_Planning.aspx
Now, select your State, District, Tehsil / Taluk, Gram Panchayat
Press the “submit” button.

Check the name in BPL list 2021-22 from the Mobile app?

Of course Yes, we already shared the steps above, please read.

🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

🔥 Follow US On Google NewsClick Here
🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
🔥 Facebook PageClick Here
🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
🔥 TwitterClick Here
🔥 Website Click Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: