Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 – Apply Online for 922 Posts

ONGC Non-Executive Recruitment 2022: ऑइल एंड नेचुरल गैस कारपोरेशन लिमिटेड (ONGS) द्वारा नॉन – एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. ONGC Recruitment 2022 के अंतर्गत कुल 922 नॉन एग्जीक्यूटिव पदों पर भर्तियाँ की जायेंगी. वह सभी उम्मीदवार जो इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करना चाहते हैं, वह ऑफिसियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 07 मई 2022 से शुरू होगी एवं आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 मई 2022 निर्धारित की गयी है.

ONGC Non-Executive Recruitment 2022

ऑनलाइन आवेदन करने से पूर्व उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है की एक बार वह ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें. इस लेख में हम ONGC Non-Executive Recruitment 2022 से जुडी सभी महत्वपूर्ण जानकारी जैसे ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया, आयु सीमा, शेक्षणिक योग्यता, चयन प्रक्रिया, पदों का विवरण, आवेदन शुल्क आदि प्रदान कर रहें हैं. इसलिए भर्ती से जुडी सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरुर पढ़ें.

ONGC Non-Executive Recruitment 2022

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Details

Organization NameOil and Natural Gas Corporation Limited (ONGC)
Post NameNon-Executive
Total Vacancies922
Online Application Starts On07th May 2022
Last Date to Apply Online28th May 2022
Official Websiteongcindia.com

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Vacancy

ONGC Recruitment 2022 के अंतर्गत नॉन-एग्जीक्यूटिव के कुल 922 पदों पर भर्ती की जानी है, पदों का विवरण जानने के लिए निचे दी गयी तालिका को देखें:-

Name of SectorNumber of Vacancies
Dehradun20
Delhi10
Mumbai263
GOA04
Gujarat318
Jodhpur06
Chennai and Karaikal38
Assam164
Agartala66
Kolkata10
Bokaro23
Total922

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Eligibility Criteria

इन पदों पर भर्ती हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को कुछ पात्रता मानदंडों को पूरा करना होगा, जो निम्नप्रकार हैं:-

Age Limit (आयु सीमा)

ओएनजीसी भर्ती 2022 के तहत विभिन्न रिक्तियों के लिए घोषित 922 रिक्तियों के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को एक निश्चित आयु वर्ग का होना चाहिए। विभिन्न ओएनजीसी भर्ती 2022 पदों के लिए आयु सीमा तालिका प्रारूप में नीचे सूचीबद्ध है।

LevelAge Limit (for General/EWS Category)
Other than drilling/cementing/production -drilling) for F1 and A1 level posts18 years – 30 years
F1 and A1 Level Posts (for drilling, cementing, and production drilling)18 years – 28 years
For W1 Level Posts18 years – 27 years
For a junior assistant operator position (heavy equipment)18 years – 35 years

Educational Qualification (शेक्षणिक योग्यता)

जूनियर इंजिनियर असिस्टेंट के पदों के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सम्बंधित ट्रेड में तीन वर्षीया डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए. जूनियर टेक्नीशियन पदों हेतु आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को हाई स्कूल एवं सम्बंधित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त किया होना चाहिए. शेक्षणिक योग्यता से जुडी अधि जानकारी के लिए ऑफिसियल नोटिफिकेशन को ध्यानपूर्वक जरुर पढ़ें.

Name of PostsEducational Qualification
Junior Engineering Assistant3 years diploma in relevant discipline
Junior Dealing Assistant (Transport, Production -Drilling and MM)3 years diploma in relevant discipline

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Application Fee

Name of CategoryApplication Fee
General/OBC/EWSRs. 300
SC/ST/PWBD/Ex-ServicemanNil

How To Apply for ONGC Non-Executive Recruitment 2022?

वह सभी उम्मीदवार जो ONGC Non-Executive Recruitment 2022 में आवेदन करना चाहते हैं, वह निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें:-

  • सर्वप्रथम आपको ऑफिसियल वेबसाइट ongcindia.com पर जाना होगा.
  • ऑफिसियल वेबसाइट खुलने के बाद होम पर आपको “Career” मेनू के अंतर्गत “Recruitment Notice” का विकल्प दिखाई देगा, इस पर क्लिक करें.
  • ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद अगला पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “2022” के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद अगले पेज में आपको “Recruitment of Non-Executives across all work-centers in ONGC vide Advertisement No. 2/2022 (R&P)” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • लिंक पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज खुलेगा.
  • इस पेज में आपको “Online Registration for Recruitment of Non-Executives across all work-centers in ONGC vide Advertisement No. 2/2022 (R&P)” लिंक पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद आपको ” IAgree” विकल्प का चयन करके “Proceed to Register” बटन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने रजिस्ट्रेशन फॉर्म खुलेगा.
  • इस फॉर्म में उम्मीदवार को पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके एवं सबमिट बटन पर क्लिक करना होगा.
  • इसके बाद उम्मीदवार को लॉग इन करना होगा.
  • लॉग इन होने के बाद आपको “Go To Application” लिंक पर पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने आवेदन फॉर्म खुलेगा.
  • आवेदन फॉर्म में पूछी गयी सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें.
  • उसके बाद पासपोर्ट साइज़ फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड करें.
  • अब अंत में आवेदन शुल्क का भुगतान करें.
  • इस प्रकार आपका सफलतापूर्वक ऑनलाइन आवेदन हो जाएगा.

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Salary

LevelSalary
F1 LevelRs. 29,000 – Rs. 98,000
A1 LevelRs. 26,600 – Rs. 87,000
W1 LevelRs. 24,000 – Rs. 57,500

ONGC Non-Executive Recruitment 2022 Apply Online Link

Official NotificationHindi | English
Official WebsiteClick Here
Apply Online LinkClick Here
Our WebsiteClick Here

Hey, I am the author on OnlineGyanPoint website. I really love to explore latest news on Sarkari Yojana, Kisan Yojana, Breaking News, Admit Cards, Results, Trending News & more.

Leave a Comment

%d bloggers like this: