Join Our Telegram Group Join Now
Join Our WhatsApp Group Join Now

[आवेदन फॉर्म] पालनहार योजना राजस्थान 2023 लाभ, रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया | Palanhaar Yojana Online Application Form PDF

पालनहार योजना राजस्थान 2023 रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया, लाभ, उद्देश्य Palanhaar Yojana Online Application Form pdf Download Palanhar Yojana Scheme 2023 Rajasthan Details in Hindi

पालनहार योजना, राजस्थान 2023: पालनहार योजना राजस्थान सरकार की एक महत्वाकांक्षी योजना है. यह योजना 8 फरवरी 2008 से संचालित की गयी थी. इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों के पालन पोषण, शिक्षा, स्वास्थय, आदि की व्यवस्था संस्थागत नहीं की जाकर समाज के भीतर ही बच्चे के निकटतम रिश्तेदार, परिचित व्यक्ति, व्यस्क भाई आदि को पालनहार बनाकर, बच्चे की शिक्षा, पालन पोषण आदि के लिए राज्य सरकार द्वारा सहायता राशि प्रदान करना ही पालनहार योजना है.

इस लेख के माध्यम से हम आपको Rajasthan Palanhar Yojana 2023 से सम्बंधित सभी महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान करने जा रहें हैं, इसलिए योजना से जुडी पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़ें.

पालनहार योजना राजस्थान

Show Contents

Palanhar Yojana Rajasthan 2023

इस योजना के अंतर्गत 5 वर्ष तक की आयु के बच्चो को 500 रूपए प्रतिमाह और स्कूल में प्रवेश होने के बाद 6-18 वर्ष तक के बच्चों को 1000 रूपए प्रतिमाह सहायता राशि राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाती है. इसके अलावा वस्त्र, जूते, तथा अन्य आवश्यक कार्यों हेतु 2000 रूपए की वित्तीय सहायता प्रति वर्ष दिया जाता है. राजस्थान राज्य सरकार की Rajasthan Palanhar Yojana 2023 से उन्हें शिक्षा खाने-पीने की व्यवस्था और कपड़ों की व्यवस्था राज्य सरकार द्वारा की जायेगी.

Rajasthan Palanhar Yojana 2023 Overview

योजना का नामपालनहार योजना राजस्थान
किसके द्वारा शुरू की गयीराजस्थान सरकार
लाभार्थीराज्य के बच्चे/ पालनहार
उद्देश्यबच्चो की शिक्षा प्रदान करना
ऑफिसियल वेबसाइटhttp://sje.rajasthan.gov.in/schemes/Palanhar.html
आवेदन फॉर्म पीडीऍफ़ यहाँ क्लिक करें

राजस्थान पालनहार योजना का उद्देश्य

राजस्थान राज्य के अनाथ बच्चों के उचित पालन-पोषण, बेहतर शिक्षा, एवं स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करने के उद्देश्य से राजस्थान पालनहार योजना की शुरुआत की गयी. इस स्कीम के अंतर्गत अनाथ बच्चों को पात्रता मानदंड के अनुसार आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. इस स्कीम के संचालन से अनाथ बच्चे आत्मनिर्भर एवं सशक्त बनेंगे, एवं उन्हें किसी और पर निर्भर नहीं होना होगा. राज्य सरकार आर्थिक सहायता के अलावा Palanhar Yojana Rajasthan के अंतर्गत पात्र बच्चों को प्रतिवर्ष वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि खरीदने के लिए 2000 रूपए की सहायता राशि प्रदान की जाती है.

Palanhar Yojana Rajasthan के लाभ एवं विशेषताएं

  • राजस्थान पालनहार योजना राजस्थान सरकार द्वारा अनाथ बच्चों की सहायतार्थ 08 फरवरी 2008 को संचालित की गयी.
  • इस स्कीम के अंतर्गत जिन बच्चों के माता-पिता नहीं हैं, उन्हें शिक्षा, एवं बेहतर जीविकोपार्जन हेतु आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है.
  • इस स्कीम के अंतर्गत 5 वर्ष तक की आयु वाले बच्चों को 500 रूपए प्रति महिना एवं स्कूल में एडमिशन लेने के बाद 18 वर्ष की आयु तक के सभी बच्चों को 1000 रूपए की धनराशि प्रदान की जाती है.
  • बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूते, बाद आदि खरीदने के लिए प्रतिवर्ष 2000 रूपए की सहायता प्रदान की जाती है.
  • Palanhar Yojana Rajasthan का संचालन समाज कल्याण विभाग द्वारा किया जा रहा है.
  • इस स्कीम के संचालन से अनाथ बच्चों का पालन-पोषण बेहतर तरीके से मिलेगा.

पालनहार योजना की श्रेणी में आने वाले बच्चे

  • अनाथ बच्चे
  • मृत्युदंड/आजीवन कारावास प्राप्त माता-पिता अथवा माता-पिता दोनों में से एक की मृत्यु हो चुकी व दूसरे को आजीवन या कारावास की सजा हो चुकी हो बच्चे।
  • निराश्रित पेंशन की पात्र विधवा माता के तीन बच्चे।
  • पुनर्विवाहित विधवा माता के बच्चे।
  • एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे।
  • कुष्ठ रोग पीड़ित माता/पिता के बच्चे।
  • नाता जाने वाली माता के तीन बच्चे।
  • विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चे।
  • तलाकशुदा/परित्यक्ता महिला के बच्चे।

राजस्थान पालनहार योजना में सरकार की और से देय लाभ

  • 0-6 वर्ष के बच्चे हेतु – 500 रूपए प्रतिमाह (आंगनवाड़ी जाना अनिवार्य)
  • 6-18 वर्ष के बच्चे हेतु – 1000 रूपए प्रतिमाह (विद्यालय जाना अनिवार्य)
  • वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रूपए वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)

पालनहार योजना का लाभ लेने के लिए पात्रता/शर्तें

  • पालनहार एवं बच्चे राजस्थान राज्य के मूल निवासी हो.
  • आवेदन की तिथि से कम से कम 3 वर्ष की अवधि से राजस्थान राज्य में रह रहे हो.
  • पालनहार परिवार की वार्षिक आय 1.20 लाख रूपए से अधिक नहीं होनी चाहिए।
  • बच्चे की अधिकतम आयु 18 वर्ष से कम होनी चाहिए।

पालनहार योजना में आवेदन हेतु आवश्यक दस्तावेज (Required Documents)

  • मूल निवास प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
  • मतदाता पहचान पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटोज
  • आय प्रमाण पत्र
  • बच्चों के शैक्षणिक दस्तावेज
  • आंगनवाड़ी पंजीयन प्रमाण-पत्र
  • बैंक पासबुक
  • अनाथ बच्चों के प्रकरण में माता-पिता के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति।
  • दण्डादेश की प्रति (माता-पिता के मृत्युदंड/आजीवन कारावास होने पर)
  • पी.पी.ओ. की प्रति (विधवा होने की स्थिति में)
  • पुनर्विवाह प्रमाण पत्र (विधवा माता की दुबारा शादी होने पर)
  • एच.आई.वी./एड्स पीड़ित माता/पिता के बच्चे के प्रकरण में ऐ.आर.टी. सेंटर द्वारा जारी ऐ.आर.डी. डायरी की प्रति
  • कुष्ठ रोग पीड़ित माता/पिता के बच्चे के प्रकरण में सक्षम बोर्ड द्वारा जारी किये गए चिकित्सा प्रमाण पत्र की प्रति।
  • नाता जाने वाली माता के बच्चों के प्रकरण में माता को नाता गए हुए एक वर्ष से भी अधिक होने का प्रमाण पत्र की प्रति।
  • 40% विकलांगता/निःशक्तता प्रमाण-पत्र (विशेष योग्यजन माता/पिता के बच्चों के प्रकरण मे)

पालनहार योजना राजस्थान 2023 में ऑनलाइन आवेदन कैसे करे?

Rajasthan Palanhar Yojana Apply Online 2023: पालनहार योजना में आवेदन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों प्रकार से किया जा सकता है. यदि आप ऑफलाइन आवेदन करना चाहते हो तो शहरी क्षेत्रों में विभागीय जिला अधिकारी और ग्रामीण क्षेत्रों में विकास अधिकारी द्वारा स्वीकृत किया जाता है. आपको सभी दस्तावेजों के साथ आवेदन-पत्र भरकर इन कार्यालयों में जमा करना होगा. सभी दस्तावेजों के सत्यापन होने के बाद आपको पालनहार योजना के अंतर्गत राशि मिलना शुरू हो जायेगी.

यदि आप पालनहार योजना ऑनलाइन आवेदन करना चाहते हैं तो सभी दस्तावेजों को लेकर नजदीकी ईमित्र कियोस्क, या सरल रेखा सेवा केंद्र, या अटल सेवा केंद्र पर जाकर पंजीयन कर सकते हो.

राजस्थान पालनहार योजना में ऑफलाइन आवेदन कैसे करें?

  • सर्वप्रथम आपको समाज कल्याण विभाग जाकर पालनहार योजना का आवेदन फॉर्म प्राप्त करना होगा.
  • आप निचे दिए गए गए लिंक पर क्लिक करके भी आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं.
  • आवेदन फॉर्म प्राप्त कर लेने के बाद फॉर्म में पूछी जाने वाली सभी आवश्यक जानकारी सही-सही दर्ज करें.
  • उसके बाद फॉर्म के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज संलग्न करें.
  • अब भरे हुए आवेदन फॉर्म को समाज कल्याण विभाग जाकर जमा करा दें.
  • इस प्रकार आपका Rajasthan Palanhar Yojana Registration 2023 में सफलतापूर्वक आवेदन हो जाएगा.

    राजस्थान पालनहार योजना में भुगतान की स्थिति कैसे देखे?

    Rajasthan Palanhar Yojana Payment Status: इच्छुक उम्मीदवार जिन्होंने पालनहार योजना में आवेदन किया है, और वह भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं तो निचे दिए गए तरीके को फॉलो करें।

    • सर्वप्रथम आपको सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा.
    • वेबसाइट खुलने बाद आपको होम पेज को स्क्रॉल करके “Apply Online/E-Services” के सेक्शन में से आपको “Palanhar Payment Status” पर क्लिक करना है.
    Palanhaar Payment Status
    • क्लिक करने के बाद एक नयी विंडो खुल जायेगी. इस पेज पर आपको Academic Year, भामाशाह नंबर और एप्लीकेशन आईडी, कैप्चा कोड आदि को भरकर Get Status” पर क्लिक करना है.
    Palanhaar Payment
    • इसके बाद आपके सामने भुगतान की स्थिति आ जाएगी।

    पालनहार योजना का विस्‍तार के सम्‍बन्‍ध में समय-समय पर जारी आदेश :-

    Paalanhar Yojna Toll Free Number

    यदि आपको राजस्थान पालनहार योजना से जुडी अन्य बातों को जानने के लिए आप निम्न टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर पर बात कर अपनी समस्या का समाधान पा सकते हैं.

    टोल फ्री नंबर: 0141-2226638
    E-Mail: [email protected]

    FAQs पालनहार योजना के सम्बन्ध में अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

    पालनहार योजना क्या है?

    इस योजना के अंतर्गत अनाथ बच्चों के पालन पोषण के लिए वित्तीय सहायता दी जाती है.

    पालनहार योजना में आवेदन की क्या प्रक्रिया है ?

    पालनहार योजना में आवेदन हेतु नजदीकी ई-मित्र के माध्यम से आवेदन किया जा सकता है। ई-मित्र से संबंधित समस्याओं के निदान हेतु ब्लाॅक सामाजिक सुरक्षा कार्यालय में संपर्क करें।

    पालनहार योजना के लिए क्या-क्या दस्तावेज आवश्यक है?

    पालनहार योजना में पालनहार का भामाशाह कार्ड, बच्चों के अध्ययन प्रमाण पत्र तथा आधार कार्ड एवं मूल निवास हेतु मूलनिवास/राशन कार्ड/मतदाता पहचान पत्र आवश्यक दस्तावेज है.

    पालनहार योजना की Official Website क्या है?

    इस योजना की Official Website http://www.sje.rajasthan.gov.in है.

    पालनहार योजना में कितने रूपए की सहायता मिलती है?

    0-6 वर्ष के बच्चे हेतु – 500 रूपए प्रतिमाह
    6-18 वर्ष के बच्चे हेतु – 1000 रूपए प्रतिमाह
    वस्त्र, स्वेटर, जूते आदि हेतु – 2000 रूपए वार्षिक अतिरिक्त एकमुश्त देय (विधवा पालनहार व नाता पालनहार में देय नहीं)

    पालनहार योजना में भुगतान की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

    इस योजना में भुगतान की जानकारी प्राप्त करने के लिए सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, राजस्थान की आधिकारिक वेबसाइट http://www.sje.rajasthan.gov.in पर जाना होगा.

    Conclusion: इस लेख में हमने Palanhar Yojana Rajasthan क्या है, योजना में आवेदन की प्रक्रिया, आवेदन हेतु पात्रता मानदंड, आवश्यक दस्तावेज, योजना के तहत दी जाने वाली आर्थिक सहायता एवं अन्य महत्वपूर्ण विवरणों को साझा किया है. यदि आपके क्षेत्र में कोई अनाथ बच्चा है, तो वह इस स्कीम के तहत लाभान्वित हो सकता है. इस जानकारी को अपने मित्रों के साथ साझा जरुर करें, ताकि अधिक-अधिक से लाभार्थी राजस्थान पालनहार योजना का लाभ प्राप्त कर सके. इस स्कीम से सम्बंधित किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए आप हमें कमेंट करके पूछ सकते हैं. राजस्थान सरकार द्वारा संचालित ऐसी ही अन्य लाभकारी योजनाओं की जानकारी हेतु हमारी वेबसाइट OnlineGyanPoint.in से जरुर जुड़ें.

    🔥🔥 Join Our Groups For Latest Information🔥🔥

    🔥 Follow US On Google NewsClick Here
    🔥 Join Our Whatsapp GroupClick Here
    🔥 Facebook PageClick Here
    🔥 Telegram Channel Online Gyan PointClick Here
    🔥 TwitterClick Here
    🔥 Website Click Here

    Hi, I am Paras Bhutani the owner of Onlinegyanpoint.in. I have been writing content in the Education niche for more than 7 years. Apart from writing informative articles, I am kind of expert in website speed optimization and engaging UI 🙂 😀. The aim for Online Gyan Point is to make India's Best Educational News platform about Government schemes, Trending Sarkari yojana, Latest Vacancies, Datesheet, Admit Cards, Sarkari Results, PM Kisan, Agriculture, and State wise Local news headlines.

    Leave a Comment

    %d bloggers like this: