Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

Old Age Pension Schemes: बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार की इन 4 योजनाओं का उठाएं लाभ

Old Age Pension Schemes: दोस्तों, जैसा की आप सभी जानते हैं की, मोदी सरकार द्वारा किसानों के लिए एवं असंगठित मजदूरों के लिए कई प्रकार की लाभकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. इस लेख में हम आपको मोदी सरकार द्वारा संचालित 4 ऐसी योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान करने जा रहें है जिनके जरिये आपको बुढ़ापे में किसी भी प्रकार की आर्थिक तंगी का सामना नहीं करना पड़ेगा। आपके अच्छे जीवन निर्वाह के लिए इन स्कीम के जरिये आपको बुढ़ापे में हर महीने पेंशन मिलती रहेगी. आइये जानते हैं उन योजनाओं के बारे में :-

Old Age Pension Schemes: बुढ़ापे में हर महीने मिलेगी पेंशन, केंद्र सरकार की इन 4 योजनाओं का उठाएं लाभ

अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana)

अटल पेंशन योजना (APY) केंद्र सरकार की लाभकारी योजनाओं में से एक है. इस स्कीम में पैसे निवेश करने पर 60 वर्ष की उम्र के बाद आपको 1000 रूपए से लेकर 5000 रूपए प्रतिमाह पेंशन मिलती रहेगी. ऐसे उम्मीदवार जिनकी आयु 18 से 40 वर्ष के बीच है वह अटल पेंशन योजना (Atal Pension Yojana) से जुड़ सकते हैं. 40 वर्ष से अधिक की आयु का व्यक्ति इस योजना का लाभ नहीं उठा सकता है. इस पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए आपको बैंक या पोस्ट में अटल पेंशन खाता (Atal Pension Account) खुलवाना होगा.

अटल पेंशन योजना में आयु के हिसाब से प्रीमियम का भुगतान करना होता है यदि आप इस पेंशन योजना में आप 210 रूपए निवेश करते हैं तो आपको रिटायरमेंट के के बाद 5000 रूपए मासिक पेंशन मिलेगी. दोस्तों, योजना के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करने एवं किस उम्र के व्यक्ति को हर महीने कितने प्रीमियम का भुगतान करना होगा आदि जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम किसान मानधन योजना (PM Kisan Mandhan Yojana)

यह योजना किसानों के लिए शुरू की गयी है, प्रधानमंत्री किसान मानधन योजना में रजिस्ट्रेशन करवाने वाले किसानों को 60 वर्ष की उम्र के बाद हर महीने 3000 रूपए पेंशन मिलेगी. यानी इस योजना के अंतर्गत किसानों को सालाना 36000 रूपए मिलेंगे. 18 से 40 वर्ष का कोई भी किसान इस योजना से जुड़ सकता हैं एवं लाभ उठा सकता है. अब तक इस स्कीम (PM Kisan Mandhan Yojana) के अंतर्गत तक़रीबन 20 लाख किसान जुड़ चुके है.

यह भी पढ़ें >> पीएम किसान मानधन योजना के बारे में सम्पूर्ण विवरण जानने के लिए यहाँ क्लिक करें

पीएम श्रम योगी मानधन योजना (PM Shram Yogi Mandhan Yojana)

प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना की शुरुआत वर्ष 2019 में की गयी थी. यह योजना असंगठित क्षेत्रों में काम करने वाले लोगों के लिए शुरू की गयी है. इस स्कीम के अंतर्गत भी उम्मीदवार को 60 वर्ष बाद 3000 रूपए प्रतिमाह पेंशन दी जाती है. योजना का लाभ 18 से 40 वर्ष के व्यक्ति ही ले सकते है. इस स्कीम के जरिये अब तक 43.7 लाख लोग जुड़ चुके है.

यह भी पढ़ें >> (PMSYMY) PM Shram Yogi Mandhan Yojana 2022

पीएम लघु व्‍यापारी मानधन योजना (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana)

किसानों की तरह ही मोदी सरकार ने छोटे कारोबारियों के लिए पेंशन योजना शुरू किया है। इसमें कारोबारियों को 60 साल की उम्र के बाद 3,000 रुपये मासिक पेंशन मिलेगी। इस स्कीम (PM Laghu Vyapari Mandhan Yojana) के अंतर्गत उम्मीदवार को आयु के अनुसार एक निश्चित राशि का भुगतान करना होता है. इस योजना में यदि कोई 18 साल की उम्र में इस योजना से जुड़ेगा तो उसे 55 रुपये प्रति महीने जमा करने होंगे. इसी तरह 30 साल की उम्र वाले को 110 रुपये और 40 साल वाले 200 रुपये देने होंगे.

योजना में शामिल होने पर उम्रप्रीमियम जमा करने की अंतिम उम्रलाभार्थी द्वारा दिया जाने वाले मासिक योगदानकेन्द्रीय सरकार द्वारा दिया जाने वाला मासिक योगदानकुल मासिक योगदान
18605555110
19605858116
20606161122
21606464128
22606868136
23607272144
24607676152
25608080160
26608585170
27609090180
28609595190
2960100100200
3060105105210
3160110110220
3260120120240
3360130130260
3460140140280
3560150150300
3660160160320
3760170170340
3860180180360
3960190190380
4060200200400

टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर

यदि आपको किसी भी पेंशन योजना में आवेदन करने में किसी भी प्रकार की कोई परेशानी हो रही है एवं यदि आप इन पेंशन योजनाओं के बारे में और अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो निचे दिए गए टोल फ्री पर कॉल कर सकते हैं.

Helpline Number: 180030003468

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: