निक्षय पोषण योजना ऑनलाइन आवेदन | निक्षय पोषण योजना पंजीकरण फॉर्म पीडीऍफ़ | Nikshay Poshan Yojana Apply | Nikshay Poshan 2023 Registration
निक्षय पोषण योजना 2023 की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा ऐसे लोगों की मदद के लिए शुरू की गयी है जो टीबी से ग्रसित है, तथा आर्थिक रूप से कमजोर होने के कारण वह अपना उचित इलाज नहीं करा पाते। इस योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार द्वारा टीबी से ग्रसित लोगों के इलाज तथा उचित पोषण के लिए प्रतिमाह 500/- रूपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जायेगी.
Show Contents
- Nikshay Poshan Yojana 2023
- Nikshay Poshan Yojana 2023 Overview
- निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य
- मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची
- Nikshay Poshan Yojana 2023 की विशेषताएं
- निक्षय पोषण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
- निक्षय पोषण योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?
- निक्षय पोर्टल @nikshay.in पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- निक्षय पोषण योजना लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा
- ट्रेनिंग मेटेरियल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- Nikshay Poshan Yojana Helpline Number
- FAQs (निक्षय पोषण योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)
- 🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
Nikshay Poshan Yojana 2023
टीबी एक गंभीर बीमारी है, यदि समय रहते इसका इलाज नहीं कराया गया तो व्यक्ति की जान भी जा सकती है. निक्षय पोषण योजना में देश के तक़रीबन 13 लाख टीबी के मरीजों को इस योजना के अंतर्गत शामिल किया जाएगा. टीबी के मरीजों को दवाइयों साथ-साथ अच्छा पौष्टिक आहार भी जरुरी है. इस योजना के जरिये केंद्र सरकार टीबी से ग्रसित लोगों को पौष्टिक आहार के लिए 500 रूपए की वित्तीय सहायता दी जायेगी, ताकि टीबी से होने वाली मृत्यु दर में कमी आये
इस योजना का लाभ लेने के लिए आप स्वास्थय केंद्रों पर जाकर Nikshay Poshan Yojana Application Form भरकर रजिस्ट्रेशन करा सकते है. इसके साथ ही आप इस योजना में ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं, ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया इस लेख में साझा की है. इसलिए लेख को आखिर तक जरूर पढ़ें
Nikshay Poshan Yojana 2023 Overview
योजना का नाम | निक्षय पोषण योजना |
किसके द्वारा शुरू की गयी | केंद्र सरकार द्वारा |
लाभार्थी | टीबी से ग्रसित लोग |
वित्तीय लाभ | 500 रूपए प्रतिमाह |
आवेदन करने का माध्यम | ऑनलाइन एवं ऑफलाइन दोनों |
ऑफिसियल वेबसाइट | https://nikshay.in/ |
निक्षय पोषण योजना 2023 का उद्देश्य
दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं की, टीबी एक बहुत गंभीर बीमारी होती है, यदि समय रहते टीबी के रोगी का इलाज व उसे पौष्टिक आहार नहीं दिया गया तो उसकी मृत्यु भी हो सकती। इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार ने टीबी से ग्रसित लोगों के उचित इलाज व पौष्टिक आहार के लिए निक्षय पोषण योजना के तहत प्रतिमाह 500 रूपए की वित्तीय सहायता देने का ऐलान किया है.
यह भी पढ़ें >>>फ्री में मिलेंगा 5 लाख का हेल्थ इन्शुरन्स, लिस्ट में नाम है, या नहीं देखे
मरीजों की श्रेणी के आधार पर भुगतान अनुसूची
मरीजों की श्रेणी | पहला प्रोत्साहन | दूसरा प्रोत्साहन | तीसरा प्रोत्साहन | चौथा प्रोत्साहन |
नये मरीज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 2 महीने के लिए | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 6 महीने के लिए | NA |
औपचारिक रूप से रोगियों का ईलाज | नामांकन के साथ | आईपी फॉलो – अप एग्जामिनेशन के बाद 3 महीने के लिए | ईलाज के बाद 5 महीने के लिए | फॉलो – अप क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 8 महीने के लिए |
टीबी से पीड़ित व्यक्ति | नामांकन के साथ | फॉलो – अप एग्जामिनेशन के 2 महीने के लिए | क्लिनिकल एग्जामिनेशन के बाद 4 महीने के लिए | फॉलो – अप सेशन के दौरान 6 महीने के लिए |
Nikshay Poshan Yojana 2023 की विशेषताएं
- इस योजना के तहत टीबी के रोगियों की आर्थिक सहायता की जायेगी.
- निक्षय पोषण योजना के अंतर्गत देश के तक़रीबन 13 लाख से अधिक टीबी से ग्रसित लोगों को शामिल किया जाएगा.
- इस योजना के तहत टीबी के रोगियों की मदद, राष्ट्रीय स्वास्थय मिशन के तहत की जायेगी.
- यदि नया मरीज है या औपचारिक रूप से मरीज का ईलाज हो रहा है तो सभी को 2 महीने के लिए अतिरिक्त उपचार एवं थेरेपी के लिए 1000 रूपए मिलेंगे.
- प्रतिमाह उपचार के लिए 500 रूपए प्राप्त होंगे.
- Nikshay Poshan Yojana के अंतर्गत केंद्र सरकार टीबी से ग्रसित लोगों का एक डेटाबेस तैयार करेगी.
- इस योजना के अंतर्गत दी जाने वाली वित्तीय सहायता लाभार्थी को को डीबीटी के माध्यम से खाते में हस्तांतरित की जायेगी.
निक्षय पोषण योजना हेतु आवश्यक दस्तावेज (पात्रता)
पात्रता
- इस योजना का लाभ सिर्फ टीबी से ग्रसित लोग ही उठा सकते है.
- आधिकारिक निक्षय पोर्टल पर पंजीकृत टीबी के रोगियों को इस योजना का लाभ दिया जाएगा.
- ऐसे उम्मीदवार जो पहले से टीबी का इलाज करा रहें हैं, वह भी इस योजना के पात्र होंगे.
दस्तावेज
- डॉक्टर द्वारा प्रमाणित किया हुआ आवश्यक मेडिकल प्रमाण पत्र
- रोगियों को अपने आवेदन पत्र भी जमा करना होगा ।
- बैंक अकाउंट पासबुक
यह भी पढ़ें >>> PM Modi Health ID Card 2023 ऑनलाइन आवेदन
निक्षय पोषण योजना 2023 में आवेदन कैसे करें?
इच्छुक उम्मीदवार जो इस योजना में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें.
- सर्वप्रथम उम्मीदवार को निक्षय पोर्टल योजना के लिए अधिकृत वेब पोर्टल की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद आपको होम पेज पर ” New Health Facility Registration” पर क्लिक करना होगा.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद निक्षय पोषण योजना रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुल जाएगा.
- इस फॉर्म में पूछी गयी सभी जानकारी सही-सही भरें.
- सभी जानकारी भरने के बाद “Continue” के ऑप्शन पर क्लिक करें.
- अब आपकी कंप्यूटर स्क्रीन पर यूनिक कोड प्रदर्शित होगा उसे सुरक्षित रखें.
- सफल पंजीकरण के बाद आपको लॉगिन करना है.
- लॉगिन करने के लिए आपको वापिस से होम पेज पर जाना होगा.
- होम पेज पर पहुंचकर लॉगिन के बटन पर क्लिक करें.
- user name और password एंटर करें.
- इस प्रकार आपका निक्षय पोषण योजना में नामांकन (Enrollment) हो जाएगा.
निक्षय पोर्टल @nikshay.in पर लॉगइन करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम निक्षय पोषण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
- वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Login” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद “लोगिन पेज” खुल जाएगा.
- इस पेज में आपको User Name और Password डालकर “Login” के बटन पर क्लिक करना है.
- इस प्रकार पोर्टल पर आप सफलतापूर्वक लॉगिन कर पाएंगे.
निक्षय पोषण योजना लाभार्थी सूची निर्माण समय रेखा
प्रत्येक टीवी पेशेंट की बैंक अकाउंट तथा आधार कार्ड के साथ निक्षय में एंट्री तथा फॉलोअप डिटेल्स | उसी दिन |
लाभार्थी सूची प्रेपरे करने का दिन | हर महीने की 1 तारीख |
लाभार्थी सूची की जांच करने का दिन | हर महीने की 3 तारीख |
लाभार्थी सूची अप्रूव होने का दिन | हर महीने की 5 तारीख |
भुगतान करने का दिन | हर महीने की 7 तारीख |
ट्रेनिंग मेटेरियल डाउनलोड करने की प्रक्रिया
- सर्वप्रथम आपको निक्षय पोषण योजना की ऑफिसियल वेबसाइट nikshay.in पर जाना होगा।
- ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पेज पर आपको “Training Materials” का ऑप्शन दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें।
- ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुल जाएगा।
- इस पेज में आपको निम्नलिखित ऑप्शन दिखाई देंगे:-
- Patient Management
- DBT
- Admin Modules
- Reports
- New Releases
- FAQs
- Other Documents
- Adherence
- आपको अपनी आवश्यकतानुसार किसी एक ऑप्शन पर क्लिक करना है।
- उसके बाद पीडीऍफ़ फाइल खुल जायेगी।
- यहाँ से आप ट्रेनिंग मैटेरियल्स डाउनलोड कर सकते हो।
Nikshay Poshan Yojana Helpline Number
यदि आपको इस योजना के सम्बन्ध में और जानकारी चाहिए तो आप हेल्पलाइन नंबर 1800-116-666 पर बात करके अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.
FAQs (निक्षय पोषण योजना से जुड़े कुछ प्रश्न एवं उनके उत्तर)
यह भारत सरकार द्वारा लांच की गयी एक लाभकारी योजना है। इस योजना के अंतर्गत टी.बी. से ग्रसित मरीजों को उचित पोषण के लिए आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
इस योजना के अंतर्गत टीबी के मरीजों को 500 रूपए प्रतिमाह आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
इस योजना से जुडी ऑफिसियल वेबसाइट nikshay.in है.
इस योजना का हेल्पलाइन नंबर हेल्पलाइन नंबर: 1800116666 है.
सर्वप्रथम आपको योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा. उसके बाद “NEW HEALTH FACILITY REGISTRATION” के लिंक पर क्लिक करना है. उसके बाद आवेदन फॉर्म खुल जाएगा. आवेदन फॉर्म में आपको Facility Level, State, District का चयन करना होगा. उसके बाद फैसिलिटी का नाम, गवर्नमेंट रजिस्ट्रेशन नंबर, कांटेक्ट पर्सन नेम, मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, पता आदि दर्ज करना होगा.
🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥
🔥 Follow US On Google News | Click Here |
🔥 Join Our Whatsapp Group | Click Here |
🔥 Facebook Page | Click Here |
🔥 Telegram Channel Online Gyan Point | Click Here |
Click Here | |
🔥 Website | Click Here |